AAJ KA RASHIFAL | 9 March 2024 Saturday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali

 

।। श्री गणेशाय नमः ।।

9 मार्च शनिवार

*पंडित सुरेश श्रीमाली*

पंचांग -

आज शाम 06:18 तक चतुर्दशी तिथि फिर अमावस्या तिथि रहेगी। आज सुबह 07:55 तक धनिष्ठा नक्षत्र फिर शतभिषा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, लक्ष्मी योग सिद्ध योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा कुंभ राशि में रहेंगे वहीं चन्द्रमा - शनि का विष दोष रहेगा। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। दोपहर 12.15 से 01.30 बजे तक अभिजीत मुहूर्त एवं दोपहर 02.30 से 03. 30 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया रहेगा। वहीं सुबह 09:00 से 10:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।

 

मेष राशि

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे प्रोफिट को बढाने का प्रयास करें।

ऑफिस में अपने कार्य से दूसरों को प्रभावित करने के लिए समय उपयुक्त है, इस समय अपना पूरा फोकस कार्य को पूरा करने पर लगाए ।

सिद्ध योग के बनने से बिजनस में बढ़िया फाइनेंशियल प्रॉफिट मिल सकता है ।

ऐसे व्यापारी जो किताबों का कारोबार करते हैं, दिन उन्हें कारोबार से संबंधित शुभ समाचार प्राप्त होने की आशंका है। ऐसे युवा जो ऑनलाइन काम कर रहे हैं, तो डाटा सिक्योर रखें, हैकर नुकसान पहुंचा सकते हैं।

पारिवारिक संबंधों के साथ स्वार्थी रवैया न अपनाएं ऐसा करना आपके रिश्तों में दरार ला सकता है।

New Generation के बारे में लोग उल्टी-सीधी बातें कर सकते हैं, जिन्हें सुनकर स्वभाव में चिड़चिड़ापन आ सकता है।

आर्टिस्ट्स और प्लेयर्स आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाएंगे।

विकेंड पर सेहत की बात करे तो पुरानी दिक्कत बढ़ सकती है इसलिए अपनी ओर से कोई लापरवाही न करें जिससे हेल्थ और डाउन हो ।

 

वृषभ राशि

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे घर के बड़े-बुझुर्गो के आदर्शो पर चले।

कार्यस्थल पर सहकर्मियों के बीच आपके सुझावों को महत्व मिलने से सम्मान बढ़ेगा। Employed Person को पूरे दिन लाभ कमाने के अवसर मिलते रहेंगे।

सिद्ध योग के बनने से बिजनसमैन को दिन अच्छा मुनाफा देकर जाने वाला है।

ऐसे लोग जो New Business की Starting करने का विचार बना रहे हैं, उनके लिए दिन उत्तम है।

New Generation को अपनी क्षमताओं को और बढ़ाने का प्रयास करना होगा, जिससे उन्हें जल्दी सफलता हासिल हो सके।

पारिवारिक दृष्टि से दिन शुभ जाएगा, क्योंकि मां पक्ष की ओर से शुभ समाचार प्राप्त होने की प्रबल संभावना है।

Students चैन की सांस लेते हुए नजर आएंगे क्योंकि आपको बौद्धिक व मानसिक रोग से छुटकारा मिलता दिखाई दे रहा है।

वाहन संभलकर चलाए खासकर दुपहिया वाहन चलने वाले गति को संयमित रखें, स्पीड अधिक होने पर एक्सीडेंट होने की आशंका है।

 

मिथुन राशि

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे आध्यात्मिक चेतना जगेगी।

नौकरी के लिए प्रयासरत लोगों को टेस्ट और इंटरव्यू के लिए तैयारी में कमी नहीं रखनी है। Employed Person को Officially Work को उत्साहित होकर करना चाहिए. जिससे उनके साथ जुड़े लोगों का भी उत्साह बढ़े।

पार्टनरशिप में व्यापार और पूंजी निवेश के प्लानिंग बना रहे हैं तो वो अच्छी तरह से छानबीन करने के बाद ही आगे कदम बढ़ाए तो रिश्ते और बिजनस दोनों के लिए फायदेमंद साबित होगा।

लेकिन Businessman के मन में Shortcut तरीके से धन कमाने का विचार आ सकता है जिसे आपको तत्काल त्याग देना चाहिए ।

New Generation की किसी पुराने मित्र से भेंट हो सकती है, जिनसे मिलने के बाद मन प्रसन्न चित्त रहेगा।

Family Member के साथ किसी बात को लेकर अनबन चल रही है, तो वह दूर होगी। संतान का ध्यान रखें उसके चाल-चलन का ध्यान रखें।

