12 January 2023 आज का राशिफल और भविष्यवाणी | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
12 जनवरी 2023 का
राशिफल
पंडित सुरेश श्रीमाली
पंचाग :-
आज दोपहर 04:37 तक पंचमी तिथि फिर षष्ठी तिथि रहेगी। आज दोपहर 02:23 तक पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र फिर उत्तराफल्गुनी नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, सौभाग्य योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है, तो हंस योग व मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा रात्रि 08:59 के बाद कन्या राशि में रहेगे। आज का शुभ समय
दो है। सुबह 07:00 से 08:00 बजे तक शुभ का चौघडिया एंव शाम 05:00 से 06:00 बजे तक शुभ का चौघडिया रहेगा। वहीं दोपहर 01:30 से 03:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
- चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ।
- Market में आपकी Performance की ही चर्चा होगी जिससे आपके Business की Growth में इजाफा होगा। साथ ही आपको कुछ कार्यों में सफलता मिलेगी।
- Job कर रहे Person को नई Job के Offer मिल सकते है।
- Professional Traveling हो सकती है।
- Joint Pain की समस्यां से आप परेशान रहेंगे।
- Parent’s का आशीर्वाद से आपके कार्य बनते जाएंगे।
- Life Partner के साथ संबंधों में मधुरता आएगी।
- IIT Students को मेहनत के अनुरूप Result प्राप्त होंगे।
- चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे माँ की अच्छी सेहत के लिए माँ
दुर्गा को याद करे।
- Tiffin Service Business में कुछ Ups And Down की Situation बन सकती हैं।
- Workspace पर Co-Workers से किसी तरह की Debate न करें।
- Unemployed Person को Job की कतार में खड़ा रहना पड़ेगा।
- Digestion की समस्यां से आप परेशान रहेंगे।, खान-पान का ध्यान रखें।
- Family में आपका शांत रहना ही आपके लिए फायदमेंद रहेगा। वरना आप किसी बड़ी मुसीबत में फंस सकते है।
- Students अपने Field को Time नहीं दे पाएंगे। जो भविष्य में उनके लिए हानिकारक साबित हो सकता है।
- चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे साहस में होगी वृद्धि।
- सुनफा, वासी, सौभाग्य और बुधादित्य योग के बनने से Cloth Business की Growth में इजाफा होगा।
- Workspace पर Boss के द्वारा आपके कार्य की प्रशंसा की जाएगी।
- Acidity की समस्या हो सकती है। Spicy Food से बचें।
- Life Partner से बात करते समय अपने शब्दों पर Control रखें।
- Family Member बिना कुछ कहे ही आपको अच्छे से समझेंगे।
- Student’s में एकाग्रता की कमी रहेगी।
- चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे Finance
से होगा लाभ।
- Share Market में आपकी Positive सोच आपको ऊंचाई पर ले जाएगी।
- Workspace पर Work Pressure को आप Easily Handel कर लेंगे।
- Economic Problem से बाहर निकलने के लिए आपको बेहतर Financial Plan करने की जरूरत है।
- Driving संभलकर करें, चोट लगने की संभावना है।
- Family के साथ Spiritual Traveling की Planning बन सकती है।
- Life Partner के साथ मोज मस्ती में दिन बितेगा।
- Competitive Students को कई सारी New Opportunity प्राप्त हो सकती हैं।
- चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन रहेगा शांत।
- Hard And Smart Work से Business में आपकों बेहतर Result प्राप्त होंगे। साथ ही अगर आप Business या Official Traveling की Planning बना रहे हैं, तो सुबह 7:00 से 8:00 और शाम 5:00 से 6:00 बजे के मध्य करें। लेकिन किसी भी प्रकार के शुभ कार्य जैसेः- विवाह, ग्रहप्रवेश, सगाई, मुहुर्त और मांगलिक कार्य अभी नहीं करें क्योंकि 16 दिसम्बर से लेकर 14 जनवरी तक मलमास रहेगा।
- दिन आपके मुताबिक गुजरेगा जिससे आप बेहतर फिल करेंगे।
- Investment के लिए दिन जोखिम भरा रहेगा।
- अपच की समस्या हो सकती है। Junk Food से दुरियां बनाएं रखें।
- Business में से कुछ समय निकाल कर आप Family के साथ Time Spend करें।
- Life Partner का पूर्ण सहयोग मिलेगा।
- Student’s के लिए दिन Normal रहेगा।
- चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे कानूनी मामले सुलझेगे।
- Partnership Business में आंख बंद करके किसी पर भी पर Believe न करें। MOU And Documents ध्यान पूर्वक पढ़ें।
- Workspace पर आपको अपने गुस्से पर Control करना होगा, क्योंकि बेकार की बहस और गुस्से के कारण आप मुसीबत में पड़ सकते हैं और आपको आर्थिक रूप से नुकसान भी हो सकता है।
