24 January 2023 आज का राशिफल और भविष्यवाणी | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
24 जनवरी 2023 का
राशिफल
पंडित सुरेश श्रीमाली
पंचाग :-
आज दोपहर 03:22 तक तृतीया तिथि फिर चतुर्थी तिथि रहेगी। आज रात्रि 09:57 तक शतभिषा नक्षत्र फिर पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, वरियान योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है, तो हंस योग व वृषभ, सिंह, वृश्चिक, मीन राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा। वहीं चन्द्रमा-शनि का विष रहेगा।चन्द्रमा कुंभ राशि में रहेगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये, आज एक समय है। दोपहर 12:15 से 02:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 03:00 से 04:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।
- चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे कर्तव्यों को पूरा करे।
- वासी और सुनफा योग के बनने से Trading Business में Expectation से बेहतर Starting होने के कारण आपके हाथ Profit लगेगा।
- Workspace पर मेहनत और Ability से जगह बनाने के प्रयास में आप सफल होंगे।
- Health को लेकर सजग हो जाएं अपने Daily Routine में योगा, प्रणायाम और Meditation को शामिल करें।
- Married Life में बार-बार आप पुरानी बातों को न दोहराएं।
- Family के साथ Time Spend करें अपनी मन की बातें उनके साथ Share करें।
- आप अपनी Earning और Expenditure का ध्यान रखें।
- CS And IT Students महत्वपूर्ण कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने की Planning बनाएं।
- चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे बनेगे कर्मशील।
- Business में नए Ideas शामिल करेंगे जिससे आप नए Achievement प्राप्त करेंगे।
- Workspace पर आप अपनी मेहनत पर भरोसा रखें और अपने Work को करते रहें।
- Health को लेकर Routine बनाएं और प्राणायाम करें।
- तनाव से बचने के लिए अपना वक्त बच्चों के साथ गुजारे।
- Life Partner के साथ अच्छा वक्त बिताने से आपका दिन खुशियों भरा रहेगा।
- सर्द मौसम को ध्यान में रखते हुए सूर्योदय के बाद थोड़ा खुली हवा में टहले तनाव में शांति मिलेगी।
- Students के लिए शिक्षा के क्षेत्र में अनुकूल दिन बना रहेगा।
- चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे Social Life रहेगी अच्छी।
- Business में किसी पुराने Project का कार्य अटका हुआ हैं, तो अब आप उस Project पर कार्य करने की Planning बना रहे है, तो दोपहर 12:15 से 2:00 के मध्य करें आपके लिए बेहतर रहेगा।
- Workspace पर Work पर आपकी पकड़ Strong रहेगी, फिर भी आप Alert रहें।
- Health में Up-Down की स्थिति बनी रहेगी।
- Family Matter में Parents का Help मिलेगा।
- Life Partner के साथ खुशी के कुछ क्षण बिताएंगे।
- Officially Traveling हो सकती हैं।
- Students किसी Project को करने में व्यस्त रहेंगे।
- चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे अनसुलझे मामले सुलझेगे।
- Business में बिना Research के किया गया Investment आपके लिए हानिकारक रहेगा। Proper Research करके ही Investment करें।
- Workspace पर Illegal Work करने से बचें। अन्यथा गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें।
- High Blood Pressure की समस्या से आप परेशान रहेंगे।
- Married Life में लिए गए कुछ गलत Judgment आपको अपनी Family से दूर ले जाएंगे।
- Parents आपकी Situation को समझ लेंगे।
- Students के लिए दिन Difficulties से भरा रहेगा।
- सेहत को लेकर किसी भी प्रकार की Traveling न करें। जरूरी होने पर ही करें वो भी सतर्कता के साथ।
- चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे पति-पत्नी के सम्बध रहेगे अच्छे।
- Business में Boom आएगी। आप हर काम आसानी से कर पाएंगे। Business की Growth में इजाफा होगा।
- Job Searcher की Job के लिए किए गए प्रयासों में सफलता मिलेगी।
- Spiritual Program And Work की तरफ आपका झुकाव बना रहेगा।
- Family और Relationship में आपकी Bonding बेहतर रहेगी।
- Life Partner के साथ कुछ Sweet And Sour पल बिताएंगे।
- Weather Change का आपकी Help पर असर पर पड़ सकता है। इसलिए आप अपनी Health को लेकर Alert रहें।
- चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे पुरानी बिमारी से छुटकारा मिलेगा।
- सुनफा और वासी योग के बनने से Property Dealing करने वालों के लिए दिन बहुत अच्छा रहेगा। Suddenly Profit आपके हाथ लगने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।
