3 January 2023 आज का राशिफल और भविष्यवाणी | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
03 जनवरी 2023 का राशिफल
पंचाग :-
आज रात्रि 10:01 तक द्वादशी तिथि फिर त्रयोदशी तिथि रहेगी। आज दोपहर 04:25 तक कृतिका नक्षत्र फिर रोहिणी नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, शुभ योग, लक्ष्मी योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है, तो हंस योग व मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा वृषभ राशि में रहेगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये, आज एक समय है। दोपहर 12:15 से 02:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया रहेगा। वहीं दोपहर 03:00 से 04:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।
- चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे पैतृक सम्पति के मामले सुलझेगे।
- वासी, सुनफा, शुभ, सर्वाथसिद्धि, बुधादित्य और लक्ष्मी योग के बनने से Electric And Electronics Business मे सही Finance Management के कारण आपके हाथ Profit लगेगा साथ ही आप नए आयाम भी हासिल करने में सफल होंगे।
- Workspace पर आपकी मेहनत का फल Salary
Hike के रूप में मिलेगा।
- Communication Skill से आप दूसरों पर अपना प्रभाव छोड़ने में Success होंगे।
- Love And Married Life में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
- सेहत को लेकर Alert रहें। आपकी लापरवाही आपके और आपके परिवार के लिए चिंताजनक हो सकती है।
- Player की किसी बड़े Tournament को लेकर Traveling हो सकती है।
- Social Level पर आपकी पहचान बढे़गी।
- चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे बढेगा आत्म-विश्वास।
- Online Marketing Business में दिन आपके लिए फलदायी रहेगा।
- आपकी Skills को देखते हुए आपके हाथ Promotion Letter आ सकता है।
- आपकी Personality दूसरों को प्रभावित करेंगी।
- सेहत के मामले में दिन आपके पक्ष में रहेगा।
- Love And Married Life में हालात सामान्य बने रहेंगे।
- किसी कार्य में Family Member का पूर्ण सहयोग मिलेगा।
- Smart Study And Hard Work से Students अपने Field में सफलता प्राप्त करेंगे। और नई Future के लिए नई Planning बनाएंगे।
- चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे नए सम्पर्क से होगा लाभ।
- Business Ups And Down की स्थिति का आपके स्वास्थ्य पर असर पड़ेगा।
- Employed Person की Salary में कटोती उनके लिए चिंता का कारण बनेगी। लेकिन आप चिंता ना करे हालात जल्द ही सामान्य होंगे।
- आय के स्त्रोंतों में कमी आने से धन की कमी महसूस होगी।
- आर्थिक समस्याओं के चलते यात्रा Cancel हो सकती है।
- Love And Life Partner आपकी किसी Activity को देखकर आप पर शक कर सकते है।
- Player Confidence को बरकरार रखें लेकिन Over-confidence से दूरियां बनाएं रखें।
- Chest Pain की समस्यां से आप परेशान रहेंगे।
- चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे बडे भाई से मिलेगी खुशखबरी।
- वासी, सुनफा, बुधादित्य, शुभ, लक्ष्मी और सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से आपकी Company के Share में बढ़ोतरी हो सकती है।
- Job Profile में Growth होगी।
- Training And Seminar को लेकर Traveling हो सकती है।
- Costly Items And Facility पर धन अधिक खर्च कर सकते है।
- Married Life में प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी।
- Students अपने Field में उम्मीद से बेहतर Perform करेंगे।
- Property Dealing के लिए दिन आपके लिए बेहतर रहेगा।
- चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे Job में होगी तरक्की।
- Business में सुधार होने के साथ-साथ आपके हाथ कुछ नए Project भी लग सकते है। किसी नए Projects
की Planning
बना रहे है, तो दोपहर 12:15
से 2:00
के मध्य करें। लेकिन किसी भी प्रकार के शुभ कार्य जैसेः- विवाह, ग्रहप्रवेश, सगाई, मुहुर्त और मांगलिक कार्य अभी नहीं करें क्योंकि 16 दिसम्बर से लेकर 14
जनवरी तक मलमास रहेगा।
- Workspace पर आप अपनी Soft Skills पर ज्यादा ध्यान दे। जिससे आपके Work में निखार आएगा।
- Family Life में सुख-शांति देखने को मिलेगी।
- पिताजी के साथ आपके रिश्ते और भी बेहतर होंगे। उन्हें स्वास्थ्य लाभ भी प्राप्त हो सकता है।
- अगर आप में कोई प्रतिभा है तो आप उसे अपना Profession बना सकते हैं और इसमें आपको ज्यादा अच्छे परिणाम मिलने की संभावना है।
- Students Motivations And Honesty Stories को ज्यादा से ज्यादा पढ़े जिससे आप हमेशा Positive Feel कर सके।
- चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य।
