AAJ KA RASHIFAL | 24 March 2024 Sunday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali

 

।। श्री गणेशाय नमः ।।

24 मार्च रविवार

*पंडित सुरेश श्रीमाली*

पंचांग -

आज सुबह 09:53 तक चतुर्दशी तिथि फिर पूर्णिमा तिथि रहेगी। आज सुबह 07:34 तक पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र फिर उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, गण्ड योग, सर्वार्थसिद्धि योग का साथ मिलेगा । अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा दोपहर 02:20 के बाद कन्या राशि में रहेंगे। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नहीं है। सुबह 09:56 से रात्रि 11:14 तक भद्रा रहेगी। वहीं दोपहर 04:30 से 06:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।

 

मेष राशि

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा

Business से Related किसी भी फैसले को लेते समय या योजना बनाते समय विशेषज्ञों और बुजुर्गों की सलाह जरूर लें उनकी सलाह मददगार साबित होगी।

New Opportunities फिल्ड में ट्राई करेंगे और अपना दमखम दिखाएंगे।

बुधादित्य, सर्वार्थसिद्धि और गण्ड योग के बनने से आपके अटके कार्य पूर्णता की ओर बढ़ेंगे।

Competitors को करारा जवाब देने में सक्षम रहेंगे।

Professional life में आपके फेवर में रिजल्ट आएंगे।

New Generation को Lifestyle को बेहतर से बेहतरीन बनाने का सफर शुरू करना है, बोलचाल से लेकर बैठने-उठने सभी चीजों के तौर तरीकों को सीखें।

जहां तक रोमांस का सवाल है, तो कुछ प्यार भरी हलचल की संभावना बढ़ गई है।

Students अपने क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकेंगे। सफलता हासिल करने से, वह अपने स्कूल में सम्मान और पुरस्कार के अधिकारी होंगे।

 

वृषभ राशि

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे स्टूडेंट्स की पढाई रहेगी अच्छी।

बिजनस में बिना रिसर्च किए नए नए experiments न करें क्योंकि यह एक्सपिरिमेंट्स फॉयनेशियली विक कर देंगे।

न्यू बिजनस में अपना पैसा इनवेस्टमेंट करें ताकि कदम आपका एक कदम सक्सेस की और I एक्सपिरियंस कम होने की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ेगा ।

वर्कस्पेस पर लगातार कार्य पर Focus करने के आपके Nature के कारण आपके इस Nature से प्रभावित होकर जल्दी ही Boss आपका प्रॉमोशन कर सकते हैं।

संडे के दिन आप खुले दिल से अपने फैमिली वालों से बात कर पाएंगे जिससे आपके बिगड़े काम बनेंगे।

अभी तक जो भी बचत की थी, वह किसी जरूरी कार्य या आभूषण की खरीद में खर्च कर सकते हैं।

प्रियतम के साथ संवाद में मधुरता आ सकती है।

बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें साथ ही आप और अपने बच्चों को भी योग प्रणायाम करावें । स्पॉट्स पर्सन अपनी दमदार Personality के कारण घर से लेकर समाज तक सभी के बीच आकर्षण के केंद्र बनेंगे।

 

मिथुन राशि

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाओ में आऐगी कमी।

Businessman को अपने गुप्त शत्रुओं से सावधान रहना चाहिए. उनके साथ संभलकर कार्य करें, नुकसान पहुंचाने की फिराक में हैं।

बिजनसमैन को प्रोफिट नहीं मिल पाएगा जिससे वो व्यथित रहेंगे।

नौकरीपेशा को वेतन में कटोती और नौकरी से निकाले जाने का डर सताएगा।

Employed Person Responsibility को बड़ी सावधानी के साथ संभाले, officially Work के प्रति किसी भी लापरवाही से बचना होगा ।

फैमिली में किसी भी विवाद में न पड़े अन्यथा आपके रिश्ते बिगड़ सकते हैं। आपको धैर्य धारण करने की आवश्यकता है।

कुछ ऐसे नये दोस्त आपकी लाइफ में आ सकते हैं जो भविष्य में आपके काम आएंगे।

परिवार में कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है।

मेरिड लाइफ में आपका पार्टनर आपको शक की निगाहों से देख सकते है, आप किसी प्रकार की गलती न करें ।

