AAJ KA RASHIFAL | 15 March 2024 Friday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali

 

।। श्री गणेशाय नमः ।।

15 मार्च शुक्रवार

*पंडित सुरेश श्रीमाली*

पंचांग -

आज रात्रि 10:10 तक षष्ठी तिथि फिर सप्तमी तिथि रहेगी। आज दोपहर 04:09 तक कृतिका नक्षत्र फिर रोहिणी नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग. बुधादित्य योग, विष्कुम्भ योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा वृषभ राशि में रहेंगे। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 08:15 से 10:15 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया एंव दोपहर 01:15 से 02:15 बजे तक शुभ चौघडिया रहेगा। वहीं सुबह 10:30 से 12:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।

 

मेष राशि

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे सत्कर्म व पुण्यकर्म करें।

वर्कस्पेस पर दिन professionally आपके लिए बेटर साबित हो सकता है।

पदोन्नति या अन्य लाभ की उम्मीद कर रहे हैं, वे उसे प्राप्त करने की स्थिति में हो सकते हैं Trading को देखते हुए बिबजनस में Important decision लेने के लिए दिन अच्छा है। पॉजिटिव थिंकिंग से आप हर समस्या का हल आसानी से कर पाएंगे।

कोई बड़ा प्रॉजेक्ट्स आपके हाथ लग सकता हैं, जो आपकी किस्मत के सितारे चमका सकता है।

Employed Person की Boss के साथ Tuning अच्छी रहेगी, आप दोनों एक साथ कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करेंगे।

सोशियल प्लेटफॉर्म पर आप अन्य दिनों के मुकाबले ज्यादा व्यस्त रहेंगे ।

दाम्पत्य जीवन में नई ऊर्जा का संचार होगा।

अविवाहितों के लिए अच्छे विवाह संबंधी कोई अच्छा रिश्ता आ सकता है या फिर जिन्होंने Partner को शादी का Proposal दिया था. वह भी हामी भर सकती है। संतान की सेहत में सुधार आने से आपकी चेहरे की खुशी पुनः लोट आएगी। स्टूडेंट्स उन्नति और तरक्की पा सकते है।

 

वृषभ राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे बढेगा आत्म-सम्मान व आत्म - साहस ।

बुधादित्य और विष्कुम्भ योग के बनने से बिजनस में पार्टनरशिप के ऑफर मिल सकते हैं।

Businessman के सारे काम एक साथ न होकर, टुकड़े में होंगे या यूं कह लीजिए जरूरत अनुसार काम बनेंगे ।

फैमिली में रिश्तों के समर्पण से ही भविष्य में आपको काफी सहायता मिलेगी।

वर्कस्पेस पर सबकी बातों पर ध्यान दें पता नहीं कब किस समय आपके काम आ जाएं। Employed Person Workplace पर न तो गलत कार्य करें और न ही किसी की गलत बातों और कार्यों को बढ़ावा दें।

Parents या Parents समान किसी भी व्यक्ति से बहस करने से बचना है, आपको हर सूरत में अपने से बड़े लोगों का सम्मान करना है। फैमिली के साथ यात्रा हो सकती है।

जीवनसाथी का विशेष रूप से ध्यान रखना है यदि उनकी हेल्थ ठीक नहीं लग रही है, तो केयर करें।

कोई भी निर्णय लेने से पहले एक बार बड़ों की सलाह अवश्य लें।

स्टूडेंट्स नकारात्मक सोच रखने वालों से दूरी बनाएं रखें।

 

मिथुन राशि

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे नए सम्पर्क से हानि हो सकती है।

बिजनस को सुविधाजनक तरीके से प्रबंधित करने और अच्छा धन रिटर्न प्राप्त करने में सक्षम नहीं हो सकते हैं।

कार्यस्थल पर वर्क लॉड ज्यादा होने से आपकी टेंशन बढ़ेगी जिसका असर आपकी हेल्थ के लिए नुकसानदायक रहेगा ।

REWARD के रूप में लाभ प्राप्त करने में देरी का सामना करना पड़ सकता है।

किसी प्रकार की प्लानिंग के फेल होने जाने से आप टेंशन में रहेंगे।

स्पॉट्स पर्सन के ट्रेक पर चोट लगने की संभावना बन सकती है।

Married Life में ध्यान रखना है कि किसी भी प्रकार का अफसोस यानी कोई गिल्ट Life Partner के हृदय में न आने पाए।

