15 January 2023 आज का राशिफल और भविष्यवाणी | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali

 

।।श्रीगणेशाय नमः।।

15 जनवरी 2023 का राशिफल

 

पंचाग :-

आज शाम 07:45 तक अष्टमी तिथि फिर नवमी तिथि रहेगी। आज शाम 07:11 तक चित्रा नक्षत्र फिर स्वाति नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, सुकर्मा योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है, तो हंस योग मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा। वहीं चन्द्रमा-केतु का ग्रहण दोष रहेगा। चन्द्रमा तुला राशि में रहेगे। आज का शुभ समय दो है। सुबह 10:15 से 12:15 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया एवं दोपहर 02:00 से 03:00 बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 04:30 से 06:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।                  

 

  • चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे साझेदारी के Business से होगा लाभ।            
  • Medical Business में कुछ बदलाव सकता है।
  • आपकी Communication Skills आपको बहुत आगे ले जाएगी।
  • नई Disease आपके लिए परेशानी का कारण बन सकती है।
  • Sunday और मकर संक्रांति पर Family में किसी Spiritual Program की Planning बन सकती है।
  • Life Partner पर गुस्सा और शक करने से बचे।
  • Property में निवेश करने से पहले उसके Documents अच्छी तरह से पढ़ और जांच जरूर कर लें।
  • Sports Person को अपनी मेहनत का अच्छा Prize मिलेगा।

 

  • चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे शत्रुओ की शत्रुता से छुटकारा मिलेगा। 
  • Business में Work के Pattern मे Change करने से बचना होगा, Change करने से अच्छा है रहेगा कि आप उसमे ही सुधार कर दें।
  • सुकर्मा, वासी और सुनफा योग के बनने से Workspace पर आपको बड़ी Post मिल सकती है।
  • Social Level पर कुछ नया करने का मानस बन सकता है।
  • Over Weight को लेकर आप परेशान रहेंगे।
  • Family में किसी नए Member की Entry आपके चेहरे पर खुशी लाएगा।
  • Married Life में नजदिकिया बढ़ेगी।
  • Competitive Exam की तैयारी करने वाले Students को ज्यादा प्रयास करने होंगे।

 

  • चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ।   
  • वासी और सुनफा योग के बनने से Business के लिए कोई बड़ा Loan लेना चाहते हैं तो उसमें आपको Success मिल सकती है।
  • Unemployed Person की Job के लिए की गई Searching Complete होगी।
  • Family में सभी के साथ किसी Program की Planning बन सकती है।
  • Life Partner से आपको Suddenly कोई Surprise मिल सकता है।
  • Health के मामले में आप स्वयं को Energetic Feel करेंगे।
  • Official And Personal Traveling हो सकती है, जो आपके लिए Profitable रहेगी।
  • Education के लिए किये गये Attempt में उन्हें सफलता मिलेगी।

 

  • चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे माँ दुर्गा को याद करे।                    
  • Business में इस समय किसी भी तरह के Plan को Execute करने से पहले Experience Person की सलाह जरूर लें।
  • Workspace पर आप सिर्फ अपने कार्य पर Concentrate करें। फालतु की बातों और Back Biting से दुरियां बनाएं रखें।
  • आपका Moral किसी के सहयोग मिलने से Down हो सकता है।
  • ग्रहण दोष के बनने से Work Load ज्यादा होने से आप अपनी Family के साथ Time Spend नहीं कर पाएंगे।
  • Life Partner से बातचीत करते समय आपको Word War का ध्यान रखना होगा।
  • Diabetes Patient के समस्या बढ़ सकती है।
  • Students को अपनी Creative Skills पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है।



  • चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे छोटी बहन से मिलेगी खुशखबरी।                      
  • Business में आपका Confidence Top Level पर होने से आपकी Growth में इजाफा होगा।
  • इच्छित जगह पर Transfer होने से Workspace पर आपके Work में Progress आएगा।
  • Expenditure पर लगाम लगाने की जरूरत है। क्योंकि यही आपके अच्छे Future की चाबी है।
  • Family के साथ कोई Spiritual Traveling की Planning बना रहे है, तो सुबह 10:15 से 12:15 और दोपहर 2:00 से 3:00 बजे के मध्य करें।
  • घरेलु कार्यों के लिए आपके पास समय नहीं होगा।
  • Joint Pain से आप परेशान रहेंगे।
  • Competitive Exam कठिन प्रयासों से ही सफलता मिलेगी।


  • चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे नैतिक मूल्यो का आशीर्वाद मिलेगा।  
  • वासी और सुनफा योग के बनने से Court कचहरी Related मामला आपके पक्ष में आने से आपके Business के Share में इजाफा होगा।
  • नई Branch Open कर सकते है, Time आपके पक्ष में है। पर Location के बारे में पूरी जानकारी जरूर कर लें।
  • Workspace पर Smart Work से Stop Work Complete होंगे।
  • Sunday और मकर संक्राति पर Family के साथ काफी दिनों के बाद ज्यादा समय बैठेंगे।
  • Property में Investment करने की Planning बन सकती है।
  • Technical Field से जुड़े Students के लिए Time बेहतर रहेगा।

 

  • चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन रहेगा विचलित।           
  • Business में कुछ Problem Face करनी पड़ेगी। लेकिन उससे आप हार माने आप अपना कार्य करते रहें।
  • Workspace पर Emotional Issues की वजह से आपके कार्यों में तनाव की स्थितियां बन सकती है।
  • Expenditure में कमी लाने से आपकी Income में बढ़ोतरी होगी।
  • आपकी मध्यस्तता से Family विवाद का Solution होगा।
  • Health पर विशेष ध्यान रखने की जरूरत है।
  • Sports Person को Success पाने के लिए Extra Time देना पड़ेगा।
  • Business Related Traveling से आपको Profit होगा।


  • चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे खर्चो में कमी करे।                    
  • ग्रहण दोष के बनने से Business में कुछ Loss होगा साथ ही आपकी Problem Increase होने से आपकी चिंता बढ़ेगी।
  • Workspace पर Seniors और Boss से डांट सुननी पड़ सकती है।
  • Family में हो रहा विवाद आपकी परेशानियां बढ़ाएगा।
  • Life Partner की अत्यधिक मांग आपके Expenditure को बढ़ा सकती है।
  • Work Load और भाग दौड़ के चलते Health में गिरावट सकती है।
  • Medical Students के लिए Time कठिन हो सकता है।
  • Health को लेकर Traveling Avoid करें।

 

  • चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे कर्तव्यों को पुरा करे।                                    
  • Business में Investment की Planning बना रहें है, तो समय आपके पक्ष में है।
  • वासी, सुकर्मा और सुनफा योग के बनने से Workspace पर Seniors और Boss की Help से आपको आगे बढ़ने की Opportunity हाथ लगेगी।
  • कंधों के दर्द से आप परेशान रहेंगे।
  • Family के साथ अच्छा Time Spend करेंगे।
  • Life Partner का सहयोग मिलने से Life में रही Problem को आप आसानी से दूर कर पाएंगे।
  • Competitive Exam की तैयारी कर रहे Students को सफलता प्राप्त करने के लिए एकाग्रता को बनाएं रखना होगा।
  • Traveling के दौरान किसी Unknown Person से मुलाकात आपकी Life में नया मोड़ ला सकती है।


  • चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे Job में होगी तरक्की।
  • Market में Invest किए हुए पैसे से अच्छा खासा Profit प्राप्त करेंगे।
  • Team Work से Workspace पर किसी Projects को समय से पूर्व Complete करने में सफलता हासिल करेंगे।
  • अपनी वाणी और Expenditure पर Control रखने की जरूरत है।
  • Single के Double होने के Chances बन सकते है। Engagement के योग बन रहे हैं।
  • Competitive Exam की तैयारी कर रहे Students के हाथ सफलता लग सकती है।
  • Business Related Traveling आपके लिए Profitable रहेगी।
  • Health को लेकर Diet Chart Follow करें।


  • चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य।
  • वासी और सुनफा योग के बनने से खाने के Business की Growth में इजाफा होगा।
  • Workspace पर Transfer के साथ Promotion के Chances बन सकते है।
  • सेहत के मामले में दिन Normal रहेगा। फिर भी सेहत को लेकर Alert रहें।
  • Luxuries Life में बढ़ोतरी हो सकती है।
  • Life Partner की Help से Life में नये Changes आएंगे।
  • Mechanical और Electrical Field से जुडे़ Students निरतंरता से Subjects पर पकड़ मजबुत करेंगे।
  • Family के साथ Traveling की Planning बन सकती है।

 

  • चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ददियाल में हो सकती है समस्या।     
  • ग्रहण दोष के बनने से Hotel, Motel Business में Investment से आपको Loss हो सकता है, Guideline को देखते हुए ही Invest करने का Plan बनाएं।
  • Business के लिए Loan Documents में कुछ Formality incomplete होने से आपकी परेशानियां बढे़गी।
  • Workspace पर Laziness आपके लिए Problem Create कर सकता है।
  • Family में आपकी बात किसी कों Heart कर सकती है।
  • Life Partner के Emotion को समझे।
  • High-Low Blood Pressure को लेकर आप परेशान रहेंगे।
  • Creative Field Related Students को कुछ Problem Face करनी पड़ेगी।


आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र, जोधपुर

9314728165, 8955896625

Comments