स्टूडेंट्स ऑवर कॉफिंडेंस से बचे ओर अपनी पढ़ाई पर ध्यान देवे।

संडे के दिन फैमिली के साथ short trip पर जाने की प्लानिंग कैंसल हो सकती है।

 

कर्क राशि

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे दोस्त से मदद मिलेगी।

बिजनस में काफी समय से रुके हुए प्रॉजेक्टस पूरे होंगे। साथ ही आपके क्लांइट्स आपको नए प्रॉजेक्ट्स देंगे।

बुधादित्य, सर्वार्थसिद्धि और गण्ड योग के बनने से जॉब चेंज और ट्रांसफर के प्रयास आप सफल होंगे।

समय प्रतिकूल रहेगा और इसके कारण खर्चे भी अधिक हो सकते हैं।

फैमिली में बड़ों को हेल्थ इश्यूज हो सकते है। उनकी देखभाल करना आपका कत्वर्य बनता है।

आपका विनम्र स्वभाव ही आपके रिश्ते की डोर को मजबूती देगा।

सोशियली एण्ड पोलिटिकल लेवल पर पेरेंट्स का नाम रोशन करेंगे।

New Generation को स्वयं को व्यस्त रखना है, क्योंकि खाली समय आते ही बेवजह की चिंताएं में घिर जाते हैं।

ट्रैवलिंग के प्लान को अभी थोड़े टाइम के लिए रोक दें।

Foreign में स्टडी करने के इच्छुक स्टूडेंट्स को इस समय किसी दूसरी भाषा का ज्ञान भी लेना चाहिए. मातृभाषा के अलावा कोई दूसरी भाषा सीखने का समय है ।

Life Partner से बातें छिपाने की भूल न करें, इससे आप दोनों के बीच गलतफहमी जगह बना सकती है।

 

सिंह राशि

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे नैतिक मूल्यों को पुरा करें।

व्यापारी वर्ग की बात करें तो कारोबार को बढ़ाने के लिए लोन लेने का विचार बना सकते हैं। बिजनस को यदि किसी विदेशी कम्पनी से जुड़ने का ऑफर मिला है तो उस पर विचार अवश्य करें क्योंकि विदेश कम्पनी के साथ साझेदारी आपके बिजनस के लिए अति उत्तम है। अगर आप जॉब में बदलाव करना चाहते है तो समय आपके पक्ष में है।

Employed Person यदि आप किसी बड़ी कंपनी में किसी बड़े पद पर कार्य रहे है, तो Junior की समस्यां पर ध्यान दें उसका समाधान करें।

Communication skill की बदौलत आप कई बड़े सेमीनार का हिस्सा बन सकते है दाम्पत्य जीवन और लव लाइफ में Peace harmony बढ़ेगी।

बड़े बुजुर्गों की बातों को इग्नोर करने की भूल कर सकते हैं, ऐसे में आपको गलती की माफी मांगने में देर नहीं करनी है।

संडे के दिन फैमिली के साथ सुकून के पल बिता पाएंगे। "जो दिन परिवार के साथ बिते वो जिंदगी और जो परिवार के बिना बिते वो उम्र ।"

आप अपनी सेहत पर जरूर ध्यान दे कोशिश करे कि पानी तांबे की ग्लास में पिए ।

स्टूडेंट्स आने वाले एग्जाम में उम्मीद से बेहतर perform करेंगे।

 

कन्या राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे बढेगा आत्म-सम्मान ।

Business को Expand कर सकते है इसके लिए आप Skilled Team को hire करे । बुधादित्य, सर्वार्थसिद्धि और गण्ड योग के बनने से Workplace पर आपको सफलता मिलेगी और कुछ लोग जॉब change भी कर सकते हैं।

पूरे दिन के काम को प्रायोरिटी वाइज टाइम टेबल में सेट कर लिया जाए तो पूरे दिन को सफल बनाया जा सकता है। वर्कप्लेस पर अपनी योजनाओं को थोड़ा रोकें या उन पर फिर से विचार करें।

Employed Person को Workplace पर किसी की मदद करनी पड़े तो सोच विचार तो बिलकुल न करें।

पिता से आपके संबंध बिगड़ सकते हैं और उनकी सेहत में गिरावट भी देखी जा सकती है। आप बहुत ज्यादा depressed feel करेगे आप योगा व meditation को अपनी लाइफ style में अपना सकते है।

