25 January 2023 आज का राशिफल और भविष्यवाणी | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
25 जनवरी 2023 का
राशिफल
पंडित सुरेश श्रीमाली
पंचाग :-
आज दोपहर 12:34 तक चतुर्थी तिथि फिर पंचमी तिथि रहेगी। आज रात्रि 08:04 तक पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र फिर उत्तराभाद्रपद नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, परिध योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है, तो हंस योग व वृषभ, सिंह, वृश्चिक, मीन राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा। वहीं दोपहर 02:28 तक चन्द्रमा-शनि का विष रहेगा। चन्द्रमा दोपहर 02:28 के बाद मीन राशि में रहेगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये, आज एक समय है। शाम 5:15 से 6:15 बजे तक लाभ का चौघड़िया रहेगा। सूर्योदय से दोपहर 12:34 तक मृत्युलोक की भद्रा रहेगी। वहीं दोपहर 12:00 से 01:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।
- चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे Profit से होगा लाभ।
- अगर आपने किसी तरह का Share Market में Invest किया हैं, तो उससे आपको Profit हाथ लगेगा।
- Workspace पर किसी Project को लेकर आपको Research Work ज्यादा करना पड़ेगा।
- Social Level पर कुछ नया करने के लिए आप हर समय आगे रहेंगे।
- आपके Behavior में आया Changes सबको हैरत में डाल सकता है।
- संतान के Future को लेकर आप चिंता में रहेंगे।
- Married Life खुशी-खुशी चलेगी और आपको उसमें Confident Feel होगा।
- Family के साथ Traveling का Plan बन सकता है।
- चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे दादा व पिता के आदर्शो पर चले।
- सुनफा और वासी योग के बनने से Business में कम मेहनत में अच्छा खासा फायदा होगा।
- मनचाही जगह पर Transfer की संभावना बन सकती है।
- Health Problem आ सकती है इसके लिए अपनी Health को लेकर Aware रहें।
- Friends के साथ अच्छा Time Spend करेंगे साथ ही उनके साथ बाहर जाने का मौका भी बन सकता है।
- Life Partner के साथ किसी भी तरीके की Misunderstanding से बचें और उन पर Believe करने की कोशिश करें।
- Students की अगर Particular किसी एक Subject पर पकड़ अच्छी हैं, तो उसमें और ज्यादा मेहनत करें।
- चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे बढेगा Knowledge.
- Electronics Recycling Business से Related Businessman के कई सारे रास्ते खुलेंगे।
- किसी MNC Company से Appointment Letter की Mail आ सकती है।
- आपकी Health पहले के मुकाबले बेहतर रहेगी, आप Batter Feel करेंगे।
- Relative के साथ हो रहे मतभेद को दूर करने में सफल होंगे।
- Life Partner के साथ अच्छा Time Spend करेंगे।
- Competitive Exam की Preparation कर रहे Students को Hard Work से ही सफलता हासिल होगी।
- चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ददियाल में हो सकती है समस्या।
- Business में किसी भी प्रकार का Investment करने के लिए अभी समय सही नही है। उचित मौका आने पर Invest करें।
- Workspace पर पुराने कार्य को करें किसी नए कार्य में आप हाथ न डाले एस कार्य में आपके Unsuccessful होने के Chances ज्यादा बन रहे है।
- Diabetes की समस्या हो सकती है, Medicine हर समय अपने साथ रखें।
- विष दोष के बनने से Family में किसी बात को लेकर किसी से Debate हो सकती है।
- Life Partner के साथ अच्छा Time Spend नहीं कर पाएंगे। क्योंकि आप किसी अन्य कार्य में व्यस्त रहेंगे।
- Students अपनी Skills में अच्छी तरीके से Performance नहीं कर पाएंगे।
- चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे Business में आऐगी तेजी।
- Business करने वालों के Market में अटके हुए पैसे प्राप्त होने से Business में कुछ नया करने के बारे में Planning बना सकते है। अगर आप Plan बना रहे हैं, तो शाम 5:15 से 6:15 के मध्य करें।
- Workspace पर अपने Work को लेकर आप Confidence रहेंगे।
- Viral Fever हो सकता है, Health का ख्याल रखें।
- Life Partner के साथ बेहतर Time Spend करेंगे।
- संतान को समझने का प्रयास करेंगे।
- सामाजिक स्तर पर Relation को लेकर थोड़ा सर्तक रहें।
- Business के साथ-साथ Family Traveling की Planning बन भी बन सकती है।
- चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा।
- Business में Suddenly Profit हो सकता है, उस Profit को सही जगह पर यूज करना आपको Decide करना होगा।
