AAJ KA RASHIFAL | 22 March 2024 Friday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।। श्री गणेशाय
नमः ।।
22 मार्च शुक्रवार
*पंडित सुरेश
श्रीमाली*
पंचांग -
आज पुरे दिन त्रयोदशी तिथि
रहेगी। आज पुरे दिन मघा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग. बुधादित्य योग धृति योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी
राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ
मिलेगा। चन्द्रमा सिंह राशि में रहेंगे। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय
नोट करीये आज दो समय है। सुबह 08:15 से 10:15 बजे तक लाभ - अमृत का चौघडिया एंव दोपहर 01:15 से 02:15 बजे तक शुभ चौघडिया रहेगा।
वहीं सुबह 10:30 से 12:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे माता-पिता को संतान से सुख मिलेगा ।
बुधादित्य, धृति योग के बनने से Business party and seminars में contact बढ़ेंगे जिससे आपके Public relation बेहतर होंगे और business related sources बढ़ेंगे। आपके लिए दिन लक्की रहेगा।
Businessman को Tax को समय पर चुकाने का प्रयास
करना चाहिए, जिससे वो आने वाली परेशानियों
से निजात पाएंगे।
आप नौकरी चैंज न करें जहां जॉब
कर रहे हैं वहीं पर सैलेरी के लिए बॉस से बात करें। सेहत संबंधित समस्या से कुछ हद
तक आपको राहत महसुस होगी ।
भविष्य की प्लानिंग फैमिली के
साथ बैठकर बनाएंगे।
जीवनसाथी के साथ किसी पुरानी
बात को लेकर मनमुटाव हो सकता है।
New Generation को उनकी हार का भय परेशान कर सकता है, मेहनत किए बिना पहले से हार मान लेना ही
आपके लिए बिल्कुल भी सही नहीं है।
आपके नेचर में परिवर्तन सभी को
आश्चर्य में डाल सकता है। "बदलाव जीवन का एक हिस्सा है।"
Competitive exams में students को सक्सेस मिल सकता है।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे माँ की सेहत खराब हो सकती है।
बिजनस में कुछ टेक्निकल
समस्यां का सामना करना पड़ेगा, जो आपके लिए किसी समस्यां से
कम नहीं होगी।
वर्कस्पेस पर कुछ नया करने के
चक्कर में आप पर वर्क लॉड बढ़ेगा। जॉब में आपके सीनीयर्स आपके लिए अच्छी भावनाएं
रखते हैं, ये आपके लिए अच्छी बात है।
ऑफिस या वर्कप्लेस में आप अपनी बातों के कारण किसी का बेकार में ही दिल दुःखा सकते
हैं।
यदि आप घर के मुखिया है तो
आपको कुछ मुद्दों पर संतान के स्तर पर जाकर विचार करना चाहिए, अन्यथा आपके संतान के साथ मतभेद होते रहेंगे।
जीवनसाथी के साथ
रिलेशन बिगड़ सकते है। "रिश्ता दिल से
होना चाहिए शब्दों से नहीं नाराजगी शब्दों से होने चाहिए मन से नहीं ।"
एक्सीडेंट्स की
संभावना बन सकती है, ड्राईविंग ध्यानपूर्वक
करें।
प्रॉपर्टी के कागज न मिलने से
आपकी परेशानियां बढ़ सकती है।
स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट्स और प्लेयर्स अपने आप को थोड़ा कमजोर अनुभव
करेंगे। पर्सनली ट्रेवलिंग की प्लानिंग कैंसल हो सकती है।
मिथुन
राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे छोटी बहन की संगत पर नजर रखें ।
Economic situation बेहतर होने से मेटल बिजनस में
ग्रॉथ इंक्रिज होगी. दिन आपके लिए कुछ परेशानी और थकान से भरा हो सकता है।
Businessman को छोटी-छोटी चीजों से सीखना होगा, साथ ही बड़े फैसले लेने से पहले सोच-विचार अवश्य करना
चाहिए।
वर्कस्पेस पर बॉस के मुंह से
आपके कार्य की तारिफ होगी। जॉब में एम्प्लॉइज को मेहनत का फल आपको जल्द ही मिलेगा।
वर्कप्लेस पर परिश्रम से कार्य बनेंगे एवं दैनिक कार्य समय पर पूरा कर सकेंगे।
नौकरी-व्यवसाय में चल रही समस्या दूर होगी।
खान-पान पर ध्यान दें जंक फूड
से दूरियां बनाएं रखें।
फैमिली में किसी से हो रहे
मनभेद और मतभेद तब ही दूर होंगे जब कोई बड़ा यदि आपको किसी बात को लेकर डांट देता