Life Partner के बीच हुई misunderstanding अब दूर होगी. आपका relationship और मजबूत होगा।

स्टूडेंट्स को मन की बात परिवार से साझा करनी चाहिए. उनके साथ बातें Share करने से चिंता कम होगी।

संडे के दिन फैमिली के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम पर जाने की प्लानिंग बन सकती है।

 

तुला राशि

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे विदेशी सम्पर्क से कुछ समस्या हो सकती है। बिजनस को रुपए-पैसे से संबंधी नुकसान हो सकता है, इसलिए लेन-देन करते समय सतर्कता बरते तो अच्छा होगा।

Business में कोई अपनापन जताकर छल कपट करने की कोशिश कर सकता है. इस ओर सतर्क रहें।

वर्कस्पेस पर आप सॉफ्ट स्किल पर ध्यान दे जिससे आपकी लिडरशिप क्वालिटि में सुधार हो सके।

आप जल्दबाजी में किसी पारिवारिक फैसले को ना ले, क्योंकि यह फैसला आपके रिश्तों में दरार पैदा कर सकता है।

आपके वर्क में तब ही सुधार आएगा जब आप पहले से अच्छा perform करेंगे।

पारिवारीक जीवन में पेरेंट्स के साथ आपके संबंध बिगड़ सकते है इसलिए आप थोड़ा धैर्य रखें। मैरिड लाइफ में उतार-चढ़ाव आ सकता है।

स्टूडेंट्स स्वयं को इधर-उधर की बातों पर लगाने से अच्छा है, कि सफलता पाने के लिए आप अपने फिल्ड पर ध्यान दे।

Health related कुछ problem हो सकती है आप अपनी lifestyle में योगा और meditation add करे।

 

वृश्चिक राशि

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे अपने कर्तव्यों को पुरा करें।

Online Business में आपको Revenue का Graph ऊपर जाता हुआ दिखाई देगा। बिजनस में दिन आपके लिए अतिरिक्त आय मिलने का है। जॉब के लिए नए सिरे से अपनी प्राथमिकताएं तय करने का दिन है।

वर्कस्पेस पर Boss आपसे किसी वर्क को लेकर नाराज हो सकते है आप अपने कार्य पर Concentrate करना start करें।

Unexpected धन लाभ के योग बना रहे हैं।

हार्ड वर्क से की गई किसी Planning में आपको सफलता मिल सकती है। "आज मेहनत कमाई से ज्यादा करो, एक दिन कमाई मेहनत से ज्यादा होगी।"

आपको पेट दर्द, बुखार, सरदर्द जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

जिन विद्यार्थियों का टेस्ट है, हो सकता है उन्हें परिश्रम अनुसार परिणाम न मिले, इस कारण वह कुछ उदास भी हो सकते हैं।

Sports Person को मन की शांति के लिए कुछ समय एकांत में व्यतीत करना चाहिए. एकांत में समय बिताकर वह मन को हल्का महसूस करेंगे।

 

धनु राशि

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे बनेगे वक्रोहोलिक ।

बिजनस में मार्केटिंग क्षेत्र से जुड़े लोग आज ऑनलाइन काफी व्यस्त रह सकते हैं। बुधादित्य, सर्वार्थसिद्धि और गण्ड योग के बनने से वर्कस्पेस पर आपकी मेहनत का फल आपको promotion या सैलरी hike के रूप में मिलेगा ।

जॉब और पेशेवर जीवन के बारे में उत्साहजनक बातें सुनेंगे साथ ही आश्चर्यजनक वित्तीय लाभ के योग है। वर्कप्लेस पर नए संपर्क बनेंगे जो लाभकारी होंगे।

Suddenly से आपके expenditure में बढ़ोतरी आपके लिए चिंता का कारण बन सकती है।

हेल्थ को लेकर आपको अर्लट रहने की जरूरत है।

New Generation को लोगों का संग साथ नहीं पसंद आएगा, Group में रहने के बजाय अकेले रहना पसंद करेंगे।

स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई के साथ-साथ extra learning पर ध्यान दे। स्टडी से थोड़ा टाईम निकालकर आप योगा और मेडिटेशन भी करें जिससे आपका माइंड फ्रेस होगा।

स्पोर्ट्स पर्सन्स कठिनाइयों से पार पा लेंगे।

Officially work से दुसरे शहर की ट्रेवलिंग करनी पड़ सकती है लेकिन सावधानी जरूर

बरते ।

 

