AAJ KA RASHIFAL | 12 March 2024 Tuesday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।। श्री गणेशाय नमः ।।
12 मार्च मंगलवार
*पंडित सुरेश
श्रीमाली*
पंचांग -
आज सुबह 07:14 तक द्वितीया तिथि फिर तृतीया तिथि रहेगी। आज रात्रि 08:30 तक रेवती नक्षत्र फिर अश्विनी नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से
बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, शुक्ल योग, बह्म योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा रात्रि 08:30 के बाद मेष राशि में रहेंगे वहीं चन्द्रमा–राहु का ग्रहण दोष रहेगा। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ
समय नोट करीये आज एक समय है। दोपहर 12:15 से 02:00 बजे तक लाभ - अमृत का चौघडिया
रहेगा। वहीं दोपहर 03:00 से 04:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष
राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे नए विदेशी सम्पर्क से होगी हानि ।
वर्कस्पेस पर रिजल्ट आपके पक्ष
में नही होने से आप परेशान रहेंगे ।
Partnership में Business करने वाले लोगों को Business Partner के साथ Communication Gape नहीं करना चाहिए. यदि वह दूर रहते हैं तो उनसे फोन के
माध्यम से संपर्क करें।
Businessman जो निवेश करने की Planning बना रहे हैं. कुछ समय के लिए रुकना ही उनके लिए बेहतर होगा
।
आप मेंटली टॉर्चर हो सकते है।
सेहत को लेकर अर्लट रहें।
प्रेशर में officially traveling करनी पड़ सकती है।
स्पॉट्स पर्सन के लिए दिन
कठिनाइयों से भरा रहेगा।
Students को पढ़ाई से मन कुछ भटक सकता है, इसलिए पढ़ाई के अलावा मनपसंद कार्यों की तरफ ध्यान रहेगा।
फैमिली में किसी
के सेहत को लेकर आप टेंशन में रहेंगे। "टेशन, डिप्रेशन और बैचेन
इंसान तभी होता है, जब वो खुद के लिए
कम और दूसरों के लिए ज्यादा जिता है ।
लव पार्टनर के लिए समय अवश्य
निकालें, कम्युनिकेशन गैप रिश्ते कमजोर
करता है।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे अपने कर्तव्यों को पहचान कर पुरा
करें।
शुक्ल, ब्रह्म योग के बनने से वर्कस्पेस पर आपके
smart work को देखते हुए आपको
टीम को लीड करने का ऑफर दिया जा सकता है।
ऑफिस या वर्कप्लेस पर
एम्प्लॉइज किसी बात को लेकर चिंतित हैं तो उसे किसी से शेयर करें जिससे मन भी
हल्का होगा और चिंता का हल भी मिल जाएगा।
खर्चे कम होने से आपकी इनकम
में बढ़ोतरी होगी।
Economic level पर हालात सामान्य रहेंगे।
किस बात को लेकर लव एण्ड लाइफ
पार्टनर के साथ भावुक लगाव बढ़ सकता है।
निजी जीवन में कुछ नया करने की
प्लानिंग बना सकते हैं।
ग्रहों की स्थिति को देखते हुए
दिन शारीरिक स्थिति अच्छी रहेगी एवं पुराने रोगों में सुधार होगा।
Students को मौज मस्ती पर स्टॉप लगाते हुए अब से पढ़ाई पर Focus करना है। स्पॉट्स पर्सन अपने क्षेत्र एकाग्रता बनाएं रखने
में कामयाबद होंगे।
मिथुन
राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे काम करने का नशा आप में रहेगा ।
