14 January 2023 आज का राशिफल और भविष्यवाणी | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali


।।श्रीगणेशाय नमः।।

14 जनवरी 2023 का राशिफल


पंडित सुरेश श्रीमाली

पंचाग :-

आज शाम 07:22 तक सप्तमी तिथि फिर अष्टमी तिथि रहेगी। आज शाम 06:13 तक हस्त नक्षत्र फिर चित्रा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, अतिगंड योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है, तो हंस योग मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा कन्या राशि में रहेगे। आज का शुभ समय दो है। दोपहर 12:15 से 01:30 बजे तक अभिजीत मुहूर्त एवं दोपहर 02:30 से 03:30 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया रहेगा। वहीं सुबह 09:00 से 10:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।                 

 

  • चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे होगा मानसिक तनाव। 
  • वासी, सुनफा और बुधादित्य योग के बनने से Real Estate Business में आपके हाथ कोई बड़ी Deal लग सकती है।
  • Employed Person को MNC Company से Job के लिए Offer सकता है।
  • Economic मामलों में सतर्कता बरतें।
  • सेहत को लेकर Alert रहें Work में इतने भी Busy रहे कि आप अपनी Diet पर ध्यान दें पाएं।
  • Life Partner के बीच आपका प्रेम भाव बढ़ेगा।
  • Weekend पर Family Member के साथ Time Spend करेंगे मोज मस्ती के मुड़ में रहेंगे।
  • मलमास को देखते हुए Family के साथ Spiritual Program को लेकर Traveling हो सकती है।

 

  • चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे संतान से सुख मिलेगा।   
  • Family Business से जुड़ने के लिए समय आपके लिए अनुकूल रहेगा।
  • Expenditure में कटोती आपके भविष्य के लिए बेहतर साबित होगा।
  • Workspace पर कुछ भी नया Work Start करने से पहले उसके बारे में Research जरूर कर लेंवे।
  • सेहत को लेकर दिन आपके Fever में रहेगा।
  • Family के साथ Traveling में यादगार पल बिताएंगे।
  • Student’s के लिए दिन Normal रहेगा।

 

  • चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाओ में आऐगी कमी।                    
  • Business में किसी भी प्रकार का Investment करें तो आपके लिए बेहतर रहेगा, अगर करते है, तो सोच-समझकर ही करें।
  • Workspace पर Seniors और Boss से तर्क-वितर्क करें। तर्क-वितर्क करने से तो अच्छा हैं कि आप अपने कार्य को और बेहतर करने के प्रयास में जुट जाएं।
  • Family में किसी से आपके Terms खराब हो सकते है।
  • अनिद्रा की समस्या हो सकती है जिसका असर आपकी सेहत पर पड़ेगा।
  • Family Life में अपनी वाणी पर Control रखें।
  • Married Life में पुरानी बातों को Repeat करने से बचें।
  • Student’s को अपने Dream को पुरा करने के लिए आपको Hard Work करना होगा, तब ही वो अपने Dream को पाने में सफल होंगे।

 

  • चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे पराक्रम में होगी वृद्धि।                      
  • Blogging, Social Media And Web Designing का Business करने वालों को सफल होने के लिए कड़ी मेहनत से ही सफलता हाथ लगेगी।
  • पैसे कमाने में आप सफल होंगे और उन पैसों से अपने कार्य को Timely Complete करेंगे।
  • Workspace पर आपके Stars आपका पूरा साथ देंगे, साथ ही आपको कोई Responsibility भी मिल सकती है जिससे आप मुंह नहीं मोड पाएंगे।
  • Skin Related कुछ Problem आपके सामने सकती है।
  • Weekend पर Family Member के साथ फूल Enjoy करेंगे।
  • Education में Students को Parents और Mentor का Support मिलेगा।

 

  • चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे धन-निवेश से होगा लाभ।  
  • Medicine, Pharmacy और Surgical Business में आपका अधिकतर ध्यान Economic Level पर स्वयं को मजबूत करने में लगा रहेगा।
  • Workspace पर आपसे चाहते हुए भी कोई गलती हो सकती है।
  • Health को लेकर किसी भी प्रकार आलस करने से बचें।
  • आपका Confidence आपके Field में Success दिलाएगा।
  • Family के प्रति आप अपनी Responsibility बखूबी निभाएंगे।
  • Married Life के लिए दिन बेहतर रहेगा।
  • Unofficial Traveling आपके लिए Profitable हो सकती है।

 

  • चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे बढेगा आत्म-विश्वास।           
  • Partnership में कोई नया Business Start करने की Planning कर रहें हैं, तो MOU को अच्छी तरह से जरूर पढ़ लें। साथ ही अगर आप मानस बना ही रहे है, तो दोपहर 12:15 से 1:30 और 2:30 से 3:30 बजे के मध्य करें। लेकिन किसी भी प्रकार के शुभ कार्य जैसेः- विवाह, ग्रहप्रवेश, सगाई, मुहुर्त और मांगलिक कार्य अभी नहीं करें क्योंकि 14 जनवरी तक मलमास रहेगा।
  • Workspace पर Leadership Skills से Boss और Seniors आपकी तारीफ करेंगे।
  • लेनदेन के मामलों में सतर्कता रखें।
  • Driving करते समय Alert रहें क्योंकि जख्मी होने की संभावना है।
  • Weekend पर Family के साथ किसी Spiritual Program में सम्मिलित हो सकते है।
  • Life Partner के साथ कही बाहर घुमने की Planning बन सकती है।
  • Costume Designer Students के हाथ सफलता लगेगी।

 

  • चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे नए सम्पर्क से होगा लाभ।                    
  • Business में आपको हर मामले में संयम के साथ सोच समझकर Decision लें।
  • Workspace पर अपनी कार्य क्षमता दिखाने के बेहतर मौके आलस्य के कारण आपके हाथ से निकल जाएंगे।
  • बेहद ही कम समय में आप काफी कुछ प्राप्त कर लेंगे।
  • ज्यादा Spicy भोजन खाने से बचे।
  • Weekend होने के बावजुद भी आप Family के साथ दिन नहीं बिता पाएंगे, जिससे उनके गुस्से का सामना करना पड़ेगा।
  • Married Life में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। 
  • Students Study में Concentrate बनाने के लिए झुंझते रहेंगे।

 

  • चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे बडी बहन से मिलेगी खुशखबरी।                                    
  • Business में समझदारी पूर्वक लिए गए Decision से Business में Profit आपके हाथ लगेगा।
  • वासी और सुनफा योग के बनने से Workspace पर Team Work की तारीफ होगी लेकिन साथ ही Work Load के कारण Professional And Personal Life में समन्वय बिठाकर चलना होगा।
  • Body Pain की समस्यां से आप परेशान रहेंगे।
  • Parents आपकी कुछ बातों पर सहमत नहीं होंगे।
  • Life Partner के साथ किसी Romantic Place पर Short Trip पर जाने की Planning बन सकती है।
  • Medical Field Student Study में सफलता पाने के लिए Continuity बनाएं रखें।

 

  • चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे दादा के आदर्शो पर चले।
  • Workspace पर सहकर्मियों की Help से आपके कार्य Complete होंगे। 
  • Business में कई Golden Chance मिलेंगे जिन्हें भुनाने में लगे रहेंगे।
  • Family में बुजुर्ग की सेहत में सुधार आने से आपके चेहरे पर खुशी आएगी।
  • Rent पर रह रहे स्वयं का मकान लेने की Planning बना सकते है।
  • Family के साथ Time Spend करेंगे।
  • Life Partner की तरफ ध्यान देना होगा।
  • Medical And Management Students अपने Field में कठिन मेहनत करके ही सफलता का स्वाद चख सकेंगे।

 

  • चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे धार्मिक कार्यो में लगेगा मन।
  • Hotel, Motel, Restaurant And Bakery Business में Profit हाथ लगेगा।
  • Technology मे महारत होने से आप Workspace पर सभी को Impress करने में सफल होंगे।
  • कई सुनहरे मौके आपका इंतजार कर रहे हैं जिससे भविष्य में अपार सफलता मिलेगी।
  • सेहत को लेकर सतर्क रहें।
  • Family में चल रहे विवाद का The End होगा।
  • Weekend पर Life Partner को खुश करने के लिए Diner की Planning कर सकते है।
  • Engineering, Management And Technology Students Future को Secure करने के लिए ज्यादा से ज्यादा समय अपनी Study को दें।

 

  • चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में सकती है समस्या।     
  • Business में Invest करने के लिए Time अभी सही नहीं है।
  • Workspace पर Work में कुछ गड़बड़िया आने से Seniors से आपको कुछ सुनना पड़ेगा।
  • आर्थिक संकट से बचने के लिए आपको Expenditure पर लगाम लगाना पड़ेगा।
  • Food Poising की समस्या रहेगी।
  • Property Related किसी Matter को लेकर Parents से आपकी बहस हो सकती है।
  • Life Partner से Work की Tension को लेकर दूरियां बढ़ सकती है।
  • Students का Study में Performance Down रहेगा।

 

  • चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे जीवनसाथी से सम्बध रहेगे अच्छे।            
  • बुधादित्य, सुनफा और वासी योग के बनने से पुश्तैनी Business से आपको अच्छा खास मुनाफा हाथ लगेगा।
  • Workspace पर सहकर्मी आपके Work की Compliment करते नहीं थकेंगे।
  • सपनों को पूरा करने के लिए और बेहतर प्रयास करना होगा।
  • सेहत की दृष्टि से दिन Normal होगा।
  • Family के साथ Day को Fun day बनाएंगे।
  • Life Partner की उम्मीदों पर खरा उतरने में आप सफल होंगे।
  • Student’s को अपनी कमियों पर ध्यान देने की जरूरत है।

आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र, जोधपुर

9314728165, 8955896625

Comments