11 January 2023 आज का राशिफल और भविष्यवाणी | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali


।।श्रीगणेशाय नमः।।

11 जनवरी 2023 का राशिफल

पंडित सुरेश श्रीमाली

पंचाग :-

आज दोपहर 02:31 तक चतुर्थी तिथि फिर पंचमी तिथि रहेगी। आज सुबह 11:49 तक मघा नक्षत्र फिर पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, आयुष्मान योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है, तो हंस योग मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा सिंह राशि में रहेगे। आज का शुभ समय दो है। सुबह 07:00 से 09:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया एवं शाम 5:15 से 6:15 बजे तक लाभ का चौघडिया रहेगा। वहीं दोपहर 12:00 से 01:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।              

 

  • चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे संतान से सुख मिलेगा।   
  • Business में दिन आपके लिए Positiveness से भरा रहेगा। आप अपने अधुरे कार्य समय पर Complete कर पाएंगे।
  • वासी और सुनफा योग के बनने से Workspace पर टीम और Boss की Help से आपके अटके अधुरे कार्य को आप समय पर Complete कर पाएंगे।
  • Family में आपकी Advice सभी Member को सही लगेगी।
  • Students के लिए यह Time Perfect रहेगा, जिसे वो करना चाहेंगे।
  • Finance Management गृहलक्ष्मी के हाथ में होने से आपके Expenditure में कमी आएगी।
  • Behavior में Change आपके और आपके Family के लिए बेहतर रहेगा।
  • Socially And Politically Traveling की Planning हो सकती है।

 

  • चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाओ में आऐगी कमी।                   
  • Online Business में आपको अपने Working Style में कुछ Changes लाने की आवश्यकता रहेगी।
  • Workspace पर समय रहते अपने कार्य को Complete करें।
  • अस्थमा Patient को कुछ Problem हो सकती है।
  • Family में किसी से Debate होने के कारण आपका मन नहीं लगेगा।
  • Life Partner को आपकी कोई बात परेशान कर सकती है।
  • Fashion Design Diploma Students को कुछ Problem Face करनी पड़ सकती है।

 

  • चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे छोटे भाई से खुशखबरी।                      
  • वासी, सुनफा, बुधादित्य और आयुष्मान योग के बनने से New Deal हाथ लगने से आपका Business नई ऊंचाइयों को छुएंगा।
  • Workspace पर Smart Work से आपको Easily Success मिलेगी।
  • Lovely Person से मुलाकात के लिए दिन आपके लिए बेहतर रहेगा।
  • संतान की कुछ अटखेलियां आपके चेहरे पर खुशियां लाएगा।
  • सेहत के मामले में दिन बेहतर रहेगा। लेकिन फिर भी आप Alert रहें।
  • Married Life में रही Problem बुजुर्गों की सलाह से दूर होगी।
  • Students के लिए काफी सारे Career Opportunity आएगी।

 

  • चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे नैतिक मूल्यो का आशीर्वाद मिलेगा।  
  • Workspace पर Alert रहकर Work करने के कारण आप किसी बड़ी परेशानी से आसानी से निकल जाएंगे।
  • Footwear Business में आपकी मेहनत से बड़ी Deal आपके हाथ में सकती है।
  • Busy Schedule में से Time निकालकर आप Friends के साथ Time Spend करें।
  • Family में आप अपने मन में चल रही कोई बात किसी खास से Share कर सकते है।
  • Life Partner के साथ आपकी Bonding बेहतर रहेगी।
  • Students की Education Trip हो सकती है।

 

  • चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे बढेगा आत्म-सम्मान।          
  • Business में आपका अनुभव आपको सफलता दिलाएगा।
  • Workspace पर Team Work से किए गए कार्य में आपकी Leadership आपको आगे तक ले जाएंगी।
  • Family में आप सभी Member की Importance को समझे।
  • Politically Level पर आपके Strong Effort से आपको सबके बीच कुछ खास बनाएंगी।
  • संतान की किसी Degree में Top करने से आपके चेहरे पर खुशियां आएगी।
  • Junk Food को अपने खान-पान की List से हटाना आपके लिए बेहतर रहेगा। वरना Digestion की समस्या से आप परेशान रहेंगे।
  • Students के लिए दिन Batter रहेगा उन्हें कुछ नयी Technology देखने को मिलेगी।

 

  • चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे नए सम्पर्क से होगा लाभ।                    
  • Business में अभी किसी भी प्रकार का Investment करना आपके लिए किसी घाटे के सौदे से कम नहीं रहेगा, उचित समय का इंतजार करें, जो है उसी से काम चलाएं।
  • Workspace पर भाग्य के भरोसे बैठे हो सकता है भाग्य आपके भरोसे पर बैठा हो। आप अपने Work पर Concentrate करें।
  • Negative Status Social Media पर आपकी Fan Following में गिरावट ला सकता है। इसलिए कुछ भी Update करने से पहले सोच-समझकर ही करें।
  • Life Partner के साथ मनमुटाव हो सकते है।
  • Family Trip की Planning Cancel हो सकती है।
  • Thyroid के बढ़ने की समस्यां से आप परेशान रहेंगे। 
  • Students को Extra Effort करनी पड़ेगी।

