AAJ KA RASHIFAL | 29 March 2024 Friday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।। श्री गणेशाय नमः ।।
29 मार्च शुक्रवार
*पंडित सुरेश
श्रीमाली*
पंचांग -
आज रात्रि 08:21 तक चतुर्थी तिथि फिर पंचमी तिथि रहेगी। आज रात्रि 08:36 तक विशाखा नक्षत्र फिर अनुराधा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से
बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, वज्र योग का साथ मिलेगा। अगर
आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ
मिलेगा। चन्द्रमा दोपहर 02:09 के बाद वृश्चिक राशि में
रहेंगे । वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 08:15 से 10:15 बजे तक लाभ - अमृत का चौघडिया
एंव दोपहर 01:15 से 02:15 बजे तक शुभ चौघडिया रहेगा। वहीं सुबह 10:30 से 12:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष
राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे जठिल मामलो में समस्याए आऐगी।
Business में पूर्व प्लानिंग में problem आने के कारण आप टेंशन में रहेंगे।
बिजनस में आप अपशब्द बोल सकते
हैं या एब्युजिव लेंग्वेज भी मुंह से निकल सकती है, कंट्रोल रखें।
जॉब या सर्विस में क्रोध पर
नियंत्रण रखें नहीं तो खुद का ही नुकसान होगा। वर्कप्लेस पर आप सुसंगत और तार्किक
रूप से सोचने में सक्षम नहीं हो सकेंगे।
वर्कस्पेस पर
विरोधी आपकी कार्य की और आपकी निंदा करेंगे। "निंदा से घबराकर अपने लक्ष्य को न छोड़े क्योंकि लक्ष्य
मिलते ही निंदा करने वालों की राय बदल जाती है ।
फैमिली में आपकी काबिलियत को
ध्यान में रखते हुए ही responsibility दी जा सकती है। सेहत को लेकर
आप परेशान रहेंगे ।
वर्क लॉड ज्यादा होने के कारण
आप Life partner के साथ टाइम स्पेंड नहीं कर
पाएंगे। Students के लिए दिन ups and down रहने से स्टडी पर फोकस नहीं कर पाएंगे।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे जीवनसाथी से अनबन हो सकती है।
Business को पूर्व स्थिति में लाने के प्रयास में आपको कुछ हद तक
सफलता मिलेगी, जो आपको और ज्यादा प्रयास करने
के लिए प्रेरित करेगा ।
Businessman को मुनाफा होता हुआ दिखाई दे रहा है लेकिन Evening Time तक यह मुनाफा कुछ समय के लिए रुक सकता है।
जॉब में लगन से अपने काम को
अंजाम देंगे। वर्कप्लेस पर सहकर्मियों का सहयोग किसी तरह आपके लिए उपयोगी साबित
होगा ।
Employed Person के काम धीमे गति से हो रहे थे, उनके कामों गति आती दिख रही है। वर्कस्पेस पर आप अपनी मेहनत
और टीम वर्क से अधुरे कार्य complete करने में सफल होंगे। "जो मेहनत पे भरोसा करते हैं, वो किस्मत की बात कभी नहीं करते।" जीवनसाथी के साथ भावनात्मक लगाव रहेगा। लव पार्टनर का सहयोग
और लाभ मिलेगा। सोशल लेवल पर बड़ों की सलाह आपको आगे बढ़ाएगा।
जोड़ो के दर्द में कुछ आराम
मिलेगा।
Doubt को Married Life पर हावी न होने दें, अन्यथा आपका Married Life नकारात्मकता से प्रभावित हो सकता है।
Sports Person के Traveling की प्लानिंग हो सकती है।
मिथुन
राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे शारीरिक तनाव से छुटकारा मिलेगा।
वज्र योग के बनने से Business में New Company आपको मिल सकते है। बिजनस में
आपकी प्रॉफिट की चाह रहेगी, पर याद रखिए, प्रॉफिट के लिए काम करने के बजाय आप प्रॉफिट को ऐसे प्रयोग
करें कि प्रॉफिट ही आपको प्रॉफिट कमा कर दे।
वर्कप्लेस पर काम करने का
अच्छा माहौल आपको खुशी देगा। नौकरी में अपने वरिष्ठ लोगों के साथ आपकी समझ
सामंजस्यपूर्ण रहेगी।
वर्कस्पेस पर नए सिरे से कार्य
करने में लगे रहेंगे लेकिन सतर्क रहें ।
आगामी चुनावों को देखते हुए
आपका फोकस पॉलिटिकल लेवल के साथ-साथ सोशल लेवल पर बना हुआ रहेगा।