नकारात्मक ग्रहों के चलते New Generation औरों के जीवन की तुलना अपने जीवन से करेंगे और खुद को कमजोर छोटा महसूस करेंगे।

पार्टनर के साथ आपसी समझ की कमी हो सकती है। सेहत को लेकर किसी भी प्रकार की ट्रेवलिंग न करें।

 

कर्क राशि

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे इनकम में होगी वृद्धि ।

पार्टपरशिप बिजनस में extra profit के आसार बन रहे है। अच्छा पैसा कमाने का अच्छा मौका मिल सकता है।

व्यावसायिक गतिविधियों के लिए दिन अनुकूल है, यदि Business Related कोई कार्य या बदलाव करना चाहते हैं, तो कर सकते हैं।

वर्कस्पेस पर आपके smart work को देखते हुए सीनियर्स किसी projects में आपको टीम को लिड करने के लिए चुन सकते है।

Employed Person अपनी कार्यक्षमता और निर्णयक्षमता पर भरोसा रखें और इसी भरोसे के आधार पर आगे बढ़े।

New Generation के जीवन में Opposite Gender का आगमन हो सकता है। बिना रिसर्च किए किसी भी प्लानिंग पर वर्क न करें।

आपके आइडियाज और प्लान्स जल्द ही लागू हो पाएंगे जिस कारण आपकी मान प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी।

फैमिली के लिए टाइम निकाल पाने में आप सफल होंगे।

लाइफ पार्टनर की भावनाओं को समझते हुए उनके साथ आप खुलकर बातें करेंगे।

परिवार ADVENTUROUS में बहुत खुशी मिल सकती है और अचानक TRAVEL के अवसर भी मिल सकते हैं।

 

सिंह राशि

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे होगी राजनीतिक उन्नति ।

बुधादित्य और विष्कुम्भ योग के बनने से वर्कप्लेस पर आपका performance top पर रहेगा आपका energy level भी top पर रहेगा ।

Employed Person प्रतिष्ठा व मान सम्मान के प्रति सजग रहे, उन कार्यों का बयाना तो बिल्कुल भी न लें, जिससे इज्जत पर आंच आए ।

बिजनस में पुराने दिनों को याद करके आप अपना समय बर्बाद न करें जो आज है उसमें जीएं। और उसे बेहतर करने के प्रयास में जुट जाएं।

एक से ज्यादा बिजनस करने की प्लानिंग बना सकते है। साथ ही आप नए साझेदारी व्यवसाय में उतर सकते हैं।

फैमिली में किसी मेम्बर के लिए आपके मन में कड़वाहट हैं, तो उसे माफ कर दें।

प्रतियोगी परीक्षार्थी अपनी स्टडी पर एकाग्रता बनाएं रखने में सफल होंगे।

New Generation की यदि Partner के साथ अभी तक तकरार चल रही थी, तो उसमें कुछ ठहराव देखने को मिलेगा ।

जीवनसाथी के साथ डिनर पर जाने की प्लानिंग बन सकती है।

नए आइडियाज के साथ आगे बढ़ने का दिन लग रहा है।

निजी यात्रा की योजना अचानक से बन सकती है।

 

कन्या राशि

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे सोशियल लेवल पर पहचान बढेगी ।

बुधादित्य और विष्कुम्भ योग के बनने से बिजनस मे किसी नए project के आगे बढ़ जाने से Pressure कम हो सकता है। प्रयासों से धन प्राप्त करने में सफलता मिल सकती है।

बिजनस को पुनः पहले जैसी condition में लाने के लिए आपको ज्यादा प्रयास करने पड़ेंगे।

वर्कस्पेस पर सफलता पाने के लिए आपको अपने काम की योजना बनाने और उसके अनुसार काम करने की जरूरत है। वर्कस्पेस पर सीनियर्स और जुनियर्स से आपको हेल्प मिलती रहेगी।

Employed Person को अपना Feedback अच्छा रखना है।

दिन आपके लिए बेहतर रहेगा, आपके कार्यों में आ रही समस्यां दूर होगी।

बिना रिसर्च किए किसी भी काम में हाथ न डाले । अन्यथा परिणाम भुगतना पड़ेगा।

घर में यदि किसी के साथ संबंध ठीक नहीं है तो आप अपने गुणों व आचरणों से उनका दिल जीते और अपने संबंधों को ठीक करें। फैमिली में आप अपने आइडियाज़ और प्लान के लिए सबसे खुल कर बातें करें।

