5 January 2023 आज का राशिफल और भविष्यवाणी | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
05 जनवरी 2023 का राशिफल
पंडित सुरेश श्रीमाली
पंचाग :-
आज पुरे दिन चतुर्दशी तिथि रहेगी। आज रात्रि 09:25 तक मृगशिरा नक्षत्र फिर आद्र्रा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, शुक्ल योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है, तो हंस योग व मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा सुबह 08:05 के बाद मिथुन राशि में रहेगे। आज का शुभ समय
दो है। सुबह 07:00 से 08:00 बजे तक शुभ का चौघडिया एंव शाम 05:00 से 06:00 बजे तक शुभ का चौघडिया रहेगा। वहीं दोपहर 01:30 से 03:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
- चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे छोटे भाई से मिलेगी खुशखबरी।
- शुक्ल, सुनफा और बुधादित्य योग के बनने से Electronics And Electrical Business में कई नए रास्ते खुलेंगे।
- कार्य की व्यस्तता के चलते नए साल के बाद Friends के साथ Traveling का Plan बन सकता है।
- Health में सुधार आएगा।
- आप अपने Relative के साथ मतभेद दूर कर पाने में सफल होंगे।
- Life Partner के साथ बेहतर Time Spend करेंगे।
- Politics से जुड़े लोगों का Social Platform पर आपका States किसी विवाद को लेकर Down हो सकता है।
- Competitive Students को Exam में सफलता मिलेगी।
- चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे नैतिक मूल्यो का आशीर्वाद मिलेगा।
- Scrap Business में अटके हुए Order आपके हाथ लग सकते है।
- Workspace पर आपका Confidence Level High रहेगा।
- अपनी Health का ख्याल रखें Fever जैसा महसूस हो सकता है।
- Life Partner के साथ Dinner की Planning बन सकती है।
- Family में सभी को समझने का प्रयास करें।
- Business
या
Official Traveling की Planning
बना रहे हैं, तो सुबह 7:00
से 8:00
और शाम 5:00 से 6:00 बजे के मध्य करें। लेकिन किसी भी प्रकार के शुभ कार्य जैसेः- विवाह, ग्रहप्रवेश, सगाई, मुहुर्त और मांगलिक कार्य अभी नहीं करें क्योंकि 16 दिसम्बर से लेकर 14
जनवरी तक मलमास रहेगा।
- चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे होगा बौद्धिक-विकास।
- बुधादित्य, सुनफा और वासी योग के बनने से Business में किसी बड़े Project के Offer मिल सकते है, जो आपके Business को ऊंचाइयों पर ले जाएगा।
- Unemployed Person के Job को लेकर किए गए निरंतर प्रयास में उन्हें Success मिलेगी।
- Digestion खराब हो सकता है, आपको खाने पीने पर Control करना होगा।
- आपको Family Members को Time देने की जरूरत है इससे आपके Relation Improve होंगे।
- आपके Partner के Behavior में Changes आ सकते हैं लेकिन उसे समझने की कोशिश करें।
- Students अपने Exam के लिए Preparation कर रहे हैं, तो उन्हें ज्यादा Focus करने की जरूरत है।
- चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे कानूनी मामले सुलझेगे।
- Dry Fruits Business में किसी भी प्रकार का Invest करने से पहले Research अवश्य कर ले।
- नए Start-up के लिए Time अच्छा नहीं है।
- Blood Pressure की समस्या बढ़ सकती है Health को लेकर Awareness भारी पड़ सकती है।
- Family में किसी के साथ बहस हो सकती है।
- Work Load के चलते Family के साथ किसी Party में जाने की Planning Cancel हो सकती है।
- आगामी चुनाव को देखते हुए राजनीति से जुड़े लोंग किसी भी प्रकार की टिका-टिप्पणी से दूरी बनाएं रखें।
- Students को अपनी Skills में अच्छी तरीके से Perform करने के लिए कुछ समस्यां का सामना करना पड़ेगा।
- चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे कर्तव्यों को पुरा करे।
- Labor Dealership Business में किसी बड़े Project के लिए कोई बड़ा Structure खड़ा करने की Planning बना रहे हैं, तो सुबह 7:00 से 8:00 और शाम 5:00 से 6:00 बजे के मध्य करें। लेकिन किसी भी प्रकार के शुभ कार्य जैसेः- विवाह, ग्रहप्रवेश, सगाई, मुहुर्त और मांगलिक कार्य अभी नहीं करें क्योंकि 16 दिसम्बर से लेकर 14 जनवरी तक मलमास रहेगा।
- आपको अच्छे Career Option मिलेंगे जिससे आपका Confidence बढ़ेगा।
- Health को लेकर दिन आपके लिए Normal रहेगा।
- Parent’s की सेहत में सुधार आएगा।
- Life Partner के साथ Time Spend करेंगे। Romance और रोमांचित रहेंगे।
- राजनीति से जुड़े लोगो को Social States को मजबूत बनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ सकती है।
- Students को अपने Projects पर ज्यादा Focus करने की जरूरत है।
- चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे बनेगे कर्मशील।
- Creative Field के Businessman के Success हाथ लगेगी।
- वासी, बुधादित्य और सुनफा योग के बनने से Workspace पर आपका कार्य आपको Top पर रखेगा।
- Family में किसी से हो रहा मनभेद और मतभेद दूर होगा।
- Life Partner की Health की चिंता रह सकती है।
- समाज में आपके किसी कार्य के कारण हर तरफ आपकी ही वाह-वाही होगी।
- Students को Teacher का Support मिलेगा जिससे वो अपने Problems का Solution करने में सफल होंगे।
- चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे बढेगा Knowledge.
