6 January 2023 आज का राशिफल और भविष्यवाणी | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali

 

।।श्रीगणेशाय नमः।।

06 जनवरी 2023 का राशिफल

पंडित सुरेश श्रीमाली

पंचाग :-

आज पुरे दिन पूर्णिमा तिथि रहेगी। आज पुरे दिन आद्रा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, ब्रह्म योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है, तो हंस योग व मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा मिथुन राशि में रहेगे। आज का शुभ समय दो है। सुबह 08:15 से 10:15 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया एंव दोपहर 01:15 से 02:15 बजे तक शुभ चौघडिया रहेगा। वहीं सुबह 10:30 से 12:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।        

 

  • चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे साहस में होगी वृद्धि।
  • बुधादित्य, वासी, ब्रह्म और सुनफा योग के बनने से आपके Startup Idea व Business को National व International Level पर पहचान मिलेगी।
  • Professional Life में आपको अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं।
  • प्रेम जीवन में भी हालात सामान्य बने रह सकते हैं। प्रेम विवाह के मामले में स्थिति तनावपूर्ण भी हो सकती है। परिजनों का पूरा सहयोग आपको मिलने के आसार हैं। हालांकि अनपेक्षित स्त्रोत से धन लाभ हो सकता है।
  • आप अपने Competitors को करारा जवाब देने में सक्षम रह सकते हैं।
  • Workplace पर आपको किसी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
  • आप केवल अपने काम पर ध्यान दें बाकि अपने आप हो जायेगा।
  • Students अपने Exam को लेकर सजग रहे, बार-बार Revision करे जिससे परिणाम आपके पक्ष में आ सके।

 

  • चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे पैतृक सम्पति के मामले सुलझेगे।
  • Business के सही Finance Management के कारण आप Success के नए आयाम हासिल कर सकेंगे ।
  • परिस्थिति में Hard Work का फल आपको Promotion या Salary Hike के रूप में मिलेगा।
  • अचानक से आपके खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है।
  • Personal Life में आपको थोड़ी Tension हो सकती है।
  • स्वास्थ्य के प्रति भी आपको सावधान रहने की आवश्यकता है।
  • Students अपनी पढ़ाई के साथ-साथ Extra Learning पर ध्यान दे।
  • आपको Urgent Work से दुसरी Country की यात्रा करनी पड़ सकती है Omicron B.F.7 को ध्यान में रखते हुए सावधानी जरूर बरते।

 

  • चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे बढेगा आत्म-विश्वास।
  • आपके लिये धन लाभ के आसार हैं। Online Marketing Business Outsourcing से जुड़े कारोबारियों के लिये भी यह समय लाभकारी रह सकता है।
  • आपको अपने Skills की बदौलत एक बड़ी Company से Job Offer मिल सकता है आप उस मौके को हाथ से जाने न दे।
  • बुधादित्य और वासी योग के बनने से पदोन्नति के साथ-साथ वेतन वृद्धि की उम्मीद भी आप इस दौरान कर सकते हैं।
  • पिता के साथ वैचारिक मतभेद समाप्त हो सकते हैं।
  • Communication Skill- Learning Skill आप और अधिक उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं।
  • Students अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकते हैं, बस जरूरत है सही Smart Study की।
  • व्यायाम के लिये नियमित रूप से समय निकालना आपके स्वास्थ्य के लिये लाभकारी रह सकता है।

 

  • चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे नए सम्पर्क से होगी हानि।
  • आपको Business Status में सुधार लाना होगा जिससे नए Projects पर काम कर पाएंगे।
  • अगर आप Job कर रहे है तो आप Soft Skills पर ध्यान दे जिससे आपकी Leadership Quality में सुधार हो सके।
  • आप जल्दबाजी में किसी पारिवारिक फैसले को ना ले, क्योंकि ये आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है।
  • आपके काम में तब ही सुधार आएगा जब आप पहले से अच्छा Perform करेंगे।
  • Family Life में आपके Parents के साथ आपके संबंध बिगड़ सकते है इसलिए आप थोड़ा धैर्य रखें।
  • Students-Learner Motivations Stories को ज्यादा से ज्यादा पढ़े जिससे आप हमेशा Positive Feel कर सके।
  • आपको Health संबंधी कुछ परेशानी हो सकती है आप अपनी Lifestyle में योगा और Meditation add करे।

