AAJ KA RASHIFAL | 16 March 2024 Saturday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।। श्री गणेशाय नमः ।।
16 मार्च शनिवार
*पंडित सुरेश
श्रीमाली*
पंचांग -
आज रात्रि 09:39 तक सप्तमी तिथि फिर अष्टमी तिथि रहेगी। आज दोपहर 04:06 तक रोहिणी नक्षत्र फिर मृगशिरा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से
बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, प्रीति योग, सर्वाअमृत योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा वृषभ राशि
में रहेंगे। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है।
दोपहर 12.15 से 01.30 बजे तक अभिजीत मुहूर्त एवं दोपहर 02.30 से 03.30 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया
रहेगा। वहीं सुबह 09:00 से 10:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष
राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे धन लाभ के योग बन रहे है।
बिजनस एसेट्स वेल्यू में इजाफा
होने से आपको आगे की प्लानिंग बनाने में आसानी होगी। Businessman पिछले दिनों की गई Planning में सफलता मिलने की प्रबल संभावना है, अपने प्रयासों को जारी रखें।
सकारात्मक सोच से वर्कस्पेस पर
आ रही समस्या हल होगी।
बुधादित्य, प्रीति, सर्वाअमृत योग के बनने से Employed Person को कार्य करने के लिए नए प्रस्ताव मिल सकते हैं, लाभ के साथ साथ पद प्रतिष्ठा के बारे में
भी विचार जरूर करें उसके बाद ही फैसला ले ।
धार्मिक कार्यक्रम तरफ आपका मन
रहेगा।
जो लोग अभी तक सिंगल हैं वे
किसी भी तरह की जल्दबाजी नहीं करें।
ज्ञान और पूर्ण जानकारी लेने
के बाद ही New Generation को काम की शुरुआत करनी चाहिए।
स्टूडेंट्स एण्ड न्यू जनरेशन
शनिवार के दिन पीपल के पेड़ पर दीपक जलाएं, इससे शनिदेव की कृपा उन पर बनी रहेगी।
कोई भी Decision लेते समय Partner and Family पर क्या असर
हो सकता है, इस बात का ध्यान रखें, आपके फैसले पर सबकी उम्मीदें टिकी है।
वृषभ
राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे
जिससे मन रहेगा शांत व खुशनुमा ।
बिजनस में लिगल डॉक्यूमेंट को
लीगल एडवायजर के साथ सलाह मशहवरा कर एक्सेप्ट करें। फाइनेंशियल डिसीजन सोच समझकर
लें।
Businessman लाभ की स्थिति में रहेंगे जिससे उनका काम को करने में मन
लगेगा । वर्कस्पेस पर फालतु की गतिविधियों में अपना समय और ऊर्जा खराब न करें।
आप प्रॉफेशनल और पर्सनल को अलग
रखें। जिससे आपकी परेशानियां कम होगी । आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी किसी मदद करने
में आप सक्षम रहेंगे।
यदि घर संभालने की भाग दौड़
आपके हाथ में है, तो चीजों को संतुलित रखें और
सभी के साथ समभाव से चलें।
New Generation Well wisher की बातों को गंभीरता से ले
उनकी बातें आपके लिए लाभदायक साबित हो सकती है।
प्रतियोगी परीक्षार्थी को
मेंटल अनस्टेब्लिटी के कारण पढ़ाई में कम मन लगेगा।
कॉमर्शियल प्रॉपर्टिज में
निवेश करने का मानस बन सकता है।
मल्टी टेलेंट के कारण आप किसी
प्रॉजेक्ट्स का हिस्सा बन सकते है।
मिथुन
राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे खर्चों पर कट्रोल करें।
बिजनस में मेहनत व डेडिकेशन की
इस समय पर सबसे ज्यादा जरूरत है। उतार-चढ़ाव संभव हैं।
नौकरीपेशा के पदोन्नती और
स्थान परिवर्तन में देरी हो सकती है।
Employed Person Co-Workers and Junior पर गुस्सा न करें, उन पर गुस्सा करने का मतलब अपने काम को खराब करना है।
