AAJ KA RASHIFAL | 5 March 2024 Tuesday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।। श्री गणेशाय नमः ।।
5 मार्च मंगलवार
*पंडित सुरेश
श्रीमाली*
पंचांग -
आज सुबह 08:05 तक नवमी तिथि फिर दशमी तिथि रहेगी। आज दोपहर 04 बजे तक मूला नक्षत्र फिर पूर्वाषाढा नक्षत्र रहेगा। आज
ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, सिद्धि योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा धनु राशि
में रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज एक समय है। दोपहर 12:15 से 02:00 बजे तक लाभ—अमृत का चौघडिया रहेगा। वहीं दोपहर 03:00 से 04:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष
राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे आध्यात्मिक ज्ञान बढेगा ।
सिद्धि और
बुधादित्य योग के बनने से विदेश से या आउटसोर्सिंग के माध्यम से बिजनस की OPPORTUNITIES भी मिल सकती हैं। साथ ही आपको Business में आय के नए स्त्रोत मिलेंगे।
Businessman को अच्छा मुनाफा हाथ लगने की संभावना दिखाई दे रही है। Unemployed person New Skills के दम पर अपना दम खम दिखाएंगे
।
Target Based Employed Person को Target Complete करने के लिए नए लोगों से संपर्क बनाने का प्रयास करना होगा
।
आर्थिक स्थिति में आप द्वारा
की गई बेहतर प्लानिंग आपको दूसरों से आगे रखेगी।
सेहत के मामले में दिन अच्छा
गुजरेगा।
New Generation की पुराने मित्रों से भेंट होने की संभावना बनेगी, उनके साथ समय व्यतीत करके पुरानी यादें भी ताजा होंगी।
फैमिली में किसी नए मेंम्बर के
आने से फैमिली में खुशियों को माहौल बनेगा।
लाइफ पार्टनर से आपकी बॉडिंग
बेहतर बनेगी।
कॉमर्स, आर्टस स्टूडेंट्स अपने दृढ़ संकल्प से
सक्सेस हासिल करेंगे।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे जठिल मामलो में समस्याए आऐगी।
FINANCIAL LIFE आसान नहीं रहने वाली है कुछ जोखिम का सामना करना पड़ सकता
है. बिजनस में आपको पैसे कमाने के लिए हार्ड वर्क करना पड़ेगा।
Businessman को उधारी पर माल देने से बचना चाहिए, अन्यथा या आने वाले समय में मानसिक तनाव का कारण बन सकता
है।
Employed Person Officially रुके हुए कार्यों को पूरा करने
पर जोर दें, क्योंकि Boss कार्यों का विवरण कभी भी मांग सकते हैं।
वर्कस्पेस पर सतर्क रहते हुए
कार्य करें।
सेहत को लेकर दिन आपके पक्ष
में नहीं रहेगा।
फैमिली में किसी
के प्रति आपके मन में गलतफहमी हो सकती है। "रिश्ते कभी भी कुदरती मौत नहीं मरते इनको हमेशा इंसान ही
कत्ल करता है।"
लाइफ पार्टनर के लिए आप ज्यादा
टाइम नहीं निकाल पाएंगे।
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी
कर रहे प्रतियोगियों को स्टडी में कुछ समस्याओं का समाना करना पड़ेगा ।
मिथुन
राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे जीवनसाथी से सम्बधों में मजबुती आऐगी।
बुधादित्य और
सिद्धि योग के बनने से बिजनस में आपको उम्मीद से ज्यादा मुनाफा प्राप्त होगा ।
Businessman को भविष्य को ध्यान में रखते हुए Business के लिए कुछ Strategy तैयार करनी होगी, वर्तमान के साथ-साथ भविष्य भी सुरक्षित
हो सके।
बिजनस में निवेश करने से पहले
अनुभवी लोगों की सलाह जरूर लें।
करियर में आम तौर पर मध्यम
परिणाम का सामना करना पड़ सकता है। नौकरी में बेहतरीन परिणाम मिल सकते हैं और नई
नौकरी के मौके भी मिल सकते हैं।
जॉइंट पेन की समस्या हो सकती
