AAJ KA RASHIFAL | 17 March 2024 Sunday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।। श्री गणेशाय नमः ।।
17 मार्च रविवार
*पंडित सुरेश
श्रीमाली*
पंचांग -
आज रात्रि 09:53 तक अष्टमी तिथि फिर नवमी तिथि रहेगी। आज दोपहर 04:48 तक मृगशिरा नक्षत्र फिर आर्द्रा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों
से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, आयुष्मान योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा मिथुन राशि
में रहेंगे। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है।
सुबह 10.15 से 12.15 बजे तक लाभ - अमृत का चौघडिया एवं दोपहर 02.00 से 03.00 बजे तक शुभ का चौघडिया रहेगा।
वहीं दोपहर 04:30 से 06:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष
राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे साहस व करेज में होगी वृद्धि ।
बिजनस में सही जगह
पर पैसों का निवेश करने से आपके बिजनस में बढ़ोतरी होगी। बुधादित्य, आयुष्मान योग के बनने से वर्कस्पेस पर
स्मार्ट वर्क से आप सीनियर्स और बॉस को इम्प्रेश करने में सफल होंगे।
Employed Person के उन्नति होने की प्रबल संभावना नजर आ
रही है।
फैमिली में
पेरेंट्स के साथ मधुर संबंध बनेंगे।
अनमेरिड पर्सन के विवाह होने
के चांस बन सकते है।
इकॉनोमिक प्रगति होने से आपका
आत्मविश्वास बढ़ेगा और आप हर प्रकार की समस्या हल कर पाएंगे।
New Generation दूसरों के खातिर अपनी प्राथमिकताओं को नजरअंदाज करने से
बचें, अपनी इच्छाओं को सूची में
प्रथम स्थान दें।
इस संडे भविष्य को ध्यान में
रखते हुए वर्तमान समय में अतिरिक्त खर्च से बचना होगा, Budget के अनुसार ही खरीदारी करें।
सामाजिक स्तर के कार्यो पर
दूसरों की मदद करने से आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी ।
CA and CS का रिजल्ट आने के बाद स्टूडेंट्स अपने मनचाहे फिल्ड में
सक्सेस प्राप्त कर पाएंगे।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे पैतृक सम्पति के मामले सुलझेगे ।
पॉलिटिकल पर्सन के
सर्पोट से आपका बिजनस और ज्यादा तरक्की की राह पर बढ़ेगा ।
यदि Businessman काफी दिनों से किसी Deal के Final होने की प्रतीक्षा कर रहे थे, तो वह Deal Final हो सकती है।
वर्कस्पेस पर प्रमोशन एण्ड
ट्रांसफर की पॉसिब्लिटि बन सकती है।
Employed Person Office में नए जोखिम उठाने से बचें, अपने सिद्धांतों को ध्यान में रखते हुए ही कार्य करें।
स्टूडेंट्स को स्टडी में अपने
मन पर नियंत्रण करने की आवश्यकता है।
परिवार से जुड़े जो भी निर्णय
है उसमें सर्व सहमति हो, अर्थात सभी बड़े बुजुर्गों की
राय और सहमति हो, फैमिली में सुख शांति का माहौल
बना रहेगा।
New Generation को Career में सफलता हासिल करने के लिए
कठिन परिश्रम करना होगा ।
मेरिड लाइफ के लिए
टाइम बेहतर नहीं रहेगा कुछ अनबन हो सकती है, जिससे आपका संडे परेशानियों से भरा रहेगा।
गले में इंफेक्शन
हो सकता है।
सेहत के मामले में
खान-पान का ध्यान रखें।
मिथुन
राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे
जिससे बौद्धिक विकास होगा।
कोर्ट कचहरी रिलेटेड मामलों का
रिज्लट आपके पक्ष में आने से आपकी बिजनस की ग्रॉथ में इजाफा होगा।
बेरोजगारों की जॉब सचिंग पुरी
होगी।
Employed Person को Workplace पर Multiple कार्य करने पड़ सकते हैं, वर्तमान स्थिति के प्रति Positive दृष्टिकोण रखते हुए कार्य को Concentrate होकर के करें। फैमिली में आपको कोई जिम्मेदारी मिल सकती है।
