AAJ KA RASHIFAL | 3 March 2024 Sunday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।। श्री गणेशाय नमः ।।
3 मार्च रविवार
*पंडित सुरेश
श्रीमाली*
पंचांग -
आज सुबह 08:45 तक सप्तमी तिथि फिर अष्टमी तिथि रहेगी। आज दोपहर 03:55 तक अनुराधा नक्षत्र फिर ज्येष्ठा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों
से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, हर्षण योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ
मिलेगा। चन्द्रमा वृश्चिक राशि में रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय
नोट करीये आज दो समय है। सुबह 10.15 से 12.15 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया एवं दोपहर 02.00 से 03.00 बजे तक शुभ का चौघडिया रहेगा।
वहीं दोपहर 04:30 से 06:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष
राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में किसी से अनबन हो सकती है।
बिजनस में कोई बड़ी किसी कारणवश अटक सकती है।
Businessman किसी भी तरह के गैर कानूनी काम करने से
बचे वरना वह आर्थिक दंड के भागीदार बन सकते हैं।
नौकरी खोने या उसमें अच्छी
प्रगति के लिए नौकरी बदलने की संभावना हो सकती है।
Employed Person Workplace पर शत-प्रतिशत योगदान देने का
प्रयास करें, ताकि Career मजबूत हो।
आलस्य के कारण बेरोजगारों के
हाथों से नौकरी निकल जाएगी। "आलसी व्यक्ति का वर्तमान होता
है और न ही भविष्य होता है।
सोशियल लेवल पर
किसी unknown person की post share न करें वरना आपके लिए परेशानियां खड़ी हो
सकती है।
फैमिली लाइफ में किसी बात को
लेकर मनभेद व मनभेद हो सकते है।
इंजिनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए
समय अनुकुल नहीं रहेगा।
सेहत को लेकर ट्रेवलिंग करनी
पड़ सकती है।
वृषभ
राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे जीवनसाथी से सम्बंधों में मजबुती
आऐगी।
बुधादित्य, हर्षण योग के बनने से बड़ी Business deal complete होने से business की Income में इजाफा होगा।
Businessman का Client and
Businessman से मेलजोल बढ़ेगा, वर्तमान में बनाए गए सम्पर्क से भविष्य में उन्हें लाभ
होगा।
संडे का दिन सीनियर्स का
सर्पोट मिलने से नौकरीपेशा के लिए दिन बेहतर रहेगा। Job portal Unemployed persons के लिए job factory का काम करेगा।
परिवार में
वाद-विवाद कम होने से आपकी बॉडिंग शानदार होगी । “पानी मर्यादा तोड़े तो विनाश और वाणी मर्यादा तोड़े तो
सर्वनाश इसलिए हमेशा अपनी वाणी पर संयम रखें।
परिवार के भविष्य को सुनियोजित
करने के उद्देश्य से संपत्ति खरीदने के प्रबल योग बन रहे हैं।
स्टूडेंट्स करियर को लेकर
सर्तक हो जाएं क्योंकि बिता हुआ समय कभी वापस नहीं आता है। सेहत को लेकर यात्रा हो
सकती है।
मिथुन
राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे बिमारी से छुटकारा मिलेगी ।
Finance department and team work की बदौलत आपका बिजनस नई
ऊंचाइयों को छुएगा। “एक साथ आना शुरूआत हैं, एक साथ रहना उन्नती है, और एक साथ काम करना सफलता है ।"
Businessman Market and Customer से मेलजोल बढ़ेगा वर्तमान में
बनाए गए सम्पर्क से भविष्य में उन्हें लाभ होगा।
