AAJ KA RASHIFAL | 21 March 2024 Thursday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।। श्री गणेशाय
नमः ।।
21 मार्च गुरुवार
*पंडित सुरेश
श्रीमाली*
पंचांग -
आज पुरे दिन द्वादशी तिथि
रहेगी। आज पुरे दिन आश्लेषा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग. बुधादित्य योग, सुकर्मा योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा कर्क राशि
में रहेंगे। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है।
सुबह 07:00 से 08:00 बजे तक शुभ का चौघडिया एंव शाम 05:00 से 06:00 बजे तक शुभ का चौघडिया रहेगा।
वहीं दोपहर 01:30 से 03:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष
राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे पारिवारिक सुख में कमी आऐगी।
Business में आपको उचित man power न मिलने के कारण समस्यां से झुंझना पड़ेगा। Holiday को लेकर Government office में contract related bil को पास करवाने में असर्थ
रहेंगे।
जॉब पर आपकी समस्यां बढ़ सकती
है, क्योंकि आप अपने कार्य को छोड़कर
किसी और अन्य कार्य में लग जाएंगे।
Married life में थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
फैमिली में सभी के सम्मान
करें।
Students अपने हर assignment को समय नहीं दें पाएंगे
स्वस्थ संबंधी समस्याओं को
देखते हुए आप travel related कोई plan हो तो उसे कैंसल कर दें।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे दोस्त व रिशतेदारो की मदद करें।
Business मे हो रहे घाटे की भरपाई लॉन पास होने से होने पर हो सकती
है।
Businessman का यदि अपने Client से मन-मुटाव चल रहा था, वह अब खत्म होता नजर आ रहा है।
वर्कप्लेस पर आपको अपने आसपास
के लोगों या टीम के सदस्यों से काफी मदद मिल सकती है। जॉब में आपके थोड़ा
प्रैक्टिकल बनने की आवश्यकता होगी।
New Generation अपनी चतुराई से कठिन कार्य को आसानी से और कम समय में पूरा
करने में सफल रहेंगे।
वर्कस्पेस पर टेंशन फ्री मांइड
होकर वर्क करें। सक्सेस हाथ लगेगी।
बुधादित्य, सुकर्मा योग के बनने से पूर्व में किए गए
निवेश से आपको बेहतर मुनाफा प्राप्त होगा।
फैमिली मेंबर के साथ आप जैसा
व्यवहार करेंगे वैसा ही आपको रिजल्ट प्राप्त होगा। रिश्तों में दूसरों का नजरिया
देखने का प्रयास करेंगे तभी कोई मसला हल होगा। सेहत के मामले में टाइम आपके लिये
अनुकूल रहेगा।
Married life में रोमांस भरपूर रहेगा।
स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट्स और प्लेयर्स अपने मन की आवाज अवश्य सुनें।
मिथुन
राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेंगे जिससे पैतृक सम्पति के मामले सुलझेंगे।
व्यापार में किसी योजना के आगे
बढ़ जाने से थोड़ा दबाव कम हो सकता है। आपकी स्ट्रेटजी बहुतों के काम आएगी इसलिए
अपनी बात कहने में झिझक न करें ।
Business में किसी परिचित से कई नए रास्ते खुलेंगे
जिससे आपकी आय में भी बढ़ोतरी होगी।
वर्कप्लेस पर किसी नए काम की
शुरुआत करने के लिए आज का दिन शुभ है। आपको कुछ मामलों में अधिकारियों से तारीफ
सुनने को मिल सकती है।
Employed Person को दूसरों के प्रति समर्पण की भावना रखनी होगी, वहीं इसके प्रतिफल में Friends and Team आपका Complete Support करेगी |
सेहत में सुधार
आएगा।
Relative के साथ हो रहे मतभेद दूर होंगे।
सुख हो या फिर दुख अपने
मित्रों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का समय है, जरूरत के समय साथ देना सच्चे रिश्ते की पहचान है।
दाम्पत्य में अड़ियल स्वभाव से
