AAJ KA RASHIFAL | 20 March 2024 Wednesday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।। श्री गणेशाय
नमः ।।
20 मार्च बुधवार
*पंडित सुरेश
श्रीमाली*
पंचांग -
आज पुरे दिन एकादशी तिथि
रहेगी। आज रात्रि 10:38 तक पुष्य नक्षत्र फिर आश्लेषा
नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग. बुधादित्य योग, अतिगंड योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा कर्क राशि
में रहेंगे। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है।
सुबह 07:00 से 09:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया एवं शाम 5.15 से 6.15 बजे तक लाभ का चौघडिया रहेगा।
वहीं दोपहर 12:00 से 01:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष
राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेगे ।
बिजनस में अपनी बातों या
विचारों में अड़ियल न हों। नदी में जब सैलाब आता है तो जो पेड़ ठूंठ के समान खड़े
रहते हैं वे जड़ों समेत उखड़ कर बह जाते हैं और जो पेड़ झुक जाते हैं, वे बच जाते हैं।
Businessman के लिए एक विशेष चेतावनी है कि उन्हें बड़ा Risk लेने से बचना होगा. समय प्रतिकूल होने पर पूर्व निर्धारित
योजनाएं भी विफल हो सकती है।
Work load ज्यादा होने से आपकी सेहत नरम रहेगी।
Employed Person किये गए कार्यों की सूची तैयार कर लें, क्योंकि Boss कार्यों की समीक्षा कभी भी कर
सकते हैं।
Social life में extra activity आपको Problems में डाल सकती है।
पुराने relation में सुधार होगा लेकिल फिर भी फैमिली में हो रही विवाद को आप
कम नहीं कर पाएंगे।
लाइफ पार्टनर के साथ अच्छा
व्यवहार करें उस रखें और अपने गुस्से पर नियंत्रण रखे। आपका यह behavior relation बिगाड़ सकता है। "व्यवहार में जो जितना सहज होगा, समझना वो उतना ही महान होगा ।"
Students के लिए टाइम थोड़ा कठिनाइयों भरा रहेगा । सेहत के मामले में
दिन आपके पक्ष में नहीं रहेगा ।
वृषभ
राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे साहस में होगी वृद्धि ।
बुधादित्य और
अतिगंड योग के बनने से बिजनस में कम मेहनत में अच्छा खासा फायदा होगा।
ऐसे Businessman जो Ancestral
Property से जुड़े हैं, उन्हें बड़ों के Experience को अपनाते हुए Business को बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए ।
मनचाही जगह पर ट्रांसफर की
संभावना बन सकती है।
Employed Person के Opposite Gender
and Boss आपके Favor में रहेंगे, उनका आशीर्वाद आपको लाभ दिलाएगा।
हेल्थ से संबंधित समस्यां आ
सकती है इसके लिए अपनी हेल्थ को लेकर अवेयर रहें ।
फ्रेंड्स के साथ अच्छा टाइम
स्पेंड करेंगे साथ ही उनके साथ बाहर जाने का मौका भी बन सकता है।
लाइफ पार्टनर के साथ किसी भी
तरीके की गलतफहमी से बचें और उन पर विश्वास करने की कोशिश करें। क्योंकि विश्वास
पर ही दुनियां टीकी है मेरे भाई ।
स्टूडेंट्स की अगर particular किसी एक सब्जेक्ट्स पर पकड़ अच्छी हैं, तो उसमें और ज्यादा मेहनत करें।
मिथुन
राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे धन-निवेश से होगा लाभ।
इलेक्ट्रोनिक्स रिसाइक्लिंग
बिजनस से रिलेटेड बिजनसमैन के कई सारे रास्ते खुलेंगे।
किसी एमएनसी कंपनी से
अपॉइंटमेंट लेटर की मेल आ सकती है। एम्प्लॉइज को ऑफिस या वर्कप्लेस में तारीफ
सुनने को मिल सकती है।
Employed Person को कुछ नए व बैहतर Proposel के साथ आपको मानसिक चिंताओं से मुक्ति मिलेगी।
आपकी हेल्थ पहले के मुकाबले
बेहतर रहेगी, आप बेटर फिल करेंगे।
Relative के साथ हो रहे मतभेद को दूर करने में सफल होंगे।
लाइफ पार्टनर के साथ अच्छा
