AAJ KA RASHIFAL | 10 March 2024 Sunday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।। श्री गणेशाय नमः ।।
10 मार्च रविवार
*पंडित सुरेश
श्रीमाली*
पंचांग -
आज दोपहर 02:30 तक अमावस्या तिथि फिर प्रतिपदा तिथि रहेगी। आज पुरे दिन
पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, लक्ष्मी योग, साध्य योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा रात्रि 08:40 के बाद मीन राशि में रहेंगे वहीं चन्द्रमा–शनि का विष दोष रहेगा। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय
नोट करीये आज दो समय है। सुबह 10.15 से 12.15 बजे तक लाभ - अमृत का चौघडिया एवं दोपहर 02. 00 से 03.00 बजे तक शुभ का चौघडिया रहेगा।
वहीं दोपहर 04:30 से 06:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष
राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे बड़ी बहन से मिलेगी खुशखबरी।
आपका शांत और जिम्मेदार
व्यवहार कार्यस्थल पर उन्हें अन्य लोगों से अलग बनाएगा, इसे आगे भी ऐसे ही बरकरार रखें।
Employed Person Day Starting अपने इष्ट के दर्शन करके उनका
आशीर्वाद लेकर करें, जिससे आप Office में सफलता का परचम लहरा सके।
साध्य योग के बनने
से व्यापार की पूर्व से चली आ रही स्थितियों को व्यापारी वर्ग सुलझा पाने में सफल
होंगे, जिसके बाद व्यापार
उन्नति करेगा, यदि आप जन-कल्याण
से जुड़े हुए है तो कई लोगों की मदद करने का अवसर प्राप्त होगा, इसे हाथ से जाने न दें ।
भविष्य में आर्थिक तंगी का
सामना न करना पड़े इसके लिए आपको खर्चों में कटौती करनी होगी, ऐसा करने पर घरेलू बजट का संतुलन भी बना रहेगा।
इस संडे पर परिवार में शांति
बनी रहेगी और परिवार के सदस्यों के बीच अच्छी समझ विकसित होने की संभावना बन सकती
है।
स्पोर्ट्स पर्सन्स की जील उनसे
उम्दा पर्फोर्मेंस दिलाएगी।
New Generation किसी नए रिश्ते में जुड़ सकते हैं, यदि विवाह योग्य है तो रिश्ते के प्रस्ताव भी आ सकते हैं।
यदि आप लगातार कमजोरी महसूस कर
रहे है तो आपको डॉक्टर से परामर्श ले लेना चाहिए. और कुछ बेसिक टेस्ट भी करा लेने
चाहिए।
वृषभ
राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे जॉब में नयापन आऐगा।
कार्यस्थल पर आपके काम धीमे
गति से हो रहे थे, उनके कामों गति आती दिख रही
है।
Employed Person को संतुलित रखें, इससे मानसिक शांति की अनुभूति होगी, जिसका असर काम में भी देखने को मिलेगा।
व्यापारियों को मुनाफा होता
हुआ दिखाई दे रहा है लेकिन दिन के अंत तक यह मुनाफा कुछ समय के लिए रुक सकता है।
Businessman का दिन मिलाजुला है, अपेक्षित लाभ न सही पर आप थोड़ा बहुत मुनाफा कमाने में आगे
रहेंगे।
करंट सेविंग्स से आपका अपना
बजट बैलेंस कर सकते है।
New Generation को स्टडी के साथ-साथ भगवत- भजन में समय व्यतीत करने से मन
को शांति मिलेगी।
शंका को अपने दांपत्य जीवन पर
हावी न होने दें, अन्यथा आपका दाम्पत्य जीवन
नकारात्मकता से प्रभावित हो सकता है।
स्पोर्ट्स पर्सन्स, आर्टिस्ट आप जो भी आप पाना चाहते हैं वह अवश्य मिलेगा, आपमें योग्यता की कोई कमी नहीं है, केवल प्रयास करने की आवश्यकता है।
स्वास्थ्य की बात करें तो
मानसिक रोगों के प्रति अलर्ट रहें. अर्थात तनाव से बचने का प्रयास करें वरना
माइग्रेन की समस्या हो सकती है।
मिथुन
राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य |
पदोन्नति की संभावनाएं कम है.