आलस्य के चलते आप वर्कस्पेस पर
दिया गया कार्य आप समय पर पूर्ण नहीं कर पाएंगे। रिलेशनशिप में रिश्तों को संभलकर
निभाएं क्योंकि हर रिश्ता महत्वपूर्ण होता है।
दोस्तों के साथ किसी बात को
लेकर मनमुटाव हो सकता है। लेकिन आपको उसे मनाना होगा।
New Generation को अभिमान के दिखावे से बचना होगा क्योंकि यह आपके जीवन में
बड़ी समस्या खड़ी कर सकता है।
जिन युवाओं के प्रेम प्रसंग
में स्टॉप लग गया था, वह फिर से शुरू हो सकेगा, पार्टनर माफी मांगने के लिए खुद आगे बढ़कर आएंगे।
सोशियल प्लेटफॉर्म पर कुछ
समस्यां का सामान करना पड़ सकता है। सतर्क रहें।
यात्रा के चलते आप थके हुए
रहेंगे। आपको कोई अन्य काम नहीं दिखेगा |
कर्क
राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे अपने कर्तव्यों को पुरा करें।
बुधादित्य, प्रीति, सर्वाअमृत योग के बनने से बिजनस में आपकी R&D टीम आपके लिए नीव का पत्थर साबित होगी
जिससे आपको कई बड़ी कम्पनियों के ऑडर हाथ लग सकते है।
Businessman के लिए दिन छोटे-मोटे लाभ से भरा रहने वाला है। नौकरीपेशा
वर्कस्पेस पर अपना लोहा मनवाने में सफल होंगे।
Employed Person के Job में परिवर्तन हो सकता है, अर्थात एक शाखा से दूसरी शाखा में काम के सिलसिले से भेजा
जा सकता है।
कठिन परिस्थितियों में अपने
शब्दों पर कन्ट्रोल रखें वरना पर्सनली और प्रॉफेशनली नुकसान झेलना पड़ सकता है।
हेल्थ में सुधार होगा
लेकिन फिर भी सेहत को लेकर अर्लट रहें।
पार्टनर की हेल्प से आपके अटके
हुए कार्य कम्पलिट होंगे।
मैनेजमेंट स्टूडेंट्स को कठिन
प्रयास करने पड़ेंगे।
विकेंड पर फैमिली के साथ किसी
धार्मिक स्थान की यात्रा की प्लानिंग बन सकती है।
सिंह
राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे वक्रोहोलिक रहेगे।
बिजनस में न्यू टेक्नॉलोजी का
यूज करने से आपके बिजनस की ग्रॉथ में इजाफा होगा। New Business Start करने वाले Businessman कठोर परिश्रम जारी रखें, जल्दी ही उन्नति के द्वार खुलेंगे ।
किसी वर्क को करने के लिए
अनैतिक गतिविधि का सहारा न लें वरना आप परेशानियों में फंस सकते है।
प्लानिंग एण्ड प्लॉटिंग समय पर
कम्पलिट करने से आपके हाथ नए-नए प्रॉजेक्ट लगेंगे। कोई अच्छी ख़बर मिलने से
स्टूडेंट्स के लिए दिन पॉजिटिव रहेगा।
आप ज्यादा से
ज्यादा दान - पूर्ण्य में अपना समय लगाए ।
ग्रहों के खेल की कुछ ऐसी
स्थिति बनेगी, जिस कारण New Generation को अपने ही बनाए हुए Rules में Change लाने पड़ सकते है।
हेल्थ बेटर रहेगी लेकिन एक
छोटी सी लापरवाही आपके स्वस्थ शरीर को नुकसान पहुंचा सकती है।
छोटे भाई बहनों की पढ़ाई में
मदद करनी होगी, यदि बिजी शेड्यूल के चलते समय
नहीं दे पा रहे हैं तो ट्यूशन भी लगवा सकते हैं।
Students की Friends के साथ ज्ञानवर्धक बातों पर चर्चा हो सकती है, आपको Study पर Focus करना है।
कन्या
राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे धार्मिक कार्य में सफलता मिलेगी।
बिजनस में आ रही फॉयनेशियल
प्रॉब्लम का सॉल्यूशन होगा और आप एक नई ऊर्जा के साथ काम कर सकेंगे।
Job की तलाश कर रहे Person अपने संपर्क को Active रखें, जल्दी संपर्क के माध्यम से
रोजगार मिलेगा।
लाइफ पार्टनर की भावनाओं को
समझते हुए ही व्यवहार करें।
फैमिली लाइफ में कुछ नेगेटिव
चेंजेज आ सकते हैं।
New Generation को ग्रहों के हिसाब से सत्य का साथ कभी नहीं छोड़ना चाहिए.
