AAJ KA RASHIFAL | 2 March 2024 Saturday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।। श्री गणेशाय नमः ।।
2 मार्च शनिवार
*पंडित सुरेश श्रीमाली*
पंचांग -
आज सुबह 07:54 तक षष्ठी तिथि फिर सप्तमी तिथि रहेगी। आज दोपहर 02:42 तक विशाखा नक्षत्र फिर अनुराधा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से
बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, व्याघात योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा सुबह 08:18 के बाद वृश्चिक राशि में रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के
लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। दोपहर 12.15 से 01.30 बजे तक अभिजीत मुहूर्त एवं
दोपहर 02.30 से 03.30 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया रहेगा। वहीं सुबह 09:00 से 10:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष
राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ससुराल में किसी से अनबन हो सकती है।
New Business Start करने वाले लोगों के लिए दिन
अच्छा नहीं रहेगा, आपको सतर्क रहना होगा।
Business Partner के साथ अपने संबंध मधुर रखें क्योंकि
उनके साथ विवाद होने की आशंका है।
वर्कस्पेस पर आपको hard work के साथ extra time देना पड़ेगा ।
विकेंड पर थर्ड पर्सन की entry से फैमिली का महौल गड़बड़ा सकता है।
दाम्पत्य जीवन औल प्रेम जीवन
में पार्टनर के साथ आपकी बॉडिंग अच्छी नहीं रहेगी। Important documents को ध्यान पूर्वक पढ़कर ही सिग्नेचर करें।
टेशन को लेकर अनिद्रा की
समस्यां से आप परेशान रहेंगे ।
स्टूडेंट्स के लिए
दिन कठिनाइयों से भरा रहेगा। स्टूडेंट्स स्टडी करते समय अपनी एकाग्रता को बनाएं
रखें तब ही आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर पाएंगे। अगर लक्ष्य प्राप्त करने का
ख्याल आपके मन में नहीं होगा, तो तुम्हारा जीवन
कभी भी सुनहरा नहीं होगा ।"
वृषभ राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे बिजनस में आऐगी तेजी।
Industries business में आप हर मुश्किल परेशानी को
आसानी हल करने में सफल होंगे । वर्कस्पेस पर सतर्क रहते हुए आप अपने कार्य को
पूर्ण करेंगे।
फैमिली में सभी के साथ आपकी
बॉन्डिंग अच्छी बनी रहेगी। "परिवार प्यार का दूसरा नामहैं ।
लव एण्ड लाइफ पार्टनर के साथ
छोट-मोटा विवाद हो सकता है।
सोशियल लेवल पर पॉलिटिकल इमेज
बन सकती है।
Competitive Exam की तैयारी कर रहे Students को परिश्रम बढ़ाना होगा, जिससे जल्दी उनका किसी पद पर चयन हो सके।
डायबिटीज की समस्या हो सकती
है।
निजी और ऑफिशियली यात्रा पर
जाने की योजना बना सकते है ।
मिथुन
राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे शत्रुओ की शत्रुता से छुटकारा मिलेगी I
व्याघात और बुधादित्य योग के
बनने से Business मैं आपके हाथ मुनाफा लगेगा ।
वर्कस्पेस पर कई दिनों से की जा रही हार्ड वर्क से ट्रांसफर और पदोन्नती के अवसर
बन सकते हैं।
जिन लोगों को Blood Pressure की समस्या है, वह लोग इसे बीच-बीच में Monitor करते रहे Hi-Blood Pressure होने पर
सेहत ज्यादा खराब हो सकती है।
परिवार के भविष्य को सुनियोजित
करने के लिए Saving and
Expenditure का तालमेल बनाकर चलना होगा, जिससे आने वाले समय में आर्थिक समस्या न हो।
Personal and professional life में फैमिली की सलाह आपके काम
आएगी।
Students Continue Study पर ध्यान दें, अन्यथा याद किए अभ्यासों को भूल सकते हैं जोकि आपकी Exam के लिए बिल्कुल भी उचित नहीं है।
अचानक किसी कार्य को लेकर
यात्रा की योजना बन सकती है।
कर्क
राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ ।
बिजनस में अच्छी खबर मिलसकती
है। बिजनस में आप अपने प्रतिद्वंदियों पर हावि रहेगे । नौकरीपेशा के लिए टाइम
अच्छा रहेगा उन्हें उनके कार्य के लिए प्रोत्साहित किया जा सकता है।
विकेंड पर सेहत का मामले में
दिन बेहतर रहेगा लेकिन फिर भी सतर्क रहें ।
व्याघात और
बुधादित्य योग के बनने से Unemployed
person job के प्रयास में सफल