इसलिए निराश न हो धैर्य धारण करें समय आपके पक्ष में करवट अवश्य लेगा आप अपना
बेस्ट देते रहें।
Employed Person को Boss की ओर से Pending Project को पूरा करने की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
व्यापारी वर्ग की बात करें तो
ग्रहों का खेल छोटे-मोटे निवेश करने की ओर इशारा कर रहा है।
Businessman को व्यापारिक राजनीति में सक्रिय रहना चाहिए. इसके अतिरिक्त
व्यापार में स्थिति सामान्य रहेगी।
उच्च प्रोफिट अर्न करने की
उम्मीदें आसानी से संभव नहीं हो सकती हैं।
विद्यार्थियों के
आत्मविश्वास में कुछ कमी रहेगी, जिसके कारण उनका
मन पढ़ाई में नहीं लगेगा ।
ससुराल पक्ष से कुछ तनाव हो
सकता है यदि ससुराल पक्ष में कोई अस्वस्थ्य है तो फोन पर उनका हाल-चाल अवश्य लें।
New Generation को अनजान व्यक्ति की बातों में आने से बचना है।
चाहे आप दुपहिया वाहन चलाते है
या चार पहिया वाहन की गति का आपको खास ध्यान रखना होगा क्योंकि तेज गति अनहोनी का
कारण बन सकती है।
कर्क
राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ससुराल में आऐगी समस्या।
Employed Person मेल करते समय या किसी भी डॉक्यूमेंट पर हस्ताक्षर करते समय
ध्यान रखना चाहिए।
Employed Person Co-Workers की कमियों को Senior के सामने प्रमुखता से रखने का प्रयास कर सकते हैं, ऐसे लोगो से सचेत रहे ।
व्यापारी वर्ग को गल्ले पर
बराबर नजर बनाए रखनी चाहिए धन को संभाल के रखे, वॉलेट एवं ई-वॉलेट का भी बहुत सजगता के साथ प्रयोग करें।
Businessman का Market में किसी से बहस होने की आशंका
है, लेकिन आपको ऐसे कार्यों से
बचना है, जिससे आपके मान सम्मान को
क्षति पहुंचे।
घर में बड़ों की सलाह अवश्य
लें कोई निर्णय लेने से पहले। फैमिली की उन्नति और तरक्की के योग हैं। लव लाइफ में
दिन अच्छा रहेगा ।
New Generation विवादित मामलों से खुद को दूर रखें, अन्यथा बेफिजूल के मामलों में आपको भी घसीटा जा सकता है।
इस संडे जीवनसाथी के साथ समय
व्यतीत करें, उनके साथ कहीं बाहर घूमने की
योजना बनाएं ऐसा करने से आपके उनके साथ संबंध प्रगाढ़ होंगे।
स्पोर्ट्स पर्सन्स, आर्टिस्ट को नए अवसर मिलेंगे।
विषदोष के बनने से स्वास्थ्य
में सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस के प्रति सजग रहना चाहिए साथ ही योग को जीवन में
स्थान देना चाहिए।
सिंह
राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे साझेदारी के बिजनस से होगा लाभ |
पदोन्नति का इंतजार कर रहे हैं, तो आप लोग नई जिम्मेदारियों के लिए भी खुद को तैयार कर लें
क्योंकि इस बार पद के साथ कार्यभार भी बढ़ेगा।
व्यापारी वर्ग को लीगल कामों
को करते समय जल्दबाजी दिखाने से बचना होगा, अन्यथा आने वाले दिनों में आपके बनते कार्य भी बिगड़ सकते
हैं।
Businessman को अपने पूर्व के संपर्कों को Reactive करना है, एक दूसरे के माध्यम से लिंक और
बढ़ सकेंगे।
विद्यार्थी वर्ग इस समय अपने
नोट्स किसी के साथ भी शेयर करने से बचें, साथ ही यदि नोट्स के आपके पास ही है तो भी बहुत संभालकर
रखें क्योंकि नोट्स गुम होने की आशंका है। स्टूडेंट्स साथी स्टूडेंट्स की खुले दिल
से मदद करेंगे।