है तो इसे दिल पर न लें।
लाइफ पार्टनर के साथ दिन अच्छा
गुजरेगा।
सोशियल लेवर पर आपके फॉलोवर्स
बढ़ेंगे।
Engineering And Medical Students के लिए दिन थोड़ा
परेशानियों से भरा रहेगा। "पतझड़ हुए बिना
पेड़ पर नए पत्ते नहीं आतें, ठीक उसी तरह
परेशानी और कठिनाई सहें बिरा इंसान के अच्छे दिन नहीं आतें । "
कर्क
राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे फाईनेश से होगा लाभ।
लंबे समय से अटके किसी projects का श्रीगणेश कर सकते है उसके लिए सही समय का इंतजार करें, तो आपके लिए बैहतर रहेगा ।
बिजनस में अपने सहयोग देंगे, चिंता दूर होगी. मन प्रसन्न होगा।
जॉब या सर्विस के मोर्चे पर एक
नए असाइनमेंट पर काम करना शुरू कर सकते हैं, प्रयास व सतर्कता से कार्य में सफलता मिलेगी।
Employed Person Boss के साथ Communication बनाए रखें, इसके साथ ही यदि किसी Project पर कार्य कर रहे है तो उनसे विचार विमर्श जरूर करें।
आलस को अपने ऊपर हावी ना होने
दें।
जीवनसाथी की हेल्प आपके
आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेंगी।
फैमिली का माहौल आपके अनुकूल
होने से आप अपने दिल की बात आसानी से रख पाएंगे। सेहत में सुधार आएगा। लेकिन फिर
भी आपको कुछ सेहत को लेकर कुछ टेंशन हो सकती है।
BBA and Management Students को सफलता पाने के
लिए थोड़ी और मेहनत करनी पड़ेगी ।
स्पोर्ट्स पर्सन्स, स्टूडेंट्स और आर्टिस्ट्स को बड़े धमाके के लिए एफर्ट्स डबल
करने होंगे।
सिंह
राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे
जिससे मन रहेगा विचलित व अशांत ।
बुधादित्य, धृति योग के बनने से Business में प्रॉफिट आपके हाथ लगने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं
रहेगा।
Businessman को जनसंपर्क पर ध्यान देना चाहिए इस समय हो सकता है कुछ ऐसे
लोग टकरा जाएं जो भविष्य में आपकी मदद करेंगे।
वर्कस्पेस पर सेट मांइड के
चलते अपने कार्य को आसानी से पूर्ण कर लेंगे।
Employed Person को अपना Network बढ़ाना होगा, तब ही वह Target Achieve कर पाएंगे
आप आए हुए अवसर को हाथ से जाने न दें और जिनसे मिलना संभव नहीं है उनसे फोन के
माध्यम से हाल चाल लेते रहें।
फैमिली और सोसायटी में विवादों
से बचकर रहें. ये आपकी मानसिक स्थिति को प्रभावित कर सकते हैं। कामकाजी महिलाओं की
आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी।
आप अपने पसंदीदा कार्य को समय
पर करने में सफल होंगे।
बुजुर्गों का आशिर्वाद आप पर
बना रहेगा।
सोशियली लेवल से आप राजनीतिक
रास्ते की तरफ बढ़ सकते है।
स्टूडेंट्स के लिए टाईम अच्छा
रहेगा, स्टूडेंट्स के किसी नई स्ट्रीम
की ओर झुकाव के संकेत मिल रहे हैं।
कन्या
राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे खर्चों को कम करने का प्रयास करें।
Business में माल समय पर न पहुंचने के कारण काफी
नुकसान का सामना करना पड़ेगा। Businessman को Stock Storage का ध्यान रखना होगा, Stock की कमी होने से Customer वापस लौट सकता है।
वर्कस्पेस पर आप अपने कार्य को
लेकर अर्लट हो जाएं।
Employed Person को काम को लेकर बेवजह की मानसिक उलझन हो सकती है, न चाहते हुए भी जिम्मेदारियों का भार उठाना पड़ेगा ।
निजी यात्रा में व्यर्थ की
दौड़ धूप और व्यस्तता बनी रहेगी।
सेहत के लिए मेडिटेशन को अपनी
डेली रूटिन में एड करें।
फैमिली के किसी कार्य में किसी
की हेल्प न मिलने से आप स्ट्रेस में रहेंगे। फैमिली में आपका व्यवहार थोड़ा
चिड़चिड़ा हो सकता है।
लव लाइफ में तनाव और दबाव को
अपने ऊपर हावी ना होने दें।
समाज के लोगों से किसी काम में
मदद लेनी पड़ेगी।
जीवनसाथी की कोई बात आपके दिल
ठेस पहुंचा सकती है।
स्टूडेंट्स को
करियर रिलेटेड कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। "हर समस्यां के अवसर में कई अवसर छुपे होते है।"
