7 January 2023 आज का राशिफल और भविष्यवाणी | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
07 जनवरी2023 का
राशिफल
पंडित सुरेश श्रीमाली
पंचाग :-
आज पुरे दिन प्रतिपदा तिथि रहेगी। आज पुरे दिन पुनर्वसु नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, ऐन्द्र योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है, तो हंस योग व मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा रात्रि 08:23 के बाद कर्क राशि में रहेगे। आज का शुभ समय
दो है। दोपहर 12:15
से 01:30
बजे तक अभिजीत मुहूर्त एवं दोपहर 02:30
से 03:30
बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया रहेगा। वहीं सुबह 09:00 से 10:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।
- चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे दोस्त करेगे मदद।
- Hotel और Motel Business में Good News मिल सकती है।
- Employed Person के लिए Time अच्छा रहेगा।
- Weekend पर सेहत का मामले में दिन बेहतर रहेगा लेकिन फिर भी सतर्क रहें।
- वासी, सुनफा, एन्द्र और बुधादित्य योग के बनने से Unemployed Person Job के प्रयास में सफल होंगे।
- Family Life में सब आपकी बातों से सहमत होंगे।
- Life Partner के साथ घरेलु कार्यो में सहयोग करना आपके लिए हितकर रहेगा। कुछ थकान तो होगी लेकिन Life Partner के साथ आपकी Bonding अच्छी बनेगी।
- Students Shortcut को दूर कर Hard Work से बेहतर Result प्राप्त करेंगे।
- चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे धन-निवेश से होगा लाभ।
- Industries Business में आप हर मुश्किल परेशानी को Easily हल कर पाएंगे।
- Workspace पर Alert रहते हुए आप अपने कार्य को Complete करेंगे।
- Family में सभी के साथ आपकी Bonding अच्छी बनी रहेगी।
- Love And Life Partner के साथ छोट-मोटा विवाद हो सकता है।
- Social Level पर Political Image बन सकती है।
- Diabetes की समस्या हो सकती है।
- Professional Traveling पर जाने की Planning बना रहे हैं, तो दोपहर 12:15 से 1:30 और 2:30 से 3:30 बजे के मध्य करें।
- चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन रहेगा शांत।
- बुधादित्य, वासी, एन्द्र और सुनफा योग के बनने से Electronics And Electric Business मैं आपके हाथ Profit लगेगा।
- Workspace पर कई दिनों से की जा रही Hard Work से Transfer And Promotion के chances बन सकते हैं।
- दांतों में सुजन से आप परेशान रहेंगे।
- Relation में हो रहे मनमुटाव दूर होंगे।
- Personal And Professional Life में Family की सलाह आपके काम आएगी।
- Technology Students के लिए दिन Normal रहेगा।
- Suddenly Traveling की Planning बन सकती है।
- चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे बढेगे खर्च रहे सावधान।
- Web Designing and Print Media Business में आपको Alert रहना होगा।
- Workspace पर आपको Hard Work के साथ Extra Time देना पड़ेगा।
- Weekend पर 3rd Person की Entry से Family का महौल गड़बड़ा सकता है।
- Love And Life Partner के साथ आपकी Bonding अच्छी नहीं रहेगी।
- Important Documents को ध्यान पूर्वक पढ़कर ही Signature करें।
- Tension को लेकर अनिद्रा की समस्यां से आप परेशान रहेंगे।
- Student के लिए दिन कठिनाइयों से भरा रहेगा। Students Study करते समय Concentrate रखें, तब ही आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर पाएंगे।
- चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे बडी बहन से मिलेगी खुशखबरी।
- Business में Positive Result सामने आएंगे। आप Business में किसी तरह का Risk ले सकते है।
- Officially Meeting Related Traveling हो सकती है।
- आपके अधुरे कार्य Complete होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।
- Regular Checkup करवाते रहें और Doctor की दी गई सलाह का पालन करें।
- वासी, सुनफा और बुधादित्य योग के बनने से Family में हो रहे विवाद का The End होगा।
- Expenditure पर Stop लगाने से आपके बजट में सुधार होगा।
- Spiritual Program को लेकर किसी प्रकार की Traveling का Plan बन सकता है।
- चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे Job में मिलेगा Promotion।
- Partnership Business में आपको Profit होगा। जिसे आप सही जगह पर Invest करेंगे।
- Workspace पर Promotion के Chances बन सकते है।
- Moral And Self Confidence से आपके हर कार्य बनते जाएंगे।
- Single से Double होने के Chances बन सकते है।
- Parent’s के सहयोग से आपके हाथ Profit लग सकता है।
- Social Media पर Status को लेकर थोड़े परेशान हो सकते है।
- Competition Students को कोई अच्छी खबर मिल सकती है।
- चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य।
- पूर्व में किए गए Investment से आपको Profit होगा जिससे आपके Business की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।
- Workspace पर आपको नई Opportunity हाथ लगेगी।
- Traveling के समय नए लोगों से मुलाकात हो सकती है।
- Chest Pain की समस्या हो सकती है।
- Love Life में नए प्रेम संबंध बन सकते है।
- Family के साथ Time Spend करेंगे।
- Sports Person को किसी Activity में सफलता मिलेगी।
- चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ससुराल में हो सकती है समस्या।
- Business में Manpower And Time की कमी के चलते आप कार्य Complete नहीं कर पाएंगे।
- Workspace पर Team Leader के साथ Debate न करें।
- Important Decision के टाइम सहीं नहीं है।
- Family में बहस भरा दिन रहेगा।
- Love And Married Life में आपको संबंधों में ईमानदारी रखने की जरूरत है।
- सामाजिक Platform पर आप द्वारा की गई टिका-टिप्पणी आपके गले की फांस बन सकती है।
- Management Students के लिए दिन परेशानियों से भरा रहेगा।
- चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे Business Partner से हो सकती है नोकझोक।
- बुधादित्य, वासी, एन्द्र और सुनफा योग के बनने से Medical And Surgical Business में आपको किसी MNC Company से Order मिल सकता है।
- Weekend पर आपके Work को लेकर Boss आपको Appreciate करेंगे।
- Family के बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा।
- Life Partner से आपके Relation Strong होंगे।
- सेहत संबंधी कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
- Family के किसी मुख्य सदस्य के स्वास्थ्य में सुधार आने से आपके चेहरे पर खुशियां आएगी।
- Students Study को लेकर Serious हो जाएं।
- चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे ज्ञात व अज्ञात शत्रुओ से छुटकारा मिलेगा।
- Hotel, Food And Restaurant Business में Suddenly उछाल आने से पुरानी भरपाई पुरी होगी।
- Workspace पर पूरे दिन Energy से भरपूर रहेंगे।
- बदलते को मौसम को ध्यान में रखें Common Cold की समस्यां से आप परेशान रहेंगे।
- Life Partner के साथ अच्छा Time Spend करेंगे।
- Family के साथ खुशियों के पल बिताएंगे।
- Higher Education Students को Pre-planned Work में Success मिलेगी।
- Family Trip की Planning बन सकती है।
- चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे Student की पढाई में आऐगा निखार।
- बुधादित्य, एन्द्र, सुनफा और वासी योग के बनने से Handicraft Business में आपको अच्छा खासा धन लाभ होगा।
- Family Business को नए तरिके से Start करने में आप सफल होंगे।
- किसी Order के लिए Officially Traveling हो सकती है।
- Married Life में New Members के आने से खुशहाली भरा माहौल रहेगा।
- सेहत के मामले में दिन आपके लिए बेहतर साबित होगा।
- Family Members के साथ आपके Relation बेहतर होंगे।
- Students Positive Thinking के साथ अपनी Study पर ध्यान देंगे।
- चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेगे।
- Marketing Business में आपको Alert रहना होगा।
- Workspace पर Laziness के चलते किसी के गुस्से को झेलना पड़ सकता है।
- Traveling में आपको कुछ Changes करने होंगे।
- Social Level पर Post को लेकर Alert रहें।
- Family में किसी कारण से Relation बिगड़ सकते है।
- Married Life में आप अपने Partner के Emotion का सम्मान करेंगे।
- Sports Person थकान महसूस करेंगे।
Comments
Post a Comment