दूर रहें। लव- लाइफ में नकारात्मक सोच से बचें।
सोशल लेवल पर आपकी पोस्ट आपको
काफी फैमस करेगी।
विद्यार्थियों, कलाकारों और खिलाड़ियों के लिए अच्छा दिन रहेगा।
कर्क
राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे
जिससे आत्म-विश्वास बढेगा ।
बिजनस में आपके हाथ कुछ ऑडर लग
सकते है जिससे भुनाने में आप सफल होंगे। दिन आपके लिए अपनी किसी महत्वपूर्ण योजना
को पूरा करने के लिए प्रयास शुरू करने का है। Businessman को Sale बढ़ाने के लिए Customer को कुछ Attractive Offer देने होंगे।
बुधादित्य, सुकर्मा योग के बनने से Confidence level high होने से वर्कस्पेस
पर आपका ही नाम होगा ।
जॉब में काम की डेडलाइन पूरी
करने में परेशानी हो सकती है। कार्यक्षेत्र में अपने साथियों से पूरा सहयोग
मिलेगा।
परिवार में दुविधाओं में
निर्णय न लें, परिस्थिति के अनुकूल होने का
इंतजार करें।
लव पार्टनर के लिए यदि मन में
कुछ भावनाएं हैं, तो उन्हें व्यक्त अवश्य करें।
स्टूडेंट्स आर्टिस्ट्स और स्पोर्ट्स पर्सन्स अपनी ऊर्जा व्यर्थ चिंताओं में ना
बर्बाद करें।
सेहत को लेकर अर्लट रहें।
हल्का fever आपके लिए परेशानी का कारण बन
सकता है। सोशियल लेवल पर आपके relation बेहतर होंगे।
किसी मांगलिक कार्यक्रम में
सम्मिलित होने के लिए traveling हो सकती है।
सिंह
राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे कानूनी दावपेंचो को सिखे ।
Business में ट्रेंड को देखते हुए कुछ changes करने से आपके expenditure में बढ़ोतरी हो सकती है। बिजनस करने वाले लोग नई योजनाएं
बनाने की कोशिश करेंगे पर कुछ नतीजा नहीं निकल सकेगा।
सर्विस क्लास के लिए ये दिन
अशुभ रह सकता है।
वर्कप्लेस पर दिन भर तनाव में
रहेंगे। पारिवारिक तनाव रहेगा।
Employed Person को लगातार एक्टिव और ऊर्जावान बने रहना होगा Boss काम की कतार लगा सकते हैं जिससे आपको आराम करने का मौका भी
नहीं मिलेगा।
शादीशुदा लोग अपने जीवनसाथी की
कंपनी की कमी महसूस करेंगे।
लव पार्टनर से सम्बन्ध बिगड़
सकते हैं।
संतान यदि छोटी है तो सेहत में
छोटे मोटे बदलाव को लेकर भी सतर्क रहना होगा, क्योंकि लापरवाही के चलते बीमार होने की आशंका है।
Personal traveling में आपकों सतर्क रहना होगा.
आपकी कोई किमती वस्तु चोरी हो सकती है।
Competitive Student's को Exam में कठिन मेहनत करनी पड़ेगी। जो धावे सो पावे, जो सोवे सो खोवे। "अर्थात्ः- जो परिश्रम करता है, उसे लाभ होता है, आलसी को केवल हानि ही हानि होती है ।"
कन्या
राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे प्रोफिट को बढाने का प्रयास करें।
बिजनस में हो रहे घाटे की
भरपाई के लिए अपने बिजनस से ही अन्य तरिके से पैसा कमाने की तरफ झुकाव रहेगा और
उचित तरिके से पैसा कमाने में सफल भी होंगे। बिजनस में पार्टनरशिप में किए गए काम
से प्रॉफिट मिलेगा ।
बुधादित्य, सुकर्मा योग के बनने से वर्कस्पेस पर promotion की गुड न्यूज मिल सकती है।
जॉब में कुछ महत्वपूर्ण कार्य
बनेंगे और शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। वर्कप्लेस पर दैनिक कार्यों में प्रगति
होगी।
Back Pain की समस्या से आप परेशान रहेंगे। ज्यादा भार वाले काम से
बचें।
Life partner के साथ पुरानी बातें याद करते हुए बेहतर टाईम स्पेंड
करेंगे।
परिवार के लोगों से चर्चा करें, साथ ही सकारात्मक माहौल बनाते हुए सबको पॉजिटिव रखें, फैमिली में हो रहे टकराव दूर होंगे रिश्तों में मधुरता
बढ़ेगी।
सामाजिक कार्यक्रमों के माध्यम
से आप राजनीति की तरफ बढ़ सकते है ।
