AAJ KA RASHIFAL | 11 March 2024 Monday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।। श्री गणेशाय नमः ।।
11 मार्च सोमवार
*पंडित
सुरेश श्रीमाली*
पंचांग -
आज सुबह 10:45 तक प्रतिपदा तिथि फिर
द्वितीया तिथि रहेगी। आज रात्रि 11:03 तक उत्तराभाद्रपद नक्षत्र
फिर रेवती नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग शुभ योग का साथ
मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग
का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा मीन राशि में रहेंगे वहीं चन्द्रमा-राहु का ग्रहण दोष
रहेगा। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 10.15 से 11:15 बजे तक शुभ का चौघडिया
एवं दोपहर 04:00 से 06:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया रहेगा। वहीं सुबह 07:30 से 09:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष
राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे
कानूनी दावपेचो को सिखे ।
बिजनस में कुछ गलत निर्णय लेना आपके लिए समस्यां खड़ी कर सकते है।
Businessman
Stock Maintenance को लेकर Alert रहें क्योंकि Stock
Shortage होने की आशंका है।
ग्रहणदोष के बनने से वर्क से रिलेटेड किसी समस्यां का सामना करना पड़ सकता है।
Employed
Person को Risk वाले कार्य करने से बचना
है, क्योंकि अपेक्षित परिणाम
मिलने में संदेह है।
आपके बनते-बनते कार्य बिगड़ सकते हैं।
हेल्थी सेहत के लिए डेली रूटिन में योग, प्रणायाम और डाइट का
प्रॉपर ध्यान रखें।
बात करें New Generation की तो हालात को देखते हुए
अपने नैतिक मूल्यों के साथ कुछ समझौते करने पड़ सकते हैं।
फैमिली में किसी से वाद-विवाद हो सकता है।
लाइफ पार्टनर की भावनाओं को समझें उनसे जिद्द - बहस न करें। स्र्पोट्स पर्सन, स्टूडेंट्स को कुछ अड़चनों का सामना करना पड़ेगा।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे
इनकम में होगी वृद्धि । बिजनस को वापस set होने में थोड़ा टाइम लग सकता है।
बात करें Businessman की तो ग्रहों के खेल की
स्थिति को देखते हुए आर्थिक लाभ होने की प्रबल संभावना है।
Employed
Person पर Workload बढ़ सकता है, तो वहीं दूसरी ओर Co-Workers का भी सहयोग आपको मिलेगा
।
शुभ योग के बनने से कार्यस्थल पर कुछ मौके आपके हाथ लगेंगे
जिसका आप फायदा उठाएंगे।
डाइबटिक पेशेंट को कुछ समस्या हो सकती ळें
New
Generation को Study में Help करनी है, फिर
चाहे वह छोटे भाई बहन हो या आस-पास के पड़ोस के बच्चे हो ।
फैमिली में हंसी-खुशी का माहौल बना रहेगा ।
लाइफ पार्टनर की बातों को समझेंगे जिससे रिश्तो में मिठास आएगी ।
आर्टिस्ट, स्टूडेंट्स
के कठिन प्रयास से जीवन में कई सारे सकारात्मक बदलाव आएंगे।
मिथुन
राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे
होगी राजनितिक उन्नति ।
बिजनस में किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले उसके बारें में रिसर्च करके
ही निवेश करें, नए व्यापार में निवेश
करने की प्लानिंग बना सकते है।
वर्कस्पेस पर आपकी वेतन के बढ़ने की बातें आप तक पहुंच सकती है।
Employed
Person न चाहते हुए भी कुछ समय Officially Work को देना पड़ जाएं। आपके रुके हुए काम धीरे-धीरे पूरे होते चले जाएंगे अच्छे
परिणाम के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। थोड़ा धैर्य रखें कड़ी मेहनत का फल
हमेशा मीठा होता है ।" वाहन चलाते समय सकर्त
रहें।
New
Generation का सामाजिक कार्यों के प्रति रुझान बढ़ेगा, आप अपने आस-पास पेड़-पौधे