 

  • चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे Income में होगी वृद्धि।                                    
  • Business में नए और पुराने Outlet से मेहनत और Smart Work से आप अच्छा खासा Profit प्राप्त करेंगे।
  • आप अपने सारे काम Time पर पूरे करने की कोशिश करें।
  • आसपास के लोगों में Behavior Change होने से आप परेशान रहेंगे।
  • Life Partner को Time देने की जरूरत है जिससे नए रास्ते में मिलेंगे।
  • Family के साथ आपके रिश्ते सुधरेंगे।
  • Competition Exam Result खुशियों की नई सोगात लेकर आएगा।
  • Driving करते समय सावधानी बरते वरना कोई दुर्घटना हो सकती है।

 

  • चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे Job में होगी तरक्की।
  • Business में Production Industries जो लंबे समय ठप थी बुजुर्गों की सलाह से उसे नए सिरे से Start की Planning बना रहे है, तो सुबह 7:00 से 9:00 और शाम 5:15 से 6:15 बजे के मध्य करें। लेकिन किसी भी प्रकार के शुभ कार्य जैसेः- विवाह, ग्रहप्रवेश, सगाई, मुहुर्त और मांगलिक कार्य अभी नहीं करें क्योंकि 14 जनवरी तक मलमास रहेगा।
  • Workspace पर मन लगाकर काम करने की जरूरत है।
  • Suddenly Profit हो सकता है।
  • Social Level पर आपकी Position में सुधार होगा।
  • Film And Television Courses Students को Friends का Full Support मिलेगा।
  • दौड़ धूप ज्यादा होने के कारण थकान महसुस होगी।
  • Professional के साथ Personal Trip हो सकती है।

 

  • चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे चमकेगा भाग्य।
  • Business में अच्छा-खासा Profit प्राप्त करेंगे।
  • Unemployed Person के लिए दिन कुछ परेशानियों को छोड़कर Batter रहेगा।
  • Social Level Political Track में Convert हो सकता है।
  • Share Market, और फायदा बाजार में किया गया Invest आपकी Income में इजाफा करेगा।
  • Life Partner के साथ Batter Time Spend करेंगे।
  • Routine Checkup करवाते रहें। Health को लेकर Alert रहें।
  • Students को उनके Field में सभी का Support मिलेगा।

 

  • चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ननिहाल में हो सकती है समस्या।     
  • Business में नए Track मिलेंगे जिसमें आप Invest करना चाहेंगे लेकिन धन के अभाव और Manpower के चलते आप कर नहीं पाएंगे।
  • Workspace पर कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा आपको अपनी कमियों को सुधारना होगा।
  • Property या किसी भी प्रकार के Invest से बचे समय अभी आपके पक्ष में नहीं है।
  • Family में किसी Member द्वारा Create की गई Problem का सामना करना पड़ेगा।
  • Married Life में Misunderstanding के चलते मनमुटाव हो सकता है।
  • संतान की Health को लेकर आप Tension में रहेंगे।
  • Officially And Family Traveling Cancel हो सकती है।

 

  • चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे साझेदारी के Business से होगा लाभ।            
  • आयुष्मान, बुधादित्य, सुनफा और वासी योग के बनने से Business Status Strong होने से Foreign Company के Order भी आपके हाथ लग सकत है।
  • Workspace पर रही Problems से घबराएं नहीं बल्कि उनका डटकर समना करें।
  • Family में किसी के साथ पूराने मनभेद और मतभेद दूर होंगे।
  • Love Partner को Family से Introduce कराने के लिए Time उचित नहीं है। सही मौका आने पर चौका मारें।
  • Diet पर Control करें Wet Gain की समस्यां से आप परेशान रहेंगे।
  • Students के Expenditure में बढ़ोतरी हो सकती है।
  • Job Related Traveling में आपके प्रयास में आपको Success मिलेगी।

 

  • चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे ज्ञात अज्ञात शत्रुओ से छुटकारा मिलेगा। 
  • Medical, Surgical And Pharmacy Business में नए Order मिलेंगे।
  • Employed के Transfer की संभावना बन सकती है।
  • Family में बड़ों की सेहत में सुधार आएगा।
  • Entrance Exam में सफलता मिलेगी।
  • Spiritual Program की तरफ आपकी रूची बढ़ सकती है।
  • Official Traveling के दौरान नए Contact बनेंगे जो आपको नए Order दिलवाने में सहायक होंगे।
  • सेहत को लेकर रही परेशानियां आपके प्रयासों से दूर होगी।

आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र, जोधपुर

9314728165, 8955896625

Comments