 

  • चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे Profit से होगा लाभ।
  • Business Person के लिए समय अनुकूल है, आप अपने Business को दूसरे Field में Expand करने की Planning बना रहे है, तो सुबह 8:15 से 10:15 और दोपहर 1:15 से 2:15 के मध्य करें। लेकिन किसी भी प्रकार के शुभ कार्य जैसेः- विवाह, ग्रहप्रवेश, सगाई, मुहुर्त और मांगलिक कार्य अभी नहीं करें क्योंकि 16 दिसम्बर से लेकर 14 जनवरी तक मलमास रहेगा।
  • आपके Daily Expenditure में बढ़ोतरी हो सकती है ।
  • सामाजिक गतिविधियों में आपका Active Participation होगा।
  • स्वास्थ्य पर भी आपको ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी।
  • Partner के साथ हो सकता है रिश्तों में थोड़ी कड़वाहट पैदा हो। इसलिये हो सकता है आपको खट्टे अनुभवों के साथ कुछ मीठे अहसास भी हों।
  • Students के Concentration में कमी आएगी, आप योगा व Meditation अपनी Lifestyle में जरूर add करे।
  • आपको स्वस्थ संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

 

  • चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे दादा व नाना के आदर्शो पर चले।
  • आपका Business जो अब तक आपको निराशा देता आ रहा था अब वो अच्छा Perform करेगा जिससे Profit Earning होगी।
  • आपके Job Profile में Growth के लिए Relaxed होकर Work करें, सफलता मिलेगी।
  • आपके द्वारा किए गए Investment से आपको Batter Output प्राप्त होंगे।
  • Personal Life में समृद्धि आने के आसार हैं। परिजनों व अपने दोस्तों के साथ भी अच्छा समय व्यतीत कर सकते हैं।
  • स्वास्थ्य के मामले में भी समय आपके लिये अनुकूल रहने के आसार हैं।
  • Romantic Life में भी साथी का भरपूर साथ आपको मिल सकता है।
  • Students अपने Field में उम्मीद से बेहतर Perform कर पाएंगे।

 

  • चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे आध्यात्म की तरफ ध्यान रहेगा।
  • बुधादित्य, सुनफा और वासी योग के बनने से आपके New Business या Already Established Business की Growth में भारी उछाल आएगा।
  • आपके लिये Financial यह समय अच्छा कहा जा सकता है।
  • Romantic Life में भी आपके रिश्ते सौहार्दपूर्ण रहने के आसार हैं।
  • जो Students विदेश में शिक्षा प्राप्त करने के लिये कोशिश कर रहे हैं उन्हें सफलता मिल सकती है। लेकिन आप सेहत को ध्यान में रखते हुए Omicron B.F.7 को ध्यान में रखें।
  • आपकी काबिलियत आपके काम मे ओर निखार लेकर आएगी।
  • अपने विपक्षियों, विरोधियों, शत्रुओं, प्रतिद्वंदियों पर भी आप इस समय हावि रह सकते हैं।
  • आपकी Physical Health-Wealth में Stability आना संभव है।

 

  • चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में हो सकती है समस्या।
  • आपके Business में कुछ उतार चढाव आ सकते है, आप अपने Employees को इस कठिन समय मे Motivated रखे।
  • Employed Personal को Job में Salary में कमी व Job के जाने का डर सताएगा, लेकिन आप चिंता ना करे हालात जल्द ही सामान्य होंगे। आप चिंतन करें।
  • सगे संबंधियों के साथ किसी भी विवाद में न पड़े अन्यथा आपके रिश्ते बिगड़ सकते हैं। समय अपने आपको शांत रखने का है।
  • कुछ ऐसे नये दोस्त आपकी Life में आ सकते हैं जो Future में आपके काम आएंगे।
  • आपका Partner आपको शक की निगाहों से देख सकता है, आप कोई गलती ना करे।
  • Students Overconfidence से बचे ओर अपनी पढ़ाई पर ध्यान देवे।
  • आप अपने Family के साथ Short Term Trip पर जा सकेंगे।