Sports Person Fitness First के Motto को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ेंगे।
तुला
राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे पिता के आदर्शो पर चले ।
Business में proper planning से आप हर वर्क को easily कर पाएंगे।
Partnership में Business करने वाले को Partner के साथ विचार विमर्श करने के बाद ही कोई Decision लेना चाहिए ।
Promotion या transfer में थोड़ा समय लग सकता है। तब
तक आप अपनी skill को और बेहतर बनाने में जुट
जाएं।
परिवार में सभी प्रकार की सुख
शांति के संकेत हैं। अपने माँ-बाप की फीलींग्स को समझने के साथ-साथ शारीरिक
स्वास्थ्य का भी ध्यान रख सकेंगे।
Married life में Life Partner के साथ सुकून भरे पल बितेंगे।
Singing में रूचि रखने वालों को अपनी प्रतिभा दिखाने का पूरा मौका
मिलेगा।
फैमिली में share की गई problem easily solve होगी ।
समय की मांग है कि New Generation अपने आपको Maintain करें, Physical Fitness को लेकर घर
पर ही योग आदि करते रहें ।
फ्रेंड्स के साथ किसी Friends के विवाह में जाने की प्लानिंग बन सकती है।
स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट्स और प्लेयर्स मेहनत कर पाएंगे।
सेहत के मामले दिन normal रहेगा। फिर भी सेहत को लेकर लापरवाही न करें ।
वृश्चिक
राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे आध्यात्म की वृद्धि होगी।
बुधादित्य, सुकर्मा योग के बनने से बिजनस में पुराने
और नए स्टॉक की बिक्री ऑनलाइन, ऑफलाइन होने से
बिजनस की ग्रॉथ में इजाफा होगा ।
वर्कस्पेस पर आपकी activity पर उच्च अधिकारियों की नज़र में आ सकती है। Employed Person को ग्रहों के खेल का पूरा Support मिलेगा. ऐसे में Workplace पर आपको Co-Workers से अपेक्षित सहयोग की प्राप्ति
भी होगी ।
बड़े काम के लिए छोटे काम को Ignore करना आपके लिए नुकसानदायक रहेगा।
प्रॉपर्टी और मांगलिक
कार्यक्रम रिलेटेड traveling हो सकती है।
लाइफ पार्टनर और बच्चों के साथ
बेहतर टाइम स्पेंड करेंगे ।
अपनों की राय के आधार पर ही
कार्य करने चाहिए. उनकी राय आपका मार्गदर्शन करने में मदद करेगी।
New Generation का मन व्यथित हो सकता है, मन को शांत करने के लिए Meditation करना लाभकारी रहेगा।
सेहत को लेकर सर्तक रहें
हैल्थी और पौष्टिक डाइट को अपने डाइट चार्ट में एड करें। Students के किए गए प्रयासों से उन्हें सफलता मिलेगी ।
धनु
राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे किसी काम में समस्या आ सकती है।
Event Management and Food Business में ऑडर आपके हाथ से निकल जाने
के कारण आप थोडे तनाव में रहेंगे।
सर्विस में सीनियर्स और बिजनस
में पार्टनर से सकारात्मक खबर मिलेगी। किसी जरूरी सरकारी मीटिंग में शामिल हो सकते
हैं।
वर्कप्लेस पर सहयोग के साथ शुभ
समाचार प्राप्त होगा।
वर्कस्पेस पर सहकर्मी से वाद-विवाद
हो सकता है।
पूर्व में की गई
गलती पर अब आप पछताएंगे। अब पछताएं क्या हो जब चीड़िया चुग गई खेत । अर्थात्:- "समय निकलने पर पछताने पर का कोई लाभ नहीं
।"
Married life में किसी मांगलिक कार्यक्रम की ट्रिप की planning family problem को लेकर कैंसल
करनी पड़ सकती है।
Life Partner के साथ अहंकार का टकराव करने से बचना चाहिए. इस समय ऐसा कोई
भी काम न करें जिससे झगड़ों को हवा मिले।
संतान का कोई डिसीज़न आपकी
चिंता बढ़ा सकता है।
वर्तमान स्थिति को देखते हुए
बाजार के खाने को अवॉइड करें, घर पर भी कुछ हल्का ही खाए
अन्यथा पाचन तंत्र बिगड़ सकता है।
