AAJ KA RASHIFAL | 27 March 2024 Wednesday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali

 

।। श्री गणेशाय नमः ।।

27 मार्च बुधवार

*पंडित सुरेश श्रीमाली*

पंचांग -

आज शाम 05:07 तक द्वितीया तिथि फिर तृतीया तिथि रहेगी। आज दोपहर 04:16 तक चित्रा नक्षत्र फिर स्वाति नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, व्याघात योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा तुला राशि में रहेंगे। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 07:00 से 09:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया एवं शाम 5.15 से 6.15 बजे तक लाभ का चौघडिया रहेगा। वहीं दोपहर 12:00 से 01:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।

 

मेष राशि

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे पति-पत्नी मतभेद हो सकता है।

बिजनस में बड़े प्रोजेक्ट मिल सकते हैं साथ ही नए लोगों से संबंध भी बन सकते हैं। लेकिन व्यवसाय विस्तार के लिए यह समय कुछ खास नहीं है।

वर्कस्पेस कड़ी मेहनत को फल आपको मिलने वाला है। आपकी महत्वाकांक्षाएं नई सफलता की ओर बढ़ेंगी। जॉब में आपके व्यक्तित्व में वृद्धि होगी और आप आसानी से लोगों को प्रभावित कर पाएंगे।

आपका पारिवारिक जीवन शांतिपूर्ण बना रहेगा लेकिन दम्पत्तियों के बीच तनाव की कुछ संभावना रहेगी।

Students हो या फिर New Generation कार्य में Creativity को प्राथमिकता दें, इससे नंबर और Presentation में लाभ मिलेगा।

New Generation को कार्य के सिलसिले से यात्रा करनी पड़ सकती है, आप जिस उद्देश्य से यात्रा करेंगे उसमे सफल होंगे।

लाइफ पार्टनर के साथ रोमांस और रोमांच में व्यस्त रह सकते है ।

आर्टिस्ट और स्पोर्ट्स पर्सन्स का आत्मविश्वास बढ़ेगा।

जो भी बीमार थे उनकी सेहत में सुधार होता जाएगा।

 

वृषभ राशि

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे पुरानी बिमारी से छुटकारा मिलेगा।

बिजनस में नई टेक्नॉलोजी से आपके बिजनस की Position Strong रहेगी ।

वर्कप्लेस पर ऑब्सटेकल्स और मुश्किलें अब दूर होने लगेंगी। व्यक्ति यदि धैर्य और साहस बनाए रखे, तो जीवन की सारी बाते और मुश्किले स्वतः ही खत्म हो जाती हैं। आप ऑफिस की गतिविधियों के प्रति आकर्षित होंगे और आपको कुछ नई जिम्मेदारियां भी दी जा सकती हैं।

फैमिली में कुछ प्रॉब्लम्स बढ़ सकती हैं, इसलिए उन्हें शांतिपूर्ण तरिके से सुलझाने का प्रयास करें ।

Vehicle चलाते समय सतर्क रहें ।

मेरिड लाइफ में एंजॉय करेंगे। फैमिली, दोस्तों और परिचितों से या फिर कुछ नए लोगों से मुलाकात दिलचस्प हो सकती है।

आईटी स्टूडेंट्स के लिए नए रास्ते खुल सकते हैं। कलाकारों के धन लाभ के अच्छे योग बन रहे हैं।

 

मिथुन राशि

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे स्टूडेंट्स की पढाई में आऐगा निखार।

बिजनस में ग्रहों की चाल पक्ष में होने से बिजनस में आने वाली problem स्वतः दूर होंगी। Suddenly profit हो सकता है। किसी नए प्रोजेक्ट को धरातल पर लाने की प्लानिंग बना रहे हैं, तो सुबह 7.00 से 9.00 और शाम 5.15 से 6.15 बजे के मध्य करें । वर्कस्पेस पर आपके बेहतर आइडिया आपको सबसे आगे रखेंगे, आपको अधिकारियों से मदद मिल सकती है।

Employed Person को Team Work में कार्य करने से आपको मानसिक शांति मिलेगी और Target भी जल्दी और सफलतापूर्वक पूर्ण होंगे।

यदि मन में Shopping का विचार आ रहा है तो दिन उत्तम है, साथ ही Life Partner के लिए भी Gift जरूर खरीदे।

परिवार में आपको कुछ नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं, जिसे आप बखूबी निभाएंगे। कुछ लोगों के लिए दाम्पत्य में पुरानी परेशानी फिर से आ सकती है, मन में उदासी महसूस होगी। किसी कार्य को लेकर उत्साहजनक result प्राप्त होंगे।