स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट और प्लेयर्स अपने काम में आपका फोकस बहुत अच्छा बना हुआ रहेगा। सेहत की बात करें तो पेट की समस्या से परेशान रह सकते हैं, खानपान पर कंट्रोल करते हुए सेहत को सही रखें।

 

कर्क राशि

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे जठिल मामलो में समस्याए आऐगी।

करियर की बात करें को अपने कार्यों में तेजी रखनी होगी, जिसके लिए आपको मानसिक और शारीरिक तौर पर फिट रहना भी जरूरी है।

Businessman को प्रतिद्वंदियों से बचने के उपाय ढूंढने चाहिए क्योंकि वह कार्य में बाधा उत्पन्न कर सकते हैं।

विषदोष के बनने से बिजनस में चैलेंजेज से भरा दिन रह सकता है।

डेयरी और मीठाई का व्यापार करने वालों को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए. उत्पाद की गुणवत्ता श्रेष्ठ होने पर ही ग्राहकों की संख्या बढ़ेगी।

New Generation दिमाग को सक्रिय रखे, साथ ही बाहरी दुनिया से खुद को अपडेट भी रखें, जिससे कोई भी अवसर हाथ से जाने न पाए।

विकेंड पर रिश्तों की डोर मजबूत रखने के लिए परिजनों से विश्वास कम न होने दें, इसलिए बड़े बुजुर्गों की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करें।

स्टूडेंट्स भविष्य को लेकर परेशान न हों, समय के साथ सब कुछ सुलझ जाएगा।

यदि कफ संबंधित दिक्कतों से परेशान है, या फिर सांस या सीने में तकलीफ हो तो तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें।

 

सिंह राशि

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे जीवनसाथी से सम्बधों में मजबुती आऐगी। ऑफिशियल कार्यों में लापरवाही करना महंगा पड़ सकता है।

Employed Person को Office में नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं, जिम्मेदारियों को ईमानदारी से निभाने का प्रयास करें।

बिजनेसमैन को पर्याप्त मात्रा में सामान का स्टोर कर लें, जिससे ग्राहक खाली हाथ वापस न लौटे।

New Generation के समक्ष यदि समस्याएं आती हैं तो धैर्य के साथ उनका सामना करें, निश्चित ही आप समस्या का समाधान ढूंढने में सफल होंगे।

परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए यदि कर्ज लेना पड़े तो जितना हो सके इससे बचें, या फिर उतनी ही राशि लें जिसे चुकाने में आपको कोई परेशानी न हो।

स्टूडेंट्स का दिन अपने दैनिक कार्यों के अलावा कुछ ऐसा करने की भी सोचें जिससे आपका भावी करियर भी परवान चढे ।

New Generation Positive Thinking से भरे नजर आएंगे. इस ऊर्जा का सही दिशा में प्रयोग कर Career में आगे बढ़े।

सेहत की बात करें तो काम के साथ-साथ आराम भी जरूरी है. अत्यधिक वर्क लोड सेहत को गड़बड़ कर सकता है।

 

कन्या राशि

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे शारीरिक तनाव हो सकता है।

ऑफिस में टीम वर्क के साथ काम करने का मौका मिले तो बिल्कुल भी पीछे न हटें, टीमवर्क के साथ काम करना लाभप्रद रहेगा।

Employed Person के ग्रहों का संयोग उन्हें मेहनत और लगन से काम करने के लिए प्रेरित करेगा, जिसके चलते उनकी सर्वत्र प्रशंसा होगी।

बिजनसमैन को वाहनों की सर्विसिंग और नियमित चेकिंग पर खास ध्यान देना होगा।

Businessman को आर्थिक मामलों में सचेत रहना है, क्योंकि धन आगमन तो होगा लेकिन वह व्यर्थ के कार्यों में खर्च भी हो सकता है।

New Generation की मानसिक स्थिति में विचलन याददाश्त बिगाड़ सकती है. मन के विचलन पर रोक लगाने के लिए आपको सुबह जल्दी उठकर ध्यान लगाना चाहिए।

विकेंड पर समय निकालकर परिवार संग बैठकर बातें करें और यदि संभव हो तो सबके साथ किसी तीर्थ स्थल पर जाएं।

Students को रुचिकर कार्यों को करना चाहिए. कोशिश करें की आपकी प्रतिभा में और निखार आ जाएं।

घर के बुजुर्गों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा, उनको किसी प्रकार की चोट-चपेट लग सकती है।

 

तुला राशि

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे स्टूडेंट्स की पढाई में आऐगा निखार।