मकर राशि

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे धार्मिक कार्यों में सफलता मिलेगी।

Business में partnership का सोच रहे है तो इसे avoid करके स्वयं का startup करें की प्लानिंग बना सकते है।

बिजनस में इम्पोटेंट डिसीजन लेने के लिए अच्छा दिन है।

वर्कस्पेस पर आपका अच्छा काम Boss की नज़रों में आ सकता है और आपको पदोन्नति मिल सकती है।

स्वास्थ्य को लेकर इस दौरान गंभीर होने की जरूरत है, आप proper diet plan follow करें।

ग्रहों के खेल को देखते हुए किसी को दिया गया कर्ज वापस मिल सकता है, अब जब धन का आगमन हो ही गया है तो इसे सुनियोजित करने की योजना तैयार करें।

घर में किसी बात को लेकर वाद-विवाद की स्थिति बन सकती है।

मेरिड लाइफ में धीरे-धीरे स्थिति सामान्य होगी।

बच्चों के साथ वैसे तो आपका व्यवहार अच्छा रहता है, लेकिन उनके साथ कुछ समय बिताना संबंधों में अच्छे परिणाम लेकर आएगा।

स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट्स और स्पोर्ट्स पर्सन्स अपने काम में जोर-शोर से जुटे रह सकेंगे।

 

कुंभ राशि

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ददियाल में चाचा से अनबन हो सकती है।

Business में profit न के बराबर होने से आपकी टेंशन बढ़ेगी।

बिजनस में बहुत कुछ हासिल करना चाहेंगे लेकिन अगर जल्दबाजी में निर्णय लिए गए तो आपको नुकसान होगा।

जॉब या सर्विस में आपको कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। वर्कप्लेस पर अपने प्रतिद्वंद्वियों पर नजर रखना उचित होगा क्योंकि वे आपकी गतिविधियों को रोकने का प्रयास करेंगे।

Employed Person को तनाव लेकर काम नहीं करना है, अपनी मेहनत, भाग्य पर भरोसा रखिए ।

Unemployed person freelancing या consultancy work start कर सकते है । टाइम की कमी के चलते आप life partner के साथ सुकून के पल नहीं बिता पाएंगे। घर परिवार में मांगलिक कार्यक्रमों के होने पर आपकी जेब से कुछ अधिक पैसा खर्च हो सकता है. ऐसे कार्यक्रमों में धन का खर्च तो होता ही है।

स्टूडेंट्स अपनी life style में योग व meditation add करें, जिससे आपका stress level कम होगा और आपके मार्क्स में इजाफा होगा।

Short trip Travel आपके mind के negative thoughts को कम करेगा ।

 

मीन राशि

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे बिजनस में तेजी आऐगी।

Businessman के मेहनत और धैर्य के बल पर काम सफल होंगे जिसके चलते उनकी Business Related Problem का अंत होगा ।

आपके हार्ड वर्क से कंपनी को एक बड़ी डील मिल सकती है, जो आपकी इनकम बढ़ेगी । वर्कप्लेस पर कोई महत्त्वपूर्ण काम आपके हक और कमाई में इजाफा करवा सकता है। दिन प्रोफेशनली काफी अच्छा साबित हो सकता है।

Employed Person के लिए ग्रहों का खेल Relax Feel करने में मदद करेगा, मन में जो भी अज्ञात भय था उसमें राहत मिलेगी।

लाइफ पार्टनर से अपने दिल की बात करें जिससे आपको शेयरिंग और कैयरिंग मिल सकें। आप अपने गुस्से को कंट्रोल करें वरना आप किसी परेशानी में फंस सकते है। "क्रोध एक ऐसा श्राप है जो मनुष्य स्वयं को देता है।

आपको हेडेक, चक्कर, पेट में दर्द की समस्या हो सकती है।

फैमिली के साथ संडे के दिन को एंजॉय करने के लिए किसी धार्मिक यात्रा पर जाने की प्लानिंग बन सकती है। वैवाहिक जीवन में सुख के लिए कुछ खास कर सकेंगे। संतान की ओर पूरा ध्यान देंगे।

स्टूडेंट्स को अपने फिल्ड पर फोकस करने की ज्यादा जरूरत है।

-समाप्त-

 

Comments