20 January 2023 आज का राशिफल और भविष्यवाणी | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
20 जनवरी 2023 का राशिफल
पंडित सुरेश श्रीमाली
पंचाग :-
आज सुबह 09:59 तक त्रयोदशी तिथि फिर चतुर्दशी तिथि रहेगी। आज दोपहर 12:39 तक मूला नक्षत्र फिर पूर्वाषाढा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, व्याघात योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है, तो हंस योग व मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा धनु राशि में रहेगे। आज का शुभ समय दो है। सुबह 08:15 से 10:15 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया एंव दोपहर 01:15 से 02:15 बजे तक शुभ चौघड़िया रहेगा। वहीं सुबह 10:30 से 12:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
- चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे Social Life रहेगी अच्छी।
- Workspace पर दिन Professionally आपके लिए Batter साबित हो सकता है।
- Trading Business में Important Decision लेने के लिए दिन अच्छा है।
- Positive Thinking से आप हर Problem का Solution Easily कर पाएंगे।
- कोई Big Projects आपके हाथ लग सकता हैं, जो आपकी किस्मत के सितारे चमका सकता है।
- Social Platform पर आप अन्य दिनों के मुकाबले ज्यादा व्यस्त रहेंगे।
- संतान की सेहत में सुधार आने से आपकी चेहरे की खुशी पुनः लोट आएगी।
- Students उन्नति और तरक्की पा सकते है।
- चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे अनसुलझे मामले सुलझाने का प्रयास करे।
- Workspace पर Work Load ज्यादा होने से आपकी Tension बढ़ेगी जिसका असर आपकी Health के लिए नुकसानदायक रहेगा।
- Jewelry Business में धन को लेकर Problem का सामना करना पड़ेगा।
- काबिलियत को ध्यान में रखते हुए ही जिम्मेदारियां लेने का दिन है।
- किसी Planning के Fail होने जाने से आप Tension में रहेंगे।
- Sports Person के Track पर चोट लगने की संभावना बन सकती है।
- Life Partner के साथ ज्यादा Time Spend नहीं कर पाएंगे।
- सेहत को लेकर किसी भी प्रकार की Traveling न करें।
- चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे पति-पत्नी में हो सकता मतभेंद।
- Hotel, Motel And Restaurant Business को पुनः पहले जैसी Condition में लाने के लिए आपको ज्यादा प्रयास करने पड़ेंगे।
- Family में रिश्तों के समर्पण से ही भविष्य में आपको काफी सहायता मिलेगी।
- Workspace
पर
सबकी बातों पर ध्यान दें पता नहीं कब किस समय आपके काम आ जाएं।
- वासी और सुनफा योग के बनने से Business में Partnership के Offer मिल सकते हैं।
- कोई भी Decision लेने से पहले एक बार बड़ों की सलाह अवश्य लें।
- Students Negative Thinking रखने वालों से Distance बनाएं रखें।
- Family के साथ Traveling हो सकती है।
- चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे बिमारी से छुटाकारा मिलेगा।
- Partnership Business में Extra Profit के आसार बन रहे है।
- Workspace पर आपके Smart Work को देखते हुए Seniors किसी Projects में आपको Team को Lead करने के लिए चुन सकते है।
- बिना Research किए किसी भी Planning पर Work न करें।
- आपके Ideas और Plan जल्द ही लागू हो पाएंगे जिस कारण आपकी मान प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी।
- Family के लिए Time निकाल पाने में आप सफल होंगे।
- Life
Partner के Emotions को समझते हुए उनके साथ आप खुलकर बातें करेंगे।
- Family में किसी की सेहत को लेकर Travel बन सकती है।
- चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे संतान सुख मिलेगा।
- वासी और सुनफा योग के बनने से Workspace पर आपका Performance Top पर रहेगा आपका Energy Level भी Top पर रहेगा।
- Business में पुराने दिनों को याद करके आप अपना समय बर्बाद न करें जो आज है उसमें जीएं। और उसे बेहतर करने के प्रयास में जुट जाएं।
- Family में किसी Member के लिए आपके मन में कड़वाहट हैं, तो उसे माफ कर दें।
- Competitive Students अपनी Study पर Concentrate कर पाने में सफल होंगे।
- Life Partner के साथ Diner पर जाने की Planning बन सकती है।
- नए Ideas के साथ आगे बढ़ने का दिन लग रहा है।
- Personal Traveling की Planning Suddenly बन सकती है।
- चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाओ में आऐगी कमी।
- Clothes और Ready-made Business में Profit कम Expenditure ज्यादा होने से आप Depression में रहेंगे।
- Unemployed Person Job पर आलस्य और लेट-लतीफी के चलते सुनहरे अवसर हाथों से गवां सकते है।
- Weakness के चलते Health गड़बड़ा सकती है।
- Family Life में किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है।
- Married Life में Bonding गड़बड़ा सकती है। जिससे रिश्तों में दरार आ सकती है।