जिन लोगों के दोस्तों के साथ गिले शिकवे चल रहे थे, वह उसे दूर कर दोस्ती को पुनः शुरू करें ।

सेहत के मामले में अर्लट रहने की जरूरत है।

Jee And Neet Students अपने फिल्ड में कुछ नया करने में सफल होंगे।

 

कर्क राशि

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाओं में आऐगी कमी।

बिजनस में कुछ changes करने से आपके expenditure में इजाफा हो सकता है।

जॉब में काम करने के मामले में आपको कुछ अनचाही रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है। वर्कप्लेस पर दूसरों को पीछे छोड़ने की कोशिश में रहेंगे, पर संभव नहीं होगा ।

वर्कस्पेस पर आपके वर्क में विरोधियों द्वारा फॉल्ट निकाल जा सकते है। आपका ध्यान भंग करने के लिए।

Eye से संबंधी परेशानियां हो सकती है।

फैमिली में किसी के बहकावे में आकर आप अपने रिलेशन खराब कर सकते है। फैमिली में आपके लिए दिन थोड़ा तनाव भरा हो सकता है।

पर्सनल लाइफ में कुछ तनाव में रहेंगे।

मैरिड लाइफ में मतभेद के साथ मनभेद हो सकते है, उन्हें दूर करने के लिए दोनों को अपने बर्ताव में परिर्वतन लाना होगा। "मन में उतरना और मन से उतरना केवल इंसान के व्यवहार पर निर्भर करता है।"

Medical And MBA Students के लिए समय कुछ कठिन रहेगा। स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट्स और प्लेयर्स में ऊर्जा की कमी नहीं रहेगी, जरूरत रहेगी उस ऊर्जा को उचित दिशा में लगाने की।

 

सिंह राशि

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेंगे जिससे रिशतेदारो की मदद करें।

व्याघात योग के बनने से बिजनस में लेनदेन के मामले सुलझेंगे ।

Businessman को Market में Trends को देखते हुए Stock Store करना चाहिए, जिससे Customer Attract हो आपके पास आए।

जॉब में नई opportunity प्राप्त होगी। आपके लिए दिन प्रोफेशनल तौर पर काफी अच्छा साबित हो सकता है। वर्कप्लेस पर कुछ सकारात्मक सुनेंगे। नौकरीपेशा लोगों को फायदा हो सकता है।

आपकी अपने किसी प्रियजन से मुलाकात हो सकती है।

आपको अपने जीवन क्षेत्र में बदलाव करने की जरूरत है इससे आपको फायदा मिलेगा। फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। परिवार में अपनी योजनाओं को थोड़ा रोकें या उन पर फिर से विचार करें।

हेल्थ रिलेटेड कुछ प्रॉब्लम्स हो सकती है।

फैमिली के साथ ट्रैवल संबंधित किसी प्लान में बदलाव हो सकता है।

स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट और स्पोर्ट्स पर्सन्स अपनी-अपनी स्ट्रीम में बढिया एफर्ट्स कर सकेंगे।

 

कन्या राशि

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे पैतृक सम्पति के मामले सुलझेगे।

बिजनस के मोर्चे पर कुछ परेशानियों से जूझना होगा। पैसों की आमद की बढ़िया पॉसिबिलिटीज हैं।

वर्कप्लेस पर नई प्लानिंग पर काम हो पाएगा। नौकरी में काम बनने के योग बन रहे हैं। आप दिन भर चुस्त बने रहेंगे जिससे आपके महत्वपूर्ण काम में देरी होने की कोई संभावना नहीं रहेगी।

पारिवारिक सुख, शांति में कुछ कमी रहेगी लेकिन इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है, बस इसे सुलझाने का प्रयास करें।

लाइफ पार्टनर के साथ डिनर की प्लानिंग बन सकती है।

आपके अटके हुए सारे काम पूरे होंगे।

पेट दर्द की प्रॉब्लम रह सकती है, इसलिए आप बाहर के खाने से बचें।

New Generation भ्रम की स्थिति के चलते Wrong Decision ले सकते हैं, भ्रम से बाहर निकलने के लिए बड़ो से बात करें और मानसिक स्थिति में सुधार लाने का प्रयास करें । किसी जरूरतमंद व्यक्ति को खाने-पीने का सामान दें।