खर्चे के साथ-साथ
आप अपने व्यवहार पर भी नियंत्रण करने में कामयाब होंगे।
डायबिटीज पर्सन सेहत को लेकर
अर्लट रहें ।
घर के बड़े बुजुर्ग की सलाह
भविष्य में आपके लिए किसी मील के पत्थर के कम नहीं होगी। दाम्पत्य जीवन में जो भी
तू तू मैं मैं चल रही थी, यदि बहस के मुद्दों पर शांति
से बातचीत करेंगे, तो निश्चित रूप से तनाव दूर
होंगे।
New Generation को समझदारी दिखाते हुए विपरीत परिस्थितियों में मौन रहना
होगा । बैंकिंग फिल्ड से जुड़े एम्प्लाइज के अचानक यात्रा हो सकती है।
कर्क
राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे नए विदेशी सम्पर्क से समस्या हो सकती
।
बिजनस में आप असफल हो सकते है, लेकिन आप हार न माने कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं
होती।
Businessman Government Rules का पालन करें उल्लंघन करने से
बचें और Business
Related सभी औपचारिकताओं को समय पर
पूरा करें।
वर्कस्पेस पर वर्क
लॉड ज्यादा होने से आप अपने कार्य समय पर पूर्ण नहीं कर पाएंगे।
Employed Person Opposite Gender का अपमान करने से
बचें, यदि वह कुछ कहते
हैं तो उसे Ignore करें ।
घर के सभी बड़े बुजुर्गों
दादा-दादी, नाना-नानी का ध्यान रखें, उनकी सेवा में किसी तरह की कोई कमी न रखें साथ ही उनकी
जरूरतों को भी पूरा करते रहें, फैमिली में आपको अपने शब्दों
पर कंट्रोल करना होगा।
रीढ में दर्द की समस्यां से आप
परेशान रहेंगे ।
अविवाहित के विवाह की चर्चा
जोर पकड़ सकती हैं, रिश्ते के लिए हां करने से
पहले जांच पड़ताल जरूर कर लें।
लाइफ पार्टनर पर आपका विश्वास
डगमगा सकता है।
एग्जाम डेट्स और रिजल्ट डेट्स
को लेकर स्टूडेंट्स परेशान रहेंगे।
सिंह
राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे प्रोफिट से होगा लाभ ।
किसी अनुभवी
व्यक्ति की सलाह आपके बिजनस में आपके हाथ मुनाफा लग सकता है। Businessman को अच्छा मुनाफा होगा साथ ही मार्केट में
उनकी धाक भी बनेगी। वर्कस्पेस पर वर्क लॉड बढ़ने से ऑवर टाइम करना पड़ सकता है।
Employed Person पर Workload बढ़ सकता है, कार्य के अनुसार Salary न मिलने पर मन खिन्न रहेगा ।
आलस को अपने ऊपर हावी ना होने
दें व नकारात्मक बातों से भी ऊपर उठने का प्रयास करें ।
New Generation को सबसे पहले अपने Parents का सम्मान करना चाहिए Parents के पैर छूकर ही रोज घर से निकलें।
जब तक आपकी जरूरत न हो तब तक
शांत रहने की कोशिश करें, पारिवारिक सदस्यों को कटु वचन
बोलने से बचना होगा, आपके कटु शब्दों से घर का
माहौल अशांत हो सकता है। लाइफ पार्टनर का सहयोग आपके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा ।
एड़ी दर्द की समस्या हो सकती
है।
स्टूडेंट्स के लिए
टाइम अनुकूल रहेगा।
कन्या
राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे घर के बड़े-बुझुर्गो के आदर्शो पर
चले ।
बिजनस में आए अवसर का लाभ
उठाने में आप सफल होंगे।
बुधादित्य, आयुष्मान योग के बनने से कॉम्पिटिटिव
एग्जाम क्लियर कर गॉवरमेंट एम्पलॉई बनने वालों की wish पूरी हो सकती है।
Businessman का अन्य लोगों के साथ मनमुटाव चल रहा है, उन्हें प्रेम पूर्वक पुनः अपने साथ
जोड़ें क्योंकि Network वर्तमान के साथ
भविष्य के लिए भी लाभकारी होंगे।
Employed Person Workplace से संबंधित जानकारी के लिए
स्वयं को Update रखें।
अपने क्रोध और
उत्तेजना पर काबू रखने की विशेष आवश्यकता है।
हेल्थ को लेकर अर्लट रहें ।
New Generation प्रसन्न रहे अर्थात आपको किसी भी बात की ज्यादा चिंता नहीं
