2 January 2023 आज का राशिफल और भविष्यवाणी | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali

 

।।श्रीगणेशाय नमः।।

02 जनवरी 2023 का राशिफल

पंडित सुरेश श्रीमाली

पंचाग :-

आज रात्रि 08:23 तक एकादशी तिथि फिर द्वादशी तिथि रहेगी। आज दोपहर 02:23 तक भरणी नक्षत्र फिर कृतिका नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, साध्य योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है, तो हंस योग मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा। वहीं रात्रि 08:51 तक चन्द्रमा-राहु का ग्रहण दोष रहेगा। चन्द्रमा रात्रि 08:51 के बाद वृषभ राशि में रहेगे। आज का शुभ समय दो है। सुबह 10:15 से 11:15 बजे तक शुभ का चौघडिया एवं दोपहर 04:00 से 06:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया रहेगा। वहीं सुबह 07:30 से 09:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।    

 

  • चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे होगा बौद्धिक-विकास।          
  • आपके Startup Idea आपके Online Business को National-International Level पर पहुंचाएंगे।
  • Professional Life में परिणाम आपको आपके अनुकूल प्राप्त होंगे।
  • Workspace पर वेतन वृद्धि की उम्मीदें जाग सकती है।
  • Life Partner का साथ मिलने से जीवन में रही परेशानियों को आसानी से हल निकाल पाएंगे।
  • Family में किसी से हो रहा मनमुटाव दूर होगा।
  • सेहत को लेकर हो रही दिक्कतों में कुछ कमी आएगी।
  • Competitive Students अपने Exam को लेकर सजग रहे, अगर आपको परिणाम अपने पक्ष में लाना हैं, तो अनुशासन के साथ बार-बार Revision पर जोर देना होगा।

 

  • चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे कानूनी मामले सुलझेगे।                 
  • ग्रहण दोष के बनने से Partnership में Business करने के लिए समय अभी उचित नहीं। अगर कर रहें हैं, तो धोखें का सामना करना पड़ सकता है।
  • Workspace पर आपको Extra Work Load दिया जा सकता है।
  • संतान का कोई Decision आपके लिए चिंता का कारण बन सकता है।
  • Politics से जुडे़ लोगों के लिए Social Level पर Negative Thoughts आपके लिए परेशानियां खड़ी कर सकते है।
  • Social And Personal Life में अपने शब्दों पर Control रखें अन्यथा झगड़ा बढ़ सकता है। ज्यादा भागदौड़ को लेकर शारीरिक थकान हो सकती है।
  • Business Related Traveling Cancel हो जाने से आपको नुकसान का सामना करना पड़ेगा।

 

  • चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे Income में होगी वृद्धि।                                 
  • Business में New Technology पर Invest कर आप अपने Business की Position को Strong करने में सफल होंगे।
  • सुनफा, वासी और बुधादित्य योग के बनने से Workspace पर आप अपने Work से सभी को Impress करने में सफल होंगे।
  • Family में रही Problem को आप आसानी से Solution कर पाएंगे।
  • वाहन चलाते समय सतर्क रहें, चोट लग सकती है।
  • Love And Married Life मे दिन Enjoy भरा रहेगा।
  • Social Platform पर आपकी Post को ज्यादा like मिलेंगे।
  • Students के लिए नए रास्ते खुल सकते हैं। 

 

  • चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे दादा पिता के आदर्शो पर चले।
  • Online Marketing Business से जुड़े Businessman के लिये दिन लाभकारी हो सकता है। साथ ही किसी Deal को Final करना चाहते है, तो 10:15 से 11:15 और दोपहर 4:00 से 6:00 बजे के मध्य करें। लेकिन किसी भी प्रकार के शुभ कार्य जैसेः- विवाह, ग्रहप्रवेश, सगाई, मुहुर्त और मांगलिक कार्य अभी नहीं करें क्योंकि 16 दिसम्बर से लेकर 14 जनवरी तक मलमास रहेगा।
  • Workspace पर अपनी Skills से ही किसी बड़ी Company से Job offer मिल सकता है।
  • Family में किसी के साथ वैचारिक मतभेद हैं, तो वह समाप्त हो सकते हैं।
  • Learning Skill से आप और अधिक उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं।
  • Engineering Students Smart Study से अपने Field में आगे बढ़ेंगे और अपना और अपने परिवार का नाम रोशन करेंगे।
  • Work Out के लिये Regularly Time निकालना आपकी सेहत के लिए बेहतर रहेगा।
  • Boss के साथ किसी Seminar को Attend करने के लिए Traveling पर जाना पड़ सकता है।

 

  • चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे धार्मिक कार्यो में लगेगा मन।
  • वासी, सुनफा और बुधादित्य योग के बनने से Established Business की Growth में भारी उछाल आने से आपके चेहरे की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। नए Business की Planning भी बन सकती है।
  • Financially यह टाइम आपके लिए बेहतर रहेगा।
  • Married Life में आपके रिश्ते सौहार्दपूर्ण रहेंगे।
  • Competitive Students को किए गए प्रयासों में उन्हे Success हाथ लग सकती है।
  • Workspace पर आपकी Work Efficiency से ही आपकी skilled में ज्यादा निखार आएगा।
  • प्रतिद्वंदियों पर आप हावी रहेंगे।
  • सेहत को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही आप पर भारी पड़ सकती है।

 

  • चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे होगा आकस्मिक परिवर्तन।     
  • ग्रहण दोष के बनने से Textile And Cloth Business में आपका आलस्य आपके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है।
  • Politics से जुडे लोग Social Life में Post को लेकर Alert हो जाएं।
  • सेहत के मामले में आप ज्यादा Stress नहीं लें और बार-बार पानी पीते रहें।
  • Love And Married Life में किसी की बातों से आपके रिलेषन खराब हो सकते है।
  • Family Life में किसी के साथ बात करते समय अपने Behavior में सुधार लाए।
  • Workspace पर Good News के लिए अभी आपको थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा।
  • NEET and JEE Students का Study में मन नहीं लगेगा।

 

  • चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे जीवनसाथ से सम्बध रहेगे अच्छे।         
  • Electronics And Electrical Business में Smart Work से आप अपने Business को Top पर लाने में जुटें रहेंगें।
  • अपनी आदतों को बदलने से Workspace पर Success के नए रास्ते आपके हाथ लगेंगे।
  • Family में सभी Member का साथ मिलेगा।
  • Love And Life Partner के साथ Diner की Planning बन सकती है।
  • आपके अटके हुए कार्य पूर्णता की और बढ़ सकते है।
  • आंखों में जलन की समस्यां से आप परेषान रहेंगे जितना हो सके Electronics Gadgets से दूरियां बनाएं रखें।
  • Exam को लेकर Competitive Students के Traveling हो सकती है।

 

  • चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे होगा मानसिक शारिरिक तनवा।   
  • बेहतर Finance Management के कारण आप अपने Business को Success बनाने के प्रयास में सफल होंगे।
  • Workspace पर मेहनत का फल आपको Promotion के रूप में मिलेगा।
  • Suddenly Expenditure से आपके खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है।
  • Romantic Life अन्य दिनों के मुकाबले बेहतर रहेगी।
  • सेहत मे सुधार होने से आपका मन किसी काम में लगेगा।
  • Sports Person अपनी Practice को लेकर गंभीर हो जाएं।
  • Official Traveling हो सकती है।

 

  • चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे संतान से सुख मिलेगा।  
  • Business में Competition बढ़ने के बावजुद भी आप अपने Competitor से आगे रहेंगे, जिसका प्रमुख कारण रहेगा आपका व्यवहार और आपका Team Work।
  • वासी, सुनफा और बुधादित्य योग के बनने से Unemployed Person के अच्छे अवसर हाथ लग सकते है।
  • गुस्से पर Control कर परेशानियों का कम करने में सफल होंगे।
  • क्षमा कर रिश्तों में रही खटास को कम करना ही आपके लिए Family में सही रहेगा।
  • दांत दर्द से आप परेशान रहेंगे।
  • Financial Problem से कुछ राहत महसूस होगी।
  • Students को Career के बेहतर अवसर हाथ लगेंगे। 

 

  • चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेगे।                  
  • Ladies Cloth Business में Down की स्थिति आपके लिए चिंताजनक रहेगी।
  • आपके Smart Work में गिरावट सकती है, क्योंकि आपको दूसरों में बुराई में लगे जो जो कि आपके लिए नुकसानदायक साबित होगा।
  • बे-वजह के कार्यों से आपकी दौड़भाग ज्यादा होगी।
  • ग्रहण दोष के बनने से Family में Property को लेकर बहस हो सकती है।
  • Communication के चलते Love And Life Partner से बहस हो सकती है।
  • आपको अपने व्यवहार में सुधार लाने की जरूरत हैं, In Future आगे Problem खड़ी कर सकता है।
  • Officially Traveling पर संभलकर जाएं।

 

  • चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे छोटी बहन से मिलेगी खुशखबरी।                      
  • वासी और बुधादित्य योग के बनने से Dairy Product Business को ऊंचाईयों पर ले जाने में आप सफल होंगे।
  • Job के अलावा Extra Income के लिए Part Time Job करेंगे।
  • अपनी काबिलियत से सफलता के नए-नए आयामो को हासिल कर पाएंगे।
  • Student Study में निरंतरता से ही रही परेशानियों को दूर करने में सफल होंगे।
  • Married Life में संभलकर चलने की आवश्यकता है किसी तीसरे की वजह से स्थितियां तनावपूर्ण बन सकती है।
  • Family से आपको कोई Surprise मिल सकता है।
  • Seminar को लेकर Traveling हो सकती है।

 

  • चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे धन-निवेश से होगा लाभ।
  • Labor Dealership Business में किसी बड़े Projects के लिए कोई बड़ा Structure को धरातल पर लाने की Planning बना रहे है तो 10:15 से 11:15 और दोपहर 4:00 से 6:00 बजे के मध्य करें। लेकिन किसी भी प्रकार के शुभ कार्य जैसेः- विवाह, ग्रहप्रवेश, सगाई, मुहुर्त और मांगलिक कार्य अभी नहीं करें क्योंकि 16 दिसम्बर से लेकर 14 जनवरी तक मलमास रहेगा।
  • Career में आपको अच्छे Options मिलेंगे जिससे आपका Confidence बढ़ेग और आप आगे बढ़ेंगे।
  • सेहत को लेकर Alert रहें, Junk Food से दूरियां बनाएं रखें।
  • Family में किसी Spiritual Program की Planning बन सकती है।
  • Life Partner के साथ Romance में Time Spend करेंगे।
  • Social Level पर आपके Twit को काफी लोग Re-twit करेंगे।
  • बेहतर भविष्य के लिए Student अपनी Study पर Focus करें।

आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र, जोधपुर

9314728165, 8955896625

Comments