नौकरी पेशा के नौकरी बदलाव के
लिए समय अनुकूल नहीं रहेगा। बेरोजगारों को नौकरी के लिए थोड़े और प्रयास करने
होंगे।
सकारात्मक सोच के चलते प्रेम
जीवन में संबंध बेहतर रहेंगे।
यह समय Career बनाने के लिए है इसलिए New Generation इधर उधर की बातों की
जगह Study पर Focus करें।
परिवारीक जीवन में किसी तीसरे
के आने से महौल गरम हो सकता है।
स्पॉट्स पर्सन के
आ रही परेशानियां दूर होने से उनके लिए दिन बेहतर रहेगा । Officially traveling की प्लानिंग बन
सकती है।
कर्क
राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे स्टूडेंट्स की पढाई में आऐगा निखार।
आपके विचार आपके बिजनस को
बाजार में नई पहचान दिलाएंगे।
Government Employed को जल्दी ही सरकारी आवास अथवा
सरकारी वाहन की प्राप्ति हो सकती है।
नौकरीपेशा लोगों को सीनियर्स
के साथ किसी मिटिंग में प्रजंटेशन करने का मौका मिल सकता है।
Employed Person को Officially सौंपी गई Responsibility को पूरा करने में Co-workers का पूरा सहयोग मिलेगा।
बेरोजगारों को अच्छी नौकरी के
अवसर हाथ लगेंगे।
संडे का दिन परिवारीक जीवन में
परिवार के साथ हंसी खुशी दिन बितेगा ।
स्टूडेंट्स और
स्र्पोट्स पर्सन अपनी काबिलियत को पहचाने तब ही वो अपने भविष्य को संवार पाएंगे। "जो अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास
रखते हैं, वो ही अक्सर मंजिल
पर पहुंचते है।"
पर्सनल यात्रा की योजना बन
सकती है।
सिंह
राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे परिवार में कुछ समस्याएं आ सकती है।
सांझेदारी के बिजनस में हो रहे
घाटे की पूर्ति के लिए किसी जानकार की सलाह आपके लिए बोहत फायदेमंद रहेगी।
Working culture में सुधार करेंगे तब ही Employed persons positive feel कर पाएंगे ।
Personal व professional life को अलग रखे क्योंकि आपकी Personal relationship में disturbance हो सकता है।
सामाजिक स्तर पर आपकी कोई
पोस्ट आपके गले की फांस बन सकती है।
परिवार में किसी
बात को लेकर आप पर क्रोध हावि हो सकता है। "क्रोध मूर्खता से स्र्टाट होता हैं, और पछतावे पर खत्म होता है ।"
स्टूडेंट्स और
स्र्पोट्स पर्सन की सेहत गड़बड़ा सकती है।
New Generation को Friends के साथ तालमेल बनाकर चलना
होगा. जरूरत के समय एक दोस्त ही दूसरे दोस्त के काम आता है।
सेहत की बात करे
तो आपको Over Eating से बचना होगा, बहुत Heavy Lunch अगर करें तो रात्रि का भोजन त्याग सकते हैं।
कन्या
राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे दोस्त व रिशतेदारो से मदद मिलेगी।
बिजनस में आपको अपडेट रहना
होगा तब ही आप अपने बिजनस को आगे बढ़ा पाएंगे।
बुधादित्य, हर्षण योग के बनने से नौकरी पेशा के पदोन्नती के अवसर बन
सकते है । Employed Person
को नये New Project को पूरा करने के लिए अधिक प्रयास करना पड़ सकता है।
Professional life में आकस्मिक धनलाभ हो सकता है।
फैमिली में पेरेंट्स के साथ हो
रहे वाद-विवाद का समापन हो सकता है।
पुरानी बिमारी से
कुछ हद तक राहत महसुस होगी, सेहत को लेकर
अर्लट रहें। "स्वास्थ्य शरीर
जीवनभर का साथ धन तो है दो दिन का मेहमान ।
New Generation को आलस्य को दूर करते हुए कार्य में लगना होगा क्योंकि
