30 January 2023 आज का राशिफल और भविष्यवाणी | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
30 जनवरी 2023 का
राशिफल
पंडित सुरेश श्रीमाली
पंचाग :-
आज सुबह 10:11 तक नवमी तिथि फिर दशमी तिथि रहेगी। आज रात्रि 10:14 तक कृतिका नक्षत्र फिर रोहिणी नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, शुक्ल योग, लक्ष्मी योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है, तो हंस योग व वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा वृषभ राशि में रहेगे। आज का शुभ समय
दो है। सुबह 10:15
से 11:15 बजे तक शुभ का चौघड़िया एवं दोपहर 04:00 से 06:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया रहेगा। वहीं सुबह 07:30 से 09:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
- चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे धन-निवेश से होगा लाभ।
- लक्ष्मी, शुक्ल, वासी और सुनफा योग के बनने से Week Starting आपके लिये धन लाभ के आसार हैं। Online Marketing, Business Outsourcing से जुड़े Businessman के लिये भी यह समय फलदायक रहेगा।
- Smart Work की बदौलत MNC Company से Job Offer मिल सकता है आप उस मौके को हाथ से जाने न दे।
- पिता के साथ वैचारिक मतभेद समाप्त हो सकते हैं।
- Students अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकते हैं, बस जरूरत है सही Smart Study की।
- Work Out योग और प्रणायाम के लिये नियमित रूप से समय निकालना आपके स्वास्थ्य के लिये लाभकारी रह सकता है।
- प्रेम जीवन में भी हालात सामान्य बने रह सकते हैं।
- चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन रहेगा विचलित।
- Business हो रहे घाटे की भरपाई के लिए समय अब अच्छा आने वाला है। आप कर्म करते रहे और अच्छे Perform पर ध्यान दे Profit जरूर होगा। साथ ही अगर आप Business में कुछ नए Equipment खरीदना चाहते है, तो सुबह 10:15 से 11:15 और दोपहर 4:00 से 6:00 के मध्य खरीदें।
- Job Profile में Growth के लिए Tension Free Mind होकर Work करें। Success हाथ लगेगी।
- किए गए Investment से Batter Output प्राप्त होगा।
- Personal Life में समृद्धि आने के आसार हैं। परिजनों व अपने दोस्तों के साथ भी अच्छा समय व्यतीत कर सकते हैं।
- Health के मामले में Time आपके लिये अनुकूल रहेगा। फिर भी Alert रहने की सलाह दी जाती है।
- Romantic Life में Life Partner का भरपूर साथ मिलेगा।
- Students
अपने
Field में उम्मीद से बेहतर Perform
कर पाएंगे।
- चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे कानूनी मामले सुलझेगे।
- Business में आपको Economic Loss का सामना करना पड़ सकता है।
- आपकी किसी परियोजना की File Government Office में अटकी है तो अधिकारियों से बातचीत में विनम्रता रखें।
- आपकी Job में Change संभव है, आपको बड़ी Company से Offer मिल सकते है।
- Married Life में थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
- Life Partner के साथ Loyal रहना चाहिए वरना मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
- Students अपने हर Assignment को समय नहीं दें पाएंगे।
- यात्रा के दौरान स्वस्थ संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
- चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे Income में होगी वृद्धि।
- सुनफा, लक्ष्मी और वासी योग के बनने से Business में लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा होगा साथ ही Financial Problem भी दूर होंगी।
- Workspace पर आपके Views, Ideas Skills से कार्यक्षेत्र में अपना प्रभुत्व बनाने में सफल होंगे।
- मानसिक तनाव से बचने के लिये ध्यान व योग क्रियाओं के लिये समय निकालें।
- अपने दोस्तों के साथ Online Get Together रख कर पुरानी यादों को ताजा कर सकते है।
- Competitive Students को Exam को लेकर दूसरे शहर की Traveling करनी पड़ सकती है।
- चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे Job में आऐगा बदलाव।
- आपके New Business या Already Established Business की Growth में भारी उछाल आएगा।
- आपके लिये Financially यह समय अच्छा कहा जा सकता है।
- Romantic Life में भी आपके रिश्ते सौहार्दपूर्ण रहने के आसार हैं।
- Students अगर विदेश में शिक्षा प्राप्त करने के लिये प्रयास कर रहे हैं उन्हें Success हाथ लग सकती है।
- आपकी Work Efficiency आपके Work मे ओर ज्यादा निखार लेकर आएगी।
- अपने विपक्षियों, विरोधियों, शत्रुओं, प्रतिद्वंदियों पर भी आप इस समय हावि रह सकते हैं।
- Physical Health- Wealth में Stability आना संभव है।
- चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे आघ्यात्म की तरफ ध्यान रहेगा।
- Business को नई पहचान मिलेगी जिससे आपकी Market Value बढेगी।
- Workspace पर Working Culture में सुधार होगा, जिससे आप Positive Feel करेंगे।