बिजनस में नए कस्टमर्स जुड़ने से सक्सेस आपके हाथ लगेगी।
Businessman को Business मे लाभ होगा, इसके साथ उधारी पर दी गई रकम भी वसूल होने की संभावना है।
वर्कस्पेस पर काम
में मन लगने से आपकी work efficiency
आपको नई ऊंचाइयों
पर ले जाएगी।
Employed Person को Workplace पर समयबद्धता और लगन के साथ
काम करना होगा, काम निर्धारित समय पर पूरा हो
सके इस बात का खास ध्यान रखना होगा। फैमिली में सभी के साथ तालमेल बनाएं रखने में
आप सफल होंगे।
सोशल लेवल पर आपके मान-समान
में वृद्धि होगी ।
लाइफ पार्टनर के साथ सामंजस्य
बनाए रखने की आवश्यकता है।
जिन युवाओं को नए कोर्स को
करने की जरूरत लग रही है तो यह समय उपयुक्त है, आवेदन भर सकते हैं।
पिछला प्यार वापस आ सकता है या
आपके प्रजेंट रिलेशन में खुशियां ज्यादा आ सकती है। स्टूडेंट्स अध्ययन को लेकर
सतर्क हो जाएं। सफलता आपके कदम चुमेगी।
फैमिली के साथ छोटी-मोटी
ट्रेवल का प्लान बन सकता है। इस दिन न तो किसी को उधार दें और न ही किसी से उधार
लें। माना जाता है कि इस दिन लिए गए उधार को चुकाना कठिन हो जाता है ।
कर्क
राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे धार्मिक कार्य में रूकावटें आ सकती
है।
पुस्तैनी बिजनस में फैमिली का
पूर्ण सहयोग मिलेगा।
आर्थीक स्तर पर आप सक्षम होंगे
जो आपके लिए बोहत ही फायदेमंद साबित होगा ।
यदि Partnership में Business करते हैं, तो उनके साथ विश्वास में कुछ कमी आने की आशंका है।
करियर के संबंध में मध्यम
परिणाम देने वाला रहेगा। ऑफिस में अपनी एनर्जी बेकार के स्ट्रेस में जाया करने की
बजाय उसे पॉजिटिवली अपने काम में लगाएं ।
Employed Person Officially Work को शक्ति एवं स्फूर्ति के साथ
कर पायेंगे। Married life में यदि तनाव चल रहा था, तो वह तनाव दूर होता हुआ नजर आ रहा है। संतान की सेहत में
सुधार होगा।
लंबित कार्य समय पर कम्पलिट कर
पाएंगे।
New Generation के लिए दिन शुभ संकेत लेकर आया है जिसके चलते वह पुराने
बंधनों से मुक्त होकर नए संबंधों में प्रवेश
करेंगे।
कार्यस्थल पर उतार-चढ़ाव की
स्थितियां बनेगी।
कॉम्पिटिटिव
स्टूडेंट्स अपनी निरंतरता से आगे बढ़ेंगे। "निरंतरता ही है जो आपके लक्ष्य के मार्ग को प्रशस्त करते
हुए आपको मंजिल की ऊंचाइयों तक पहुंचाता है।" लव एण्ड लाइफ पार्टनर से बहस हो सकती है लेकिन प्यार बना
रहेगा ।
सिंह
राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ननिहाल में हो सकती है समस्या।
बिजनस में नियमित गतिविधियों
में अतिरिक्त प्रयास करना होगा, बिजनस में व्यर्थ की टेंशन्स न
करें।
Businessman कार्य को लेकर बेवजह चिंता करने से बचे, क्योंकि चिंतन आपकी सेहत के लिए सही नहीं है।
वर्कस्पेस पर
फालतु की बहसबाजी और बातों से स्वयं का समय बर्बाद करने से बचें। "अपने से छोटे से अल्प बुद्धि, दरिद्र से मजबूर से, ओछे इंसान से जिद या बहस करना महामुखर्ता
होती है, इससे इंसान स्वयं
भी ओछा बन जाता है।"
दाम्पत्य जीवन में आपको अपने