फैमिली में आपकी सलाह सभी को
पसंद आएगी। दैनिक गतिविधियों में लगे रहेंगे। आप अपने लव पार्टनर के प्रति प्रेम
और स्नेह महसूस करेंगे। Love Partner से अपने मन की भावनाएं फोन पर
व्यक्त करेंगे।
परिवार व समाज की ओर से दिन
सामान्य रहेगा।
New Generation पर उनके गुरु की पूरी कृपा है, और यहीं कृपा सही निर्णय लेने में आपका मार्गदर्शन करेगी।
Students असफलता के डर से पीछे हट सकते है ।
सेहत को लेकर ट्रेवल करना पड़
सकता है।
कर्क
राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ।
Business में Important decision लेने से
पहले किसी सलाहकार से सलाह अवश्य ले लें। दोपहर बाद व्यापार में कुछ लाभ हासिल
करेंगे।
Businessman को अपने Business को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण
निर्णय लेने पड़ सकते हैं।
वज्र योग के बनने
से वर्कस्पेस पर दिन आपके लिए professionally तौर पर बेटर साबित होगा ।
Employed Person को अपने काम की गुणवत्ता को बढ़ाते हुए Career में झंडे गाड़ने होंगे।
Love and married life में पॉजिटिव दृष्टिकोण के कारण
आप हर problem का solution easily कर पाएंगे।
परिवार या कुटुंब में आपको
अपने हिस्से से ज्यादा काम करना पड़ सकता है। दोस्तों से मदद मिल सकती है। दान
देने पर धन खर्च होने की संभावना है।
New Generation को भगवत भजन में समय व्यतीत करने से मन
को शांति मिलेगी। Students study पर concentrate करके ही आप सफलता प्राप्त कर पाएंगे।
जिसने भी खुद को खर्च किया हैं, दुनियां ने उसी को
google पर सर्च किया है।
छात्रों के लिए यह एक सकारात्मक दिन होगा।
सिंह
राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे भूमि-भवन के मामलो में समस्या आऐगी।
Business में अतिरिक्त आय के लिए किए गए प्रयासों में आप असफल
रहेंगे। बिजनस में मेहनत कर सकेंगे पर कुछ मुद्दों के बारे में चिंतित रह सकते
हैं।
Businessman किसी के छलावे में न आते हुए अपने कार्य पर Focus बनाए रखें, ग्रहों का खेल आपको छलावे में
फंसाने वाली चाल चल रहा है।
Unemployed person job के सुनहरे अवसर गंवा सकते है।
जॉब में काम के सिलसिले में आपको निराशा का अनुभव करना पड़ेगा।
Employed Person को किसी को Mail करते समय या किसी भी Documents पर Signature करते समय ध्यान रखना चाहिए ।
सेहत के मामले में दिन आपके
पक्ष में नहीं रहेगा, वीकनेस महसूस होगी।
पारिवारिक कलह में फंसने की
संभावना है। जीवनसाथी से सम्बन्धित किसी महत्वपूर्ण कार्य को स्थगित न करें अन्यथा
आप अपने लिए एक जटिल स्थिति बना सकते हैं।
Love and married life में ups and down की स्थितियां बन सकती है।
Competitive Students career के लिए कुछ खास
नहीं कर पाने से उदास रहेंगे। आप धैर्य धारण करें और किसी बातों पर ध्यान न दें, कोई आपकी बुराई कर सकता है। "बुराई वही करते हैं, जो बराबरी नहीं कर सकते।
कन्या
राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में
रहेगे जिससे पराक्रम में होगी वृद्धि ।
वज्र योग के बनने
से बिजनस में New project के आगे बढ़ जाने
से बन रहा Pressure कम होगा।
वर्कस्पेस पर सीनियर्स और बॉस
से किसी प्रॉजेक्ट्स में Guidance मिलेगी ।
वर्कप्लेस पर नोलेज और स्किल्स
के लिए तारीफ सुनने को मिल सकती है। जॉब या सर्विस बदलने की दिशा में आगे बढ़ेंगे।
Love and life partner की हैल्प से आपके कार्यों में
आ रही बाधाए दूर होगी।
सेहत के मामले में ग्रह आपके
पक्ष में रहेंगे, फिर भी सेहत को लेकर किसी भी प्रकार
की लापरवाही न बरतें।
धर्म और कर्म दोनों ही आयामों
में मन लगाकर रखना होगा, यदि पूजा स्थल की साफ- - सफाई
कर सके तो बहुत ही शुभ रहेगा।