सीनियर्स, बॉस व बॉस के चमच्चों को नाराज न करें अन्यथा लेने के देने पड़ सकते हैं। व्यापारियों को कोई भी सौदा सोच समझ कर करना होगा, क्योंकि कोई बड़े लाभ का लालच देकर जालसाजी कर सकता है।

जिन Businessman के Life Partner उनके Business से जुड़े हैं, Life Partner की सलाह Business के लिए कारगर साबित होगी ।

Planet की Situation Businessman के लिए शुभ संकेत लेकर आई है, आर्थिक दृष्टिकोण से दिन आपके लिए उत्तम रहेगा।

शादी योग्य युवक-युवती के विवाह की चर्चा जोर पकड़ सकती है, जल्दबाजी में आकर कोई भी फैसला लेने से बचें।

घर में यदि छोटी बहन है तो उसकी सेहत का खास ध्यान रखें साथ ही उसे भी अपना ध्यान रखने की सलाह दें।

लंबे समय के बाद काम से Free होकर Life Partner के साथ कुछ पल बिताने का अवसर मिलेगा, ऐसे में कहीं बाहर घूमने की योजना भी बना सकते हैं।

Teacher की Guidance मुश्किलों से बाहर निकालने में सहायक होगा, इसलिए Students को अपने Teacher के संपर्क में रहना है।

New Generation को धार्मिक कार्य से जुड़कर नाम कमाने का अवसर मिलेगा हाथ आए अवसर का जमकर फायदा उठाएं।

सेहत की दृष्टि से आपको तनाव लेने से बचना होगा अन्यथा यह सेहत में गिरावट ला सकता है।

 

वृश्चिक राशि

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाओ में आऐगी कमी।

नौकरी को लेकर किसी भी प्रकार का भटकाव न रखें, अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता है। Employed Person कार्यों की असफलता देखकर मानसिक रूप से कुछ परेशान नजर आ सकते हैं।

बिजनसमैन के लिए दिन लाभकारी होगा. आपको मन मुताबिक मुनाफा होने की प्रबल संभावना है।

Negative Planets की स्थिति Life Partner या Business Partner के साथ आपका विवाद करा सकती है, इस ओर सचेत रहें ।

विकेंड पर युवाओं को विशेष सलाह दी जाती है कि कल की चिंता में दिन खराब न करें, जो आपके सामने है उसे खुलकर एन्जॉय करे ।

अभिभावको को संतान से मित्रवत व्यवहार कर मार्गदर्शन करना होगा, उनके साथ सख्ती का रवैया अपनाने से बचें।

विषदोष के बनने से Students आलस्य से बचें क्योंकि आलस्य Study के लिए ठीक नहीं है, खासतौर से उन Students के लिए जिनके Exam नजदीक है।

स्पोर्ट्स पर्सन्स, आर्टिस्ट्स आपमें एनर्जी की कमी नहीं है, जरूरत है उस ऊर्जा को सही तरीके से अप्लाई करने की ।

सेहत की बात करे तो आप हाइपर एसिडिटी या बीपी की समस्या से परेशान हो सकते हैं।

 

धनु राशि

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे दोस्तो से मदद मिलेगी।

कामकाज के दौरान प्रेशर के माहौल से बचने का प्रयास ही आपको आगे ले जा सकता है। Employed Person स्वयं पर भरोसा करते हुए आगे बढ़े, सफलता जल्दी हासिल होगी। सिद्ध योग के बनने से बिजनसमैन को किसी बड़ी एकेडमी से ऑर्डर मिल सकता है, जिसके चलते उन्हें मुनाफा भी बड़ा होगा ।

विद्यार्थियों की मेहनत रंग लाने वाली है, बेहतर परीक्षा स्कोर के चलते उन्हें अच्छे कॉलेज में प्रवेश मिल सकता है।

अभिभावकों को संतान के व्यवहार पर पैनी निगाह रखनी होगी, अन्यथा बात बिगड़ते समय नहीं लगता है।

स्टूडेंट्स एफर्ट्स में लगे रहें, आपकी मेहनत जल्द ही फल लाएगी।

नृत्य और गायन में रुचि रखने वाले युवाओं को प्रतिभा दिखाने का पूरा मौका मिलेगा, आपको भी मौके का फायदा उठाते हुए अपना अच्छा प्रदर्शन देना है।

घर के सुख सुविधा के साधनों में निवेश करने से एक तरफ अधिक धन खर्च होगा तो दूसरी ओर जीवनशैली बेहतर होगी।

सेहत की बात करें तो फिट रहने के लिए यदि Proper Diet लेनी होगी, इसके लिए किसी Dietician की मदद लेना तो बिलकुल न भूलें ।

 

मकर राशि

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे पैतृक सम्पति के मामले सुलझेगे।

