31 January 2023 आज का राशिफल और भविष्यवाणी | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali

 

।।श्रीगणेशाय नमः।।

31 जनवरी 2023 का राशिफल

पंडित सुरेश श्रीमाली

पंचाग :-

      आज सुबह 11:53 तक दशमी तिथि फिर एकादशी तिथि रहेगी। आज पुरे दिन रोहिणी नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, लक्ष्मी योग ब्रह्म योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है, तो हंस योग वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा वृषभ राशि में रहेगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये, आज एक समय है। दोपहर 12:15 से 02:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 03:00 से 04:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।  

 

  • चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे पैतृक सम्पति के मामले सुलझेगे।    
  • Business Person के लिए समय अनुकूल है, आप अपने Business को दूसरी Field में Expend कर सकेंगे।
  • Job Searcher के लिए दिन काफी अच्छा रहेगा।
  • सामाजिक गतिविधियों में आपका Active Participation होगा।
  • सेहत को लेकर Alert हो जाएं। सेहत को लेकर की गई आपकी लापरवाही आपके लिए हानिकारक हो सकती है।
  • Partner के साथ हो सकता है रिश्तों में थोड़ी कड़वाहट पैदा हो। इसलिये हो सकता है आपको खट्टे अनुभवों के साथ कुछ मीठे अहसास भी हों।
  • Students के Concentration में कमी आएगी, आप योगा Meditation से अपनी Lifestyle में Changes ला सकते है।

 

  • चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे विवेक में होगी वृद्धि।            
  • ब्रह्म, लक्ष्मी, सुनफा और वासी योग के बनने से Business की Growth आपके हाथ में होगी क्योंकि नई-नई Technology से आपको Profit होगा।
  • आपके Daily Expenditure में बढ़ोतरी हो सकती है।
  • Family Property Dealing में आपको उम्मीद से ज्यादा दाम मिलेंगे।
  • आप अपने Life Partner के साथ यादों भरे पल व्यतीत कर पाएंगे।
  • Sports Person Workout करने के साथ Diet में बदलाव कर अपनी Energy Level को बढ़ाएंगे।

 

  • चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे नए सम्पर्क से होगा लाभ।                    
  • Online Business में Ups And Down की Situation बनेगी।
  • Employed Person के Promotion में Deal हो सकता है।
  • Life Partner के साथ Word का Use सोच समझ कर करे, आपका एक गलत शब्द आपकी Bonding को खराब कर सकता है।
  • आप Negative Situation में भी अपने Smart Work से अच्छे परिणाम प्राप्त कर पाएंगे।
  • Viral Fiver, सरदर्द की समस्या रह सकती है, Doctor की सलाह जरूर ले।
  • Students के लिए Problem भरा दिन रहेगा।

 

  • चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे बडे भाई से मिलेगी खुशखबरी।
  • Business में आपको अपने काम करने के तरीके में Changes लाने की जरूरत है। अगर आप Business में नई Machinery खरीदना चाह रहे है, तो दोपहर 12:15 से 2:00 बजे के मध्य करें तो आपके लिए बेहतर रहेगा।
  • Employed Person को अपने Workspace पर मान सम्मान मिलेगा, Unemployed Person को अभी Hard Work करना होगा।
  • Energy Level में इजाफा होने से आप Workspace पर पहले से बेहतर कर पाएंगे।
  • Parents की Health का विशेष ख्याल रखना होगा।
  • Family Life में कुछ Challenges का सामना करना पड़ेगा।
  • Life Partner से अनबन हो सकती है।
  • Students अपने Assignments को Timely पूरा करने में सफल होंगे। जिससे Other Students And Teacher पर आपका Impression बढेगा।

 

  • चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे होगी राजनितिक उन्नति।
  • Innovative Ideas से Business में आपकी Income में इजाफा होगा।
  • ब्रह्म, लक्ष्मी, सुफा और वासी योग के बनने से Unemployed को MNC Company से Call Letter मिल सकता है।
  • Blood Pressure Diabetes से पीड़ित Patients को Alert रहने की जरूरत है। वसायुक्त चीजों का प्रयोग करें।
  • Family में सब के साथ आपके Relation Better रहेंगे।
  • Life Partner को खुश करने में सफल रहेंगे।
  • Students Extra Field में निश्चित रूप से Success मिलेगी।

 

  • चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य। 
  • Business की नई Branch खोलना चाहते है या अपने Network को बढ़ाना होगा।
  • Employed Person के Job Satisfaction Level में बढ़ोतरी आएगी।
  • आपकी Determination Power में इजाफा होगा।
  • Family में छोटे भाई-बहनों की सेहत Related Problem हो सकती हैं, इसलिए उनकी सेहत का ख्याल रखें।
  • Life Partner हर मोड़ में आपके साथ रहेगा।
  • Social Level पर आपके मान-सम्मान में बढ़़ोतरी होगी।
  • Personal And Professional Work के लिए Short Trip पर जाने की Planning बन सकती है।