- अगर आपने किसी Share Market में Invest किया हैं, तो उसका Profit मिलेगा।
- Workspace पर आपको ज्यादा Research करने की जरूरत है।
- आपको चिड़चिड़ापन Feel हो सकता है।
- आपके Behavior में आया Changes अन्य Person को आपकी और आकृर्षित करेंगा।
- आपको अपने बच्चों के Future की Tension हो सकती है।
- Marriage Life खुशी-खुशी चलेगी।
- आपके अथक प्रयास और Hard Work के कारण आपको किसी Multi National Company से Job के Offer आ सकते है।
- चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ददियाल में हो सकती है समस्या।
- Workspace पर आपका आलस्य आपके लिए परेशानियां खड़ी कर सकती है।
- Social Life में Extra Activity हो सकती है।
- Blood Pressure की समस्या हो सकती है, ज्यादा Stress नहीं लें और बार-बार पानी पीते रहें।
- Family में किसी की बातों से आपके Relation खराब हो सकते है।
- Life Partner के साथ बात करते समय अपने Behavior में सुधार लाए।
- Business में Good News के लिए अभी आपको थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा।
- Students के लिए Time अच्छा है आपको Career में काफी अच्छे Option मिलेंगे।
- चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे Business Project से होगा लाभ।
- Business में Suddenly Profit हो सकता है, इस Profit से Business में कुछ नया लाने की Planning बना रहे हैं, तो सुबह 7:00 से 8:00 और शाम 5:00 से 6:00 बजे के मध्य करें। लेकिन किसी भी प्रकार के शुभ कार्य जैसेः- विवाह, ग्रहप्रवेश, सगाई, मुहुर्त और मांगलिक कार्य अभी नहीं करें क्योंकि 16 दिसम्बर से लेकर 14 जनवरी तक मलमास रहेगा।
- Workspace पर Job Related काफी नए Idea मिलेंगे तो Future में आपकी Help करेंगे।
- शरीर में Weakness महसूस हो सकती है आप अपनी Health को लेकर Alert रहें।
- Family के साथ Short Trip की Planning बन सकती है।
- Love Partner के साथ Marriage के फैसले Family की सहमती से ही ले तो आपके लिए बेहतर रहेगा।
- आपके कार्यों को देखते हुए समाजिक स्तर पर आपको किसी Higher Post पर Appoint किया जा सकता है।
- Students को डर नहीं हिम्मत और Confidence के साथ काम करने की जरूरत है।
- चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा।
- Business Relations Strong होने से Future में कुछ Project आपके हाथ लग सकते है।
- Workspace पर Job Related किसी Project पर आपको सहकर्मी और Seniors की Help मिलेगी।
- ज्यादा Work Load का असर आपकी Health पर पडे़गा।
- Family के साथ किसी धार्मिक स्थान पर जाने की Planning बन सकती है।
- Love Peron अपनी कोई Secret बात Family के साथ सोच-समझकर ही Share करें।
- Sports Person Track पर ज्यादा Practice करेंगे जिससे उन्हें Career में अच्छा Option मिलेंगे।
- चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे संतान से मिलेगा सुख मिलेगा।
- आपको कम मेहनत करने पर भी अपने Business में ज्यादा Profit मिलेगा।
- बुधादित्य, वासी और सुनफा योग के बनने से Workspace पर Transfer और Post दोनों में परिवर्तन की संभावना बन रही है।
- Health को लेकर Alert रहें कोई पुरानी Health Problem दोबारा Face करनी पड़ सकती है।
- Friend’s और Family के साथ Shopping की Planning बन सकती है।
- Life Partner के साथ किसी भी तरीके की Misunderstanding से बचें और उन पर Believe करने की कोशिश करें।
- Sports Person को अगर Topper बनना हैं, तो उसके लिए आपको और ज्यादा मेहनत करने से ही सफलता मिलेगी।
- Social Level पर आप Active रहेंगे, Society में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।
- चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेगे।
- Hotel, Motel, Cafe And Restaurant Business में कुछ Ups And Down आपकी चिंता बढ़ा सकते है।
- Behavior And Efficiency के चलते Workspace पर Promotion मिलते-मिलते रह जाएगा।
- दौड़ धूप की वजह से शरीर में थकान रहेगी।
- अपने मन की बात Family के सामने खुलकर करने से आपके Relation में बदलाव हो सकता है।
- Communication के चलते आपका आपके Partner के साथ मतभेद हो सकता है।
- आपको अपने व्यवहार पर काम करने की जरूरत है In Future आगे Problem हो सकती है।
- Business
Related Trip Omicron B.F.7 के चलते Postponed
हो सकती है।
Comments
Post a Comment