होंगे।
फैमिली लाइफ में सब आपकी बातों
से सहमत होंगे।
लाइफ पार्टनर के साथ घरेलु
कार्यो में सहयोग करना आपके लिए हितकर रहेगा। कुछ थकान तो होगी लेकिन लाइफ पार्टनर
के साथ आपकी बाँडिंग अच्छी बनेगी।
स्टूडेंट्स शॉटकट
को दूर कर हार्ड वर्क से बेहतर रिजल्ट प्राप्त करेंगे। "सफलता का कोई शॉटकट नहीं है इसके लिए कडी
मेहनत करें । "
सिंह
राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे भूमि-भवन के मामलो में समस्याए आऐगी
।
व्यापार में manpower and time की कमी के चलते आप कार्य कम्पलिट नहीं कर पाएंगे। "समय दिखाई नहीं देता पर लेकिन बहुत कुछ दिखा देता है।"
Business में Competitors से तना-तनी हो सकती है, बुद्धि एवं बल पर Business करना मुश्किलों में डाल सकता है।
वर्कस्पेस पर टीम लीडर के साथ
वाद-विवाद न करें ।
Job में प्रयासरत को Job ढूंढने में जो समस्या आ रही है तो इसको लेकर Mood Off न करें ।
Important decision के टाइम सहीं नहीं है।
फैमिली में बहस भरा दिन रहेगा।
जीवनसाथी और प्रेमी से आपको
संबंधों में ईमानदारी रखने की जरूरत है।
सामाजिक प्लेटफॉर्म पर आप
द्वारा की गई टिका टिप्पणी आपके गले की फांस बन सकती है।
स्टूडेंट्स के लिए दिन
परेशानियों से भरा रहेगा ।
कन्या
राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे साहस में होगी वृद्धि |
सांझेदारी के बिजनस में आपको
मुनाफा होगा। जिसे आप सही जगह पर निवेश करेंगे। New Business Start करने वाले Business को Starting में मुनाफा कम होगा, जिसकी वजह से वह कुछ परेशान हो सकते हैं, लेकिन परेशान न हो समय अनुकूल आने पर Business उन्नति करेगा ।
वर्कस्पेस पर पदोन्नती के
चांसेज बन सकते है
Employed Person अपना बैग तैयार कर लें क्योंकि जल्दी ही आपको Transfer Letter मिल सकता है।
Moral and self confidence से आपके हर कार्य बनते जाएंगे। "अगर नियत अच्छी हो तो नसीब कभी बुरा नहीं होता और आपके
कार्य समय पर कम्पलिट हो जाते है ।" पारिवारिक जीवन में परेशानी आने से Life Partner के साथ मतभेद होने की आशंका है. परेशानियों के साथ लड़ना
सीखे न कि Life Partner के साथ |
सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर
स्टेट्स को लेकर थोड़े परेशान हो सकते है। प्रतियोगी परीक्षार्थी को कोई अच्छी खबर
मिल सकती है।
तुला
राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे फाईनेश से लाभ होगा।
पूर्व में किए गए निवेश से
आपको मुनाफा होगा जिससे आपके बिजनस की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।
वर्कस्पेस पर आपको
नए अवसर हाथ लगेंगे। मौके पर चौका मारने में सफल होंगे।" Emplyed Person को अनुभव और
योग्यता से बहुत कुछ पाने का मौका मिलेगा, सफलता प्राप्त होते ही अति आत्मविश्वास करने से बचना होगा ।
यात्रा के समय नए लोगों से
मुलाकात हो सकती है।
Chest Pain की समस्या हो सकती है।
लव लाइफ में नए प्रेम संबंध बन
सकते है।
विचार न मिलने पर घर के
सदस्यों से कहासुनी हो सकती है, लेकिन अपनी समझदारी से उनको
सुलझाने में सक्षम होंगे।
New Generation लोग क्या कहेंगे इसकी चिंता करने के बजाय जो आपके लिए जो
उचित है इसका चयन करें।
स्पॉट्स पर्सन को किसी
प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी।
वृश्चिक
राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे
जिससे होगा बौद्धिक - विकास ।
व्यापार में सकारात्मक परिणाम
सामने आएंगे। आप बिजनस में किसी तरह का risk ले सकते है लेकिन उससे पहले उसके बारे में अच्छी तरह से
खोजबीन अवश्य कर लेंवे।
Businessman यदि Investment को लेकर कुछ Planning बना रहे हैं तो तत्काल रूप से लागू कर देना उनके Business के लिए उत्तम रहेगा।
Officially meeting related traveling हो सकती है।
Employed Perosn की Positive
Planets की Situation उन्हें अपने काबिलियत दिखाने का अवसर दिला सकती है, जिसका आपको जमकर फायदा उठाना होगा।
आपके अधुरे कार्य कम्पलिट होने
से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।
