21 January 2023 आज का राशिफल और भविष्यवाणी | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali

 

।।श्रीगणेशाय नमः।।

21 जनवरी 2023 का राशिफल

पंडित सुरेश श्रीमाली

पंचाग :-

आज पुरे दिन अमावस्या तिथि रहेगी। आज सुबह 09:39 तक पूर्वाषाढा नक्षत्र फिर उत्तराषाढा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, हर्षण योग, सर्वार्थसिद्धि योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है, तो हंस योग मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा दोपहर 02:52 के बाद मकर राशि में रहेगे। आज का शुभ समय दो है। दोपहर 12:15 से 01:30 बजे तक अभिजीत मुहूर्त एवं दोपहर 02:30 से 03:30 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया रहेगा। वहीं सुबह 09:00 से 10:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।                              

 

  • चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे बढेगा ज्ञान।
  • Business Assets Value में इजाफा होने से आपको आगे की Planning बनाने में आसानी होगी।
  • Positive Thinking से Workspace पर रही Problem Solve होगी।
  • Spiritual Work And Programs की तरफ आपका मन रहेगा।
  • जो लोग अभी तक Single हैं वे किसी भी तरह की जल्दबाजी नहीं करें।
  • Students And New Generation शनिवार के दिन पीपल के पेड़ पर दीपक जलाएं, इससे शनिदेव की कृपा उन पर बनी रहेगी।
  • Commercial Properties में Invest करने का मानस बन सकता है।
  • Multi Talent के कारण आप किसी Projects का हिस्सा बन सकते है।

 

  • चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ससुराल में हो सकता वाद-विवाद।
  • Business में मेहनत Dedication की इस समय पर सबसे ज्यादा जरूरत है। Ups And Down संभव है।
  • Employed Person के Promotion And Transfer Delay हो सकते है।
  • Laziness के चलते आप Workspace पर दिया गया Task Time पर Complete नहीं कर पाएंगे।
  • Relationship में रिश्तों को संभलकर निभाएं क्योंकि हर रिश्ता Important होता है।
  • Friends के साथ किसी बात को लेकर मनमुटाव हो सकता है। लेकिन आपको उसे मनाना होगा।
  • Social Platform पर कुछ Problem Face करनी पड़ सकती है। Alert रहें।
  • Traveling के चलते आप थके हुए रहेंगे। आपको कोई अन्य काम नहीं दिखेगा।

 

  • चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे Business Project से होगा लाभ।
  • Business में Legal Documents को Legal Adviser के साथ सलाह मशहवरा कर Accept करें। Financial Decision सोच समझकर लें।
  • Workspace पर फालतु की Activity में अपना Time और Energy Vest कर सकते है।
  • आप Professional And Personal को अलग रखें। जिससे आपकी परेशानियां कम होगी।
  • आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी किसी मदद करने में आप सक्षम रहेंगे।
  • Family में सामंजस्य बिठाने में आप सफल होंगे।
  • Official Travel हो सकती है।
  • Competitive Exam Student को Mental Instability के कारण पढ़ाई में कम मन लगेगा।

 

  • चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे कर्ज से छुटाकारा मिलेगा।
  • वासी, हर्षण और सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से Business में आपकी Research And Development Team आपके लिए नीव का पत्थर साबित होगी जिससे आपको कई बड़ी Company के Order हाथ लग सकते है।
  • Employed Person Workspace पर अपना लोहा मनवाने में सफल होंगे।
  • कठिन परिस्थितियों में अपने शब्दों पर Control रखें वरना Personally और Professionally नुकसान झेलना पड़ सकता है।
  • Health में सुधार होगा लेकिन फिर भी सेहत को लेकर Alert रहें।
  • Partner की Help से आपके अटके हुए कार्य Complete होंगे। 
  • Management Students को कठिन प्रयास करने पड़ेंगे।
  • Weekend पर Family के साथ किसी Pilgrimage Tour की Planning बन सकती है।

 

  • चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ।
  • Business में New Technology का Use करने से आपके Business की Growth में इजाफा होगा।
  • किसी Work को करने के लिए Illegal Activity का सहारा लें वरना आप परेशानियों में फंस सकते है।
  • Planning And Plotting Time पर Complete करने से आपके हाथ नए-नए Project लगेंगे।
  • कोई अच्छी खबर मिलने से Students के लिए दिन Positive रहेगा।
  • आप ज्यादा से ज्यादा दान- पुण्य में अपना समय लगाए।
  • Health Better रहेगी लेकिन एक छोटी सी लापरवाही आपके स्वस्थ शरीर को नुकसान पहुंचा सकती है।

 

  • चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे माँ की अच्छी सेहत के लिए माँ दुर्गा को याद करे।
  • Business में कुछ Loss हो सकता है। धैर्य रखते हुए मेहनत करते रहिए समय आपके पक्ष में जल्द ही आएगा।
  • Workspace पर आप Expectation रखें लेकिन Over Expectation रखें क्योंकि हमेशा अति ही हानिकारक होता है।
  • यह समय कुछ कठिन है, एकाग्रता बनाए रखने की कोशिश करें।
  • Financial Unstable होंगे लेकिन आपका Proper Management आपको Success दिला सकता है।
  • Family में आपका मन Unknown Fear से ग्रसित रहेगा।
  • दूर-दराज में रहने वाले Competitive Students Mobile पर Online Study Material को अच्छी तरिके से समझ नहीं पाने से Tension में रहेंगे।
  • आंखों से संबंधित परेशानी हो सकती हैं इसलिए समय रहते Dr. की सलाह जरूर लें।