ग्रहों की स्थितियां थोड़ा सा आलसी बना सकती हैं।
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी
में स्टूडेंट्स अभी से ही जुट जाएं जिससे वो अपने परिणाम को बेहतर बना पाएं।
Officially traveling की संभावना बन
सकती है।
तुला
राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे नैतिक मूल्यों का आशीर्वाद मिलेगी।
Business में new idea से profit आपके हाथ लगेगा। बिजनस में किसी भी डाइरेक्शन से आपके पास
पैसा आ सकता है आपको लेन देन में सक्सेस मिल सकती है।
जो उच्च पद पर नौकरी करना
चाहते है वह कामयाब हो सकते है।
बेरोजगारों जो भी करें वह
सोच-समझकर ही करें।
Employed Person के कार्यों का परीक्षण Boss बड़ी बारीकी से करेंगे, वहीं दूसरी ओर कार्यों में बाधाएं चुनौतियां बन कर सामने
आएगी ।
दाम्पत्य जीवन और
प्रेम जीवन में हो रही मनमुटाव की स्थितियां दूर होगी।
सेहत को लेकर सतर्क रहें। लव
लाइफ की बात करें तो आपको गुड इंडिकेशन दे सकता है। Students के लिए अनुकूल रहेगा, जिसकी वजह से उनका मन पढ़ाई में लगेगा, यदि जरूरी न हो तो, अनावश्यक यात्रा करने से बचें तो वहीं दूसरी ओर घर की
छोटी-छोटी बातों को तूल देने से बचें अन्यथा घर का माहौल खराब हो सकता है।
स्र्पोट्स पर्सन अपने फिल्ड
में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। फैमिली ट्रिप की प्लानिंग बन सकती है।
वृश्चिक
राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे
जिससे बढेगा आत्म-विश्वास ।
सांझेदारी के बिजनस में जाना
आपके लिए अनुकूल हो सकता है क्योंकि ऐसा करना आपके लिए बिजनस में प्रोफिटेबल साबित
हो सकता है।
बुधादित्य, हर्षण योग के बनने से नौकरी पेशा और
बेरोजगार दोनों को किसी बड़ी कम्पनी से appointment latter आएगे ।
दुरगामी सोच से आप अपने भविष्य
को सफल बनाने में सफल होंगे।
सेहत को लेकर सतर्क रहें, छोटी सी लापरवाही समस्या पैदा कर सकती है।
सामाजिक स्तर पर आपकी fan following बढ़ेगी।
New Generation दूसरों के मामलों में हस्तक्षेप करने से बचें अन्यथा वह
स्वयं ही वाद विवाद की स्थिति में आ सकते हैं, वरना उन्हें प्रशासन के कोप का भाजन बनना पड़ सकता है।
कम्प्यूटर्स साइंस स्टूडेंट्स
परिणाम को लेकर कुछ परेशान हो सकते है।
धनु राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे नए सम्पर्क से होगी हानि ।
नये बिजनस की स्टार्टिंग में
आपको कुछ रूकावटों का सामना करना पड़ेगा। आपको अपने प्रयास जारी रखने होंगे।
Businessman को Business बढ़ाने के लिए लोन लेना पड़
सकता है. अपनी क्षमता अनुसार ही लोन लेने का प्रयास करें।
नौकरीपेशा कर्मचारियों technical fault आने से वर्क टाइम पर कम्पलिट नहीं हो पाएंगे। बेरोजगारों के
लिए part time job बेटर option रहेगा। जिससे आप अपनी कुछ जरूरते पुरी कर पाएंगे।
रिश्तेदारों की आवाजाही से
खर्चे बने रहेंगे, जिसका असर घरेलू Budget पर भी पड़ेगा, ऐसे
में आपको Financially Planning के साथ सभी कार्य करने चाहिए ।
प्रतियोगी परीक्षा
की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स प्यार के चक्कर में अपना भविष्य बर्बाद न करें। "अगर जीवन में प्यार का भूत चढ़ेगा तो दिल