शब्दों पर नियंत्रण रखना होगा।
पारिवारिक संबंधों के साथ
स्वार्थी रवैया न अपनाएं ऐसा करना आपके रिश्तों में दरार ला सकता है।
New Generation जो Online Work कर रहे हैं, तो Data Secure रखें, हैकर नुकसान पहुंचा सकते हैं।
Suddenly loss होने से आपकी टेंशन बढ़ जाएगी।
Students को पढ़ाई में एकाग्रता रखनी होगी, क्योंकि भाग्य का पूरा Support नहीं मिल पाएगा।
फैमिली में किसी बुजुर्ग की
सेहत गड़बड़ा सकती है।
कन्या
राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे बिजनस में नए प्रोडक्ट से लाभ होगा।
भाग्य का साथ मिलने से बिजनस
में कुछ अच्छे प्रॉफिट हाथ लग सकते है। साथ ही बिजनस में आपके पॉजिटिव एटिट्यूड के
कारण आप हर परिस्थिति को अनुकूल करने में सफल होंगे। सेहत के मामले में दिन शानदार
गुजरेगा।
वर्कस्पेस पर टीम
में एकजुटता बनाएं रखने में आप कामयाब होंगे। "एकता मिट्टी ने की तो इंट बनी, इंट ने की तो दिवार बनी, दिवार ने की तो घर बना, ये सब बेजान चीजे हैं, ये जब एक हो सकते हैं, तो हम तो इंसान हैं। "
Job के लिए प्रयासरत Unemployed Person के लिए समय उत्तम है, अपनी तलाश जारी रखें शाम तक शुभ सूचना मिलने के आसार हैं।
अविवाहित लोगों के विवाह हेतु
रिस्ते आ सकते है या रिश्ते के लिए बात चल सकती है।
MBA स्टूडेंट्स अपनी स्टडी पर ध्यान केन्द्रित करें।
New Generation को उन कार्यों को अधिक महत्व देना चाहिए या प्राथमिकता देनी
चाहिए जिन कार्यों को करने से आपको संतुष्टि मिलती है। मेरिड लाइफ के लिहाज से दिन
loveable रहेगा । Professional and personal traveling हो सकती है।
तुला
राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा
वर्कस्पेस पर कुछ समस्यां का
सामना करना पड़ सकता है। हालांकि दोपहर बाद समय आपके पक्ष में हो जाएगा किसी बड़ी
कम्पनी से जॉब ऑफर आपको मिल सकता है, जॉब चैंजेज करने के बारे में सोच सकते है।
नौकरी के मामले में अच्छी सफलता
का संकेत देती है। Employed Person
का Co-Workers से Competition बढ़ सकता है, Competition जीतने के लिए सिद्धांतों पर आंच न आए इस बात का खास ध्यान
रखें।
शुक्ल, ब्रह्म योग के बनने से मसालों के बिजनस में आपको अच्छे
नतीजे मिलेंगे, नई जगह पर आउटलेट खोलने की प्लानिंग
बना सकते है ।
हेल्थ को लेकर अर्लट रहें।
आय में वृद्धि होने की संभावना
है।
New Generation आलस्य का त्याग करते हुए Active रहें, क्योंकि सरलता से सफलता हाथ
नहीं आने वाली है।
डेली रूटिन में कुछ परिर्वतन
करना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा ।
Medical स्टूडेंट्स अपने प्रयासों के लिए फ्यूचर
में अच्छे परिणाम प्राप्त करेंगे।
वृश्चिक
राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे स्टूडेंट्स की पढाई में आऐगा निखार ।
बिजनस डील में आपको opposition का सहयोग मिलने से आपके रिश्ते में भी मजबुती आएगी। साथ ही
बिजनस पर्सन्स को अपनी योग्यता पर विश्वास रखना होगा।
Businessman यदि Loan लेने का विचार बना रहे है तो