Ph.d And Cute स्टूडेंट्स को अच्छे करियर ऑप्शन मिल सकते हैं। लेकिन आर्टिस्ट और स्पोर्ट्स पर्सन्स को ज्यादा अवेयर और अलर्ट मोड में रहना होगा।

 

तुला राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे बढेगा आत्म-सम्मान व आत्म - साहस ।

व्याघात योग के बनने से बिजनस में नए ऑडर मिलने से आपकी ग्रॉथ में इजाफा होगा ।

हेल्दी माइंड और बॉडी, कंसंट्रेशन और कॉन्फिडेंस आपकी सक्सेस की गारंटी है।

आप वर्कप्लेस में एक्टिविटीज का विस्तार करने के लिए नई रणनीति बना सकते हैं। प्रमोशन की गुड न्यूज मिल सकती है।

Employed Person के Officially Work में रुकावटें आएंगी लेकिन निसंदेह जीत आपकी ही होगी।

जॉइंट पेन की समस्या हो सकती है।

हमसफर का सहयोग और समर्थन आपको मिलता रहेगा। आपका स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा। रिलेशन में हो रहे टकराव दूर होने से रिश्तों में बॉडिंग बढ़ेगी।

New Generation and Students को इस बार Technology के माध्यम से Subject को सरल करने का मार्ग खोजना होगा ।

Political से जुड़े लोगो के लिए समय अनुकूल रहेगा ।

प्लेयर अपनी स्किल्स पर काम करें आपको निश्चित ही अच्छा अवसर मिलेंगे। स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट्स और प्लेयर्स अच्छा परफॉर्म करेंगे।

 

वृश्चिक राशि

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे नए सम्पर्क से होगी हानि।

बिजनस में टेंडर हाथ से निकल जाने के कारण आप स्ट्रेस में आ सकते है।

Businessman स्वयं को कड़ी चुनौतियों के लिए तैयार रखें, क्योंकि Market की उठापटक आपको एक साथ कई चुनौतियां दे सकती है।

वर्कस्पेस पर सहकर्मी आपकी किसी बात से नाराज हो सकते हैं। वर्कप्लेस पर कुछ अप्रिय घटनाओं से आप चिंतित हो सकते हैं।

Employed Person का Co-Workers संग छोटी सी बात पर बड़ा झगड़ा होने की आशंका है, इसलिए उनके संग हुई छोटी छोटी बातों को Ignore करें । लंबे समय से अटके काम कुछ ही पूरे होंगे।

फैमिली के लिए मन में नए-नए बढ़िया और डेवलपमेंट के विचार आएंगे पर उनपर अमल नहीं कर सकेंगे।

लव पार्टनर की कोई बात आपको उचित न लगे तो उसे मानने की आवश्यकता नहीं है।

बॉडी पेन की समस्या हो सकती है।

ग्रेजुएट स्टूडेंट्स के आलस्य के कारण करियर के अवसर हाथ आते-आते निकल जाएंगे। "रात गवाई सोय के दिवस गंवाय खाय हीरा जन्म अनमोल सा कौड़ी बदले जाय ।"

 

धनु राशि

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे इनकम को बढ़ाने का प्रयास करें।

व्याघात योग के बनने से आपके बिजनस की ग्रॉथ बढ़ने से मार्केट में आपकी ही चर्चा होगी।

बात करें Businessman की तो Business को और आगे बढ़ाने के लिए Planning करें, जिन लोगों ने Planning कर रखी है वह इसे क्रियान्वयन करें।

वर्कस्पेस पर आपके कार्य में आ रही गिरावट अधिकारियों की नज़र में आपको ला सकता है। बड़े अधिकारियों और सीनियर्स के साथ ऑफिसियल या पर्सनल ट्रेवल के लिए आउटर की प्लानिंग बन सकती है।

परिवार में कामकाज समय पर पूरे हो पाएंगे और काम में मन लगेगा। बच्चों के साथ बेहतर टाइम स्पेंड करेंगे।

लव पार्टनर की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे।

सोशियली भी आप एक्टिव रहेंगे।

स्टूडेंट्स अपने विषय का गहनता से अध्ययन कर सकेंगे। आर्टिस्ट और स्पोर्ट्स पर्सन्स को पूरा दमखम दिखाने का मौका मिलेगा।

New Generation को दिखावे बाजी में धन खर्च करने से बचना होगा, दिखावे में धन खर्च करने के चक्कर में Bank Balance पर ध्यान देना न भूल जाएं।

समय पर पोष्टिक आहार न लेने से कब्ज व उल्टी की समस्या रह सकती है।

 

मकर राशि

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे राजनीति में किसी से अनबन हो सकती है।