करनी है, अत्यधिक चिंता से स्वास्थ्य
प्रभावित होने की आशंका है।
फैमिली से
इकॉनोमिक हेल्प मिलेगा ।
किसी भी बात पर राय देने से
पहले उस मुद्दे के दोनों पहलू पर विचार करने के बाद ही अपनी राय दें, आपकी राय किसी के जीवन को एक नई दिशा दे सकती है।
मेरिज लाइफ में एक दूसरे को
समझकर लाइफ को बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे।
तुला राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे आध्यात्मिक नोलेज
बढेगा।
पब्लिक रिलेशन आपके लिए बिजनस
रिलेटेड सॉर्सेज ला सकते हैं।
Businessman को किसी Company के साथ जुड़ने का Offer मिल सकता है, आप उसे उसे स्वीकार अवश्य करें, उनके साथ जुड़ने से आपका Business उन्नति करेगा । वर्कस्पेस पर ज्यादा
बदलाव और जॉब चेंजेज का मन बन सकता है।
Employed Person के कार्य की गुणवत्ता को और कैसे बढ़ाया
जाए इस पर Focus करें, क्योंकि Boss और संस्था सिर्फ अच्छे काम की डिमांड करेगी ।
संतान यदि छोटी है
तो उसकी सेहत का विशेष रूप से ध्यान रखें डाइट पर ध्यान दें आहार में पोषक तत्वों
को अधिक से अधिक महत्व दें।
इस संडे फैमिली के साथ टाइम
स्पेंड करेंगे, क्योंकि परिवार ही सबकुछ है।
Life Partner की भावनाओं को समझते हुए घर का वातावरण प्रसन्नचित्त व
प्रफुल्लित रखें, लाइफ पार्टनर के साथ हो रहा
मनमुटाव दूर होगा दिन आनंददायक बितेगा।
सोशियल लेवल पर आपका
आत्मविश्वास बढ़ेगा।
कॉम्पिटिटिव एग्जाम में
स्टूडेंट्स को सफलता मिलेगी ।
वृश्चिक
राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे जठिल मामलो में समस्याए आऐगी।
बिजनस में नई
नीतियों को लेकर आप परेशान रहेंगे Businessman को कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।
ग्रहों के खेल को
देखते हुए बड़े Businessman को मेहनत के
अनुपात में लाभ कम प्राप्त होगा ।
वर्कस्पेस पर आपकी
लेजिनेस आपके लिए परेशानियां खड़ी कर सकती है।
Employed Person Boss और Senior के साथ सामंजस्य बनाकर चलें, जल्द ही आपको उनकी सलाह की जरूरत पड़ सकती हैं।
व्यर्थ की दौड़ धूप और
व्यस्तता बनी रहेगी ।
New Generation का ध्यान कुछ समय के लिए लक्ष्य से
भटकेगा, लेकिन आप स्वतः ही
इसे Control भी कर लेंगे।
मेडिटेशन को अपनी दिनचर्या में
शामिल कर सेहत में सुधार लाएंगे।
फैमिली में किसी महत्वपूर्ण
निर्णय पर आपका निर्णय सबसे अलग रहने से आपकी बात को कोई नहीं मानेगा।
मेरिज लाइफ में एक दूसरे का
सहयोग करें।
स्टूडेंट्स को करियर संबंधी
फैसले लेने में समस्यां आ सकती है।
धनु
राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे जीवनसाथी से मनमुटाव हो सकता है।
ग्रहों की चाल आपके पक्ष में
आने से ऑनलाइन बिजनस में अचानक मुनाफा आपके चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
Businessman Office कुछ नया करने की Planning बना सकते है ।
वर्कस्पेस पर अपना टारगेट अचिव
कर एम्प्लाइ आफ द मंथ का प्राइज फिर से जीतने में सफल होंगे।
Employed Person जरूरी कार्यों को करने में कोई लापरवाही
न करें, कार्य पूरे होने
के बाद Re-check जरूर कर लें।
जुकाम और एलर्जी की समस्या हो
सकती है।
New Generation आलस्य को कठिनाइयों का नाम दे सकते हैं, समय की मांग को देखते हुए आपके लिए परिश्रम करना जरूरी है।
फैमिली के किसी बड़े सदस्य के
स्वास्थ्य की चिंता सता सकती है।
थोड़ा ध्यान संतान की ओर भी
दें, कुछ समय निकालकर देखें कि वो
क्या कर रहे हैं, कहीं आपके द्वारा बनाया गया
