1 February 2023 आज का राशिफल और भविष्यवाणी | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
01 फरवरी 2023 का
राशिफल
पंडित सुरेश श्रीमाली
पंचाग :-
आज दोपहर 02:02 तक एकादशी तिथि फिर द्वादशी तिथि रहेगी। आज पुरे दिन मृगशिरा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, ऐन्द्र योग, सर्वार्थसिद्धि योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है, तो हंस योग व वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा दोपहर 01:58 के बाद मिथुन राशि में रहेगे। आज का शुभ समय
दो है। सुबह 07:00 से 09:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया एवं शाम 5:15
से 6:15
बजे तक लाभ का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 12:00 से 01:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।
- चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे दोस्त करेगे मदद।
- Office में सहकर्मियों पर क्रोध करना और काम में अड़ियलपन दिखाना भारी पड़ सकता है।
- Foreign Related Business में किसी बड़ी क्मंस तय होने के कारण अपेक्षित लाभ होने की संभावना है।
- Students ज्ञान अर्जित करने के लिए तत्पर रहें, ज्ञान का सार्थक इस्तेमाल करने पर वह अपने जीवन में आगे बढ़ सकेंगे।
- वासी, सुनफा, ऐन्द्र और सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से सफलता के नए आयाम हासिल करने पर आपके साथ साथ घरवालों का भी नाम रोशन होगा, जिससे परिवार की प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी।
- खान-पान पर ध्यान दें तभी Immune System मजबूत होगा क्योंकि प्रतिरोधक क्षमता की कमी होने पर शरीर में कई बीमारियां पनप सकती हैं।
- चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे Finance
से होगा लाभ।
- Job Searcher लोगों की समस्याएं दूर हो सकते हैं, यदि उन्होंने Job के लिए Apply किया था तो उनका Selection हो सकता है।
- एन्द्र, सुनफा, वासी और सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से Businessman के लिए यात्रा करना कारगर साबित होगा, यात्रा करने पर उन्हें कई बड़े Order मिलने की संभावना है।
- New Generation Parents की आज्ञा का पालन करें, उनकी बातों का अनुसरण करके उनके बताए गए मार्गदर्शन पर चलने का प्रयास करें।
- आंगन में किलकारियां गूंजने का शुभ समाचार मिल सकता है, समाचार मिलते ही पूरे घर में खुशी की लहर दौड़ जाएगी।
- सेहत का ध्यान दें क्योंकि स्वास्थ्य के साथ लापरवाही करने पर Doctor और Medical Store के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं।
- चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे बढेगा आत्म-विश्वास।
- नौकरी करने वाले लोगों को मनचाहा Transfer मिल सकता है, जिसके लिए वह खुशी-खुशी Bag Pack करते नजर आएंगे।
- Businessman कोई भी बड़ा निवेश करने से पहले अच्छे से सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार करने के बाद ही निवेश करें क्योंकि आर्थिक नुकसान होने की आशंका है।
- बुजुर्गों के सानिध्य में रहना युवाओं के लिए अच्छा रहेगा, उनके साथ रहने पर आपके अंदर शिष्टाचार के गुणों का विकास होगा साथ ही कई दुविधाओं का अंत भी होगा।
- यदि संतान विवाह योग्य है तो उसका रिश्ता तय होने की संभावना है, लेकिन शादी को लेकर जल्दबाजी न करें अच्छे से जांच पड़ताल करने के बाद ही हां कहने में ही सबकी भलाई है।
- Day Starting सूर्य नमस्कार और योग के साथ करें साथ ही इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा भी बनाएं।
- चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे बढेगे खर्च रहे सावधान।
- आपके आलस्य के कारण किसी बड़ी Company से जुड़ने का मौका हाथ से जा सकता है। बड़ी Company से जुड़ने पर आपके Career में चार चांद लग सकते हैं।
- Businessman को सफलता होते ही अहंकार करने से बचना होगा क्योंकि अहंकार Business को कमजोर कर सकता है।
- युवाओं का धार्मिक चीजों के प्रति रुझान बढ़ेगा जिस कारण वह धार्मिक क्रियाकलापों पर पैसा खर्च कर सकते हैं।
- पारिवारिक रिश्तों के बीच यदि दरार आ गई है तो खुद से पहल करके उन दरारों को दूर करने का तथा पारिवारिक संबंधों की डोर को मजबूत करने का प्रयास करें।
- शारीरिक मजबूती के लिए खानपान में मोटे अनाज का सेवन करें और फलों की मात्रा को भी बढ़ाए।
- चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे Profit से होगा लाभ।
- Workspace पर Officially Work का दबाव हो सकता है, काम का दबाव होने से आने वाले कुछ दिनों तक व्यस्तता अधिक रहेगी।
- Businessman के लिए उधार चुकाना उनकी प्राथमिकता होनी चाहिए, उधार चुकाने में देरी करने पर लेनदार वसूली करने के लिए दुकान पर खड़े हो सकते हैं।
- काम से Break मिलने के बाद दोस्तों, यारों के साथ कहीं बाहर जाने का Plan बन सकता है, दोस्तों के साथ समय व्यतीत करके दिन मनोरंजन से भरपूर बीतेगा।
- शुभ समाचार मिलने पर परिवार में कोई मांगलिक और धार्मिक कार्यक्रम संपन्न करा सकते हैं।
- Religious Program संपन्न होने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार महसूस करेंगे।
- रोगों को लेकर लापरवाही से बचना होगा अन्यथा आप बीमार ज्यादा पड़ सकते हैं, इसलिए अपना और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
- चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे बनेगे कर्मशील।
- Boss और Seniors के इशारों और बातों को समझने का प्रयास करना होगा।
- किसी कारणवश Businessman को Shop के स्थान में परिवर्तन करना पड़ सकता है। स्थान परिवर्तन से Business की आर्थिक स्थिति पर प्रभाव पड़ सकता है।
- युवाओं को काम के प्रति संकल्पित रहते हुए Focus बनाए रखना होगा, संकल्प लेकर काम करने से लक्ष्य की प्राप्ति जल्दी हो सकेगी।
- Ancestral Property के कारण अपनों से मनमुटाव हो सकता है, क्रोध और वाणी पर नियंत्रण करके विवाद की स्थिति से बचें।
- खुद को ऊर्जावान और मानसिक तनाव से मुक्त रखने के लिए Mediation करें, इसे नियमित रूप से करें।
- चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे Social
Life रहेगी अच्छी।
- Office के Important Decision लेने में कुछ Problem का सामना करना पड़ सकता है। Decision लेते समय किसी भी तरह की जल्दबाजी मत करें।
- एन्द्र, सुनफा, वासी और सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से बड़े व्यापारियों के संपर्क में आने से Business का विस्तार होगा साथ ही आर्थिक लाभ भी होगा।
- New Generation आध्यात्मिक और धार्मिक गतिविधियों में सक्रिय रहेंगे। धार्मिक कार्यों का हिस्सा बनकर कामों को पूरा करने में वह आगे से आगे रहेंगे।
- Future को Secure करने के लिए बड़ा Investment कर सकते हैं, Investment के तौर पर Property भी खरीद सकते हैं।
- आहार को हल्का और सुपाच्य रखें वरना पेट से संबंधित दिक्कत हो सकती है।
- चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे अनसुलझे मामले सुलझेगे।
- Workspace पर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी के खास दिन पर उन्हें कोई Gift दें, Gift स्वरूप उन्हें कोई जरूरतमंद वस्तु देने की कोशिश करें।