स्पॉट्स पर्सन वर्कआउट कर अपनी बॉडी को वापस सेप में लाने के लिए मेहनत करने में जुट जाएंगे।

सोशियल प्लेटफॉर्म पर आपका स्टेट्स आपके लिए गले की फांस बन सकता है।

 

तुला राशि

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में किसी से बहस हो सकती है।

बिजनस में मुनाफा कम खर्चा ज्यादा होने से आप तनाव, चिंता में रहेंगे ।

आलस्य और लेट-लतिफि के चलते बेरोजगारों के हाथ से नौकरी के सुनहरे अवसर हाथों से निकल सकते है।

विकनेस के चलते हेल्थ गड़बड़ा सकती है।

फैमिली लाइफ में किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है।

दाम्पत्य जीवन में बॉन्डिंग गड़बड़ा सकती है। जिससे रिश्तों में दरार आ सकती है।

परिवार के सदस्यों के बीच वाद-विवाद हो सकता है जिससे खुशियाँ दूर रह सकती हैं। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स करियर में कुछ खान नहीं कर पाने से उदास रहेंगे।

आंखों से संबंधित संक्रमण होने का खतरा हो सकता है, हेल्थ को देखते हुए आप किसी भी प्रकार की ट्रेवलिंग न करें तो आपके लिए बेहतर रहेगा ।

 

वृश्चिक राशि

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे पति-पत्नी में प्यार बढ़ेगा।

वर्कस्पेस पर आपको कॉ वकर्स और टीम मेंबर से हेल्प मिलेगी जो आपको अपने कार्य को पुर्ण करने के लिए काफी रहेगी।

Employed Person के कार्यों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है।

मार्केट की स्थिति को देखते हुए बिजनस में कुछ चैजेंज लाना आपके लिए बेहतर रहेगा. प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए लोन प्राप्त करना आपके लिए ठीक हो सकता है। Businessman पुराने काम को New Business में मर्ज करने का विचार बना सकते हैं। फैमिली में अन्य मेम्बर का नजरिया देखने का प्रयास करें तभी कोई मसला हल होगा । मेरिज लाइफ में आप लाइफ पार्टनर के साथ मजाक के मूड में रहेंगे।

फ्रेंड्स के साथ काफी दिनों के बाद टाइम स्पेंड करेंगे।

हेल्थ को लेकर आप ज्यादा अवेयर रहें।

New Generation को योग्य लोगों का चुनाव करके अपनी संगत में बदलाव लाने के प्रयास करने है ।

प्लेयर की किसी एक्टिविविट को लेकर ट्रेवल की प्लानिंग बन सकती है।

 

धनु राशि

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे पुरानी बिमारी से छुटकारा मिलेगा।

वर्कस्पेस पर पेंडिंग वर्क को कम्पलिट करने के लिए फोकस करना होगा।

Employed Person के कार्य, व्यस्तता के बावजूद आसानी से होते चले जाएंगे।

व्यापारिक कार्यों को लेकर ढिलाई दिखाने से बचना है. यदि कोई Pending है तो उसे जल्द

से जल्द पूरा कराएं।

बिजनस में काफी दिनों के बाद आपके सामने कम समय में ज्यादा काम करने की चुनौती हो सकती है।

महिलाओं को विशेष रूप से खर्चों पर ध्यान देना है, किसी भी प्रकार का खर्च करने से पहले घर की आय का ध्यान अवश्य रखें।

फैमिली में बदलाव को खुशी-खुशी अपनाएं।

दाम्पत्य जीवन में आपको कोई गिफ्ट मिल सकता है।

प्रेम संबंध में प्रेम की जगह एक दूसरे को नीचा दिखाना और कमियां गिनाने जैसी बातें जगह ले सकती है।

New Generation को यदि क्रोध अधिक आता है, तो आध्यात्मिक बातों का सहारा लें इससे गुस्सा तो काम होगा ही, साथ ही मन भी शांत रहेगा।

सोशियल प्लेटफॉर्म पर आपका आत्मविश्वास टॉप पर रहेगा।

स्टूडेंट्स को ऑनलाइन स्टडी में कुछ समस्यां का सामना करना पड़ेगा।

 

मकर राशि

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे स्टूडेंट्स की पढ़ाई में आऐगा निखार ।