स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट्स और स्पोर्ट्स पर्सन्स के आलसी होने की संभावना है। "आलस्य सफलता पाने के रास्ते में मिलने
वाला सबसे पहला और बड़ा शत्रु है, इसे शुरुआत में ही
मार दीजिए ।"
मकर
राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे जीवनसाथी से सम्बधों में मधुरता आऐगी।
बुधादित्य, सुकर्मा योग के बनने से business में आपके items की market value बढ़ने से आपके revenue में इजाफा होगा ।
Businessman को Business में कुछ बदलाव लाने के लिए विचार करना चाहिए. Business में कुछ Changes से अच्छे परिणाम मिलेंगे ।
वर्क से impress होकर boss आपकी सैलरी बढ़ाने की बात आगे
बढ़ा सकते है।
पेरेंट्स की सेहत को लेकर
अर्लट रहें।
कम बोलना और खर्चों में कटोती
करना आपके लिए बेहतर रहेगा। जीभ और थैली को बंद ही रखना अच्छा है।
Students अपनी रुचि के हिसाब से दिन की शुरूआत करेंगे।
Married life के लिए समय अनुकूल रहेगा ।
New Generation को कुछ ऐसा Plan करना होगा, जिससे उनका ज्ञानार्जन हो सके, आप ज्ञान के दम पर ही सफलता हासिल कर सकेंगे।
Driving करते समय traffic rules को follow करना आपके और आपकी फैमिली के लिए बेहतर रहेगा।
कुंभ
राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे शारीरिक तनाव से छुटकारा मिलेगा ।
बुधादित्य, सुकर्मा योग के बनने से Social media पर आपके बिजनस और आपके प्रॉडक्ट्स की
मुफ्त में प्रमोट करने के लिए आपको ऑफर मिल सकता है। आम के आम गुठनियों के दाम ।
अर्थात्ः - दोहरा लाभ प्राप्त होना।"
Employed Person ग्रहों के खेल को देखते हुए Officially Work में बदलाव के योग बन रहे हैं. संभवतः शुभ
परिणाम मिलने की संभावना है।
किसी बड़े Projects को लेकर आपको गोर्वमेंट ऑफिस से बुलावा आ सकता है।
जॉब changes करने की प्लानिंग में आप सक्सेज़ हो सकते है।
Dinner And Shopping की Planning बनने से Married life में relations बेहतर होंगे।
तनाव को दूर करने के लिए अपनी
लाइफ स्टाइल में ध्यान व योग क्रियाओं को एड करें। Competitive Students Study के किए गए प्रयासों में सफलता हासिल करेंगे।
Personal Relation को लेकर कोई फैसला लेना पड़ सकता है फैसला लेने से पहले
अच्छे से विचार जरूर करें उसके बाद ही निर्णय लें।
New Generation के मन में आ रहे विचारों को महत्व दें, इसका सही दिशा में प्रयोग कर आगे बढ़े।
स्वस्थ संबंधी
समस्याओं को ध्यान में रखते हुए यात्रा करने से बचे।
मीन
राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे स्टूडेंट्स की पढाई में आऐगा निखार।
Business में दूसरों की देखादेखी करना आपके लिए नुकसानदाय साबित हो
सकता है। कौवा चला हंस की चाल अपनी भी भूल गया। अर्थात्:- दूसरों की नकल करने के
प्रयास में अपनी विशेषता भी गवा देना । *
जिन व्यापारियों का काम-धंधे
का पहिया रुक गया था वह भी अब गति पकड़ने लगेगा, एक बार पुनः Business Progress करेगा |
बुधादित्य, सुकर्मा योग के बनने से वर्कस्पेस आपके
विरूद्ध की गई साजिश का पर्दाफास होगा। साथ ही कड़ी मेहनत का फल आपको मिलने वाला ह
।
Government Job के लिए प्रयासरत Competitor को Study के साथ-साथ Mock Test and Online Test की Practice करने पर Focus करना चाहिए ।
Spiritual program की तरफ आपका झुकाव बढ़ सकता है।
Life partner के साथ मुवी देखने की प्लानिंग बन सकती है।
प्रेक्ट्सि के
दौरान स्र्पोट्स पर्सन अपने क्रोध को सही जगह पर डाइर्वट कर सफलता की और बढ़ें।
सेहत के मामले में खान-पान पर
ध्यान दें, और डाइट चार्ट बनाएं और उसे
फॉलों करें।
-समाप्त-
Comments
Post a Comment