फैमिली में आपकी advice को सभी की सहमती मिलेगी।
New Generation लक्ष्यों के प्रति स्पष्ट रहेंगे, जिससे निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने में सफलता मिलेगी।
Sports person के काफी दिनों के बाद प्रेक्टिस पर असफल होने का डर सताएगा। "असफलता तब तक आपको नही मिल सकती जब तक आपमें सफलता पाने की
इच्छा मजबूत है।"
तुला
राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे सत्कर्म करें।
Business में मार्केट की सिच्यूएशन देखते हुए कुछ चैजेंज करने पड़
सकते है।
बिजनस पर्सन्स को सामान्य से
अधिक लाभ कमाने की संभावना है। साझेदारों के बीच समझ बढ़ेगी। साथ ही आप कुछ
सकारात्मक सुनेंगे।
वर्कस्पेस पर और स्वयं में
बदलाव लाने की आवश्यकता रहेगी। "अपने आपको बदलने की कोशिश करों
भविष्य खुद ब खुद बदल जाएगा।"
फैमिली में दूसरों के नजरिये
को भी देखें तब ही हर मसला हल कर पाएंगें।
घर पर बिना बताए अतिथियों का
आगमन हो सकता है, उनके स्वागत सत्कार में घर में
समय ज्यादा देना पड़ सकता है।
Love and life partner से किसी बात पर फोन पर या
सोशियल मीडिया पर मजाक का मूड रहेगा ।
सामाजिक कार्यों पर अन्य दिनों
के मुकाबले ज्यादा टाइम स्पेंड करेंगे।
Students study के साथ-साथ अपनी फिटनस पर भी ध्यान दें। आर्टिस्ट्स और
स्पोर्ट्स पर्सन्स के लिए यह दिन अनुकूल रहेगा। हेल्दी रहने के लिए योग और
एक्सरसाइज करते रहने का मन बनेगा ।
वृश्चिक
राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे
जिससे विवके व ऐथुजियाजम में डवलपमेंट
होगा ।
Security services business में मैन पॉवर बढ़ाने की
प्लानिंग बन सकती है। बिजनस के सिलसिले में आपको अच्छे रिजल्ट्स मिलेंगे ।
Businessman Stock पर नजर बनाए रखें और खपत के अनुसार ही Stock को Store करें क्योंकि Stock की Shortage होने की आशंका है।
Energy level top पर रहने से वर्कस्पेस पर आपकी performance में निखार आएगा। आपको अपने आप में परिवर्तन लाना होगा ।
Employed Person को बिगड़े काम को बनाने में कड़ी मेहनत करनी होगी, कोई भी कार्य करने से पीछे न हटे ।
फैमिली में किसी से किसी बात
को लेकर कड़वाहट हैं, तो वह दूर होगी। अपने
पारिवारिक और वैवाहिक जीवन में शांति और आनंद का अनुभव करेंगे।
New Generation को ज्ञानी लोगों से मुलाकात करने का अवसर प्राप्त हो सकता
है. जिससे आपको लाभ लेना है।
Competitive exam की प्रिपरेशन कर रहें स्टूडेंट्स के लिए दिन अनुकूल रहेगा।
लेकिन आर्टिस्ट्स और स्पोर्ट्स पर्सन्स को अपने प्रदर्शन से संतुष्टि मिलेगी।
सेहत को लेकर
सतर्क रहें। "अच्छा स्वास्थ्य
एवं अच्छी समझ जीवन के दो सर्वोत्तम वरदान है।"
Officially के साथ-साथ Personal traveling हो सकती है।
धनु
राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे कानूनी दावपेचों को सिखे ।
Business में कुछ गिरावट का सामना करना पड़ेगा, लेकिन आपको सफल होने के लिए अपने विश्वास
को बनाएं रखना होगा। “विश्वास वह शक्ति
हैं जिससे उजड़ी हुई दुनियां में प्रकाश लाया जा सकता है।"
सर्विस में अपने डर और चिंताओं
को दूर करने के लिए अपने दिल के सबसे करीबी पर भरोसा करें।
वर्कस्पेस पर कुछ रुकावटे आपके
कार्य में लेट करवाएगी।
परिवार में उत्तेजित महसूस
करेंगे क्योंकि कुछ भी आपके लिए सही नहीं लग रहा है। जीवनसाथी की आशाओं को पूरी
करने के लिए आप स्पष्ट रूप से नहीं सोच पाएंगे। Love and life partner किसी बात को लेकर आप चिंतित रहेंगे।
Engineering students future को लेकर थोड़े स्ट्रेस में रहेंगे।
आपका काम सामान्य गति से भी आगे नहीं बढ़ सकेगा।
सेहत पर अपना ध्यान केंद्रित
करना चाहेंगे पर शायद आप कामयाब नही हो सकेंगे। स्टूडेंट्स आर्टिस्ट्स और