बिजनस में किए गए बेहतर प्रयास का आपको बेटर रिजल्ट प्राप्त होगा धन लाभ के अच्छे योग बन रहे हैं।

Businessman यदि पुराने काम में कुछ नए काम जोड़ने का विचार बना रहे हैं, तो यह विचार उत्तम है, जल्द ही इस काम की शुरुआत करें, आपके लिए शुभ समय रहेगा प्रातः 8.15 से 10.15 और दोपहर 01.15 से 02.15 तक आपके लिए बैहतर रहेगा ।

रिश्तों के लिए समय निकालना आपके लिए आवश्यक रहेगा।

वर्कस्पेस पर आपको अपनी ability and smart work पर विश्वास बनाएं रखना होगा। फैमिली में किसी को आपका व्यवहार ठेस पहुंचा सकता है। आपको अपने व्यवहार में बदलावा लाना होगा।

New Generation को Friends के प्रति उदार रहना है, प्रयास करें कि बिना उनके मदद मांगे आप उनकी मदद के लिए हाजिर हो जाएं।

खुश और उत्साह मनाने के अवसर तलाशिए क्योंकि यह अपनों को और नजदीक लाती है, साथ ही प्रेम संबंध को भी प्रगाढ़ करती है।

एग्जाम की चिंता छोड़कर स्टूडेंट्स अपने कर्म पर लग जाएं। गीता में श्रीकृष्ण ने कहा था कि तुम कर्म करते जाओं फल की चिंता मत करों ।

आपके आइडियाज बहुत सराहनीय हैं किन्तु उन्हें थोड़ा प्रैक्टिकल बनाने की भी आवश्यकता है।

 

कुंभ राशि

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाओं में आऐगी कमी।

बिजनस में काफी अपस एंड डाउंस आ सकते है। बिजनस में दिन समस्यां से भरा रहेगा आपके विरोधी आपकी समस्यां का फायदा उठाने में पीछे नहीं रहेंगे ।

Businessman की कुछ प्रतिस्पर्धी छवि को खराब करने और बड़ा आर्थिक नुकसान करने के फिराक में हैं, इस ओर सचेत रहें।

वर्कस्पेस पर आपका ऑवर स्मार्ट वाला रवैया आपको को वर्कस से पीछे रखेगा।

फैमिली में आप जीतना शांत रहेंगे उतना आपके लिए बेहतर रहेगा। आप अपने गुस्से पर कंट्रोल रखें।

लव लाइफ में किसी बात को लेकर चिंतित हो सकते है उसे शेयर कर अपना मन हल्का करें।

व्यक्तिगत मामलों को लेकर पति-पत्नी के बीच कुछ कहासुनी और तनाव होने की आशंका है। ITI स्टूडेंट्स करियर को लेकर परेशान रहेंगे ।

सामाजिक कार्यों में आपमें ऊर्जा की कमी नहीं है, जरूरत है उस ऊर्जा को उचित दिशा में लगाने की ।

डाइजेस्टिव सिस्टम और हेडऐक प्रोब्लम्स हो सकती है।

 

मीन राशि

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे रिशतेदारो की मदद करें।

बुधादित्य और विष्कुम्भ योग के बनने से बिजनस में आपको कुछ आर्थिक लाभ मिल सकता है। संचित पुंजी को उचित तरह से खर्च करें भविष्य में आपके लिए बेहतर परिणाम लेकर आएगी ।

जो महिलाएं व्यापार करती है, आज वह घर और व्यापारिक काम के बीच फंसी हुई नजर आ सकती हैं, किसी महत्त्वपूर्ण प्रॉजेक्ट्स को पूरा करने के लिए प्रयास शुरू करने का है। वर्कप्लेस पर सीनियर्स और बॉस से पूरा सहयोग मिलेगा।

Employed Person के कार्य से जुड़ी परेशानियां दूर होती नजर आ रही है. Office के Decision आपके लिए Favorable रहेंगे।

दबाव में आकर किसी भी तरह का निर्णय न लें, परिस्थिति के अनुकूल होने का इंतजार करें।

स्टूडेंट्स को अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए हार्ड वर्क करना पड़ सकता है। New Generation को कुछ Professional Course and Study करने के लिए विचार बनाना चाहिए, जिससे Career में Growth हो सके।

समाज के कार्यों में आपकी उपस्थिति जरूरी होगी।

फैमिली में सबको साथ लेकर चलने में आप सफल होंगे।

 

-समाप्त-

 

Comments