तुला
राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे बड़े भाई से मदद मिलेगी ।
बिजनस में आप कुछ मुश्किलों को
पार करते हुए सफलता हासिल करेंगे। 'मुश्किले
केवल बेहतरीन लोगों के हिस्से में आती हैं क्योंकि वो लोग ही उसे बेहतरीन तरीके से
अंजाम देने की ताकत रखते है ।"
बिजनस में
महत्वपूर्ण कार्यों पर धन व्यय होगा ।
नौकरी में उन्नति का शुभ अवसर
मिलेगा। वर्कप्लेस पर गंभीर मुद्दों पर चर्चा करने में अपना समय बर्बाद कर सकते
हैं. बच के रहें ।
वर्कस्पेस पर आप बॉस और
सीनियर्स को अपने स्मट वर्क से से अपनी तरफ अट्रेक्ट करने में सफल होंगे।
Parents को संतान के साथ समय व्यतीत करने का प्रयास करना चाहिए. समय
व्यतीत करने पर आपकी और उनकी Bonding मजबूत होगी ।
अनमेरिड के मेरिड होने के चांस
बन सकते है।
Economic graph के बढ़ने से आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी ।
सेहत को लेकर आपकी कुछ परेशानियों
में कमी आएगी।
New Generation अपनों से बड़े लोगों के साथ बहस से बचकर रहें बल्कि उनकी
सलाह पर विचार कर आगे बढ़े।
स्टूडेंट्स अपने
फिल्ड में सफलता प्राप्त करेंगे।
वृश्चिक
राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे जॉब में बदलाव आऐगा।
पूरी एकाग्रता और दक्षता के
साथ अपने बिजनस में अच्छा कर सकेंगे। बिजनस में हार्ड वर्क करके ही आप अपने बिजनस
को नई उंचाइयों पर ले जाने में सफल होंगे। कड़ी मेहनत कभी थकान नहीं लाती, वह संतोष लाती है।
वर्कप्लेस पर आप अपने काम करने
के बारे में बहुत उत्साही महसूस करेंगे। नौकरी में अपने लंबित कार्यों को पूरा
करने में व्यस्त रहेंगे।
जो लोग Ancestral Business करते हैं, तो बड़ों का सानिध्य और उनके बताए रास्ते पर काम करने से
अच्छा मुनाफा मिलेगा।
सरकारी टेंडर आपके हाथ बिना
किसी परेशानी के आसानी लगेंगे।
आंखों में झलन की समस्यां से
आप परेशान रहेंगे ।
New Generation असमंजस की स्थिति में दोस्तों से संपर्क करें, क्योंकि कई बार समस्या का निराकरण मित्र मंडली के माध्यम से
आसानी से हो जाता है ।
फैमिली में आपको कोई खुशखबरी
मिल सकती है। आप और आपका जीवनसाथी किसी भी मामले पर आँखें बंद करके नहीं बैठे हैं, आप सजग हैं। आपका पारिवारिक और वैवाहिक जीवन सामान्य रहेगा।
दाम्पत्य जीवन में एक दूसरे को
बेहतर तरिके से समझ पाएंगे।
डिफेंस स्टूडेंट्स
को अच्छे करियर अवसर मिल सकते है।
धनु
राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य |
Partnership business में कोर्ट कचहरी मामलें आपके
पक्ष में आने से आपकी चिंता में कमी आएगी।
Business Related किसी विवाद को लेकर यदि कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने पड़ रहे
थे तो उससे निजात मिलने का समय आ गया है।
वर्कस्पेस पर आपकी लगन ही आपके
सेलेरी में ग्रॉथ करवा सकती है।
Employed Person की Working
Performance देख कर उन्हें जिम्मेदारी वाले
कार्य सौंपे जा सकते हैं।
फैमिली में आप पर जिम्मेदारी
बढ़ सकती है। "हमें अपने आपको नहीं अपने
उत्तरदायित्वों को गंभीरता से लेना चाहिए।
जीवनसाथी की कुछ यादे आपकों
सुकून दिलाएंगी। लव अफेयर स्मूदली आगे बढ़ सकेगा । Diabetes person को थोड़ा अवेयर रहना होगा ।
बाहर जाने के लिए जिन युवाओं
ने वीजा के लिए अप्लाई किया है, और उसमें कोई दिक्कत आ रही हैं
तो अब वह काम भी बनेंगे।
नकारात्मक पर्सन से दूरी बनाए
रखने में आपकी भलाई है।
स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट्स और स्पोर्ट्स पर्सन्स मेहनत मशक्कत कर सकेंगे, ट्रेवलिंग की प्लानिंग बन सकती है।
मकर
राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ननिहाल में समस्या आऐगी।
Business में आपके हाथ से कुछ अच्छे प्रॉजेक्ट्स निकल सकते है लगातार