 

  • चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ननिहाल में हो सकती है समस्या।     
  • Business सही Money Management होने से Business के Fixed Assets में कमी सकती है।
  • Unemployed Person को Government Private Sector में रही कमी के कारण आप उदास रहेंगे। पर आप उदास हो समय जल्द ही बदलेगा।
  • Life Partner से छोटी-छोटी बात पर Debate करना आपके लिए परेशानियां खड़ी कर सकता है।
  • School Education Students अपनी Performance से Satisfy नही रहेंगे।
  • Family में Viral Fiver सर दर्द की शिकायत हो सकती है।
  • Single को Partner For Life के लिए अभी और इंतजार करना होगा।
  • Students को Social Media Online Gaming से दूरियां बनाएं रखनी होगी। इसका बुरा प्रभाव आपके Future पड़ेगा।

 

  • चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे साझेदारी के Business से होगा लाभ। 
  • ब्रह्म, लक्ष्मी और वासी योग के बनने से Dry Fruits का Business करने वालों के Business में नई Deal होगी जिससे Business में दुगना Profit प्राप्त करेंगे।
  • Workspace पर मनचाही सफलता मिलेगी और दिन बहुत अच्छा जाएगा।
  • आपकी किसी प्रियजन से मुलाकात हो सकती है।
  • Family में खुशनुमा माहौल बना रहेगा।
  • Health को लेकर आप Alert रहें तो आपके और आपकी Family के लिए बेहतर रहेगा।
  • Unmarried Person के Proposal सकते है।
  • Management Students के लिए समय अनुकूल रहेगा।

 

  • चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे शत्रुओ की शत्रुता से छुटकारा मिलेगा।   
  • आप किसी Business Deal के समय Legal Advise जरूर ले लेवे, वरना बाद में Problem को Face करना पड़ेगा।
  • Unemployed Person के लिए सुनहरा अवसर है कुछ नई Skill सीखे, जल्द ही किसी बड़ी Company से Job Offer सकता है।
  • Job में Transfer की Possibility बन सकती हैं, जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।
  • आपके Knowledge Skills के कारण आपको कई Job Offer आएंगे।
  • Family Member की Help से आपकी Financial स्थिति में सुधार आएगा।
  • Higher Education वाले Students को अपने Project को पूरा करने में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इसके लिए आप Teacher से Help ले सकते है।
  • Professional Work के लिए की गई Travel से आपको फायदा होगा।

 

  • चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे Students की पढाई में आऐगा निखार।   
  • Business में परेशानियों का कड़ी मेहनत से सामना करते हुए अपने Business Status को Increase करने में सफल होंगे।
  • वासी और सुनफा योग के बनने से Workspace पर आप पुनः Top पर बने रहने में सफल होंगे।
  • Family में किसी से पुराने मतभेद थे वो सुलझ जाएंगे।
  • Life Partner की Feeling को समझे वो आपके बुरे समय में आपका साथ देगा।
  • Process Food व Junk Food से दूरी बनाएं रखें।
  • बच्चों पर ज्यादा Expenditure हो सकता है।
  • Sports Person अपने Field से हटकर कुछ नया करेंगे, जिससे वो अपना Talent का लोहा मनवाएंगे।

 

  • चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाओ में आऐगी कमी।               
  • Laziness के चलते Business में आपके कार्य अटक सकते हैं, आपकी Team से पहले आपको Active  रहने की जरूरत है।
  • Workspace पर आपको अपने Work Timely करने की कोशिश करनी होगी, अन्यथा आप किसी बड़ी Problem में फंस सकते है।
  • आपके आसपास के लोगों में Behave Change हो सकता है, जो आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है।
  • Professional Life के साथ-साथ आपको अपनी Health पर भी ध्यान देना चाहिए। सेहत संबंधी कुछ तकलीफों का सामना करना पड़ सकता है।
  • 3rd Person की Entry से Family में गृह-क्लेश संभव है।
  • बच्चों को Competition Exam में सफलता पाने के लिए जी-जान से मेहनत करनी पड़ेगी।
  • Driving करते समय सावधानी बरते।

 

  • चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे साहस में होगी वृद्धि।                      
  • आपका Business आपके मन में Excitement लेकर आएगा और यह Excitement आपदा को अवसर में तबदील करेगा।
  • Workspace पर Co-Workers, Seniors और Boss से Appreciation मिलेगी।
  • Family में किसी से सेहत में सुधार आने से आपके चेहरे पर चमक आएगी।
  • लक्ष्मी, ब्रह्म और सुनफा योग के बनने से आपकी Working Style से दूसरी Company में भी आपकी छाप रहेगी।
  • आपको अपने Behave में Smoothness लाने की जरूरत है जिससे आपको काफी फायदा मिलेगा।
  • Job And Exam को लेकर Travel हो सकता है।

आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र, जोधपुर

9314728165, 8955896625

Comments