है।
New Generation का धार्मिक गतिविधियों के प्रति रुझान बढ़ेगा, जिस कारण वह धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते
हुए नजर आएंगे।
संतान पक्ष की ओर से शुभ
समाचार मिलने से पारिवारिक वातावरण सुखद और आनंदमय बनेगा, फैमिली में सभी के साथ बैठकर आप अपने दिल में दबी बातों को
खुलकर कर पाएंगें। लाइफ में रोमास और रोमांच में दिन बितेगा ।
स्टूडेंट्स को एग्जाम में बेटर
रिजल्ट प्राप्त होंगे।
कर्क
राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे मानसिक तनाव से छुटकारा मिलेगी ।
सिद्धि और
बुधादित्य योग के बनने से पार्टनरशिप बिजनस में आपको बहुत फायदा मिलेगा। साथ ही नई
जिम्मेदारी भी मिलेगी । शेयर सौदे से जुड़े लोगों के च्छा प्रदर्शन करने से वह
उच्च मुनाफा कमाने में सक्षम हो सकते हैं।
वर्कस्पेस पर दिन आपके लिए
बेहतर रहेगा। इंक्रिमेंट के साथ पेमेंट में भी बढ़ोतरी हो सकती है।
Employed Person यदि सभी लोगों के साथ तालमेल बनाकर चलेंगे तो Office की स्थिति सामान्य रहेगी और Boss भी संपर्क में रहेंगे।
सफल होने के लिए स्टूडेंट्स को
स्टडी के लिए अतिरिक्त समय निकालना ही पड़ेगा। "तेरी हिम्मत तेरी लड़ाई से जानी जाएगी और तेरी किस्मत तेरी
पढ़ाई से जानी जाएगी।" सेहत के मामले में उतार-चढ़ाव
का सामना करना पड़ सकता है। स्वास्थ्य देखभाल की आवश्यकता है क्योंकि उन्हें स्कीन
रिलेटेड प्रोब्लम्स फेस कर सकते है।
लाइफ पार्टनर के साथ टाइम
स्पेंड करेंगे।
Family में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम के होने से माहौल खुशनुमा
रहेगा, साथ ही घर के छोटे बच्चों के
लिए कुछ खाने पीने की वस्तुएं भी लेकर जाएं।
स्पॉट्स पर्सन फ्रेंड्स के साथ
एंजॉय करेंगे।
सिंह
राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ ।
व्यापार के लिए टाइम बेटर
रहेगा, कुछ प्रॉडक्ट्स पर स्किम
निकालने से आपकी आय में इजाफा होगा।
BUSINESS कर रहे है उन्हें ज्यादा से ज्यादा प्रोफिट हो सकता है।
वर्कस्पेस पर आपको सकारात्मक
परिणाम मिलेंगे, अपने करियर पथ की व्यवस्थित
रूप से योजना बनाने की आवश्यकता हो सकती है जिससे अच्छी प्रगति हो सकती है और
जिससे संतुष्टि प्राप्त हो सकती है।
Employed Person से Boss कार्यों की सूची मांग सकते हैं, इसलिए अपने कामों को नोट डाउन जरूर करते जाए ।
अच्छा-खासा मुनाफा आपके हाथ
लगेगा जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर पाएंगे।
हेल्थ को लेकर अर्लट हो जाएं
जंक फूड खाने से बचें।
फैमिली में हंसी खुशी का माहौल
बना रहेगा ।
लाइफ पार्टनर की घरेलु कार्यों
में हेल्प करेंगे।
प्रतियोगी परीक्षा
की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को सक्सेस पानी है तो हार्ड वर्क करना होगा। "पसिने की स्याही से लिखते हैं, जो अपने ईरादों को उसके मुकद्दर के पन्ने
कभी कोरे नहीं हुआ करते।"
कन्या
राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे भूमि-भवन के मामलो रूकावट आऐगी।
बिजनसमैन को अच्छा प्रोफिट
नहीं मिलेगा साथ ही उनके बिजनस के विस्तार की संभावना मध्यम हो सकती है।
किसी भी प्रकार के कारोबार में
पैसे इनवेस्ट करने की प्लानिंग कर रहे तो अभी ना करें।
वर्कस्पेस पर उच्च अधिकारियों
के द्वारा आप किसी कार्य को लेकर दबाव बनाया जा सकता है। जिसके परिणामस्वरूप आप
काम में गलतियाँ कर सकते हैं।
एम्प्लॉइज किसी भी प्रकार का
जोखिम उठाना आपके लिए ठीक नहीं रहेगा।