अंततः विजय सत्य की ही होगी।
स्टूडेंट्स विषयों की
बारीकियों को समझने के लिए नियमित अभ्यास करें तब ही आप उस परर्टिकुलर सब्जेक्ट पर
अपनी पकड़ को हासिल कर पाएंगे।
बुधादित्य, प्रीति, सर्वाअमृत योग के बनने से बेरोजगारों को नए पार्ट टाइम जॉब
प्राप्त हो सकते है ।
ज्वॉइन पैन एण्ड मस्कुलर पेन
की समस्या हो सकती है।
प्रॉपर प्लानिंग के बाद ही
ट्रेवल करें।
तुला
राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ससुराल में हो सकती है समस्या ।
बिजनस में कुछ लॉस हो सकता है।
धैर्य रखते हुए मेहनत करते रहिए समय आपके पक्ष में जल्द ही आएगा।
Business में हानि की आशंकाएं बनी हुई है, इसलिए Business मे बड़ी राशि निवेश करने से
बचना है।
वर्कस्पेस पर आप एक्सपेक्टेशन
रखें लेकिन ऑवर एक्सपेक्टेशन न रखें क्योंकि हमेशा अति ही हानिकारक होता है।
Employed Person के Office में कुछ कार्यों पर संदेह
रहेगा, इन बातों को लेकर मन छोटा न
करें।
यह समय कुछ कठिन है, एकाग्रता बनाए रखने की कोशिश करें।
फॉइनेशियल अनस्टेबल होंगे
लेकिन आपका प्रॉपर मैनेजमेंट आपको सक्सेस दिला सकता है। फैमिली में आपका मन
अन-नाउन फियर से ग्रसित रहेगा।
दूर दराज में रहने वाले
कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स मोबाइल पर ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल को अच्छी तरिके से समझ
नहीं पाने से टेंशन में रहेंगे।
आंखों से संबंधित
परेशानी हो सकती हैं इसलिए समय रहते डॉ. की सलाह जरूर लें।
वृश्चिक
राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे बिजनस में तेजी आएगी।
बिजनस में अच्छी ग्रॉथ होगी।
Businessman कार्यों को लेकर अभी तक आपने जो भी प्रयास किए हैं. इसमें
सफलता मिलने की संभावना है।
सामाजिक स्तर पर आपका हेल्पिंग
रवैया वर्कस्पेस पर एक हेल्पिंग हिरों के रूप दिखाएगा । कामकाज में आ रही समस्यां
दूर हो सकती है।
Employed Person को यदि Senior and Boss के
साथ काम करने का अवसर मिले. तो
इसे हाथ से जाने न दें क्योंकि उनकी सलाह उन्नति के द्वार खोलने में मदद करेगी ।
लाइफ पार्टनर से बातचीत करते समय पॉलाइट नेचर रखें ।
New Generation अपनी बातों से लोगों को संतुष्ट करने में सफल रहेंगे, आजीविका के क्षेत्र में एक्टिव युवाओं के लिए दिन उत्तम है।
पारिवारिक सदस्यों के साथ
मतभेद में कमी आएगी, जिसके चलते पारिवारिक माहौल
कुछ शांत होगा।
गुस्से पर कन्ट्रोल रखने आपको
अपने कार्य में सफलता दिलाएगा।
Sports पर्सन अपनी डाइट का प्रॉपर ध्यान
रखें।
धनु
राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा।
आपको बिजनस के बड़े
प्रॉजेक्ट्स व क्लाइंट मिलेंगे आप अपने बिजनस की ग्रोथ पर ध्यान दें।
पूंजी निवेश के
लिए समय उत्तम चल रहा है, जो Businessman Invest करना चाहते है वह
कर सकते हैं |
वर्कस्पेस पर व्यर्थ की
चिंताएं आपको अपने कार्य से दूर रखेंगी। विरोधी उसका फायदा उठाएंगे।
लॉन अप्रूवल होने से आपके अटके
हुए कार्य पुर्णता की और बढ़ेगे।
परिवार की आर्थिक स्थिति को
देखकर Mood Off हो सकता है, चिंता में समय व्यर्थ न करते हुए स्थिति में सुधार लाने का
प्रयास करें।
स्टूडेंट्स फ्यूचर में बेस्ट
रिजल्ट प्राप्त करने के लिए अपनी स्टडी में ढिलाई ना बरतें अपना सर्वश्रेष्ठ
प्रयास करते रहें ।
New Generation को अब मौज मस्ती को किनारे करते हुए भविष्य के बारे में
विचार करना चाहिए साथ ही कुछ ठोस Planning भी करनी होगी।
मेरिड लाइफ में सुधार होने से
आपके पुराने मनभेद और मतभेद दूर होंगे।
मकर
राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे माता-पिता को संतान से सुख मिलेगा ।