ले सकते हैं, रोजगार संबंधित ऋण ज्यादा
कारगर रहेंगे।
Planet की Situation को देखते हुए Businessman के लिए दिन मिलाजुला रहने वाला है, अर्थात शाम तक जब आप आकलन करेंगे तो न तो मुनाफे की स्थिति
में रहेंगे और न ही घाटे की ।
वर्कप्लेस पर सीनियर्स किसी
प्रॉजेक्ट्स में आपका सहयोग करेंगे।
फैमिली में खुशी का माहौल बनेगा।
मेरिड लाइफ में रोमांच और
रोमांश में दिन गुजरेगा।
New Generation अपने नए पुराने सभी दोस्तों के साथ Network को Active रखें क्योंकि मुश्किल समय में Friends से आर्थिक मदद मिल सकती है।
बात करें जहां तक रोमांस का
सवाल है, तो कुछ प्यार भरी हलचल की
संभावना बढ़ गई है। Students को स्वध्याय पर Focus बढ़ाने की जरूरत है. इसके साथ ही नोट्स भी संभालकर रखें ।
स्पॉट्स पर्सन को कठिन मेहनत
करते हुए अपनी रेंक को बरकरार रखेंगे। "कठिन मेहनत ही सफलता का सूत्र है।"
Suddenly ऑफिशियली ट्रेवल आपकी चिंता बढ़ा सकता है।
धनु
राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे पारिवारिक
सुख-सुविधाओं में आऐगी कमी।
वर्कस्पेस पर आपके
कार्य पर किसी को शंका हो सकती है। "कोई आपके अच्छे कार्य पर शंका करे तो करने देना, क्योंकि शंका सिर्फ सोने की शुद्धता पर
की जाती है, कोयले की कालिख पर
नहीं ।"
Business को बढ़ाने के उद्देश्य से कर्ज लेना Businessman के लिए बिल्कुल भी उचित नहीं है, क्योंकि कर्ज भविष्य के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है।
पार्टी ऑर्गेनाइजर बिजनस में
कोई ऑडर न मिल पाने से आपकी परेशानियां बढ़ जाएगी। आप नई गाइडलाइन का इंतजार करें
समय जरूर बदलेगा ।
बच्चों की कोई गलती आपको दुखी
कर सकती है।
New Generation को Negative Person
से प्रभावित होने से बचना है, आपको स्वयं के Decision पर भरोसा पैदा करना होगा।
फैमिली में रिश्ते बिगड़ सकते
हैं, जिन्हें संवारने के लिए आपको
काफी मेहनत करनी पड़ेगी। लव रिलेशनशिप में ब्रेक लग सकते है।
Students का ध्यान पढ़ाई से भटक सकता हैं. इसलिए Parents उनकी पढ़ाई पर ध्यान देते हुए उनका मार्गदर्शन करें।
खाने को लेकर सतर्कता बनाए
रखें क्योंकि आपका डाइजेशन गड़बड़ा सकता है।
शेयर एण्ड मुनाफा बाजार में
सोच-समझकर इंनवेस्ट करें।
Sports Person की Track पर performance
down रहेगी।
मकर
राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे दोस्तो से मदद मिलेगी।
बिजनस वाले दिक्कतों को दूर
करते हुए आगे बढ़ेंगे। बिजनस पर्सन्स आपके लिए पार्टनरशिप के नए प्रस्ताव भी मिल
सकते हैं।
शुक्ल, बह्म योग के बनने से वर्कस्पेस पर employ of the month का खिताब हासिल
करने की रेस में आप टॉप पर रहेंगे ।
Employed Person अपनी बातों से लोगों को संतुष्ट करने का काम करते हैं, उनके लिए दिन अच्छा है।
फैमिली के साथ आप टाइम स्पेंड
करेंगे। परिवार के सदस्यों को सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए अधिक जिम्मेदारियां
निभाएंगे।