- वासी, सुनफा, शुभ, सर्वार्थसिद्धि और लक्ष्मी योग के बनने से Import-Export Business में इजाफा होने से पुरानी हानि की भरपाई आसानी से कर पाएंगे।
- Workspace
पर आप श्री कर्म करते रहें फल की चिंता न करें। समय आपके पक्ष में रहेगा।
- लंबी दूरी की Traveling हो सकती है।
- Social Level के साथ-साथ समाज में आपकी जान-पहचान का दायरा और मान-सम्मान बढ़ेगा।
- Students अपने Mentor के साथ किसी बड़े Project पर काम करते हुए कुछ नया सिखेंगे।
- Married And Love Life में दिन रोमांच And Romance में बितेगा।
- चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ससुराल में हो सकती है समस्या।
- Business में पुरानी हानि की भरपाई करने के लिए कठिन मेहनत करनी पड़ेगी। Partnership Business में Percentage को लेकर Document को ढूंढ़ने के लिए Struggle करना पड़ेगा।
- Workspace पर किसी कार्य में Concentrate न होने के कारण कोई बड़ी गलती हो सकती है जिससे Boss आप पर नाराज हो सकते है।
- Married Life में कुछ अनबन की संभावना बन सकती है।
- आपको Traveling में समस्यां का सामना करना पड़ेगा।
- सेहत को लेकर सतर्क रहें।
- प्रेम संबंध के लिए समय अनुकूल है परंतु किसी प्रकार की गलतफहमी रिश्ते में दरार पैदा कर सकती है।
- चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे साझेदारी के Business से होगा लाभ।
- Pharma And Drug Related Business में Investor Interest दिखा सकते है।
- Government Office में अटके हुए Bill को आप अपनी Soft Skill And Better Terms से Easily पास करवा देंगे।
- अचानक लाभ की प्राप्ति हो सकती है।
- High Blood Pressure को लेकर आप परेशान रहेंगे।
- Life Partner के मध्य मधुर एवं प्रेम पूर्ण स्वभाव देखने को मिल सकता है।
- Fashion Technology Students अपने हर Assignment को समय से पूरा कर पाएंगे।
- Unofficially Traveling हो सकती है।
- चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे शत्रुओ की शत्रुता से छुटकारा मिलेगा।
- Business में आपकी Brand की वजह से आपका पहचान बनेगी। और Market में आपके ही Brand की चर्चा होगी।
- Workspace पर Positive Thinking के साथ आगे बढ़ेगें।
- Married Life में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।
- सेहत को लेकर सतर्क रहें।
- आप विरोधियों पर हावी रहेंगे। लेकिन फिर भी आप सतर्क रहें।
- Bank And Other Competitive Exam में आपको सफलता मिलने की संभावना है।
- आर्थिक स्थिति कमजोर रहने पर आप Bank अथवा किसी अन्य माध्यम से Loan ले सकते हैं।
- Family Trip की Planning बन सकती है।
- चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे आकस्मिक धनलाभ।
- वासी, सुनफा, शुभ, सर्वार्थसिद्धि और लक्ष्मी योग के बनने से Business को National व International Level पर पहचान मिलेगी।
- Professional And Persona Life में कुछ बदलाव हो सकते है।
- Love And Married Life में हो रही गलतफहमियां दूर होगी।
- आपको किसी MNC Company से बड़ा Packages मिल सकता है।
- Family में सभी के साथ मोज-मस्ती में Busy रहेंगे।
- Competitive Students को अपनी पढ़ाई या फिर कार्य क्षेत्र में Hard Work से ही वो अपना अच्छा कार्य दे पाएंगे।
- Tender Related Traveling हो सकती है।
- चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे माँ दुर्गा को याद करे।
- Business Person के समय किसी कार्य को न कर पाने के कारण समय उनके अनुकूल नहीं रहेगा, अगर आप किसी प्रकार का Investment कर रहे हैं, तो फिलहाल टाल दें।
- Workspace पर विरोधी आप पर भारी पड़ सकते है। Alert रहें।
- आपको अपनी संवाद शैली में परिवर्तन लाना होगा।
- Media And Journalism Students के लिए दिन Problem से भरा रहेगा। दिन भर थकान और भागदौड़ रहेगी।
- माता-पिता जी को स्वास्थ्य संबंधी शिकायत हो सकती है।
- Married Life में कुछ Misunderstanding हो सकती है।
- Single के Double होने में अभी और समय लगेगा।
- चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे साहस में होगी वृद्धि।
- Business में Growth आने से आपके चेहरे की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहेगा।
- Workspace पर Challenge और Change पर विश्वास करते हुए बेहतर Performance करते हुए प्रगति व उन्नति करेंग।
- घर का वातावरण सामान्य रहने से आपके सुखों में वृद्धि कर सकता है।
- Property खरीदने का मानस बना सकते है।
- घर के बुजुर्ग की सेहत में सुधार आएगा।
- Students के लिए दिन शानदार रहेगा। उनको किसी Celebrity से कुछ सिखने को मिल सकता है।
- Friends के साथ Traveling की Planning बन सकती है।
Comments
Post a Comment