18 January 2023 आज का राशिफल और भविष्यवाणी | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali

 

।।श्रीगणेशाय नमः।।

18 जनवरी 2023 का राशिफल

पंडित सुरेश श्रीमाली

 

पंचाग :-

आज दोपहर 04:02 तक एकादशी तिथि फिर द्वादशी तिथि रहेगी। आज शाम 05:22 तक अनुराधा नक्षत्र फिर ज्येष्ठा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, वृद्धि योग, सर्वाअमृत योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है, तो हंस योग मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा वृश्चिक राशि में रहेगे। आज का शुभ समय दो है। सुबह 07:00 से 09:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया एवं शाम 5:15 से 6:15 बजे तक लाभ का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 12:00 से 01:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।

 

  • चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा के समय हो सकती है समस्या।     
  • Packaging Recycled Business में कोई खर्चा करना पड़ेगा जिसके बावजुद भी स्थिति पहले जैसी ही रहेगी जो आपको Tension देगी।
  • Workspace पर बहुत ज्यादा Stress Feel हो सकता है।
  • Family में आपकी किसी के साथ बहस हो सकती है।
  • कार्य के प्रति आपकी लापरवाही आपके कार्यों को Deale करेगी। आपको समय का पूरा ध्यान रखना चाहिए।
  • Market से आपको कोई बुरी खबर सुनने को मिल सकती है। जिस पर आपको विश्वास नहीं होगा।
  • Health को लेकर आप Alert हो जाएं पेट संबंधित समस्यां से परेशान रहेंगे।
  • Students Career को लेकर परेशान रहेंगे कि वो क्या करें और क्या करें। आप बड़े बुजुर्ग और किसी सलाहकार से सलाह अवश्य लें।


  • चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे जीवनसाथी से हो सकता मनमुटाव।              
  • वृद्धि, सर्वाअमृत, सुनफा और वासी योग के बनने से Ladies Ready-made Garment Business में आपके हाथ Profit लगेगा।
  • Unemployed Person के हाथ Job लग सकती है।
  • Heart Patient वसायुक्त खान-पान से दुरिया बनाएं रखें।
  • Social Level पर आपके कार्यों की सब जगह पर वाह-वाही होगी।
  • Family में किसी से मनभेद और मतभेद है, तो वो दूर हो सकते है।
  • Life Partner को खुश रखने में सफल होंगे।
  • Students को उनके क्षेत्र उनके द्वारा कि गई मेहतन से Success मिलेगी।
  • नए कपड़े पहनने के लिए यह दिन उत्तम है। इस दिन जन्म लेने वाले जातक धार्मिक प्रवृत्ति के माने जाते हैं। इस दिन बेटी को घर से ससुराल विदा भी नहीं करना चाहिए।

 

  • चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे होगा मानसिक तनाव।  
  • Business में बिना किसी Research के नए-नए Experience करने से बचें। क्योंकि यह Experiments आपको Financially Week कर सकते है।
  • Experience की कमी के चलते कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
  • Workspace पर आप अपना कार्य करने के बाद अन्य की मदद के लिए तैयार रहेंगे।
  • Family वालों के साथ खुले दिल से अपने मन की बात करें।
  • Life Partner के साथ Enjoy करेंगे।
  • संतान की Health को लेकर Aware रहें।
  • अगर आपको कोई Travel Plan बना रहें हैं, तो उसके Postponed होने की संभावना बन रहीं है।

 

  • चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ।   
  • सर्वाअमृत, वृद्धि, सुनफा और वासी योग के बनने से Cloth Business में किया गया Investment आपको Benefit के रूप में प्राप्त होगा।
  • Unemployed Person Luck के भरोसे नहीं बैठे अपनी Job के लिए कोशिश करते रहे।
  • आपके Negative Behavior का आपकी Financial Status पर फर्क पड़ सकता है।
  • Family की उम्मीदे आपसे बढ़ जाएगी और आप उन उम्मीदों को पूरा करने में जुट जाएंगे।
  • Partner के साथ Diner की Planning बनेगी।
  • Business Travel आपके लिए Success लेकर आएगा।
  • IT Students को अच्छे Career Options मिलेंगे।

 

  • चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे माँ की सेहत रहेगी अच्छी।                    
  • Business में विरोधी आपसे कम रेट पर Market से Order उठा लेंगे।
  • Workspace पर Work Load ज्यादा होने से आप थोड़े Stress में रहेंगे।
  • आप अपने बच्चों के Decision से परेशान हो सकते हैं।
  • Social Level पर Negative Thoughts सकते हैं।
  • आपके काम में Friends का आपको Support नहीं मिलेगा।
  • Extra Activity होने से सेहत गड़बड़ा सकती है।
  • Business Trip से आपको Travel करना पड़ेगा लेकिन मुनाफा आपके हाथ कम ही लगेगा।

 

  • चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे छोटे भाई से मिलेगी खुशखबरी।                      
  • आपके Business की Growth आपके हाथ में होगी क्योंकि आप के द्वारा अपनाई गई रणनीति में Profit काफी ज्यादा बढ़ेगा।
  • Workspace पर आपकी कुछ परेशानियां बढ़ सकती है।
  • Social Level से आप Political Level पर जाने की Planning बना सकते है।
  • Property Dealing का काम करने वालों को उम्मीद से ज्यादा दाम मिलेंगे।
  • Life Partner के साथ यादों भरे पल व्यतीत कर पाएंगे।
  • मौसम परिर्वतन को देखते हुए आप बिमार हो सकते है।
  • Competitive Exam, Entrance Exam की तैयार करने वाले Students Revision Technique को अपनाकर बेहतर Result प्राप्त कर सकते है।

       

  • चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे Finance से होगा लाभ।    
  • Government Contractor Business में रुके हुए Project Complete होंगे। साथ ही आपके Client आपको नए Projects देंगे।
  • Workspace पर Transfer के लिए किए गए प्रयास में आप सफलता हासिल करेंगे।
  • Family में किसी को Health Issues हो सकते है।
  • संतान सुख और संतान से सुख प्राप्त होने के प्रबल आसार है।
  • Social Level पर स्वयं और Family का नाम रोशन करेंगे।
  • Family के साथ Travel की Planning बना रहे हैं, तो सुबह 7:00 से 9:00 और शाम 5:15 से 6:15 के मध्य करें।
  • Competitive Students के लिए Time बहुत अच्छा है।

 

  • चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन रहेगा विचलित।            
  • Online Business में Boom आएगी। Extra Man Power की आवश्यकता आपको पड़ सकती  है।
  • वासी और सुनफा योग के बनने से Workspace पर आपको Senior और Boss से Appreciation मिलेगी।
  • Family में किसी से झगड़ा होने के कारण आप चिंतित रहेंगे।
  • Life Partner के साथ Time Spend करेंगे।
  • Smart Working के चलते आपकी पहचान दूसरी Company में भी होगी।
  • आपको अपने गुस्से पर Control रखना होगा।
  • Competitive Exam के सिलसिले में Traveling हो सकती है।

 

  • चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे बढेगे खर्च रहे सावधन।                    
  • Laziness के चलते Business में आपके कई Projects अटक सकते हैं। आपको Active रहने की जरूरत है।
  • Workspace पर आपको अपने Work Timely Complete करने का Pressure रहेगा।
  • आसपास के लोगों के Behavior में बदलाव आप के लिए कुछ परेशानियां खड़ी कर सकता है।
  • Professional Life से कुछ Time निकालकर स्वयं की Health पर भी ध्यान दे।
  • Family में बड़े बुजुर्गों की सेहत गड़बड़ा सकती है।
  • Student’s को सफलता पाने के लिए जी-जान से मेहनत करनी पड़ेगी।
  • वाहन संभल कर चलाएं, Driving करते समय Alert रहें।

 

  • चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे Profit से होगा लाभ।                               
  • वृद्धि, सर्वाअमृत, सुनफा और वासी योग के बनने से Online Cloth Business में आपकी Income बढ़ेगी।
  • Workspace पर मनचाही जगह पर Transfer हो सकता है।
  • Family में सभी Member के साथ बैठकर अपने दिल की बात कहेंगे।
  • Life Partner आपकी Feeling को समझेगा और आपके बुरे समय में आपका साथ देगा।
  • सेहत को लेकर Alert रहें, Junk Food से दूरी बनाएं रखें।
  • छोटे-मोटे Expenditure आपकी चिंता का कारण बन सकते है।
  • MBA And Management Students अपने Field से हटकर कुछ नया करेंगे जिससे वो अपना Talent का लोहा मनवाएंगे।

 

  • चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे Job में आऐगा परिवर्तन।
  • Business में Online And Digital Marketing की जरूरत महसुस होगी।
  • Workspace पर Alert रहे कोई भी Decision Emotional होकर ना ले।
  • Hard Work से बड़ी Deal आपके हाथ लग सकती है।
  • Life Partner से अपने दिल की बात करें।
  • Social Platform पर आपका कार्य अन्य को Impress करेगा।
  • कान, पेट में दर्द की समस्या हो सकती है।
  • IT Students को अपने Field पर Focus करने की ज्यादा जरूरत है।

 

  • चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे आध्यात्म की तरफ ध्यान रहेगा।
  • Partnership Business में नई Deal होगी जिससे Business की Growth में इजाफा हेागा।
  • Workspace पर Smart Work से आपकी Working का Graph बढ़ेगा।
  • Social Level पर आपकी किसी बड़े Person से मुलाकात हो सकती है।
  • Family में खुशनुमा माहौल रहेगा, सभी साथ बैठकर आपको पता चलेगा कि Family के बिना आप कुछ नहीं है।
  • सेहत को लेकर आप Alert रहें तो आपके और आपके परिवार के लिए बेहतर रहेगा।
  • Single Person के Marriage Proposal सकते है।
  • Sport Person के लिए समय अनुकूल रहेगा।

आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र, जोधपुर

9314728165, 8955896625

Comments