घर पर बिना बताए अतिथियों का
आगमन हो सकता है, उनके स्वागत सत्कार में घर में
समय ज्यादा देना पड़ सकता है।
New Generation अत्यधिक क्रोध में कटु शब्दों का प्रयोग कर सकते हैं, आपकी इन बातों से Partner भी नाराज हो सकती है।
आसपास हो रही गतिविधियों पर
नजर रखें, यदि आपको कुछ असामान्य लगता है, तो एक नागरिक होने का कर्तव्य निभाए और उनकी हेल्प करें।
सेहत में चलते और सीढ़ियों से
उतरते समय सजग होकर रहें. गिरकर चोट लगने की आशंका है।
कन्या
राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे शत्रुओ की शत्रुता से छुटकारा मिलेगा
।
नौकरीपेशा लोगों को बिगड़े काम
को बनाने में कड़ी मेहनत करनी होगी. कोई भी कार्य करने से पीछे न हटे।
Employed Person Career Related Decision
का असर Personal Life पर भी पड़ेगा, इसलिए Decision लेने से पहले उसके सभी पहलुओं
पर अच्छे से विचार जरूर करें। व्यापारी वर्ग माल पर नजर बनाए रखें और खपत के
अनुसार ही माल को स्टोर करें क्योंकि माल की शॉर्टेज होने की आशंका है।
ग्रहों का सहयोग Businessman के लिए उन्नति के कई द्वार खोलेगा, जो आपके आर्थिक लाभ के स्तर को ऊंचा करने में काफी मदद भी
करेगा।
साध्य योग के बनने
से New Generation को ज्ञानी लोगों
से मुलाकात करने का अवसर प्राप्त हो सकता है, जिससे आपको लाभ लेना है।
धर्म और कर्म दोनों ही आयामों
में मन लगाकर रखना होगा। यदि परिवार सहित किसी धार्मिक स्थल पर जाते है, तो पूजा स्थल की साफ-सफाई कर सके तो बहुत ही शुभ रहेगा ।
आर्टिस्ट्स और प्लेयर्स के लिए भी अच्छा दिन रहेगा।
New Generation यदि अभी तक रोजगार की तलाश में थे, तो आपको एक साथ कई अवसर मिल सकते हैं।
खाना खाते समय किसी तरह की
जल्दबाजी दिखाने से बचें, खाना अहिस्ता और आराम से खाएं
और गलत पोस्चर में तो बैठकर तो खाना बिलकुल भी न खाए ।
तुला
राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे माता-पिता को
संतान से सुख मिलेगा
आपको गुप्त शत्रुओं से अलर्ट
रहना होगा, क्योंकि शत्रु पक्ष आपकी
कमियों का लाभ उठाने का प्रयास कर सकते हैं।
Employed Person बड़ी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए शारीरिक स्फूर्ति
बनाए रखें. क्योंकि काम पूरा करने के लिए आपको अधिक श्रम की जरूरत है।
Businessman यदि किसी नई फर्म पर पैसा लगा रहें है, तो सिर्फ लाभ पर ही Focus न करें, फर्म का नाम और प्रतिष्ठा जैसी
बातें भी आपके लिए जरूरी है।
व्यापारी वर्ग के लिए दिन
सामान्य रहेगा न कोई विशेष लाभ होता दिख रहा है न ही नुकसान बस आप अपने कार्यों को
ईमानदारी के साथ करते चलिए ।
New Generation के पुराने मित्रों के संपर्क में आ सकते हैं, मिलकर न सही फोन पर गपशप करके पुरानी यादें ताजा होंगी।
इस संडे पर फैमिली लाइफ में
थोडी बहुत नोक झोक देखने को मिलेगी लेकिन आप अपनी चातुयर्ता के बल पर स्थिति को
संभालने में सफल होंगे।
स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट्स आपके आइडियाज बहुत सराहनीय हैं किन्तु उन्हें
थोड़ा प्रैक्टिकल बनाने की भी आवश्यकता है।
सेहत की बात करे तो तत्कालीन
रोगों से मुक्ति मिलेगी तथा जटिल एवं पुराने रोगों में अपेक्षित सुधार होगा।