- Competitive Exam की तैयारी कर रहे Students Career में कुछ खान नहीं कर पाने से उदास रहेंगे।
- Health को देखते हुए आप किसी भी प्रकार की Traveling न करें तो आपके लिए बेहतर रहेगा।
- चीनी व चांदी का दान भूलकर भी न करें, ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से शुक्र का शुभ प्रभाव घट जाता है।
- चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे दोस्त करेगे मदद।
- सुनफा और वासी योग के बनने से Building Material Business मे किसी नए Project के आगे बढ़ जाने से Pressure कम हो सकता है।
- Workspace पर Seniors और Juniors से आपको Help मिलती रहेगी।
- दिन आपके लिए बेहतर रहेगा, आपके कार्यों में आ रही Problem दूर होगी।
- बिना Research किए किसी भी काम में हाथ न डाले। अन्यथा परिणाम भुगतना पड़ेगा।
- Family में आप अपने Ideas और Plan के लिए सबसे खुल कर बातें करें।
- Sports Person Workout कर अपनी Body को वापस Shape में लाने के लिए मेहनत करने में जुट जाएंगे।
- Social Platform पर आपका Status आपके लिए गले की फांस बन सकता है।
- चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे धन-निवेश से होगा लाभ।
- Workspace पर आपको Co-Workers और Team Member से Help मिलेगी जो आपको अपने कार्य को पुर्ण करने के लिए काफी रहेगी।
- Market की Situation देखते हुए Business में कुछ Changes लाना आपके लिए बेहतर रहेगा।
- Family में अन्य Member का नजरिया देखने का प्रयास करें तभी कोई मसला हल होगा।
- Married Life में आप Life Partner के साथ मजाक के मूड में रहेंगे।
- Friends के साथ काफी दिनों के बाद Time Spend करेंगे।
- Health को लेकर आप ज्यादा Aware रहें।
- Player की किसी Activity को लेकर Travel की Planning बन सकती है।
- चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे बढेगा आत्म-विश्वास।
- Workspace पर Pending Work को Complete करने के लिए Focus करना होगा।
- Hotel And Restaurant Business में काफी दिनों के बाद आपके सामने कम समय में ज्यादा काम करने की चुनौती हो सकती है।
- Omicron Sub Variant XBB-1.5 के चलते Traveling के दौरान सतर्कता रखें, Mask Hand Wash और Social Distance का पुरा पालन करें।
- Family में Change को खुशी- खुशी अपनाएं।
- Married Life में आपको कोई Surprise मिल सकता है।
- Social Platform पर आपका आत्मविश्वास Top पर रहेगा।
- Students को Online Study में कुछ Problem Face करनी पड़ेगी।
- चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे नए सम्पर्क से होगा लाभ।
- Business में दिन Problem से भरा रहेगा, आपके विरोधी आपकी Problem का फायदा उठाने में पीछे नहीं रहेंगे।
- Workspace पर आपका Over Smart वाला रवैया आपको Co-Workers से पीछे रखेगा।
- Family में आप जीतना शांत रहेंगे उतना आपके लिए बेहतर रहेगा। आप अपने गुस्से पर Control रखें।
- Married Life में किसी बात को लेकर चिंतित हो सकते है उसे Share कर अपना मन हल्का करें।
- IIT Students Career को लेकर परेशान रहेंगे।
- समाजिक कार्यों में आपमें ऊर्जा की कमी नहीं है, जरूरत है उस ऊर्जा को उचित दिशा में लगाने की।
- Health को लेकर Alert रहें।
- चन्द्रमा 11जी हाउस में रहेंगे जिससे Income में होगी वृद्धि।
- Building Material, Construction, Interior Business में किए गए बेहतर प्रयास के आपको Better Results प्राप्त होगे।
- रिश्तों के लिए समय निकालना आपके लिए आवश्यक रहेगा।
- Workspace पर आपको अपनी Ability And Smart Work पर विश्वास बनाएं रखना होगा।
- Family में किसी को आपका Behavior ठेस पहुंचा सकता है। आपको अपने व्यवहार में बदलावा लाना होगा।
- धन लाभ के अच्छे योग बन रहे हैं।
- Competitive Exam की तैयारी कर रहे Students Exam की चिंता छोड़कर अपने कर्म पर लग जाएं। गीता में श्रीकृष्ण ने कहा था कि तुम कर्म करते जाओं फल की चिंता मत करों।
- आपके Ideas बहुत सराहनीय हैं किन्तु उन्हें थोड़ा Practical बनाने की भी आवश्यकता है।
- चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे बनेगे Workaholic।
- वासी और सुनफा योग के बनने से Business में आपको कुछ आर्थिक लाभ मिल सकता है। संचित पुंजी को उचित तरह से खर्च करें भविष्य में आपके लिए बेहतर परिणाम लेकर आएगी।
- किसी Important Projects को पूरा करने के लिए प्रयास शुरू करने का है।
- Workspace पर Seniors और Boss से पूरा सहयोग मिलेगा।
- दबाव में आकर किसी भी तरह का निर्णय न लें, परिस्थिति के अनुकूल होने का इंतजार करें।
- Students को अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए Hard Work करना पड़ सकता है।
- समाज के कार्यों में आपकी उपस्थिति जरूरी होगी।
- Family में सबको साथ लेकर चलने में आप सफल होंगे।
Comments
Post a Comment