आजीविका बढ़ाने के लिए कुछ कड़े कदम और बेहतर कार्य योजनाओं के साथ आगे बढ़ना होगा ।

व्यापारी वर्ग की बात करे तो बिजनेस से रिलेटेड लंबी दूरी की यात्रा की प्लानिंग कर सकते है।

युवाओं को मित्रों के साथ तालमेल बनाकर चलना होगा, जरूरत के समय एक दोस्त ही दूसरे दोस्त के काम आता है।

New Generation को आत्ममंथन से प्रश्नों के उत्तर खोजने में मदद मिलेगी, इसलिए इधर उधर भागने के बजाय आत्ममंथन करें।

कपल्स को एक दूसरे का सहयोग करना होगा, रिश्ते को मित्रवत तरीके से निभाए जिसमें दोनों को सम्मान हो ।

संपत्ति से जुड़े फैसले लेते समय घर के अन्य सदस्यों की राय जरूर ले और साथ ही राय को अहमियत भी दे ।

स्पोर्ट्स पर्सन्स और आर्टिस्ट्स आप हताश न हों, आपका समय भी आएगा हालांकि आपका काम में फोकस बहुत अच्छा बना रहेगा।

सेहत की बात करे तो आपको ओवर ईटिंग से बचना होगा, बहुत हैवी लंच अगर करें तो रात्रि का भोजन त्याग सकते हैं।

 

कुंभ राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे बढेगा आत्म-सम्मान व आत्म - साहस ।

कार्यस्थल पर महत्वपूर्ण मीटिंग लेते समय सभी की राय को सुनकर ही निर्णय लें।

व्यापारी वर्ग के लिए दिन की बात करें तो, वासी, सुनफा और सिद्ध योग के बनने से दिन राहत भरा है क्योंकि कारोबार से संबंधित पिछली समस्याओं से राहत मिलेगी ।

नकारात्मक सोच युवाओं की प्रगति में बाधक बन सकती है, ऐसे में किसी के प्रति मन में हीन भावना को न आने दें।

अपनों के साथ अहम के टकराव से बचना होगा अन्यथा रिश्तो में दूरियां आ सकती हैं विकेंड पर स्टूडेंट्स को किसी टास्क की डेडलाइन पूरी करने में परेशानी हो सकती है।

काम की व्यस्तता के चलते परिवार के साथ समय व्यतीत करने का अवसर कम मिलेगा, जिस

कारण Life Partner और बच्चे आपसे नाराज हो सकते हैं।

New Generation आत्ममंथन के माध्यम से वर्तमान घटनाक्रम व निर्णय को समझने का प्रयत्न करें।

प्रेम संबंध से जुड़े युवाओं के संबंध प्रगाढ़ होंगे, जिसके चलते वह अपने रिश्ते को वैवाहिक परिणय में बदलने का विचार बना सकते हैं।

ग्रहों की स्थिति को देखते हुए दिन स्वास्थ्य के लिए लिहाज से सामान्य रहेगा।

 

मीन राशि

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे नए सम्पर्क से आ सकती है समस्या ।

विषदोष के बनने से जॉब की तलाश कर रहे लोगों जॉब लेकर ज्यादा परेशान न हो, जल्द परिस्थितियां आपके अनुकूल होगी और आपको नई नौकरी मिलेगी।

Employed Person को दूसरों के काम में हस्तक्षेप करने से बचना है, क्योंकि आपकी इस आदत की वजह से Co-Workers के संग कहा सुनी हो सकती है।

कारोबारियों को व्यापार बढ़ाने के लिए लोन लेना पड़ सकता है, लोन उतना ही ले जिसका भुगतान वह आसानी से कर सके।

Business की Planning बनाते समय बाहरी व्यक्ति शामिल न हो या उस जगह मौजूद न हो इस बात का ध्यान रखें।

New Generation कर्म प्रधान रहते हुए आजीविका पर फोकस बढ़ाएं, और अपना सारा ध्यान काम करने पर लगाए ।

वर्तमान समय में परिस्थिति को देखते हुए आपको परिवार के विरुद्ध कार्य करने से बचना चाहिए, अन्यथा आपके अपने आप से ज्यादा नाराज हो सकते हैं, जिन्हें मनाना आपके लिए मुश्किल हो जाएगा।

आर्टिस्ट और स्पोर्ट्स पर्सन्स अपने मन की आवाज अवश्य सुनें, ताकि सही दिशा में आगे बढ सकेँ ।

सेहत की बात करे तो आपको सेहत को लेकर अलर्ट रहना होगा, लापरवाही के चलते स्वास्थ्य खराब हो सकता है।

-समाप्त-

 

Comments