टाइम स्पेंड करेंगे। लव लाइफ में कुछ नए रिश्तों की संभावनाएं आपके लिए दिख रही
है।
अपने पिता जी को उनके मनपसंद
उपहार लाकर दें, जिससे आपके और उनके संबंध
हमेशा मधुर बने रहें ।
समाज या परिवार में आपकी
एडवाइस बहुतों के काम आएगी इसलिए अपनी बात कहने से हेजीटेट न करें।
New Generation द्वारा व्यवहार में बदलाव के प्रयास सफल होंगे, जिसकी घर से लेकर बाहर के लोग भी प्रशंसा करते हुए नजर
आएंगे।
Competition Exam की preparation कर रहे स्टूडेंट्स को हार्ड वर्क से ही सफलता हासिल होगी। "हार्ड वर्क टेलेंट को तो हरा सकता है, लेकिन यह जरूरी नहीं कि टेलेंट भी हार्ड
वर्क को हरा दें।
कर्क
राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे
जिससे होगा बौद्धिक - विकास ।
बुधादित्य और
अतिगंड योग के बनने से बिजनसमैन के मार्केट में अटके हुए पैसे प्राप्त होने से
बिजनस में कुछ नया करने के बारे में प्लानिंग बना सकते है । Workspace पर अपने वर्क को लेकर आप कॉन्फिडेंस
रहेंगे।
Employed Person में मैनेजमेंट कला बखूबी देखने को मिलेगी, जिसे Boss नोटिस करके कार्यालय का Management भार आपको सौंप सकते हैं।
वायरल फिवर हो सकता है, हेल्थ का ख्याल रखें।
एनसेसटर्स प्रॉपर्टी के मामले
में आपको पहले से ज्यादा लाभ देने वाला दिन हो सकता है। आपको अपने जीवनसाथी से या
किसी पारिवारिक सदस्य से कुछ मामलों में बेहतरीन सलाह मिल सकती है। लव लाइफ में बिजी
रहेंगे ।
New Generation ने अभी तक जो भी सीखा है उसे मौका मिलने पर Apply कर देना चाहिए, अपने हुनर का जलवा बिखेरने का कोई भी अवसर हाथ से जाने न
दें।
स्टूडेंट्स द्वारा पढ़ाई में
इस दिन एक सटीक और सधी हुई शुरुआत की जा सकती है। सामाजिक स्तर पर रिलेशन को लेकर
थोड़ा सर्तक रहें ।
बिजनस के साथ-साथ फैमिली
ट्रेवलिंग की प्लानिंग बन भी बन सकती है।
सिंह
राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे नए सम्पर्क से होगी हानि ।
बिजनस में किसी भी प्रकार का
इंवेस्टमेंट करने के लिए अभी समय सही नही है। उचित मौका आने पर इंवेस्ट करें।
Businessman New Customer के साथ Old Customers से संपर्क को Active रखें, ज्यादा लाभ में आकर Old Customers से Relation खराब न करें।
वर्कस्पेस पर पुराने कार्य को
करें किसी नए कार्य में आप हाथ न डाले एस कार्य में आपके अनसक्सेसफुल होने के
चांसेज ज्यादा बन रहे है ।
Employed Person का Promotion Due चल रहा है उन्हें Pending Work की List को छोटा करने का प्रयास करना
होगा, अन्यथा Promotion की तारीख और आगे बढ़ सकती है।
डायबीटिज की समस्या हो सकती है, मेडिसन हर समय अपने साथ रखें।
Life Partner के साथ किसी बात पर बहस न हो, इस बात का खास ध्यान रखें अन्यथा राई का पहाड़ बनने में समय
नहीं लगेगा ।
फैमिली में किसी बात को लेकर
किसी से विवाद हो सकता है। फैमिली में आपके कड़क रूख के खिलाफ कोई सदस्य आवाज उठा
सकता है, स्वभाव बदलें जनाब। सेहत के
मामले कुछ परेशानी होना तय है।
स्टूडेंट्स अपनी स्किल्स में
अच्छी तरीके से परफॉर्मेंस नहीं कर पाएंगे। स्टूडेंट्स का किसी भी काम में मन
ज्यादा नहीं लगेगा।
कन्या
राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे कर्तव्यों को पुरा करें।
बिजनस में suddenly profit हो सकता है, उस प्रॉफिट को सही जगह पर यूज करना आपको डिसाइड करना होगा।
बिजनस में आपके लिए दिन कुछ
शांति के साथ काम को आगे बढ़ाने का है।
जॉब, ऑफिस या वर्कप्लेस में आपको कुछ लोगों के प्रति कृतज्ञ रहना
होगा, जो आपकी मदद करते हैं।
वर्कस्पेस पर आपके आइडिया आपके
फ्यूचर को सेफ करेंगे।
शरीर में weakness महसूस हो सकती है।