बैठकर काम करने से उकता सकते हैं।
Businessman बिना सोचे समझे किसी को उधार देने से
बचें, अन्यथा धनराशि
वापसी में मुश्किल होगी।
ऑफिस मे पूरा कॉन्फिडेंस और
कन्सन्ट्रेशन नहीं रख पाएंगे। सिर दर्द और मन में बेचौनी हो सकती है, वर्किंग स्किल में कमी आने से आप अपने कार्य समय पर पूर्ण
नहीं कर पाएंगे। Employed Person
को Career में Active रहना होगा, सुस्ती और काम में लेटलतीफी Boss को नाराज होने की वजह दे सकती है।
परिवारिक माहौल यदि तनातनी
वाला चल रहा है तो इसे अपने प्रयास से सामान्य करें, अन्यथा बात और बिगड़ सकती है।
Parents के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हो सकते है, चिंता करने के बजाए चिकित्सकीय परीक्षण कराएं और निर्देशों
का पालन करें।
संतान के
एज्यूकेशन को लेकर आप चिंतित हो सकते है। "चिंता ऐसी डाकिनी, काट कलेजा खाए । वैद बेचारा क्या करें, कहां तक दवा लगाएं। अर्थात्:- चिंता एक
ऐसी चोर है जो सेहत चुरा लेती हैं। चिंता और व्याकुलता से पीड़ित व्यक्ति का कोई
इलाज नहीं कर सकता ।
Unofficially traveling हो सकती है।
Competitor exam dates Declare न होने से टेंशन
में रहेंगे।
कुंभ
राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में
रहेगे जिससे साझेदारी के बिजनस से होगा लाभ ।
बुधादित्य, धृति योग के बनने से Business में दिन आपके लिए भाग्यशाली रहेगा। आपके हाथ कोई बड़ा ऑडर
लग सकता है।
नौकरी में आपके लिए पुरानी
बातों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ने का दिन है टारगेट को पूर्ण कर employee of the month का प्राइज अपने नाम करने मे
सफल होंगे।
Employed Person ने यदि New Job के लिए Apply कर रखा था, उन्हें Interview के लिए Call आ सकती है।
New Generation की यदि किसी विशेष विषय में पकड़ मजबूत
है तो अपने कमजोर सहपाठियों की भी पढ़ने में मदद करें।
स्कीन डिज़िज आपकी परेशानी का
कारण बन सकती है।
लगातार हो रहे आकस्मिक खर्चों
पर अंकुश लगेगा, जिससे धन संचय करने में सहायता
मिलेगी और साथ ही लंबे समय से रुके जरूरी काम पूरे हो पाएंगे।
फैमिली के साथ धार्मिक जगह पर
जाने की प्लानिंग बन सकती है।
वैवाहिक जीवन में हो रहे
मनमुटाव दूर होंगे रोमांस में दिन बितेगा।
आपको अपने खर्चों पर लगाम
बनाएं रखना होगा दिन आपके लिए बेहतर रहेगा । स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट्स और प्लेयर्स व्यर्थ की चिंताओं में मिले हुए
किसी अच्छे अवसर को न गवाएं।
मीन
राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे ज्ञात व अज्ञात शत्रुओ से छुटकारा
मिलेगा।
Political terms से आपकों कोई नया tenders मिलेगा जिससे बिजनस की ग्रॉथ में इजाफा
होगी।
बिजनस में दिन आपके लिए
अतिरिक्त आय का है। नौकरी के लिए नए सिरे से अपनी प्राथमिकताएं तय करने का दिन है।
वर्कस्पेस पर प्रमोशन के
चांसेज बन सकते है।
वहीं बात करें Unemployed Person जो अभी तक आजीविका के क्षेत्र में अच्छी Opportunity की खोज में थे, उन्हें शुभ समाचार मिलेगा।
आपको अपने मन और मांइड पर
कंट्रोल रखना होगा।
फैमिली मेम्बर के साथ ट्रेवल
की प्लानिंग बना सकते है।
जीवनसाथी के मध्य हो रही
मिसअंडरस्टेडिंग दुर होगी।
New Generation को स्वभाव में नियंत्रण रखने की जरूरत है क्योंकि आपके
स्वभाव में क्रोध की अधिकता रहेगी और छोटी छोटी बातों पर बहुत गुस्सा आएगा ।
विवाह योग्य युवक और युवती
देवी की उपासना शुरू कर दें, जल्द शुभ सूचना मिलेगी। वसा
युक्त खान-पान को अपनी डाइट से दूर रखें।
Technology and Diploma स्टूडेंट्स के लिए
दिन कुछ कठिनाईयों भरा हो सकता है। "अपनी परेशानियों की वजह दूसरों को मानने से आपकी परेशानियां
कभी कम नहीं हो सकती है।"
-समाप्त-
Comments
Post a Comment