- आपको पैसे कमाने के नए मौके मिलेंगे लेकिन आप उन Opportunity का Proper Way से फायदा नहीं उठा पाएंगे।
- हृदय संबंधी विकार हो सकता है।
- Family में शांति का माहौल बिगड़ सकता है।
- Life Partner के साथ बातचीत के दौरान Patience रखें नहीं तो आपका बना बनाया काम बिगड़ सकता है।
- Students अपने Aim पर ध्यान Concentrate करें।
- चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे कर्तव्यों को पुरा करे।
- बुधादित्य, सौभाग्य, सुनफा और वासी योग के बनने से Online Business में आपके हाथ अच्छा-खासा Profit हाथ लगेगा।
- Workspace पर Problem को दूर करते हुए आप अपने Work को Complete करेंगे।
- पर्याप्त संसाधन होने पर ही किसी कार्य में हाथ डाले।
- हल्का Fever हो सकता है। Health को लेकर Alert रहें।
- Competitive Exam की तैयारी कर रहे Students को अथक प्रयासों से सफलता मिलेगी।
- Life Partner से दिल खुश करने वाली बात सुनने को मिल सकती है।
- चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे होगी राजनितिक उन्नति।
- Business में Profit होने से Business की Growth में इजाफा होगा।
- Smart Work से Workspace पर Higher Post मिल सकती है।
- Property और नया वाहन लेने की Planning बन सकती है।
- रीढ़ की हड्डी में दर्द की समस्यां से आप परेशान रहेंगे।
- Life Partner का Full Support मिलेगा, जिससे आपके कार्य आगे से आगे बढ़ेंगे।
- Family का हर Member आपके लिए हर मोड़ पर मजबूती से खड़ा रहेगा।
- Management Students Study में Busy रह कर ही सफलता की सीढ़ि पर चढ पाएंगे।
- चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे Social Life में आऐगा परिवर्तन।
- Market में किसी प्रकार की हो रही अनबन आपकी Smart Thinking और Interfere से जल्द ही सुलझ जाएगी। साथ ही समय के साथ बदलाव की तरफ आपका झुकाव ज्यादा रहेगा।
- Workspace पर आपकी Progress Possible है Boss आपके ऊपर पूरी तरीके से मेहरबान रहेंगे।
- आपके कार्य बिना किसी रूकावट के चलते रहेंगे।
- Competitive Exam में Students Hard Work से अच्छे अंक प्राप्त करेंगे।
- Life Partner से किसी Serious Matter के Solution के बारे में बातचीत करेंगे।
- Family में आप किसी के लिए कोई Costly Gift Purchase कर सकते है।
- Sugar Level को लेकर आप परेशान रहेंगे। सेहत को लेकर Alert रहें।
- चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे अनसुलझे मामले सुलझेगे।
- Hotel, Motel And Restaurant Business में आपको कुछ Problem Face करनी पडे़गी। लेकिन आप धैर्य धारण करें समय आपके पक्ष में आएगा।
- Workspace पर Work में हो रही लेटलतिफी के कारण Seniors And Boss से कुछ सुनना पड़ेगा और हो सकता है आपकी Salary में से पैसे कट किए जा सकते है।
- Student’s को Over Confidence से बचना होगा। साथ ही Hard Work करना होगा।
- Investment का विचार अभी त्याग दें। हां अगर आप करना ही चाहते हैं, तो उसके बारे में Proper Research और किसी की सलाह लेने के बाद करें।
- आंखों में जलन की समस्यां से आप परेशान रहेंगे।
- Family में पुरानी बातें सामने आने से स्थितियां बिगड़ सकती है।
- Married Life में Trust की कमी रहेगी। जिसका कोई अन्य Person फायदा उठा सकता है।
- चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे पति-पत्नी में हो सकता है मनमुटाव।
- Business के साथ अन्य कार्य को करने की कला में आप माहिर रहेंगे।
- Workspace पर आपकी Ability को देखते हुए आपको New Responsibility दी जा सकती है।
- Income के नए स्त्रोत प्राप्त होंगे और जीवन आनंद में रहेगा।
- Professional Traveling आपके लिए Profitable साबित हो सकती है।
- Life Partner के साथ Tine Spend करेंगे, उनसे कुछ नया सिखने को मिलेगा।
- Family में किसी के साथ हो रही मनमुटाव की स्थिति दूर होने लगेगी।
- Student’s को Career के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे।
- चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे पुरानी बिमारी से छुटकारा मिलेगा।
- Online Business में Foreign Client से आपको चतवपिज प्राप्त होगा।
- Workspace पर Backbiting से दुरियां बनाते हुए आप अपने काम पर ध्यान देनें में सफल होंगे।
- Property में Investment करने का Plan बना सकते हैं। Document Proper जांच परख कर ही Invest करें।
- Life Partner के साथ कहीं Traveling की Planning बन सकती है।
- Family में सभी के साथ आपके संबंध मधुर रहेंगे।
- Students Market से कुछ नया सिखेंगे जो Future में उनके लिए महत्वपूर्ण रहेगा।
Comments
Post a Comment