वृश्चिक
राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे माँ की सेहत खराब हो सकती है।
विषदोष के बनने से आपको मानसिक
संतुलन को मजबूत करके चलना होगा। छोटी-छोटी बातों को लेकर परेशान होने पर तिनका भी
आपको ताड़ के बराबर लगेगा ।
Employed Person Workplace पर आंखों देखा
व्यवहार अर्थात किसी के साथ भी पक्षपात नहीं करना है ।
Businessman को अधिक मुनाफे के बारे सोच कर Stock Store नहीं करना चाहिए अन्यथा माल फँस सकता है।
व्यापारी वर्ग किसी के छलावे
में न आते हुए अपने कार्य पर फोकस बनाए रखें, ग्रहों का खेल आपको छलावे में फंसाने वाली चाल चल रही है।
New Generation पर उनके गुरु की पूरी कृपा है, और यहीं कृपा सही निर्णय लेने में आपका मार्गदर्शन करेगी।
परिवार व समाज की ओर से दिन
सामान्य रहेगा।
जिन गलतियों के लिए परिवार की
ओर से उन्हें न दोहराने की चेतावनी मिली थी, जाने अनजाने आप उन गलतियों को पुनः कर बैठेंगे ।
स्टूडेंट्स, स्पोर्ट्स पर्सन्स और आर्टिस्ट्स दिन
आपके लिए फेवर वाला रहेगा ।
अस्थमा रोगियों को धूल मिट्टी
वाली जगह पर जाने से परहेज करना चाहिए. क्योंकि अचानक से स्वास्थ्य खराब होने की
आशंका है।
धनु
राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे छोटे भाई से अनबन हो सकती है।
यदि आप किसी कंपनी का संचालन
करते है तो लीगल फॉर्मेलिटी में कोई कमी न रखें, सभी कार्यों को पूरा करने के बाद ही कर्मचारी की भर्ती शुरू
करें।
Marketing Based Job करने वाले Employed Person को अच्छे क्लाइंट मिलने की संभावना है।
व्यापारी वर्ग के लिए दूसरों
का सहयोग बहुत काम आने वाला है, उनके सहयोग से आप में ऊर्जा की
वृद्धि होगी. यदि मन किसी प्रकार की दुविधा की स्थिति में है, तो इसे अपने नजदीकी मित्र के साथ शेयर करें उनसे बात करके
आपको अच्छा महसूस होगा।
New Business Start करने की Planning बना रहे है, तो उसमें भी Positive Result मिल सकते हैं।
पारिवारिक जिम्मेदारियां
बढ़ेगी जिसके निर्वाह हेतु मानसिक रूप से चिंतित रहेंगे।
New Generation को खुद को Under Confidence बिल्कुल नहीं करना है, बल्कि तेज गति से सभी कार्यों को पूरा
करने पर ध्यान केंद्रित करें।
स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट और स्पोर्ट्स पर्सन्स आपके करियर के लिए काफी अहम
मोड़ लेने वाला दिन हो सकता है।
काम के साथ आराम को भी महत्व
दें, यदि काम के चलते नींद पूरी
नहीं हो पा रही है तो आपको घर पर रहकर आराम करना चाहिए ।
मकर
राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे फाइनेशियल लाभ होगा।
साध्य योग के बनने
से अपने काम की गुणवत्ता को बढ़ाते हुए करियर में झंडे गाड़ने होंगे।
Employed Person Day Starting काम को लेकर Energetic and Exited रहेंगे. लेकिन दिन
के मध्य से ही आप काफी थके हुए नजर आ सकते हैं।
दिन व्यापारियों को अपने
व्यापार को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लेने पड़ सकते हैं।
ग्रहों के खेल को देखते हुए Business में बड़े बदलाव की उम्मीद है, यह बदलाव सकारात्मक होंगे।