नियमित चैकअप करवाते रहें और
डॉ. की दी गई सलाह का पालन करें।
व्याघात और
बुधादित्य योग के बनने से फैमिली में हो रहे विवाद का अंत होगा ।
Expenditure पर Stop लगाने से आपके बजट में सुधार होगा।
धार्मिक कार्यक्रम को लेकर
किसी प्रकार की यात्रा का प्लान बन सकता है।
धनु
राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे कानूनी दावपेचों को सिखे ।
मार्केटिंग बिजनस में आपको
अर्लट रहना होगा।
Partnership में Business कर रहे उनको Partner के साथ Transparency बनाकर रखनी होगी अन्यथा उनके
साथ विवाद होने की आशंका है।
वर्कस्पेस पर लेज़िनेस के चलते
किसी के गुस्से को झेलना पड़ सकता है। "जो आलसी होते है उनका कोई भी काम सिद्ध नहीं होता है।"
Employed Person का यदि Job में मन नहीं लग रहा है तो भी
काम करें, जब तक नई Job न मिले पुरानी ही Job में अपना पूरा Focus करें।
यात्रा में किसी दबाव को लेकर
आपको कुछ बदलाव लाने पड़ेंगे।
सोशियल लेवल पर पोस्ट को लेकर
अर्लट रहें।
फैमिली में किसी कारण से
रिश्ते बिगड़ सकते है।
घर से दूर रहकर Study या Job करने वाले युवाओं को दोस्त और
परिवार से मिलने के लिए यात्रा करनी पड़ सकती है।
मैरिड लाइफ में आप अपने
पार्टनर के emotion का सम्मान करेंगे।
स्र्पोट्स पर्सन थकान महसूस
करेंगे।
मकर
राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे बड़े भाई से मिलेगी खुशखबरी |
Business में अचानक से उछाल आने से पुरानी भरपाई पुरी होगी।
वर्कस्पेस पर पूरे दिन एनर्जी
से भरपूर रहेंगे।
बदलते को मौसम को ध्यान में
रखें Common Cold की समस्यां से आप परेशान
रहेंगे । लाइफ पार्टनर के साथ अच्छा टाइम स्पेंड करेंगे।
फैमिली के साथ
खुशियों के पल बिताएंगे। “परिवार जहां जीवन
स्र्टाट होता हैं, और प्यार कभी खत्म
नहीं होता।"
Higher Education Students को pri-planed work में सक्सेस मिलेगी।
परिवार के साथ किसी धार्मिक
जगह पर जाने की योजना बन सकती है।
कुंभ
राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे जॉब में नए आईडियाज मिलेगे।
व्याघात और
बुधादित्य योग के बनने से Business में आपको अच्छा
खासा धन लाभ होगा ।
फैमिली बिजनस को नए तरिके से
स्टार्ट करने में आप सफल होंगे।
Employed Person Workplace पर शत-प्रतिशत योगदान देने का प्रयास
करें, ताकि Career मजबूत हो ।
किसी ऑडर के लिए officially traveling हो सकती है।
दाम्पत्य जीवन में नए मेहमान
के आने से खुशहाली भरा माहौल रहेगा। सेहत के मामले में दिन आपके लिए बेहतर साबित
होगा ।
फैमिली मेम्बर के साथ आपके
रिलेशन बेहतर होंगे।
New Generation किसी के साथ भी अहंकार का टकराव करने से बचें वरना उनके कई
करीबी रिश्तों में दूरियां आ सकती है।
स्टूडेंट्स
सकारात्म सोच के साथ अपनी स्टड़ी पर ध्यान देंगे। "सोच को सच में बदलते देर नहीं लगती इसलिए सकारात्मक सोचने
में एक क्षण भी देर न करें।"
मीन
राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे किसी की मदद करने से चमकेगा भाग्य |
व्याघात और
बुधादित्य योग के बनने से Business में आपको किसी MNC company से ऑडर मिल सकता है।
Businessman के लिए आर्थिक दृष्टि से समय अनुकूल है, इसलिए आप जिस भी काम की जिम्मेदारी लेंगे उन काम को करने
में सफलता हासिल होगी।
विकेंड पर आपके वर्क को लेकर boss आपको appreciate करेंगे।
फैमिली के बड़े बुजुर्गों का
आशीर्वाद मिलेगा।
लाइफ पार्टनर से आपके रिश्ते
मजबूत होंगे।
सेहत संबंधी कुछ परेशानियों का
सामना करना पड़ेगा ।
New Generation मन की शांति के लिए ध्यान करें, इससे वह खुद को हल्का और ऊर्जावान महसूस करेंगे. व्यय करने
की स्थिति बन रही है क्योंकि वाहन और संपत्ति में निवेश कर सकते हैं।
फैमिली के किसी
मुख्य सदस्य के स्वास्थ्य में सुधार आने से आपके चेहरे पर खुशियां आएगी।
स्टूडेंट्स स्टडी को लेकर serious हो जाएं। "जिस व्यक्ति ने शिक्षा ग्रहण नहीं की
उसके पास नेत्र तो हैं, परंतु उसने सृष्टि
की खूबसूरती को कभी नहीं देखा । "
-समाप्त-
Comments
Post a Comment