29 January 2023 आज का राशिफल और भविष्यवाणी | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali

 

।।श्रीगणेशाय नमः।।

29 जनवरी 2023 का राशिफल

पंडित सुरेश श्रीमाली

पंचाग :-

      आज सुबह 09:05 तक अष्टमी तिथि फिर नवमी तिथि रहेगी। आज रात्रि 08:20 तक भरणी नक्षत्र फिर कृतिका नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, शुभ योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है, तो हंस योग वृषभ, सिंह, वृश्चिक, मीन राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा। वहीं चन्द्रमा-राहु का ग्रहण दोष रहेगा। चन्द्रमा मेष राशि में रहेगे। आज का शुभ समय दो है। सुबह 10:15 से 12:15 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया एवं दोपहर 02:00 से 03:00 बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 04:30 से 06:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।

 

  • चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे बढेगा आत्म-विश्वास।
  • Business से Related किसी भी फैसले को लेते समय या योजना बनाते समय विशेषज्ञों और बुजुर्गों की सलाह जरूर लें उनकी सलाह मददगार साबित होगी।
  • Competitors को करारा जवाब देने में सक्षम रहेंगे।
  • Professional Life में आपके Fever में Result आएंगे।
  • वासी, शुभ और वासी योग के बनने से Promotion के साथ-साथ Salary Increase की उम्मीद भी आप इस दौरान कर सकते हैं।
  • Students अपने क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकेंगे। सफलता हासिल करने से, वह अपने स्कूल में सम्मान और पुरस्कार के अधिकारी होंगे। 



  • चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे बढेगे खर्च रहे सावधान।
  • Businessman को अपने गुप्त शत्रुओं से सावधान रहना चाहिए, उनके साथ संभलकर कार्य करें, नुकसान पहुंचाने की फिराक में हैं।
  • Employed Person को Salary में कटोती और Job से निकाले जाने का डर सताएगा।
  • Family में किसी भी विवाद में पड़े अन्यथा आपके रिश्ते बिगड़ सकते हैं। आपको धैर्य धारण करने की आवश्यकता है।
  • कुछ ऐसे नये दोस्त आपकी Life में सकते हैं जो Future में आपके काम आएंगे।
  • ग्रहण दोष के बनने से Married Life में आपका Partner आपको शक की निगाहों से देख सकते है, आप किसी प्रकार की गलती करें।
  • Students Overconfidence से बचे ओर अपनी पढ़ाई पर ध्यान देवे।
  • Sunday के दिन Family के साथ Short Term Trip पर जाने की Planning Cancel हो सकती है।
 
  • चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे कर्तव्यों को पुरा करे।
  • Business में बिना Research किए नए-नए Experiments करें क्योंकि यह Experiment Financially Week कर देंगे।
  • Experience कम होने की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
  • Workspace पर Continue Work पर Focus करने के आपके Nature के कारण आपके इस Nature से प्रभावित होकर जल्दी ही Boss आपका Promotion कर सकते हैं।
  • Sunday के दिन आप खुले दिल से अपने Family वालों से बात कर पाएंगे जिससे आपके बिगड़े काम बनेंगे।
  • बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें साथ ही आप और अपने बच्चों को भी योग प्रणायाम करावें।
  • Sports Person अपनी दमदार Personality के कारण घर से लेकर समाज तक सभी के बीच आकर्षण के केन्द्र बनेंगे।
 
  • चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे पिता नाना के आदर्शो पर चले।
  • Business में काफी समय से रुके हुए Projects पूरे होंगे। साथ ही आपके Clients आपको नए Projects देंगे।
  • वासी, शुभ और वासी योग के बनने से Job Change और Transfer के प्रयास आप सफल होंगे।
  • Family में बड़ों को Health Issues हो सकते है। उनकी देखभाल करना आपका कर्तव्य बनता है।
  • Social And Political Level पर Parents का नाम रोशन करेंगे।
  • Traveling के Plan को अभी थोड़े Time के लिए रोक दें।
  • Foreign में Study करने के इच्छुक Students को इस समय किसी दूसरी भाषा का ज्ञान भी लेना चाहिए, मातृभाषा के अलावा कोई दूसरी भाषा सीखने का समय है।
 
  • चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे बढेगा Knowledge।
  • Businessman को यदि किसी Foreign Company से जुड़ने का Offer मिला है तो उस पर विचार अवश्य करें क्योंकि Foreign Company के साथ साझेदारी आपके Business के लिए अति उत्तम है।
  • अगर आप Job Change करना चाहते है, तो समय आपके पक्ष में है।
  • Communication Skill की बदौलत आप कई बडे़ Seminar का हिस्सा बन सकते है।
  • Married And Love Life में Peace Harmony बढ़ेगी।
  • Sunday के दिन Family के साथ सुकून के पल बिता पाएंगे।
  • आप अपनी सेहत पर जरूर ध्यान दे, कोशिश करे कि पानी तांबे की ग्लास में पिए।
  • Students आने वाले Exam में उम्मीद से बेहतर Perform करेंगे।
 
  • चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ननिहाल में हो सकती समस्या।
  • Businessman को रुपए-पैसे से संबंधी नुकसान हो सकता है, इसलिए लेन-देन करते समय सतर्कता बरते तो अच्छा होगा।
  • Workspace पर आप Soft Skills पर ध्यान दे जिससे आपकी Leadership Quality में सुधार हो सके।
  • आप जल्दबाजी में किसी पारिवारिक फैसले को ना ले, क्योंकि यह फैसला आपके रिश्तों में दरार पैदा कर सकता है।
  • आपके Work में तब ही सुधार आएगा जब आप पहले से अच्छा Perform करेंगे।
  • ग्रहण दोष के बनने से Family Life में Parents के साथ आपके संबंध बिगड़ सकते है इसलिए आप थोड़ा धैर्य रखें।
  • Competitive Students स्वयं को इधर-उधर की बातों पर लगाने से अच्छा है, कि सफलता पाने के लिए आप अपने Field पर ध्यान दे।
  • Health Related कुछ Problem हो सकती है आप अपनी Lifestyle में योगा और Meditation Add करे।
 
  • चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे Business में आऐगी तेजी।
  • Business को Expend कर सकते है इसके लिए आप Skilled Team को Hire करे।
  • वासी, शुभ और सुनफा योग के बनने से Workspace पर आपको सफलता मिलेगी और कुछ लोग Job Change भी कर सकते हैं।
  • पिता से आपके संबंध बिगड़ सकते हैं और उनकी सेहत में गिरावट भी देखी जा सकती है।
  • आप बहुत ज्यादा Depressed Feel करेगे, आप योगा Meditation को अपनी Life Style में अपना सकते है।
  • Life Partner के बीच हुई Misunderstanding अब दूर होगी, आपका Relationship और मजबूत होगा।
  • Students को मन की बात Family से साझा करनी चाहिए, उनके साथ बातें Share करने से चिंता कम होगी।
  • Sunday के दिन Family के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम पर जाने की Planning बन सकती है।


  • चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा।
  • Online Business में आपको Revenue का Graph ऊपर जाता हुआ दिखाई देगा।
  • Workspace पर Boss आपसे किसी Work को लेकर नाराज हो सकते है आप अपने कार्य पर Concentrate करना Start करें।
  • Unexpected धन लाभ के योग बना रहे हैं।
  • Hard Work से की गई किसी Planning में आपको सफलता मिल सकती है।
  • Social Platform पर आप चर्चित Person रह सकते हैं। आपको इस सुनहरे समय का भरपूर लाभ उठाना चाहिये।
  • आपको पेट दर्द, बुखार, सरदर्द जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
  • Sports Person And Students को मन की शांति के लिए कुछ समय एकांत में व्यतीत करना चाहिए, एकांत में समय बिताकर वह मन को हल्का महसूस करेंगे।
 
  • चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे संतान सुख मिलेगा।
  • Businessman को यदि Business Related कोई नई Information मिले तो उस पर तुरंत ध्यान दें और अमल करें।
  • शुभ, सुनफा और वासी योग के बनने से Workspace पर आपकी मेहनत का फल आपको Promotion या Salary Hike के रूप में मिलेगा।
  • Suddenly से आपके Expenditure में बढ़ोतरी आपके लिए चिंता का कारण बन सकती है।
  • Health को लेकर आपको Alert रहने की जरूरत है।
  • Students अपनी पढ़ाई के साथ-साथ Extra Learning पर ध्यान दे। Study से थोड़ा Time निकालकर आप योगा और Meditation भी करें जिससे आपका Mind Fresh होगा।
  • Officially Work से दुसरे शहर की Traveling करनी पड़ सकती है लेकिन सावधानी जरूर बरते।
 
  • चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे माँ की सेहत रहेगी अच्छी।
  • Business में Profit के बराबर होने से आपकी Tension बढे़गी।
  • Unemployed Person Freelancing या Consultancy Work Start कर सकते है।
  • Time की कमी के चलते आप Life Partner के साथ सुकून के पल नहीं बिता पाएंगे।
  • घर परिवार में मांगलिक कार्यक्रमों के होने पर आपकी जेब से कुछ अधिक पैसा खर्च हो सकता है, ऐसे कार्यक्रमों में धन का खर्च तो होता ही है।
  • Students अपनी Life Style में योग Meditation Add करें, जिससे आपका Stress Level कम होगा और आपके Marks में इजाफा होगा।
  • Short Trip Travel आपके Mind के Negative Thoughts को कम करेगा।
 
  • चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे दोस्त करेगे मदद।
  • Business में Partnership का सोच रहे है तो इसे Avoid करके स्वयं का Startup करें। शुभ समय है सुबह 10:15 से 12:15 और दोपहर 2:00 से 3:00 के मध्य करना आपके लिए हितकर रहेगा।
  • Workspace पर आपका अच्छा काम Boss की नज़रों में सकता है और आपको पदोन्नति मिल सकती है।
  • स्वास्थ्य को लेकर इस दौरान गंभीर होने की जरूरत है, आप Proper Diet Plan Follow करें।
  • घर में किसी बात को लेकर वाद-विवाद की स्थिति बन सकती है।
  • Married Life में धीरे-धीरे स्थिति सामान्य होगी।
  • Students अपनी पढ़ाई से ज्यादा इस समय Online Games Social Media में व्यस्त रहेंगे जिसका Effects उनके Result पर पड़ेगा।
 
  • चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे नैतिक मूल्यो का आशीर्वाद मिलेगा।
  • Businessman के मेहनत और धैर्य के बल पर काम सफल होंगे जिसके चलते उनकी Business Related Problem का अंत होगा।
  • आपके Hard Work से Company को एक बड़ी Deal मिल सकती है, जो आपकी Income बढ़ेगी। 
  • Life Partner से अपने दिल की बात करें जिससे आपको Sharing और Caring मिल सकें।
  • आप अपने गुस्से को Control करें वरना आप किसी परेशानी में फंस सकते है।
  • आपको Headache, चक्कर, पेट में दर्द की समस्या हो सकती है।
  • Family के साथ Sunday के दिन को Enjoy करने के लिए किसी धार्मिक यात्रा पर जाने की Planning बन सकती है।
  • Students को अपने Field पर Focus करने की ज्यादा जरूरत है।

आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र, जोधपुर

9314728165, 8955896625

Comments