ग्रहों का ताप Married Life में तनाव पैदा करने वाला चल रहा है और यदि तनाव पहले से है
तो आशंका है कि स्थिति और ज्यादा खराब हो सकती है।
मोटापा और सुस्ती महसूस कर
सकते हैं।
उच्च शिक्षा व विदेश में
शिक्षा करने वालों को online study में कुछ समस्याओं का सामना
करना पड़ेगा। साथ ही Online gaming में व्यस्त रहने से स्टडी में
बेटर performance नहीं दे पाएंगे।
लाइफ पार्टनर के
साथ रिश्तों में किसी बात को लेकर संबंधों में दरारे आ सकती है। आपको अपने गुस्सें
और वाणी पर लगाम लगनी होगी। "जो कुछ भी क्रोध
से प्रारंभ होता है, वह शर्म पर खत्म
होता है।"
तुला
राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे पराक्रम में होगी वृद्धि ।
विदेश में बिजनस करने वालों के
कार्य पुर्ण हो सकते है जिससे बिजनस की ग्रॉथ में इजाफा होगा ।
जो लोग Finance Related Business करते हैं, उनके लिए दिन लाभ लेकर आने वाला है।
सिद्धि और
बुधादित्य योग के बनने से आप Positive energy से लबरेज होकर वर्कस्पेस पर आप सबसे आगे रहेंगे।
जोखिम भरे कार्यों से दूरी
बनाकर रखें।
ब्लड प्रेशर और डाइजेशटिव
सिस्टम में प्रोब्लमस आ सकती है। हैल्थ में कुछ झटके लग सकते हैं।
Competition Exam की तैयारी करने वाले Students यदि Online Platform पर ज्यादा Active है, तो उन्हें अब Self Study पर ज्यादा Focus करना है।
फैमिली मेटर में आपका interfere सभी का दिल जीत लेगा ।
लाइफ पार्टनर के साथ एंजॉय
करते समय आपको टाइम का ध्यान ही नहीं रहेगा।
अपने सपनों को
पूर्ण करने के लिए किए गए प्रयासों से स्टूडेंट्स को सफलता मिलेगी। कहा भी गया है
कि:- "करत-करत अभ्यास के
जड़मति होत सुजान ।"
वृश्चिक
राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे पैतृक सम्पति के मामलो में सफलता
मिलेगी ।
आपका बकाया पैसा वापस आ जाए, या जिस बिजनस पर आपने पहले काम करना शुरू किया था वह वापस
फोकस में आ जाएगा। आर्टिफिशियल ज्वेलरी बिजनस में profit आपके हाथ लगेगा।
वर्कस्पेस पर 50 पर्सेट EMPLOYEES को FOREIGN TOUR का इंविटेशन मिल सकता है।
आपके वर्क करने की technique co-works को attract करेगी ।
जॉइंट पेन की समस्या से आप
परेशान रहेंगे ।
फैमिली में आपकी बातें और आपकी
सलाह सभी मेम्बर का दिल जीत लेगी।
लाइफ पार्टनर के साथ प्यार भरी
बातें होगी ।
ऐसे युवा जो Teaching Related हैं उन्हें विनम्रता का परिचय देना होगा, यदि कोई शिष्य एक से दो बार आपसे सवाल करता है, तो आपको क्रोधित नहीं होना है।
स्र्पोट्स पर्सन अपने लक्ष्य
से भटक सकते है । लक्ष्य को लेकर अवेयर हो जाएं। "भटकता हुआ मन कभी ज्ञान की प्राप्ति नहीं कर सकता।"
धनु
राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे
जिससे विवेक में वृद्धि होगी ।
बिजनस में पार्टनर के साथ किसी
नए बिजनस की नींव रखने की प्लानिंग बन सकती है। अन्य कम्पनी से आपको जॉब के लिए
ऑफर आ सकता है।
अचानक यात्रा के कारण आप कुछ
महत्वपूर्ण कागजात घर पर ही भूल सकते है।
ग्रहों की स्थिति को देखते हुए
आपके लिए जरूरी है कि आप Office और घर के कामों में संतुलन
बनाकर चले ।
फैमिली में किसी बड़े बुजुर्ग
की सेहत में सुधार आएगा।
लाइफ के हर मोड़ पर आपको लाइफ
पार्टनर की हेल्प मिलती रहेगी।
ग्रहों के प्रभाव के चलते New Generation को छोटी-छोटी बातों पर अधिक क्रोध आ सकता है, क्रोध भी एक ऊर्जा है इसलिए इस ऊर्जा को जरूरी कामों पर
खर्च करें।