फैमिली के साथ किसी रिलेटिव के
यहा मांगलिक कार्यक्रम में जाने की प्लानिंग बन सकती है।
लाइफ पार्टनर के
साथ आपकी understanding अच्छी रहेगी।
New Generation को ज्ञानार्जन का प्रयास करना होगा, Online Course या फिर मन
पसंदीदा Article and Subject को समझ सकते हैं।
Competitive exam की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को इक्यू, आईक्यू लेवल को बढ़ाने के लिए अपने कॉन्फिडेंस को बढ़ाना
होगा।
तुला
राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे काम करने का नशा आप में रहेगा ।
पार्टनरशिप बिजनस में आपकी
मेहतन रंग लाएगी और नए ऑडर आपके हाथ लगेंगे। Businessman काफी सक्रिय रहेंगे, माल मंगाना और Order के अनुसार Supply करना. Account ठीक करना आदि काफी काम रहेंगे।
वर्कस्पेस पर आपका काम ही आपको
top पर ले जाएगा।
Employed Person को सहयोगात्मक व्यवहार रखना होगा, यदि कोई नया सहकर्मी आता है तो आगे बढ़कर उसकी मदद करें।
जॉइंट पेन की समस्यां से आप
परेशान रहेंगे ।
फैमिली के साथ काफी टाइम बाद
साथ बैठकर खुलकर बातचीत करेंगे। एट होम आपको जीवनसाथी के साथ क्वालिटी टाइम बिताने
का मौका मिल सकता है। दाम्पत्य में आनंद रहेगा।
Life Partner को नाराजगी का मौका न दें, खास तौर पर यदि आपकी शादी की वर्षगांठ है। तो इस दिन शिकवा
शिकायत छोड़कर प्यार भरे पल बिताने का प्रयास करें।
लव लाइफ में का दिन आज रोमांस
से भरा हो सकता है।
सामाजिक स्तर पर पर कुछ
धार्मिक प्रोग्राम की प्लानिंग बन सकती है।
स्टूडेंट्स को उनकी समस्यां पर
टीचर्स का पूरा सपोर्ट मिलेगा। स्टूडेंट्स आर्टिस्ट और प्लेयर्स के लिए परिस्थिति
जल्द ही अनुकूल हो जाएगी।
वृश्चिक
राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे धार्मिक कार्यों में लगेगा मन ।
बुधादित्य और
अतिगंड योग के बनने से बिजनस रिलेशंस स्ट्रांग होंगे और Future project के लिए हेल्प मिलेगी। व्यापार में
महवपूर्ण निर्णय लेने के लिए अच्छा दिन है।
वर्कप्लेस पर आपके
सकारात्मक दृष्टिकोण के कारण आप हर परिस्थिति को अनुकूल करने में सफल होंगे। जिनके
पास अकेले ही आगे बढ़ने का हुनर और हौंसला होता है, आखिर में उनके पीछे एक बहुत बड़ा काफिला होता है।
ज्यादा भागदौड़ करने की वजह से
हेल्थ पर effect पड़ सकता है।
फैमिली में किसी की सेहत में
सुधार आने से आपके चेहरे पर खुशी आएगी। परिवारजनों के साथ खुशियों से भरा दिन
रहेगा। दाम्पत्य सुख से भरपूर रहेगा।
New Generation के दिमाग में बहुत से Creative Idea आएगा, जिसे Career को एक नया मोड़
मिलेगा।
मेरिज लाइफ में फैमिली का आपको
फुल सर्पोट मिलेगा ।
यदि घर में काफी समय से कोई
धार्मिक कार्य न हुआ हो और कई बार मन में आया भी हो कि कुछ कराना है तो यह समय
सर्वोत्तम है।
स्टूडेंट्स अपनी स्किल्स में
सुधार करने से करियर में अच्छा ऑप्शंस मिलेंगे।
धनु
राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ससुराल में हो सकती है समस्या।
बिजनस में आपको नुकसान का
सामना करना पड़ेगा।
कोई नया स्टार्टअप प्लान कर
रहे हैं तो अभी उसे स्टॉप करें अनसक्सेसफुल होने की संभवना है ।
ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है।
हेल्थ को लेकर अवेयरनेस भारी पड़ सकती है। जो स्वास्थ्य नहीं वह बीमार है, उसकी हर जीत सिर्फ इक हार है।"
फैमिली या कुटुंब में संभव है
कि आपके साथ कुछ लोग धोखा करें या आपको कागजातों में कुछ परेशानी हो ।
सोसायटी या एन्सेसटर्स
प्रॉपर्टी के बारे में कानूनी मामलों में जांच-पड़ताल करने के बाद ही कोई निर्णय
लें।
वर्क लॉड ज्यादा होने से आप लव
एण्ड लाइफ पार्टनर के साथ time spend नहीं कर पाएंगे ।