- Businessman Business को Online जोड़ने का प्रयास करें तभी उन्हें अपेक्षित लाभ होगा।
- Students इस समय अपना पूरा Focus Study पर करें और मन लगाकर पढ़ाई करें, जिससे एक उज्ज्वल भविष्य का निर्माण हो सके।
- घर से बाहर निकलने से पहले साथ ही किसी नए काम की Starting से पहले Parents का आशीर्वाद लेकर निकले, उनके आशीर्वाद से सारे काम बनेंगे।
- Stomach Related परेशानियां बढ़ सकती हैं इसलिए स्वास्थ्य को लेकर किसी तरह की लापरवाही मत करें।
- चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे पति-पत्नी में हो सकता मनमुटाव।
- Workspace पर Work को गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए मेहनत का सहारा लेना होगा।
- Businessman को Business Extended के लिए उसके प्रचार-प्रसार में जोरशोर से लग जाना चाहिए। साथ ही अगर आप Business में Machinery खरीदने की Planning बना रहे हैं, तो सुबह 7:00 से 9:00 और शाम 5:15 से 6:15 के मध्य करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा।
- New Generation अपनी व्यवहार की कमियां जानकर उसे दूर करने का प्रयास करें, वरना आपके कई अपने आप से दूर जा सकते हैं। व्यवहार में सौम्यता बनाए रखें, रिश्तों को बचाने का काम करेगी।
- Sugar, Thyroid को Control करें क्योंकि Sugar बढ़ने से आपको कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
- चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे पुरानी बिमारी से छुटकारा मिलेगा।
- Workspace पर काम के सिलसिले में लंबी यात्राएं करनी पड़ सकती है, यात्रा शुरुआत में भले बेमन की हो लेकिन बाद में मनोरंजन पूर्ण हो जाएगी।
- Businessman यदि Investment करना चाहते है तो Property में Invest करना उनके लिए उत्तम रहेगा। युवा खुद को बुरे लोगों की संगति से दूर रखने का प्रयास करें क्योंकि गलत प्रवृत्ति आपको आकर्षित कर सकती है। खर्च के साथ-साथ बचत करने पर भी ध्यान दें, इसके लिए आपको हाथ समेटकर चलना होगा अर्थात् अनावश्यक खर्चों पर रोक लगानी होगी।
- Ladies को Hormonal दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, जिस कारण क्षण भर में Mood Swing हो सकता है।
- चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे संतान सुख व संतान से सुख मिलेगा।
- एन्द्र, सुनफा, वासी और सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से Workspace पर आपको अपने हुनर और काम के दम पर शासन प्रशासन की ओर से मान सम्मान और आर्थिक लाभ मिलेगा।
- Share Market से जुड़े लोगों को लाभ होगा।
- New Generation को अपनी मन की स्थिति पर काबू करना होगा क्योंकि नकारात्मक ग्रह मार्ग से भटकाने का काम कर सकते हैं।
- काफी समय के बाद Life Partner के साथ कुछ समय बिताने का मौका मिलेगा।
- Pregnant Ladies अपना खास ध्यान रखें और Routine Check-up करवाती रहें, जिससे शरीर में पनपने वाली बीमारी का पता चल सकेगा।
- चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे माँ दुर्गा को याद करे।
- Workspace पर Work Load होने पर काम अधिक करना पड़ सकता है लेकिन काम करने से घबराए नहीं आपकी मेहनत बेकार नहीं जाएगी।
- Businessman कोई भी सौदा करते समय सजग रहें क्योंकि धन हानि होने की आशंका है।
- युवाओं का आत्मविश्वास चरम पर होगा, जिस कारण लंबे समय से अटके हुए कामों में तेजी आएगी और वह उसे पूरा करने में सफल रहेंगे।
- पारिवारिक स्थिति सामान्य है, घर का माहौल भी अच्छा रहेगा। Four Wheeler Drive करते समय Seat Belt अवश्य लगाएं, चोट लगने की आशंका है इसके साथ ही Traffic Rules का भी पालन करें तो अच्छा रहेगा।
Comments
Post a Comment