और करियर टूटेगा, और सक्सेस का भूत
चढ़ेगा तो यकीनन रिकॉर्ड टूटेगा ।"
यात्रा में कुछ
परेशानियों का सामना करना पड़ेगा ।
मकर
राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे इनकम को बढाने का प्रयास करें।
बाजार से अटका हुआ
भुगतान कड़ी मेहनत से ही आपके हाथ लगेगा। "मेहनत इतनी करों कि किस्मत भी तुम्हारा साथ देने पर मजबुर
हो जाएं।"
वर्कस्पेस पर आपके कार्यों की
सभी सराहना करेंगे।
बुधादित्य योग के
बनने से बेरोजगारों को सुनहरे अवसर प्राप्त होंगे। सेहत को लेकर आप सर्तक रहें ।
फैमिली में शांति का माहौल
आपके दिल को सुकुन व मन को शांति देगा ।
Students को आलस्य का दामन छोड़ते हुए मेहनत की ओर कदम बढ़ाने होंगे, तभी वह अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल हो सकेंगे।
New Generation को वाणी मीठी रखनी होगी क्योंकि बातों ही बातों में आप
प्रेमी या प्रेमिका को कुछ ऐसा बोल सकते हैं जिससे वह नाराज हो सकती है।
किसी रिलेटिव के यहां जाने की
प्लानिंग बन सकती है।
कुंभ
राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे राजनीतिक उन्नति होगी।
सांझेदारी के बिजनस में आप कोई
नई योजना बना सकते है, जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो
सकती है।
Financial status में सुधार होने से आपकी कुछ परेशानियों
में कमी आएगी।
सकारात्मकता एवं आगे बढ़कर
कार्य करने की क्षमता के कारण नौकरी में सब आपकी ही बाते करेंगे।
सेहत के मामले में बुखार, सरदर्द जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। दाम्पत्य
और प्रेम जीवन में समस्या का समाधान निकालने में आप सफलता प्राप्त करेंगे।
स्र्पोट्स पर्सन स्वयं में
बदलाव लाने में सफल होंगे जिससे वो अपना बेहतर प्रदर्शन देने में सफल होंगे।
New Generation जिम्मेदारियों को निभाने के चलते काफी व्यस्त रहेंगे, व्यस्तता के चलते आपकी नियमावली भंग भी हो सकती है।
Students को अपने गुरु और गुरु तुल्य व्यक्तियों का सम्मान करना
चाहिए. उनका आशीर्वाद आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा ।
मीन
राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे सोशियल लेवल पर पहचान बढेगी।
व्यापार में
जान-पहचान बढ़ने के साथ-साथ आपके निरतंर प्रयासों से आपके हाथ मुनाफा लगेगा। "एक नदी अपनी ताकत से नहीं बल्कि अपने
सतत् प्रयास के कारण चट्टान को काटकर अपना रास्ता बना लेती है।
Ladies किसी तरह का Business Start करने का विचार कर रही हैं उनको अभी रुक जाना चाहिए।
बेरोजगारों को नौकरी प्राप्त
होगी और नौकरीपेशा की तो वह अपनी नौकरी से खुश रहेंगे। Employed Person को Senior से संपर्क बनाए रखना होगा ताकि
कार्य करने में सफलता और यश की प्राप्ति हो सके।
फैमिली में किसी की सेहत
गड़बड़ा सकती है. इसलिए उनकी सेहत का ख्याल रखें। आपका लाइफ पार्टनर आपका हर मोड़
पर आपकी हेल्प करेगा।
सोशियल लेवल पर आपका
मान-सम्मान बढ़ेगा।
New Generation किसी भी अनजान व्यक्ति से बेवजह का मेल मिलाप न बढ़ाएं धोखा
भी हो सकता है इसलिए पहले उसे अच्छी तरह समझ लें ।
प्रतियोगी परीक्षा को लेकर
लेकर किसी अन्य जगह की यात्रा हो सकती है।
-समाप्त-
Comments
Post a Comment