किसी बात को लेकर New Generation परेशान हो सकते हैं, यदि किसी अपने से बात करेंगे तो कोई न कोई मार्ग अवश्य मिल
जाएगा।
पार्टनर के साथ शॉर्ट ट्रिप की
प्लानिंग बन सकती है।
ग्रहों की स्थिति को देखते हुए
ऐसा प्रतीत होता है, कि Life Partner और आपका तालमेल काफी अच्छा रहेगा।
सामाजिक तौर पर आपके लिए
लाभदायक दिन रह सकता है।
स्टूडेंट्स के लिए
ये दिन आलस्य से भरा रहेगा।
मेरिड लाइफ में प्रेम
सम्बन्धों में सुधार होगा ।
कुंभ
राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे धन-निवेश से होगा लाभ ।
वर्कस्पेस पर
मनचाही जगह पर ट्रांसफर होने के साथ आपकी responsibility भी बढ़ सकती हैं। "दुनियां की सबसे बेहतर दवा जिम्मेदारी हैं, एक बार लेके तो देखिए जिंदगी भर थकने
नहीं देगी।"
Employed Person को Boss की एक इशारे पर Active रहने के लिए तैयार रहें, सारा दिन आपका Boss के इशारे पर नाचते हुए बीतने वाला है।
बिजनसमैन को बिजनस में कुछ
अच्छे अवसर हाथ लग सकते है। साथ ही मिलने वाले अनुकूल परिणाम कुछ मजबूत प्रयासों
के बाद पोस्थिल हो सकते हैं।
Businessman को अच्छा मुनाफा होने की प्रबल संभावना है।
पुराने कार्यों को सुधारते हुए
आप आगे बढ़ेंगे।
मेरिड लाइफ में दिन आपके लिए
अच्छा रहेगा।
स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट्स और स्पोर्ट्स पर्सन्स ये दिन आपके लिए मददगार
होगा। दिन एंजॉय से भरा रहेगा।
New Generation को एक बात का खास ध्यान रखना है कि पुराने किसी विवाद को
हवा न दे, पुरानी बातों को भूलने में ही
सबकी भलाई है।
धार्मिक यात्रा पर जाने की
प्लानिंग बन सकती है।
फैमिली मेंबर द्वारा decide की गई किसी जगह पर जाने की प्लानिंग बन सकती है।
मीन
राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे
जिससे बढेगा आत्म-विश्वास |
वर्कस्पेस पर आपके कार्य की
सीनियर्स, बॉस और टीम मेनेजमेंट भी
सराहना करेंगे।
Employed Person Office में Meeting का दौर चल सकता है, जिसमें आपको अपना प्रदर्शन अच्छा रखना होगा।
बिजनस में कुछेक दिक्कतें आ
सकती हैं पर आप आसानी से उनको सोर्ट आउट कर देंगे। बिजनस में investment की planning कर सकते हैं, धन संबंधी शुभ समाचार मिल सकते है।
हेल्थ में सुधार वर्कस्पेस पर
आपके कार्य में तेजी लाएगा।
मेरिड लाइफ बेटर रहेगी, लेकिन आप किसी पुरानी बात को बार-बार न दोहराएं।
स्टूडेंट्स को
मेंटोर से कुछ नया सिखने को मिलेगा, जो उनके भविष्य में नया मोड़ लाएगा। "शिक्षक और सड़क दोनों एक जैसे होते है, खुद जहां है वहीं पर रहते हैं, मगर दूसरों को उनकी मंजील तक पहुंचा ही
देते है ।"
फैमिली में बड़े-बुजुर्गों का
साथ मिलेगा ।
New Business की Starting करने वाले लोग Document को पूरा करके रखें, इस समय छोटी-छोटी Problem का सामना करना पड़ेगा ।
Life Partner को प्रसन्न रखना होगा और यदि वह Career या शिक्षा प्राप्त करने की इच्छुक हैं तो उसमें उनकी मदद
करें।
ऑफिशिसल ट्रेवल कोई अच्छी खबर
लेकर आएगा।
-समाप्त-
Comments
Post a Comment