व्याघात योग के बनने से बिजनस में आपके हाथ profit लगेगा, तरक्की होगी साथ ही फाइनेंसियल प्रॉफिट भी अच्छा खासा प्राप्त होगा ।

नौकरीपेशा लोगों को आगे बढ़ने के मौके मिल सकते हैं। कोई अच्छी खबर भी आपको मिल सकती है। वर्कप्लेस पर कामकाज में आ रही रुकावटें इस दिन दूर हो सकती है। किसी भी काम को पूरी जील से किया जाए तो उसमें रुकावटें टिक ही नहीं सकती।

फिजिकल वर्क ज्यादा होने से जॉइंट पेन की समस्यां हो सकती है।

पोलिटिकस से जुड़े लोगों की सोशियल लेवल पर प्रतिष्ठा बढ़ेगी।

आलस्य की हवा New Generation की कर्मठता को जंक लगा सकती हैं, इसलिए आलस्य को अपने आस-पास भी भटकने न दें ।

घर में अचानक से रिश्तेदारों का आगमन हो सकता है, इसलिए घर की साफ सफाई की ओर पहले से ध्यान दें।

आपको अपनी लाइफ स्टाइल चेंज करने की जरूरत है उससे फायदा मिलेगा।

लव के बारे में समय देखकर अपने परिवार वालों से मन की बात कर लें।

Competition Students Paper out होने को लेकर Depression में रहेंगे।

 

कुंभ राशि

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे सोशियल लेवल पर पहचान बढेगी।

बिजनस में compaction बढ़ने से आपको थोड़ी चिंता हो सकती है, लेकिन आप अपने competitor से आगे बढ़ेंगे।

Businessman को Manufacturing पर ध्यान देना होगा साथ ही Product Quality के साथ कोई Compromise नहीं करना है।

पदोन्नति होने के योग हैं। यदि नौकरी की तलाश है तो अपने प्रयास जारी रखें और आप सफल होंगे।

अनएम्प्र्लाइड पर्सन को अच्छे अवसर हाथ लग सकते है।

फैमिली में किसी के द्वारा किए गलत कार्य के लिए उसे क्षमा कर रिश्तों में आ रही खटास को कम करेंगे।

New Generation संस्कारों को ताक में रखकर कोई भी कार्य न करें, संस्कारवान व्यक्ति को हर स्थान पर सम्मान प्राप्त होता है।

दांत दर्द से आप परेशान रहेंगे। ठंडा-गरम खान-पान का ध्यान रखें।

Life Partner के साथ किसी Pilgrimage Tour पर जाने की Planning बन सकती है। फॉयनेशियल problem से कुछ राहत महसूस होगी ।

हॉयर एज्यूकेशन से जुड़े स्टूडेंट्स को लाभ प्राप्त होगा ।

आर्टिस्ट और स्पोर्ट्स पर्सन्स के लिए खास दिन साबित हो सकता है।

 

मीन राशि

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में हो सकती है समस्या ।

बिजनस में दिन आपको कुछ मामलों में प्रतिद्वंद्वियों से पीछे रखने वाला है। बिजनस में कुछ कानुनी अड़चनों का सामना करना पड़ेगा।

Businessman को साख में गिरावट लाने वाले कामों से दूर रहना है, कोई अनुचित कार्य करने से पहले अच्छे से विचार जरूर कर लें।

आपके behavior के कारण आपके सहकर्मी आपकी complain उच्च अधिकारियों या बॉस से कर सकते है, आपकको कुछ असहज महसूस होगा।

फैमिली में सभी को आपकी activity परेशानी में डाल सकती है।

Students Study को लेकर लापरवाही दिखाने से बचें, अन्यथा आने वाली Exam के Result खराब हो सकते हैं।

लव लाइफ में भी इस दिन आपको अधिकतर मौन का सहारा लेना ठीक रहेगा । हरेक मामले में और हरेक लिहाज से येस बॉस कहने से काम बन सकेंगे।

Sports Person को ज्यादा प्रयास करने पड़ेंगे।

बेवजह क्रोध करना ठीक नहीं होगा क्योंकि ग्रहों के स्थितियां दूसरों के साथ तालमेल बैठा कर चलने को प्रेरित कर रही है।

जंक फुड से आपकी सेहत गड़बड़ा सकती है। "हमारा स्वास्थ्य हमारा सबसे बड़ी दौलत है, इसका अहसास हमें तब होता है, जब हम इसको खो देते हैं।"

-समाप्त-

 

Comments