 

  • चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे जीनवसाथी से सम्बध रहेगे अच्छे।
  • आपके Business में आपको Revenue का Graph ऊपर जाता हुआ दिखाई देगा।
  • आपके Boss आपसे नाराज हो सकते है आप अपने कार्य पर Concentrate करना Start करें।
  • आपके लिये Unexpected धन लाभ के योग बना रहे हैं।
  • आपको आपके द्वारा की गई Planning से सफलता मिल सकती है।
  • Social Platform पर भी आप चर्चित व्यक्ति रह सकते हैं। आपको इस सुनहरे समय का भरपूर लाभ उठाना चाहिये।
  • आपको पेट दर्द, बुखार, सरदर्द जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
  • Competitive Students को Online Study से बोहत कुछ सिखने में मिलेगा।

 

  • चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे होगा शारिरिक तनाव।
  • ब्रह्म, वासी, सुनफा और बुधादित्य योग के बनने से आपके Business को नई पहचान मिलेगी जिससे आपकी Market Value बढेगी।
  • आपके Working Culture में सुधार होगा, जिससे आप Positive Feel करेंगे।
  • आपको अपनी Life के कुछ मोड़ पर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन आप हर परेशानी का सामान आसानी से कर पाएंगे।
  • सामाजिक तौर पर भी आपकी सक्रियता में कमी आ सकती है।
  • आपके स्वास्थ्य का ध्यान रखें, लापरवाही समस्या को बढ़ा सकती है।
  • Personal Relationship में भी Disturbance महसूस कर सकते हैं, इसलिए Personal व Professional Life को अलग रहे।
  • Official Work को लेकर Traveling करनी पड़ सकती है।

 

  • चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ।  
  • आपके Business में Investor Interest दिखा सकते है, अगर आप Partnership में Business करने की Planning बना रहे है, तो सुबह 8:15 से 10:15 और दोपहर 1:15 से 2:15 के मध्य करें। लेकिन किसी भी प्रकार के शुभ कार्य जैसेः- विवाह, ग्रहप्रवेश, सगाई, मुहुर्त और मांगलिक कार्य अभी नहीं करें क्योंकि 16 दिसम्बर से लेकर 14 जनवरी तक मलमास रहेगा।
  • आपकी किसी परियोजना की File Government Office में अटकी है तो अधिकारियों से बातचीत में विनम्रता रखें।
  • आपकी Job में Change संभव है, आपको बड़ी Company से Offer मिल सकते है।
  • Love Life-Relationship में सुधार होगा, Bonding मजबूत होगी
  • मानसिक तनाव से बचने के लिये ध्यान व योग क्रियाओं के लिये समय निकालें।
  • Students अपने हर Assignment को समय से पूरा कर पाएंगे।
  • आप यात्रा करने से ही बचे, इससे आपको स्वस्थ संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

 

  • चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे माँ की सेहत रहेगी अच्छी।                   
  • आपके Business Assets में इजाफा कम होगा व आप Proper Planning करके हर काम को करे।
  • Job में Promotion या Change में थोड़ा समय लगेगा लेकिन आप इस इस समय Skill पर ध्यान जरूर देवे ।
  • आप Family Life, Love Life- Relationship में आपको सुकून के पल कम मिलेंगे।
  • आपकी हर समस्या को आप परिवार के साथ Share करे जिससे आपको थोड़ा Mantel Tension कम हो।
  • आपके Friends आपके लिए Supports System नही बनेंगे जिससे आप Depression में रहेंगे। जिससे Students अपने Mentor के साथ किसी बड़े Projects पर Concentrate नहीं कर पाएंगे।
  • आप Health-Wealthy Feel करेगे, लेकिन आपको हर वक्त सावधान रहने की जरूरत हैं।

आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र, जोधपुर

9314728165, 8955896625

Comments