बुधादित्य, प्रीति, सर्वाअमृत योग के बनने से बिजनस में आप अपनी टीम का हौसला
बनेंगे जो बिजनस में रेवेन्यू जनरेट में हेल्प करेंगा।
वर्कस्पेस पर जल्दबाजी में कोई
प्रॉजेक्ट्स आपसे छुट सकता है। इसलिए टाईम मैनेजमेंट पर कनंसंट्रेट करें।
Employed Person को Pending Work को खत्म करने पर Focus करना होगा, क्योंकि काम की समीक्षा की जा
सकती है।
सेहत को लेकर अपनी
हेल्थ पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।
कॉंफिडेंस एण्ड डेडिकेशन के
साथ अपने कार्य को करें सक्सेस जरूर मिलेगी।
परिस्थिति चाहे जैसी भी हो New Generation को अपने सिद्धांतों का पालन करना होगा. ज्यादा लाभ के लालच
में आकर अनुचित कार्य करने से बचें।
फैमिली में चल रही पुरानी
प्लानिंग पारीवारिक को नई ऊंचाईयां देगी। कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स सेल्फ एनालिसिस
जरूर करें जिससे स्वयं की क्वालिटी को जान पाएंगे।
ऑफिशियल ट्रेवलिंग हो सकती है।
यात्रा के दौरान अपनी सेहत का ध्यान रखें।
कुंभ
राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे माँ की सेहत खराब हो सकती है।
बिजनस में सीइओ व मेनेजमेंट के
टीम के साथ समय-समय पर मीटिंग न होने से बिजनस को नए लेवल पर ले जाने में
परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
Businessman को सतर्क रहना होगा यात्रा के दौरान अनहोनी होने की आशंका
है। Employed Person
की कमियों को Co-Workers Boss तक पहुंचाने का कार्य कर सकते हैं, बातों की जानकारी मिलते ही Boss आपके कुछ अधिकारों पर रोक भी लगा सकते हैं।
व्यवहार में चैंजेंज आपको
वर्कस्पेस पर सबसे अलग खड़ा कर सकता है। इसलिए अपने बिहेवियर में सुधार लाएं। जो
भविष्य के लिए बेहतर रहेगा ।
फैमिली में किसी मेम्बर को
अचानक धन की समस्यां का सामना करना पड़ेगा जिसका असर आपकी लाइफ पर भी पड़ेगा।
New Generation दूसरों के मामलों में हस्तक्षेप करने से बचें, अन्यथा आप बिना बात के कानूनी कार्यवाही में फंस सकते हैं।
स्टूडेंट्स एज्यूकेशन एण्ड
करियर को लेकर किसी बड़े निर्णय को लेने से पहले अपने करियर काउसलिंग और सेल्फ
एनालेसिस पर ध्यान दें जिससे आपको पॉजिटिव रिजल्ट प्राप्त होंगे। शरीर में
न्यूट्रिशियन्स व विटामिन्स की कमी हो सकती है इसलिए समय रहते लेबोरेट्री टेस्ट अवश्य
करवाएं।
मीन
राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे छोटी बहन की संगत पर नजर रखें ।
बुधादित्य, प्रीति, सर्वाअमृत योग के बनने से ऑनलाइन कॉचिंग से जुड़े बिजनस को
टारगेट से ज्यादा प्रॉफिट होगा।
Employed Person Workplace पर दूसरों की मदद
के लिए तैयार रहें, एक साथ कई लोगों
की मदद करनी पड़ सकती है।
Businessman संघर्ष के लंबे अंतराल के बाद खुद को ऊर्जा से भरपूर महसूस
करेंगे साथ ही Businessman को लाभ प्राप्त होगा ।
फैमिली से दूर
रहकर काम-काज करने वाले घर जाने की प्लानिंग बना सकते है। "घर जाने की खुशी अलग ही होती है, घर जैसी जगह और कहीं नहीं होती है ।"
ऑपन एण्ड डिस्टेंस लर्निंग में
आपको नए प्रॉजेक्ट्स मिल सकते हैं, आप स्वयं को तैयार रखें। लग्जिरियस लाइफ जीने के लिए धन
खर्च करेंगे जो आपके और आपके परिवार को खुशी देगा।
New Generation Day Starting इष्ट आराधना से
करनी चाहिए, ईश्वर कृपा से
आपके बिगड़े हुए काम बनेंगे ।
शॉप एण्ड हॉम में कन्सट्रक्शन
करवाना चाहते हैं, तो शुभ मुहूर्त देखकर करवा
सकते है। स्टूडेंट्स अपने फिल्ड में बेटर प्रफॉर्मेंस देने में सफल होंगे।
ट्रेवल करते समय हेल्थ को लेकर
अवेयर रहें। सेहत हैं, तो सबकुछ है।
-समाप्त-
Comments
Post a Comment