 

  • चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे छोटी बहन से मिलेगी खुशखबरी।       
  • Business में रही Financial Problem का Solution होगा और आप एक नई Energy के साथ काम कर सकेंगे।
  • Life Partner की Filings को समझते हुए ही Behavior करें।
  • Family Life में कुछ Negative Changes सकते हैं।
  • Students Subject की बारीकियों को समझने के लिए नियमित अभ्यास करें तब ही आप उस Particular Subject पर अपनी पकड़ को हासिल कर पाएंगे।
  • वासी और सुनफा योग के बनने से Unemployed Person को नए Part Time Job प्राप्त हो सकते है।
  • Joint And Muscular Pain की समस्या हो सकती है।
  • Proper Planning के बाद ही Travel करें।

 

  • चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे नैतिक मूल्यो का आशीर्वाद मिलेगा।    
  • Medical Health Related Business में अच्छी Growth होगी।
  • सामाजिक स्तर पर आपका Helping रवैया Workspace पर एक Helping Hero के रूप दिखाएगा।
  • कामकाज में रही Problem दूर हो सकती है।
  • Life Partner से बातचीत करते समय Polite Nature रखें।
  • Family के बड़े Decision आसानी से ले पाएंगे।
  • गुस्से पर Control रखना आपको अपने कार्य में सफलता दिलाएगा।
  • Sports Person अपनी Diet का Proper ध्यान रखें।

 

  • चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन रहेगा शांत शीलत।            
  • आपको Business के बड़े Projects Client मिलेंगे आप अपने Business की Growth पर ध्यान दें।
  • Workspace पर व्यर्थ की चिंताएं आपको अपने कार्य से दूर रखेंगी। विरोधी उसका फायदा उठाएंगे।
  • Loan Approval होने से आपके अटके हुए कार्य पुर्णता की और बढ़ेगे।
  • Parents की Health को लेकर Alert रहें उनका नियमित Check-up करवाते रहें।
  • Students Future में Best Result प्राप्त करने के लिए अपनी Study में ढिलाई ना बरतें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करते रहें।
  • Married Life में सुधार होने से आपके पुराने मनभेद और मतभेद दूर होंगे।

 

  • चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे बढेगे खर्च रहे सावधान।
  • Business में CEO Management Team के साथ समय-समय पर Meeting होने से Business को नए Level पर ले जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
  • Behavior में Changes आपको Workspace पर सबसे अलग खड़ा कर सकता है। इसलिए अपने Behavior में सुधार लाएं। जो भविष्य के लिए बेहतर रहेगा।
  • Family में किसी Member को Suddenly Money Problem Face करनी पड़ेगी जिसका असर आपकी Life पर भी पड़ेगा।
  • Students Education And Career को लेकर किसी बड़े Decision को लेने से पहले अपने Career Counseling और Self Analysis पर ध्यान दें जिससे आपको Positive Result प्राप्त होंगे।
  • शरीर में Nutrition Vitamins की कमी हो सकती है इसलिए समय रहते Laboratory Test अवश्य करवाएं।

 

  • चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे कर्तव्यों को पूरा करे।
  • वासी योग, सुनफा योग सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से Business में आप अपनी Team का हौसला बनेंगे जो Business में Revenue Generate में Help करेंगा।
  • Workspace पर जल्दबाजी में कोई Projects आपसे छुट सकता है। इसलिए Time Management पर Concentrate करें।
  • सेहत को लेकर अपनी Health पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।
  • Confidence And Dedication के साथ अपने कार्य को करें Success जरूर मिलेगी।
  • Family में चल रही पुरानी Planning पारीवारिक को नई ऊंचाईयां देगी।
  • Competitive Students Self Analyses जरूर करें जिससे स्वयं की Quality को जान पाएंगे।
  • Officially Traveling हो सकती है। यात्रा के दौरान Covid के नए Variant को ध्यान में रखते हुए यात्रा करें।

 

  • चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे दादा नाना के आदर्शो पर चले।
  • Online Coaching से जुड़े Business को Target से ज्यादा Profit होगा।
  • Family से दूर रहकर काम-काज करने वाले घर जाने की Planning बना सकते है।
  • Open And Distance Learning में आपको नए Projects मिल सकते हैं, आप स्वयं को तैयार रखें।
  • Luxuries Life जीने के लिए धन खर्च करेंगे जो आपके और आपके परिवार को खुशी देगा।
  • Shop And Home में Construction करवाना चाहते हैं, तो शुभ मुहूर्त देखकर करवा सकते है।
  • Students अपने Field में Better Performance देने में सफल होंगे।
  • Travels करते समय Health को लेकर Aware रहें। सेहत हैं, तो सबकुछ है।

आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र, जोधपुर

9314728165, 8955896625

Comments