प्रतियोगी परीक्षार्थी को
स्टडी में हार्ड वर्क से सक्सेस मिलेगी। "फर्क नहीं पड़ता हार से क्योंकि चैम्पियन तब तक खेलता हैं, जब तक वह जीत नही जाता।"
Professional travel करनी पड़ सकती है।
मकर
राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे कानूनी मामलो में समस्याए आऐगी।
बिजनस में मुनाफा कम मिलेगा और
पार्टनरशिप से भी उन्हें हानि का सामना करना पड़ेगा।
स्वीटस एण्ड नमकीन बिजनस में
घाटे का सामना करना पड़ेगा। आपको धैर्य धारण करना होगा। "बस धैर्य से सही काम करते रहें हर वास्तविक प्रयास का बीज
एक दिन फल देगा ।"
वर्कस्पेस पर वर्क लॉड ज्यादा
होने से आप थकान महसूस करेंगे। एम्पलॉइज अपने पेशे में या नौकरी बदलने में
समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है और इससे वित्तीय प्रगति में बाधा आ सकती है।
आपको अपनी वाणी पर कंट्रोल
रखना होगा।
स्वास्थ्य पर धन खर्च करना पड़
सकता है।
फैमिली में घरेलु विवादों से
दुरियां बनाएं रखें जब आपकी सलाह ली जाएं तब ही आप इंटरफेयर करें।
स्टूडेंट्स और स्र्पोट्स पर्सन
अपने-अपने फिल्ड में एकाग्रता बरकरार नहीं रख पाएंगे। धार्मिक यात्रा की प्लानिंग
में कुछ समस्याएं आ सकती है।
कुंभ
राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे प्रोफिट को बढाने का प्रयास करे ।
Business में चुनौतियों से दो-चार होना पड़ सकता
है। 'चुनौतियां सबक है
जिंदगी का, इनसे मजबूर नहीं
मजबूत बनें।"
Businessman मुनाफा कमाने में सबसे आगे रहेंगे, अपनी कमाई का कुछ हिस्सा गरीबों में दान करें तो उन्नति के
रास्ते खुलेंगे।
Hard work का रिजल्ट आपको अपनी मनचाही जगह पर transfer and higher post के रूप में मिल सकता है।
Day Starting Employed Person Work को लेकर कुछ परेशान नजर आएंगे, तो वहीं दिन के मध्य से आपके काम बनने लगेंगे।
मनचाही जगह पर ट्रेवलिंग की
प्लान बन सकती है।
Health related कोई गंभीर समस्या हो सकती है।
फैमिली के साथ एंजॉय एण्ड
मस्ती की प्लानिंग बन सकती है।
लव लाइफ और मैरिड लाइफ के
मामले में अच्छे परिणाम मिल सकते हैं।
सिद्धि और
बुधादित्य योग के बनने से स्टूडेंट्स को सक्सेस मिल सकती है।
मीन
राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे पिता के पदचिन्हों पर चले ।
ग्रोसरी बिजनस में पार्टनर से
अच्छा प्रॉफिट आपके हाथ लगेगा। बिजनस में सक्सेस मिलें इसलिए आप नए-नए आइडिया
इन्वेंट किजिए और उन पर अम्ल लाएं।
Businessman की Customer के साथ नोकझोंक होने की आशंका है, सामाजिक छवि को ध्यान में रखते हुए Customer के साथ बहस करने से बचें।
वर्कस्पेस पर मेहनत के अनुरूप
फल मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा, आपको हर एक काम में सफलता मिलेगी और आर्थिक स्थिति भी मजबूत
बनी रहेगी।
Employed Person कार्यों को पूरा करें, क्योंकि पिछले कार्यों की समीक्षा हो सकती है। Back-bone की समस्यां से आप परेशान रहेंगे ।
लाइफ पार्टनर के साथ मौज-मस्ती
में व्यस्त रहेंगे।
परिवार के सदस्यों
के बीच रिश्तों में तनाव पैदा कर सकता है। अहंकार संबंधी समस्याओं को जन्म दे सकती
है और परिवार के सदस्यों के बीच समायोजन की कमी संभव हो सकती है। Management Students को स्टडी में
पेरेंट्स से मदद मिलेगी। "अपने पेरेंट्स का
हाथ पकड़कर रखिए यकिन मानिए किसी के पैर पकड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी । "
-समाप्त-
Comments
Post a Comment