New Generation यदि सोशल गैदरिंग में शामिल होते है, तो लोगों के दिलों में अपनी अलग छाप छोड़ने में या जगह
बनाने में सफल रहेंगे।
घर के रिनोवेशन में आपकी
उम्मीद से ज्यादा खर्चा हो सकता है।
पिता की बातों को अनदेखा करने
से बचें, कोशिश करें कि वह जो भी कहे
उसे तत्काल करें क्योंकि बातों की अनदेखी पर वह आपसे नाराज हो सकते हैं।
स्टूडेंट्स आर्टिस्ट और
स्पोर्ट्स पर्सन्स आप अगर धैर्य और शांति के साथ काम करेंगे तो परिस्थितियां आपके
काफी अनुकूल रह सकती हैं।
कुंभ
राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे
जिससे मन रहेगा शांत व खुशनुमा ।
नौकरीपेशा लोगों की ऑफिशियल
वर्क में दक्षता महत्वपूर्ण भूमिका निभानी वाली होगी। Employed Person जो Hard Work कर रहे हैं तो आप थोड़ा Rest को महत्व दें। व्यापारी वर्ग प्रतिस्पर्धाओं की हरकतों पर
पैनी निगाह रखें क्योंकि वह आपके व्यापार में अड़ंगा लगा सकते हैं।
Businessman को नेटवर्क मजबूत रखना है, काम के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों में Active रहें ।
विद्यार्थी की बात करें तो यदि
विद्यालय की ओर प्रोजेक्ट वर्क मिला है तो उसे ईमानदारी से करने का प्रयास करें, यह आपके लिए एक सुनहरा अवसर है जिसके जरिए आप हुनर दिखा
सकते हैं।
New Generation को परिवार की ओर से जो भी जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे वह सही परिणाम तक पहुंचाने में आगे रहेंगे।
साध्य योग के बनने
से नयी संपत्ति के लिए प्लानिंग बना सकते है, प्लानिंग करते समय बड़ों की राय को भी अहमियत दें ।
सेहत की बात करें तो खाने-पीने
में पौष्टिक आहार लें, जिससे आपको स्वास्थ्य में लाभ
होगा ।
मीन
राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे खर्चों को कम करने का प्रयास करें।
जो अधिकारी पद पर
हैं, उन्हें कर्मचारियों के प्रति व्यवहार को नरम बनाए रखने में
ही भलाई है। Employed Person
को यदि कोई Officially Responsibility सौंपी जाती है, तो उसमें लापरवाही न करें, भले वह कार्य साधारण सा हो ।
व्यापारी वर्ग को एक विशेष
सलाह है कि मुनाफा छोटा हो या फिर बड़ा धैर्य और समता के साथ रहें।
विषदोष के बनने से ऐसी सिचुएशन
आएगी जिससे बड़े खर्चों को पूरा करने में परेशानी दे सकती है और डिसिजन लेने पर
मजबूर कर देती है और इसके कारण इन जातकों पर अनचाहा खर्च भी संभव हो सकता है।
ग्रहों का खेल बिगड़े संबंधों
को सुधारने वाली चल रही है, इसलिए Partnership में यदि खट्टास थी, तो उसमें भी अब सुधार होगा।
New Generation लक्ष्यों के प्रति स्पष्ट रहेंगे, जिससे निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने में सफलता मिलेगी।
परिवार में परस्पर वाद-विवाद
या तर्क-कुतर्क से बचे, अन्यथा स्वतंत्र अस्तित्व को
ठेस भी लगेगी।
Students को अपने Teacher का सम्मान करना होगा, साथ ही Study पर भी एकाग्रता बनाए रखनी
चाहिए ।
अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए
स्र्पोट्स पर्सन को अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। हेल्थ में यूरिन से संबंधित
दिक्कतों के प्रति अलर्ट रहना होगा, पानी का सेवन अधिक करें।
-समाप्त-
Comments
Post a Comment