- Leadership Skills आपको Job मैं बहुत आगे ले जाएगी।
- Family में सभी की बात सुने और उनके साथ Time Spend करें।
- Life Partner के साथ छोटी-मोटी Shopping की Planning बन सकती है।
- Political Level पर आपके कार्यों की सराहना होगी।
- Digestion की समस्या हो सकती है। खान-पान का ख्याल रखें।
- Students को Future Planning में Family का Support मिलेगा।
- चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ।
- Business में आपके Correct Decision Market में आपको Fame दिलाएगा।
- आप अपने Business के Parallel किसी अन्य Business में भी हाथ अजमाने के बारे में विचार कर सकते है, लेकिन पहले उसके बारे में Research अवश्य कर लें।
- Workspace पर आपके Work करने की क्षमता को देखते हुए आपको कोई Higher Post मिल सकती है। आपकी यह Success अन्य Workers को भी Motivate करेगी।
- Heart Patient को खास कर अपना ध्यान रखना होगा। उचित खान-पान और Medicine Regular लेते रहें।
- Family Problem में आपकी Advise सबका दिल जीत लेगी।
- Tension Depression को दूर करने के लिए थोड़ा Time शांत चीत होकर एकांत में बैठकर योग या Meditation करें।
- Students अपनी Artistic Skills पर ज्यादा Focus कर पाएंगे।
- चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे माँ दुर्गा को याद करे।
- मुनाफा बाजार में कोई भी Decision आप जल्दबाजी में न ले।
- Workspace पर ज्यादा भाग दौड़ करने के बजाय Smart Work पर Focus करें।
- सर दर्द की समस्यां से आप परेशान रहेंगे।
- Life Partner से बहस करने से बचें। रिश्तों में कड़वाहट पैदा हो सकती है।
- Family Life में किसी की बात आपके दिल को चुभ सकती है।
- Political Level पर बिना Research किए किसी भी प्रकार का Statement नही दें, दिन आपके Fever में नहीं है।
- Railway And Bank की तैयारी कर रहे Students को Exam And Result की Tension रहेगी।
- चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे छोटे भाई से मिलेगी खुशखबरी।
- Clothes के Business Person के लिए Time Better है काम में नई Opportunity बनेंगी और आपकी Planning भी Success होगी।
- Workspace पर Post And Transfer को लेकर Up-Down की Situation बन सकती है।
- High Blood Pressure और Cholesterol से पीड़ित Person वसा युक्त खान-पान को अपनी Diet Chart से हटा लें।
- Expenditure को कम कर Saving की Planning अपनाना भविष्य के लिए बेहतर रहेगी।
- Behavior में बदलाव Family में खुशियां लाएगा।
- Partner से आपको कुछ Surprise मिल सकता है।
- किसी शुभ कार्य के लिए Personal Traveling की Planning बन सकती है।
- चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे पैतृक सम्पति के मामले सुलझेगे।
- Business में Financial Condition में काफी Improvement होगा।
- Workspace पर आपको कोई Responsibility मिल सकती है।
- Life Partner के साथ दिन रोमांच और रोमांस बितेगा।
- दिन बहुत सुंदर रहेगा और ज्यादातर चीज आपके मन के मुताबिक होंगी।
- सेहत को लेकर Alert रहें।
- Competitive Students को Exam में बेहतर Result मिलेंगे।
- Business And Personal Travel का Plan बन सकता है।
- चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन रहेगा विचलित।
- Surgical And Medical Business में आपके हाथ कोई बड़ा Order हाथ लग सकता है।
- वासी और सुनफा योग के बनने से Workspace पर Promotion के Chances बन सकते है।
- Expenditure पर लगाम लगाएं दिन आपके लिए Better रहेगा।
- Life Partner का साथ आपकी Life में आ रही परेशानियों को कम करने में सहयोग करेंगे।
- Family Life में Enjoy करने में दिन व्यतित होगा।
- Routine Check-up पर ध्यान दें और योगा को अपनी Life में Add करें।
- घर से दूर रहकर Study कर रहे Students का दिन बेहतर रहेगा।
- चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे बढेगे खर्च रहे सावधान।
- Building Material का Business करने वाले बिना सोचे समझे Invest ना करें आपको भारी नुकसान देना पड़ सकता है।
- Workspace पर आपका Behavior आपके लिए परेशानी बन सकती है।
- Mentally आप Tens में रहेंगे।
- Parents से किसी बात को लेकर बहस हो सकती है।
- Married Life में किसी Third Person की Entry आपके लिए परेशानियां खड़ी कर सकता है।
- Health को लेकर Alert रहें।
- Students Exam Or Result को लेकर चिंतित रहेंगे।
Comments
Post a Comment