- Workspace पर आपके Idea आपके Future को Safe करेंगे।
- शरीर में Weakness महसूस हो सकती है।
- Family के साथ किसी Relative के यहा मांगलिक कार्यक्रम में जाने की Planning बन सकती है।
- Life Partner के साथ आपकी Understanding अच्छी रहेगी।
- Competitive Exam की तैयारी कर रहे Students को IQ Level को बढ़ाने के लिए अपने Confidence को बढ़ाना होगा।
- चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे Students की पढाई में आऐगा बदलाव।
- Partnership Business में आपकी मेहतन रंग लाएगी और नए Order आपके हाथ लगेंगे।
- Workspace पर आपका काम ही आपको Top पर ले जाएगा।
- Joint Pain की समस्यां से आप परेशान रहेंगे।
- Family के साथ काफी Time बाद साथ बैठकर खुलकर बातचीत करेंगे।
- Life Partner की Health की चिंता रह सकती है।
- सामाजिक स्तर पर पर कुछ Religious Program की Planning बन सकती है।
- Students को उनकी समस्या पर Teacher का पूरा Support मिलेगा।
- चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाए बढेगी।
- विषदोष के बनने से Business में आपको नुकसान का सामना करना पड़ेगा।
- कोई नया Startup Plan कर रहे हैं तो अभी उसे Stop करें Unsuccessful होने की संभवना है।
- Blood Pressure बढ़ सकता है। Health को लेकर Awareness भारी पड़ सकती है।
- Property Related किसी बात को लेकर Family में तनाव की स्थितियां बन सकती है।
- Work Load ज्यादा होने से आप Love And Life Partner के साथ Time Spend नहीं कर पाएंगे।
- Business यात्रा के कारण आप पारिवार के Pilgrimage Program में देर से शामिल होंगे जिससे Family वाले आप पर नराज होंगे।
- Students अपनी Skills में अच्छी तरीके से Perform करेंगे।
- चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे साहस में होगी वृद्धि।
- वासी और सुनफा योग के बनने से Business Relation Strong होंगे और Future Project के लिए Help मिलेगी।
- Workspace पर Job Related Project मैं आपको Co-Workers और Boss की Help मिलेगी।
- ज्यादा भागदौड़ करने की वजह से Health पर Effect पड़ सकता है।
- Family में किसी की सेहत में सुधार आने से आपके चेहरे पर खुशी आएगी।
- Married Life में Family का आपको Full Support मिलेगा।
- Students अपनी Skills में सुधार करने से Career में अच्छा Option मिलेंगे।
- चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे Finance से होगा लाभ।
- Business में किसी बड़े Project के लिए आपका Loan Approval हो सकता है।
- वासी और सुनफा योग के बनने से Unemployed Person को अच्छे Career के Option हाथ लग सकते है। Unemployed Person का Workspace पर Confidence बढ़ेगा।
- सिर दर्द या पेट दर्द की शिकायत हो सकती है, खान-पान का ध्यान रखें।
- Family के साथ ससुराल पक्ष के किसी मांगलिक कार्यक्रम में जाने की Planning बन सकती है।
- Life Partner के साथ बैठकर आप खुलकर बातचीत करेंगे।
- Students को अपने Project पर ज्यादा Focus करने की जरूरत है।
- चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे होगा बौद्धिक-विकास।
- Business में आपको कोई बड़ा Order मिल सकता है जिससे आपके Business की Growth में इजाफा होगा।
- वासी और सुनफा योग के बनने से Job Searcher के हाथ Job के Offer लग सकते है।
- मांगलिक कायक्रमों को ध्यान में रखते हुए खान-पान पर Control करने की जरूरत है Digestion की समस्या से आप परेशान रहेंगे।
- Life Partner को Time देने की जरूरत है इससे आपके Relation Improve होंगे।
- आपके Behavior में आए Changes को लेकर Family के सभी Member हतप्रभ रहेंगे।
- Competitive Exam की तैयारी कर रहे Students को ज्यादा Focus करने की जरूरत रहेगी।
- Family के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम में जाने की Planning बन सकती है।
- चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे नए सम्पर्क से होगा लाभ।
- Work Load ज्यादा होने से आपकी सेहत नरम रहेगी।
- Social Life में Extra Activity आपको Problems में डाल सकती है।
- पुराने Relation में सुधार होगा लेकिल फिर भी Family में हो रही Debate को आप कम नहीं कर पाएंगे।
- Life Partner के साथ अच्छा Behavior करें उस रखें। और अपने गुस्से पर Control रखे। आपका यह Behavior Relation बिगाड़ सकता है।
- Students के लिए Time थोड़ा कठिनाइयों भरा रहेगा।
- सेहत के मामले में दिन आपके पक्ष में नहीं रहेगा।
Comments
Post a Comment