की देखरेख और घर की गार्डनिंग कार्यों की जिम्मेदारी ले सकते हैं।
घर परिवार के साथ समय व्यतित करने के लिए समय निकालने में आप सफल होंगे।
जीवनसाथी के साथ आपकी बॉडिंग अच्छी बनी रहेगी। पुरानी यादें ताजा होगी।
जिन युवाओं का प्रेम प्रसंग है, वह शादी जैसे बड़े निर्णय
ले सकते हैं, Partner को शादी का प्रस्ताव दे
सकते हैं।
परीक्षा का परिणाम स्टूडेंट्स के पक्ष में आएंगे, जिससे उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहेगा।
कर्क
राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे
सोशियल लाईफ रहेगी अच्छी ।
सप्ताह आरंभ में बिजनस में स्थिति आपके अनुकूल नहीं रहेगी
लेकिन उसे आप अपनी योग्यता से अपने अनुकूल बनाने के प्रयास में सफल होंगे। 'हुनर तो सब में होता हैं, फर्क
सिर्फ इतना है किसी का छिप जाता है किसी का छप जाता है ।"
अगर आप किसी नये बिजनस में निवेश करने की सोच रहे हैं तो यह समय आपके लिए
थोड़ा समस्यां खड़ी हो सकती है।
वर्कस्पेस पर कठिन परिश्रम का प्राइज मिलेगा ।
लंबे समय से चल रही किसी पुरानी बीमारी से राहत मिलेगी।
आप अपने परिवार के साथ यादगार पल बिताएंगे।
Partner
से मिलने के लिए Traveling की Planning कर सकते हैं, मेल मिलाप के चक्कर में जरूरी कामों को Hold पर न रखें।
जीवनसाथी के साथ आपके रिलेशन में मिठास आएगी।
New
Generation रूठे हुए Partner को मनाते हुए नजर आएंगे
अच्छा होगा कि आप माफी की शुरुआत किसी पसंदीदा तोहफे से करें ।
प्रतियोगी परीक्षा का रिजल्ट आने का इंतजार कर रहे हैं वह अच्छे अंको से पास
होंगे ।
सिंह
राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे
यात्रा में किसी से बहस हो सकती है।
ग्रहणदोष के बनने से बिजनस में मेहनत के अनुकूल फल नहीं मिलने के कारण आप टेंश
में रहेंगे। लेकिन आप धैर्य बनाए रखें।
बिजनस में निवेश के लिए अभी समय बेहतर नहीं है, आप उचित समय का इंतजार
करें। आलस्य और थकान के चलते आप अपने कार्य समय पर पूर्ण नहीं कर पाएंगे।
कार्यस्थल पर आपकी आशाओं पर पानी फिर सकता है, आपकी वेतन वृद्धि होने की
जगह वेतन में कटोती होने से आप परेशान रहेंगे ।
Employed
Person जो Workplace पर Management
का काम संभालते है उनके लिए दिन कुछ चुनौतीपूर्ण हो सकता है।
दाम्पत्य जीवन में किसी प्रकार का argument
करने से बचें।
Life
Partner पर हावी होने से बचना है, यानी की बहुत ज्यादा
अधिकार नहीं जताना है। परिवार में आप पर झुठे आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा सकते है।
आपको अपने गुस्से पर नियंत्रण रखना होगा।
मेडिकल और इंजिनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए समय अपने पक्ष में नहीं है।
कन्या
राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे
पति-पत्नी में अनबन हो सकती है।
ऑनलाइन बिजनस करने वाले आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में जुट जाएंगे जिससे
आपके बिजनस में महत्वपूर्ण बदलाव होंगे और मुनाफा भी होगा।
वर्कस्पेस पर उच्च अधिकारियों और सीनियर्स के मुंह से आपकी तारीफों के पुल
बांधे जाएंगे। मोटापे और अनिद्रा की समस्या हो सकती है।
शुभ योग के बनने से इनकम के नए स्त्रोत मिलेंगे ।
वर्क लॉड की वजह से फैमिली से दूर भी जाना पड़ सकता है।
जीवनसाथी के साथ छोटी-मोटी नोक-झोंक हो सकती है।
New
Generation को यदि कोई सुझाव नहीं मिल रहा है, तो शांत रहते हुए समाधान खोजे ।
बच्चों के स्कूल से जुड़ा काम पूरा करने के लिए उनकी मदद करते हुए उनका
मार्गदर्शन करें।
