19 January 2023 आज का राशिफल और भविष्यवाणी | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
19 जनवरी 2023 का
राशिफल
पंडित सुरेश श्रीमाली
पंचाग :-
आज दोपहर 01:18 तक द्वादशी तिथि फिर त्रयोदशी तिथि रहेगी। आज दोपहर 03:17 तक ज्येष्ठा नक्षत्र फिर मूला नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, ध्रुव योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है, तो हंस योग व मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा दोपहर 03:17 के बाद धनु राशि में रहेगे। आज का शुभ समय
दो है। सुबह 07:00 से 08:00 बजे तक शुभ का चौघड़िया एंव शाम 05:00 से 06:00 बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 01:30 से 03:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
- चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ददियाल में हो सकती है समस्या।
- Workspace पर बेकार की Activity से आप अपना और Office का Time Vest करेंगे।
- Business में किसी भी प्रकार के Investment से पहले किसी सलाहकार से सलाह अवश्य ले उसके बाद ही Investment करें।
- Week Economic स्थिति के कारण आप थोड़े Stress में रहेंगे।
- Exam Date को लेकर Competitive Students Confuse रहेंगे।
- Family Member के मध्य सामंजस्य बिठाने के लिये इस समय आपको काफी प्रयास करने पड़ेंगे।
- Suddenly न चाहते हुए भी Officially Traveling करनी पड़ सकती है।
- Married Life में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
- चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे Business Partner से होगा Business में होगा लाभ।
- Workspace पर Hard Work से आप सभी का दिल जीतने में कामयाब होंगे।
- Life Partner के साथ दिन मोज-मस्ती में बितेगा।
- Business में आ रही Problem को दूर करते हुए आप अपने Business को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।
- Pending Work को पूरा करने में आप अपनी जी-जान लगा देंगे।
- Social Platform पर कुछ विशेष सम्मान प्राप्त करेंगे।
- Positive Attitude आपके अतीत की कड़वाहट को मीठी यादों में Convert कर देगा।
- Student’s को Parents से किसी प्रकार की Help मिल सकती है।
- चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे ज्ञात व अज्ञात शत्रुओ से छुटाकारा मिलेगा।
- Business में सभी परिस्थितियों में शांत बने रहने की कला से आप अपने Business को आगे बढ़ाने में सफल होंगे।
- Workspace पर कुछ चुनौतियाँ आने से आपकी Line पटरी से नीचे उतर सकती है।
- Sports Person अपने Field पर Concentrate करें।
- सेहत ठीक रहेगी लेकिन ध्यान रहे कि खान-पान को लेकर Alert रहें।
- Officially Traveling में Seniors की Help मिलेगी।
- Life Partner का साथ आपके दिन भर की थकान को दुर कर देगा।
- चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे Students की पढाई में होगी उन्नति।
- Business में Positive Thinking और Technology से आप अच्छा खासा Profit कमाएंगे।
- Social Media पर आपके Status की चर्चा होगी।
- Work Load बढ़ने से Workspace पर आपकी चिंता बढ़ेगी।
- आर्थिक पक्ष मजबूत होगा।
- घरेलु कार्य में आप Life Partner की Help करेंगे।
- Family में किसी सेहत में सुधार आपके चेहरे की खुशी लोटाएगा।
- Competitive Students के लिए दिन बेहतर रहेगा।
- चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेगे।
- Partnership Business में Finance Related Problem Face करनी पड़ेगी।
- Family में किसी बुजुर्ग की Health में गिरावट आपकी Tension बढा सकती है।
- Workspace पर Back Biting न करें और Back Biting करने वालों से दूरियां बनाकर रखें।
- Students Study में ढिलाई और आलस्य ना बरतें और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करते रहें।
- Married Life में किसी 3rd Person के आने से आपकी परेशानियां बढ़ सकती है।
- Student’s
अपने
डर और Stress को दूर करने के लिए छोटी Trip
की Planning
बना सकते है।
- चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे साहस में होगी वृद्धि।
- ध्रुव, सुनफा और वासी योग के बनने से Consultancy Service Business में आपके हाथ Profit लगेगा।
- Spiritual Program की और मन झुकेगा।
- Workspace पर सकारात्मक चिंतन आपको अग्रसर करेगा और सफलता पाने में सहायक होगा। आ रही बाधाए दूर होगी।
- Single Person किसी भी तरह की जल्दबाजी नहीं करें। आप उचित समय आने तक इंतजार करें।
- Share बजार, मुनाफा बाजार में Invest करने की Planning बन सकती है।
- Competitive