स्पोर्ट्स पर्सन्स आसानी से परफॉर्म नहीं कर सकेंगे।
मकर
राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे प्रोफिट को बढाने का प्रयास करें।
Business में बेटर रिजल्ट प्राप्त करने के लिए extra efforts करने पड़ेंगे और स्वयं पर भरोसा करना होगा। "स्वयं पर भरोसा हो तो आप हर मुसीबत से निकल सकते है।" बिजनस में हो सकता है अचानक धन लाभ हो जाए।
नौकरी में टेंशन के माहौल मे
भी मस्त रहने से आप दूसरों के लिए प्रेरणा बनेंगे। वर्कप्लेस पर आपकी
जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं, पर हो सकता है आप इस
जिम्मेवारी से थोड़ा हिचकिचाएं। याद रखिए कोई जोखिम न लेना, जीवन का सबसे बड़ा जोखिम हैं।
वर्कस्पेस पर थोड़ी सी और
ज्यादा मेहनत करने से पॉजिटिव रिजल्ट प्राप्त हो सकते है। Students को अपनी ability पर विश्वास बनाएं रखना होगा
आपके लिए यह एक बेहतरीन दिन होगा।
पारिवारिक जिम्मेदारियां
बढ़ेगी जिसके निर्वाह हेतु मानसिक रूप से चिंतित रहेंगे, काम के साथ आराम को भी महत्व दें, यदि काम के चलते नींद पूरी नहीं हो पा रही है तो आपको घर पर
रहकर आराम करना चाहिए।
सेहत के मामले में दिन बेहतर
रहेगा ।
Love and married life के लिए आपको समय निकालने की
आवश्यकता है। सामाजिक स्तर पर आपके द्वारा शेयर आइडियाज बहुत सराहनीय रहेंगे ।
कुंभ
राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे पिता के पदचिानो पर चले।
बिजनस में किसी
महत्वपूर्ण योजना को पूरा करने के लिए किए गए प्रयास में आपको सफलता मिलेगी। साथ
ही कुछ नए इक्यूपमेंट भी परचेज करने का मानस बना रहे है, तो सुबह 8.15 से 10.15 और दोपहर 1.15 से 2.15 के मध्य करना आपके लिए बेहतर रहेगा ।
कामकाज़ में आ रही रुकावटें इस
दिन दूर हो सकती है। कोई अच्छी खबर भी आपको मिल सकती है।
Employed Person की Officially Work
में दक्षता महत्त्वपूर्ण
भूमिका निभानी वाली होगी।
ब्लड प्रेसर की समस्यां से
आपको कुछ राहत महसूस होगी।
Love and married life में दुविधाओं में निर्णय न लें, परिस्थिति के अनुकूल होने का इंतजार करें।
स्टूडेंट्स, प्लेयर्स और आर्टिस्ट्स को hard work करने से ही सक्सेस हासिल होगी उनके लिए ये एक सकारात्मक दिन
होगा ।
Property Purchase करने के लिए Planning करना उत्तम रहेगा. Planning करते समय बड़ों की राय को भी अहमियत दें।
सोशल लेवल पर आप किसी सामाजिक
सेवा कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे।
संचित पुंजी को फैमिली में
कैसे उचित तरह से खर्च करें भविष्य में आपके लिए बेहतर परिणाम लेकर आएगी।
मीन
राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे आध्यात्मिक चेतना जगेगी।
पुस्तैनी बिजनस में काफी दिनों
के बाद कुछ नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं, जिसे आप बखूबी निभाएंगे।
Businessman के लिए दूसरों का सहयोग बहुत काम आने वाला है, उनके सहयोग से आप में ऊर्जा की वृद्धि होगी ।
वर्कस्पेस पर pending work complete करने के लिए फोकस करना होगा ।
जो Employed Person Promotion का इंतजार कर रहे हैं वह लोग
नई जिम्मेदारियों के लिए भी खुद को तैयार कर लें क्योंकि इस बार पद के साथ
कार्यभार भी बढ़ेगा।
फैमिली में बड़ों की बातों का
अनुसरण करें। "बड़ा बनों पर उनके सामने नहीं जिसने तुम्हे बड़ा किया।"
Love and married life में कोई बात आपके लिए किसी
सरप्राइज से कम नहीं होगी। यदि मन किसी प्रकार की दुविधा की स्थिति में है, तो इसे अपने Best Friends के साथ Share करें उनसे बात करके आपको अच्छा
महसूस होगा।
Joint pain की समस्यां से आप परेशान रहेंगे ।
Sports Person को चोट के चलते कुछ problem face करनी पड़ेगी।
-समाप्त-
Comments
Post a Comment