अनुशासन उन्हें आपसे दूर तो नहीं कर रहा है।
लाइफ पार्टनर के साथ दिन अच्छा
गुजरेगा, प्यार भरी बातें होगी।
अपने खर्चे और
वाणी पर कंट्रोल करनी की आवश्यकता है।
स्पॉट्स पर्सन को अपनी आशा के
विपरीत परिणाम हासिल हो सकते हैं।
मकर
राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे शारीरिक तनाव हो
सकता है। पार्टनरशिप बिजनस के लिए दिन समृद्धि दायक रहेगा ।
Businessman को उधारी के लेन-देन से बचना है, जो भी खरीद बेच करें वह नकदी करेंगे तो अच्छा रहेगा ।
वर्कस्पेस में
आपकी योग्यता खुलकर लोगों के सामने आएगी जिससे आपको भविष्य में फायदा मिलेगा।
Employed Person को ग्रहों का पूरा सपोर्ट मिल रहा है, इसलिए परिश्रम करें यह आपको लगातार
ऊंचाइयों पर पहुंचाने में मदद करेगा।
आप अपने किसी मनचाहे कार्य में
रुचि लेंगे और उसमें अपना समय व्यतीत करेंगे ।
फैमिली में सुख शांति बनी
रहेगी।
संतान की गतिविधियां आपको इस
संडे तनाव में डाल सकती है।
सामाजिक कार्य सुगमता से पूर्ण
करेंगे जिससे समाज में आपका मान बढ़ेगा ।
स्पॉट्स पर्सन के
लिए टाइम अच्छा रहेगा ।
जो विद्यार्थी किसी टेक्निकल
परीक्षाओं या मेडिकल संबंधित परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए यह समय अनुकूल होगा।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ ।
बुधादित्य, आयुष्मान योग के बनने से बिजनस में
प्रॉग्रेस होगी, साथ ही economic profit भी होगा।
Business के मामले में New Planning बना सकते हैं, Business Partner भी इस Planning को लागू करने के लिए आपका साथ
देंगे।
वर्कस्पेस पर आर्थिक अस्थिरता
दिख रही थी वह दूर हो जाएगी।
Employed Person को Planning करनी है, यदि आप Planning के साथ काम करेंगे तो समय और श्रम दोनों
की बचत कर सकेंगे।
स्टमक दर्द से
संबंधित समस्या हो सकती है।
फैमिली के द्वारा
आपको प्रॉपर्टी से रिलेटेड मुनाफा होगा।
मां को नाराज न करें, क्योंकि उनकी शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद आपके लिए अति आवश्यक
है ।
लाइफ पार्टनर के साथ रोमांस
में दिन गुजरेगा।
New Generation के लिए दिन सामान्य है, Friends के साथ बाहर Diner करने का Planning बना सकते हैं।
आलस्य के चलते
प्रॉफेशनल ट्रेवलिंग लेट हो सकती है।
AI स्टूडेंट्स के लिए टाइम बेटर रहेगा।
मीन
राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे घर के रिनोवेशन में समस्याए आ सकती
है।
बात करें Businessman की तो बड़े खर्चों को टालना ही आपके लिए उचित है ।
बिजनस में आ रही कुछ समस्यां
को आप अपनी चातुर्यता से दुर करने में सफल होंगे। वर्कस्पेस पर कठिन कार्य करना
पड़ेगा इसलिए any time ready रहें।
Employed Person को Senior की Guidance and Support की जरूरत होगी, जो उन्हें बड़ी मुश्किल से मिलेगी ।
फैमिली में आपको अपने गुस्से
पर कंट्रोल रखना होगा वरना बनती बात बिगड़ने में समय नहीं लगेगा, बीते बातों पर चर्चा करने से बचना है, क्योंकि इससे घर का माहौल तनावपूर्ण हो सकता है, साथ ही रिश्तों में भी दरार आ सकती है।
मेरिड लाइफ में रिलेशन को ठीक
करने के लिए प्रयास में आप असफल होंगे। शरीर में इंफेक्शन की समस्या हो सकती है
सेहत को लेकर अर्लट रहें।
New Generation को तीखी प्रतिक्रिया देने से बचना चाहिए. विवादित मुद्दों
पर संयमित रहें जहाँ आपकी जरूरत न हो, वहां तो मौन ही रहे ।
प्रॉपर्टी में निवेश करने के
लिए अभी समय आपके लिए सहीं नही है ।
इस संडे किसी निजी कारण से
यात्रा बन सकती है।
-समाप्त-
Comments
Post a Comment