ग्रहों के खेल की स्थिति घरेलू सामंजस्य को प्रभावित कर सकती हैं।
स्टडी में बच्चों का प्रदर्शन बेहतर होगा और सफलता मिलने से उनका चेहरा खिल
उठेगा ।
तुला
राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे
पुरानी बिमारी से छुटकारा मिलेगा।
ऑनलाइन बिजनस में किए गए प्रयासों से आपके हाथ प्रॉफिट लगेगा। इन प्रयासों को
निरंतर बनाएं रखें। "कछुआ खरगोश के सोने के
कारण दौड़ नहीं जीता था, अपितु वह दौड़ जीता था
क्यूंकि वह निरंतरता के साथ दौड़ रहा था । "
समय का पहिया बदलेगा, नौकरी में बदलाव ला सकता
है।
बिजनस में कुछ परिर्वतन लाने के बारे में आप विचार कर सकते है।
Employed
Person को Career पर Focus करते हुए पूरा समय देना होगा, मौज मस्ती के साथ काम
करें काम करने में आनंद आएगा ।
सर दर्द से आप परेशान रहेंगे सेहत को अर्लट रहें ।
दोस्तों और घर-परिवार के साथ यात्रा का प्लान बन सकता है।
जीवनसाथी के साथ हो रही गलतफहमी दूर होगी।
New
Generation को आत्मविश्वास से भरपूर रहना होगा, तभी किसी के समक्ष अपनी
बात रखने में सफल हो सकेंगे।
स्टूडेंट्स और स्र्पोट्स पसर्न अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए उनको अपने
क्षेत्र में एकाग्रता से जूट जाना होगा तब ही वह अपने लक्ष्य को प्राप्त कर
पाएंगे।
वृश्चिक
राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे
होगा आकस्मिक धनलाभ |
बिजनस में सफलता पाने के लिए अथक प्रयास से ही आपको जीवन में सफलता मिलेगी ।
क्योंकि सफलता पाने के लिए कोई shortcut नहीं होता ।
Businessman
को Government Officer, Parents and Friends और ज्ञानी लोगों के संपर्क में रहना है, इनके साथ संबंध मजबूत रहे इस बात का भी ध्यान रखना है।
सप्ताह के आरंभ में ऑफिस में सहकर्मियों का पूर्ण सहयोग मिलेगा।
खर्चों पर नियंत्रण करना आपके भविष्य के लिए बहुत जरूरी है।
'दोस्तों जीवन में आगे
बढ़ना हैं, तो खर्चों को कम करना और
बचत को बढ़ाना है ।"
वायरल फिवर और मौसमी बिमारियों से परेशान रहेंगे ।
घर के बड़े-बुजुर्गों का मान सम्मान करें साथ ही उनके साथ समय व्यतीत करें, उनके अनुभवों को आत्मसात करना लाभकारी रहेगा, घर-परिवार में आ रहें
दबाव को आप आसानी से हल कर लेंगे।
जीवनसाथी के साथ दिन मस्ती में दिन गुजरेगा ।
New
Generation अपनी प्रतिभा का पूरा इस्तेमाल कर पाएंगे. इसके लिए खुद पर भरोसा रखना होगा।
प्रतियोगी परीक्षा में बढ़ते प्रतिभागी को देखते हुए स्टूडेंट्स अपने करियर को
लेकर टेंशन में रहेंगे।
धनु
राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे
भूमि-भवन के मामले सुलझेगे।
Business
में आपके साथ धोखा हो सकता है। बिना पढ़े किसी भी पेपर पर हस्ताक्षर नहीं करें
।
Businessman
किसी भी बड़े परिवर्तन अथवा New Business को Start करने के लिए सोच-समझकर ही आगे बढ़े।
सप्ताह के आरंभ में वर्कस्पेस पर आप अपनी योग्यता का सही तरीके से प्रदर्शन
नहीं कर पाएंगे ।
Employed
Person अपनी बातों को मुखरता के साथ करें, क्योंकि संवादहीनता
दूसरों के सामने असभ्य और अहंकारी छवि बना सकती है।
किसी भी कार्य के लिए आप बड़े बुजुर्गों या अनुभवी लोगों की सलाह जरूर ले।
क्योंकि उन्होंने आप से ज्यादा दुनियां देखी है।
Students
को Study पर ध्यान देना होगा, अनावश्यक मोबाइल का प्रयोग पढ़ाई से भटकाने वाला होगा, यह समय मेहनत संघर्ष करने के लिए न की दूसरों से उम्मीद, सगे-संबंधियों से बहुत ज्यादा उम्मीदें रखना तनाव व उदासी की तरफ ले जाएगा।
डायजेशन की समस्या से आप परेशान रहेंगे ।