Students को अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए थोड़ी और मेहनत करनी होगी।
- Political Level पर कोई Traveling हो सकती है।
- चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे सत्कर्म का आशीर्वाद मिलेगा।
- वासी और सुनफा योग के बनने से आर्युवैदिक, होम्योपैथिक और ऐलोपैथी Medicine Business में वृद्धि के लिए स्थिति आपके पक्ष में रहेगी।
- Workspace पर अन्य दिनों के मुकाबले दिन आपके लिए शुभ रहेगा।
- आपकी Family आपकी पहली प्राथमिकता रहेगा, कुछ समय तो अपनी Family के साथ बिताएं।
- IIT Students के लिए समय उपयुक्त है, और आपको काफी सफलता मिलेगी।
- आर्थिक पक्ष मजबूत होने के बावजूद भी आप कुछ चिंतित रहेंगे।
- भागदौड़ ज्यादा रहेगी सेहत को लेकर Alert रहें।
- Life Partner के साथ रोमांच और रोमांस में दिन बितेगा।
- चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे विवेक में होगी वृद्धि।
- Business में Communication Skills Batter होने से Market में आपकी पकड़ मजबुत रहेगी। जिससे कुछ नए Order भी आपके हाथ लग सकते है।
- Workspace पर Present में चल रहे किसी Project को पूरा करके किसी नए Project पर कार्य Start कर सकते है।
- Life Partner के साथ हो रही अनबन पर अब Full Stop लग सकता है।
- HR, MBA Students किसी Problem का Solution Easily कर लेंगें।
- Health में सुधार आएगा।
- Social Work को लेकर किसी प्रकार की Traveling की Planning बन सकती है।
- चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे कानूनी मामले सुलझेगे।
- किसी नए Business की बारीकियों को समझने के लिए संघर्ष करेंगे और Regular Work से ही आप अपने Business को ऊंचाइयों पर ले जा पाएंगे।
- Workspace पर Work Load के साथ-साथ विरोधियों के सक्रिय होने से आप परेशान रहेंगे।
- आप Partner के Emotion को समझते हुए ही व्यवहार करें।
- Married Life में कुछ Negative Changes आपके लिए परेशानियां खड़ी कर सकते है।
- Family में Property Related कार्य में Problem आ सकती है।
- संतान की Health को लेकर आप Tension में रहेंगे।
- Gaming की तरफ ध्यान होने से Students अपनी Study पर ध्यान नहीं दे पाएंगे।
- चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे बडे भाई से मिलेगा शुभ समाचार।
- वासी और सुनफा योग के बनने से Business में किए गए Hard Work का आपको Positive Result मिलेगा।
- Workspace पर Team Work और अपने Talent से किसी Project को Complete करने में सफल होंगे।
- Career में Growth लाने के लिए Positive Thinking से नए Options आपके हाथ लगेंगे।
- Competitive Exam की तैयारी कर रहे Students को और ज्यादा प्रयास करने होंगे। क्योंकि कठिन परिश्रम से ही आप सफलता प्राप्त कर पाएंगे।
- Family और Social Level पर किसी चुनौतीपूर्ण कार्य में शामिल होना होगा।
- Working
Woman को रचनात्मक कार्यों में सफलता मिलेगी।
- चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे होगी राजनिति में तरक्की।
- Suddenly कुछ नये Changes Workspace पर हो सकते हैं, जो आपके लिए कुछ हद तक Fever में रहेंगे।
- Interior Decoration Business में Patience रखें ग्रह स्थिति आपके पक्ष में होते ही भाग्य आप पर मुस्कुराएगा। साथ ही अगर आप कुछ Business में नया करना चाहते है, तो सुबह 7:00 से 8:00 और शाम 5:00 से 6:00 बजे के मध्य करना आपके लिए शुभफलदायी रहेगा।
- Confidence Level Top पर होने से Workspace पर आपके कार्य पुर्णता की और बढ़ेंगे।
- Family में किसी की Health में काफी दिनों के बाद सुधार आएगा।
- Life Partner के साथ मजाक और मस्ती के मुड में रहेंगे।
- Student’s के लिए दिन बेहतर रहेगा, आपको थोड़ा और Research के लिए Time निकालना होगा।
- Family के साथ किसी Relative के यहां जाने की Planning बन सकती है।
- चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य।
- Workspace पर Promotion की चाह रखने वालों को चाह पुरी हो सकती है।
- ध्रुव, वासी और सुनफा योग के बनने से Dry Fruits Business में Man Power बढ़ेगी जिससे आपके Business में बढ़ोतरी होगी।
- आपका Behavior आपकी Life में Changes लाएगा, आपके Behavior में बदलाव सभी को चकित कर सकता है।
- Diabetes Related कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
- Foreign में Study कर रहे Students के लिए Time आगे बढ़ने का हैं।
- Social Platform पर आपकी वाह-वाही होगी।
- Life में आ रही Problem का Solution आपका Life Partner चुटकियों में कर देगा।
- गुरुवार के दिन घर के बुजुर्गों और शिक्षकों का अपमान नहीं करना चाहिए, ऐसा करने से गुरु दोष लग सकता है।
Comments
Post a Comment