- आपको अपनी Life के कुछ मोड़ पर Problem को Face करना पड़ सकता है लेकिन आप हर Problem का सामना Easily से कर पाएंगे ।
- आने वाले चुनावों को देखते हुए राजनीति से जुडे़ Person
Active रहेंगे जिससे उन्हें फायदा होगा।
- सेहत को लेकर Alert रहें, लापरवाही समस्या को बढ़ा सकती है।
- Personal Relationship में भी Disturbance महसूस कर सकते हैं, इसलिए Personal व Professional Life को अलग रहे।
- चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में आ सकती है समस्या।
- आपके Business में Investor Interest दिखा सकते है, लेकिन आप सोच समझ कर ही Partnership में Business करे।
- Workspace पर आपको मन लगाकर काम करने की जरूरत है, क्योंकि आपको Extra Work Load दिया जा सकता है।
- संतान के Decision और रवैये से परेशान हो सकते हैं।
- Married Life में किसी बात पर मनमुटाव हो सकता है आप अपने शब्दों पर Control रखें।
- ज्यादा दौड़ धूप के चलते शारीरिक थकान हो सकती है।
- Travel ज्यादा होने के बावजुद भी Business में आपको मुनाफा कम होगा। इसलिए Research करें और फिर Business Trip को Plan करें।
- चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे जीवनसाथी से हो सकता मनमुटाव।
- वासी, शुक्ल, लक्ष्मी और सुनफा योग के बनने से Business Assets में इजाफा होगा व Proper Planning से आप हर Work को कर पाएंगे।
- Job में Promotion या Transfer में थोड़ा समय लग सकता है लेकिन आप इस समय स्वयं की Skills को और बेहतर बनाने में जुट जाएं।
- अपनी हर Problem को Family के साथ Share करे जिससे आपकी Mental Tension कम होगी।
- आपके Friends आपके लिए Support System होंगे ।
- Students अपने Mentor के साथ किसी बड़े Project पर काम कर पाएंगे।
- आप Health-Wealth Feel करेगे, फिर भी सेहत को लेकर Alert रहें।
- चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे होगा मानसिक तनाव।
- Business की Market Value बढ़ेगी, जिससे आपके Revenue में इजाफा होगा।
- वासी, लक्ष्मी और सुनफा योग के बनने से आपके Boss आपके Work से Impress होकर आपकी Salary में इजाफा कर सकते है।
- Parents के स्वास्थ्य का ख्याल रखे, उन्हें कोई छोटी-मोटी परेशानी भी हो तो Doctor के पास ले जाएं।
- आपके काम में आपके Friends का पूरा Support रहेगा।
- Higher Education के Students के लिए समय अनुकूल है आपको अच्छे College से Offer आ सकता है।
- Driving करते समय Traffic Rules को न तोड़े अन्यथा भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है।
- चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ।
- Business में Investors के द्वारा किया गया Investment बहुत Benefit लेकर आएगा। जिससे पुराने नुकसान की भरपाई होगी।
- Unemployed अपने Luck के भरोसे नहीं बैठे अपनी Job के लिए कोशिश करते रहे।
- आपके Negative Behavior की वजह से Financial Status पर फर्क पड़ सकता है।
- आपके Friends और Family की उम्मीदे आपसे बढ़ जाएगी और आप उन उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।
- Life Partner के साथ बाहर जाने की Planning बनेगी।
- Students को अच्छे Career Option मिलेंगे।
- चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेगे।
- Business में किसी बड़े खर्चे की संभावना रहेगी जिससे आपके Money Flow में कमी आएगी।
- Workspace पर Work Load के चलते बहुत ज्यादा Stress Feel हो सकता है।
- दिन आपके और आपके परिवार के लिए बहुत Important होगा, क्योंकि परिवार में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।
- आपके बनते काम बिगड़ेंगे तीन दिन का काम तेरह दिन में होगा। इसका मुख्य Reason है आपकी Laziness और कार्य के प्रति लापरवाही है।
- Friends Circle में किसी से कुछ कहासुनी हो सकती है।
- आपको पेट दर्द की Problem हो सकती है।
- कोच द्वारा कही गई कोई बात से Sports Person को कुछ नया सिखने को मिलेगा। जो उनकी हौसला अफजाई करेगा।
- चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे छोटी बहन से मिलेगी खुशखबरी।
- वासी, शुक्ल, सुनफा और लक्ष्मी योग के बनने से आपके Business को National व International Level पर पहचान मिलेगी।
- आप अपनी Job के साथ Extra Income के लिए Part Time या Online Freelancing कर सकेंगे।
- आप अपनी काबिलियत से सफलता के नए नए आयामो को हासिल कर पाएंगे।
- Higher Education के लिए Students Foreign जा सकते हैं। जो लोग पहले से ही Foreign में रह रहे हैं उन्हें थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
- Married Life संभलकर चलने की आवश्यकता है आपके Life Partner के स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है, इसलिए सतर्क व सावधान रहें।
- Love Life में कोई Surprise मिल सकता है। यह Surprise आपके रिश्ते में नयी ताजगी ला सकता है।
Comments
Post a Comment