बिजनस यात्रा के कारण आप
पारिवार के मांगलिक कार्यक्रम में देर से शामिल होंगे जिससे फैमिली वाले आप पर
नराज होंगे।
स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट और प्लेयर्स जितनी मेहनत कर रहे
हैं उतना फल नहीं पा सकेंगे।
मकर
राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में
रहेगे जिससे नए प्रोडक्ट से बिजनस में होगा लाभ ।
बिजनस में किसी बड़े प्रोजेक्ट
के लिए आपका लॉन अप्रूवल हो सकता है। बिजनस में जो भी आप पाना चाहते हैं वह अवश्य
मिलेगा, आपमें योग्यता की कोई कमी नहीं
है, केवल प्रयास करने की आवश्यकता
है।
बुधादित्य और
अतिगंड योग के बनने से अनएम्प्लॉइड पर्सन को अच्छे करियर के ऑप्शंस हाथ लग सकते
हैं। एम्प्लॉइड पर्सन का वर्कस्पेस पर कॉन्फिडेंस बढ़ेगा । सिर दर्द या पेट दर्द
की शिकायत हो सकती है, खान-पान का ध्यान
रखें।
फैमिली के साथ ससुराल पक्ष के
किसी मांगलिक कार्यक्रम में जाने की प्लानिंग बन सकती है। परिवार में बड़ों की
सलाह महत्त्वपूर्ण साबित होगी ।
लव-लाइफ में प्यार की कमी न
होने दें। लाइफ पार्टनर के साथ बैठकर आप खुलकर बातचीत करेंगे।
स्टूडेंट्स को अपने
प्रोजेक्ट्स पर ज्यादा focus करने की जरूरत है। स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट्स और प्लेयर्स के लिए कुछ मायनों में अहम रह सकता
है।
कुंभ
राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा।
बिजनस में आपको कोई बड़ा ऑडर
मिल सकता है जिससे आपके बिजनस की ग्रॉथ में इजाफा होगा।
जिन Businessman के कार्य काम अटके हुए थे उनके लिए दिन उत्तम है, काम को पूरा करने के लिए प्रयास करें निश्चित तौर पर सफलता
मिलेगी।
बुधादित्य और
अतिगंड योग के बनने से जॉब सर्चर के हाथ जॉब के ऑफर लग सकते है।
Employed Person के Office के senior से संबंध अच्छे रहेंगे, जिसका आगे चलकर आपको लाभ होगा।
मांगलिक कायक्रमों को ध्यान
में रखते हुए खान-पान पर कंट्रोल करने की जरूरत है डाइजेशन की समस्या से आप परेशान
रहेंगे ।
लाइफ पार्टनर को टाइम देने की
जरूरत है इससे आपके रिलेशन इंप्रूव होंगे।
बात करें New Generation की तो उन्हें अन्य सभी कार्यों को
सावधानी पूर्वक करना चाहिए।
आपके बिहेवियर में आए चेंजेज
को लेकर फैमिली के सभी मेंबर हतप्रभ रहेंगें ।
कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी
कर रहे स्टूडेंट्स को ज्यादा फोकस करने की जरूरत रहेगी। फैमिली के साथ किसी
मांगलिक कार्यक्रम में जाने की प्लानिंग बन सकती है।
मीन
राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ ।
अगर आपने किसी तरह का शेयर
मार्केट में इन्वेस्ट किया हैं, तो उससे आपको profit हाथ लगेगा। बिजनस में अच्छा पैसा बनाने के मौके मिलेंगे।
जॉब प्रोफाइल, ऑफिस या वर्कप्लेस पर किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए
दिन शुभ है ।
वर्कस्पेस पर किसी प्रॉजेक्ट
को लेकर आपको रिसर्च वर्क ज्यादा करना पड़ेगा।
सोशियल लेवल पर
कुछ नया करने के लिए आप हर समय आगे रहेंगे।
संतान के भविष्य
को लेकर आप चिंता में रहेंगे। "चिंता ने चिता से
कहा कि तु तो मरे को जलाती है, मुझे देख में तो
जिंदा को जलाती हूं।"
दाम्पत्य जीवन खुशी-खुशी चलेगी
और आपको उसमें कॉन्फिडेंट फील होगा।
Students को Study करने के साथ अन्य Course भी भी सीखने के लिए विचार करना चाहिए. इससे उनके ज्ञानात्मक
और कलात्मक दोनों पक्षों में वृद्धि होगी ।
Family Member के साथ जो भी मनमुटाव हो गए थे, उन्हें भूलकर आगे बढ़े और फिर से एक नए जीवन की शुरुआत
करें।
फैमिली के साथ ट्रैवलिंग का
प्लान बन सकता है।
-समाप्त-
Comments
Post a Comment