ग्रहणदोष के बनने से घर-परिवार में किसी के व्यवहार को लेकर आप तनाव में रहेंगे। सेहत संबंधित किसी
प्रकार की यात्रा हो सकती है।
मकर
राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे
साहस व करेज में डवलपमेंट होगा।
बिजनस में किसी MOU पर साइन नहीं करें, प्रथम दृष्ट्या आप अच्छी तरह से खोजबीन जानकारी जुटा लें उसके बाद ही आगे कदम
बढ़ाएं तो आपके लिए बेहतर रहेगा।
Business
में कोई नया पार्टनर जुड़ सकता है, जिसका आगमन से Business
के लिए फायदेमंद साबित होगा।
वर्कस्पेस पर होने वाली राजनीति और चुगलखोरों से दूरियां बनाकर रखें।
"आपके सामने जो दूसरों की बुराई कर रहा हैं, आप उससे यह उम्मीद मत
रखना की वह औरो के सामने आपकी तारीफ ही करेगा।
प्रयास करने से ही आपके कार्य पूर्णता की ओर बढ़ेंगे।
Job की तलाश कर रहे Unemployed Person को इससे संबंधित शुभ
सूचना प्राप्त होने की प्रबल संभावना है।
Acting
and Drama स्टूडेंट्स के लिए दिन बेहतर रहेगा ।
घर-परिवार में किसी धार्मिक स्थल पर जाने की प्लानिंग बन सकती है।
जीवनसाथी के साथ किसी बात पर नोक- जोक हो सकती है, लेकिन कुछ समय अंतराल वह प्यार तबदिल हो जाएगी।
सेहत को लेकर सतर्क हो जाएं आप अपने खान-पान का ध्यान रखें।
कुंभ
राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे
नैतिक मूल्यों को पुरा करें।
शुभ योग के बनने से बिजनस में नए ऑडर भी आपके हाथ लगने से
मुनाफा
आपके हाथ लगेगा ।
Businessman
को स्वयं को और Business को भी नई तकनीकी से
जोड़ने का प्रयास करना होगा, इसकी Starting
Business में ई वॉलेट के इस्तेमाल से कर सकते हैं। Career में कुछ बड़े परिर्वतन हो सकते हैं, जो आपके लिए फायदेमंद
साबित हो सकते है। आपको अपने शब्दों पर नियंत्रण रखना होगा। नहीं तो बने बनाए काम
बिगड़ सकते है । मांसपेशियों के दर्द से कुछ हद तक आराम मिलेगा।
घर-परिवार के साथ बाहर जाने की प्लानिंग बन सकती है।
संतान की आवश्यकताओं की लिस्ट आर्थिक रूप से परेशान कर सकती है. वैसे भी उनकी
हर जिद को पूरा करना उन्हें बिगड़ैल बना सकती है।
New
Generation यदि कार्य के चलते यदि खुद को समय नहीं दे पाते हैं, तो अब अपने शौक को भी महत्व दें।
जीवनसाथी के साथ घरेलु कार्यों में व्यस्त रहेंगे, जिससे उनका भी मन लगा रहेगा।
स्टूडेंट्स की practical पर पकड़ शानदार रहेगी।
मीन
राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे होगा बौद्धिक - विकास |
बिजनस में आपको सफलता मिलेगी आपके हाथ कुछ नए टेंडर भी लग सकते है। Business
में Customer की संख्या में इजाफा
होगा. साथ ही मुनाफा भी अच्छा होगा। वर्कस्पेस पर आप पॉजिटिव एनर्जी से भरे
रहेंगे।
Employed
Person को किसी वरिष्ठ की सलाह काम आएगी. उनकी सलाह आपके लिए मार्गदर्शन का काम
करेगी।
किसी भी कार्य को करने से पहले उसके बारे में खोजबिन जरूर कर लें ।
जॉइंट पेन से राहत महसुस होगी।
किसी खास के साथ ट्रेवल की प्लानिंग बन सकती है।
लेकिन पिता के साथ हुई बातों को लेकर मन उदास हो सकता है, तो वहीं दूसरी ओर आर्थिक तंगी को लेकर भी व्यवहार कुछ चिड़चिड़ा हो सकता है।
लाइफ पार्टनर के साथ अच्छा टाइम स्पेंड करेंगे।
New
Generation का तीखा व्यवहार दूसरों को दुखी कर सकता है, इसलिए अपनी त्वरित
प्रतिक्रिया देने की आदत में सुधार लाएं।
स्टूडेंट्स के स्टडी में कुछ परेशानियां आने से चिंतित
रहेंगे। "चिंता करने से आने वाली
परेशानी दूर नहीं हो या न हो अभी का सुकून जरूर चला जाएगा।"
-समाप्त-
Comments
Post a Comment