AAJ KA RASHIFAL | 26 March 2024 Tuesday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।। श्री गणेशाय नमः ।।
26 मार्च
मंगलवार
*पंडित सुरेश
श्रीमाली*
पंचांग -
आज दोपहर 02:56 तक प्रतिपदा तिथि फिर द्वितीया तिथि रहेगी। आज दोपहर 01:34 तक हस्त नक्षत्र फिर चित्रा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से
बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, ध्रुव योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा कन्या राशि
में रहेंगे वहीं चन्द्रमा-केतु का ग्रहण दोष रहेगा। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के
लिए शुभ समय नोट करीये आज एक समय है। दोपहर 12:15 से 02:00 बजे तक लाभ - अमृत का चौघडिया
रहेगा । वहीं दोपहर 03:00 से 04:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष
राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे ज्ञात व अज्ञात से छुटकारा मिलेगा।
ध्रुव योग के बनने से बिजनस
में आपका समय अच्छा रहेगा आप और अधिक परिश्रम कर निवेश करेंगे। ये परिश्रम, भविष्य में आपको उन्नति और सफलता के चरमोत्कर्ष पर पहुंचा
देगा। आर्थिक स्थिति में भी सुधार होने की संभावना है। कहीं से धन प्राप्त होने की
संभावना है।
Businessman के लिए समय अनुकूल है, आप अपने business को दूसरी Field में Expand कर सकेंगे।
टीम एफर्ट्स में सभी को अहमियत
दें। नौकरी में नए अवसर मिलेंगे, जो आपके लिए लाभदायक रह
सकेंगे।
जिन युवाओं की लेखन में रुचि
और कोई किताब भी लिखना चाहते है, उन्हें इस विचार पर तेजी से
काम करना है।
सामाजिक गतिविधियों में आपका Active Participation होगा |
सेहत को लेकर अर्लट हो जाएं।
सेहत को लेकर की गई आपकी लापरवाही आपके लिए हानिकारक हो सकती है।
New Generation Social Media का उपयोग नकारात्मक पोस्ट को
बढ़ावा देने के लिए कतई न करें।
परिवार में सभी की खुले दिल से
मदद करेंगे। बहुत कुछ सीखने को मिलेगा । स्टूडेंट्स आर्टिस्ट्स और प्लेयर्स सही
समझ से आगे बढ़ सकेंगे।
वृषभ
राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ |
ध्रुव योग के बनन
से बिजनस की ग्रोथ आपके हाथ में होगी क्योंकि नई-नई टेक्नॉलोजी से आपको प्रॉफिट
होगा ।
Businessman को New Generation
and Future को देखते हुए स्वयं को New Technology के साथ Update करना होगा ।
Employed Person को Workplace पर कोई Secret Information मिल सकती है। आपके Daily Expenditure में बढ़ोतरी हो सकती है।
परिवार में आप अपने संपत्ति के
डाक्यूमेंट्स को संजो सकते हैं। वैवाहिक जीवन सामंजस्यपूर्ण रहेगा।
आप अपने लाइफ पार्टनर के साथ
यादों भरे पल व्यतीत कर पाएंगे।
हेल्थ कॉन्शियस रहेंगे और पूरी
तरह से मोटिवेटेड रहते हुए दूसरे लोगों को भी हेल्थ के लिए अवेयर करते नजर आ सकते
हैं।
संतान की कुछ गलतियां आपको
शर्मिंदा कर सकती है, इसलिए उनकी हरकतों पर गौर करें
और वक्त रहते ही इसमें सुधार लाएं।
New Generation बड़ों की बातों पर क्रोध करने की बजाय
उसके पीछे छिपे कारण को समझने का प्रयास करें।
स्पॉट्स पर्सन वर्कआउट करने के
साथ डाइट में बदलाव कर अपनी एनर्जी लेवल को बढ़ाएंगे ।
मिथुन
राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेगे।
ग्रहणदोष के बनने से Online Business में ups and down की situation बनेगी। बिजनस में दिन आपके लिए थोड़ी उथल-पुथल वाला रह सकता
है।
बेशक Businessman को अनुभव है लेकिन दूसरों के सामने अपनी
बौद्धिकता पर अभिमान करना ठीक नहीं है।
Promotion में डिले हो सकता है, जॉब या सर्विस में डिस्ट्रैक्ट रहने से संभावना है कि काम
में ज्यादा मन नहीं लगेगा।
Employed Person Officially Work को लेकर Planning करें यदि भूलवश कोई गलती हो जाए तो उसे स्वीकार कर ठीक कर
लें।
लाइफ पार्टनर के साथ Word का Use सोच समझ कर करे आपका एक गलत
शब्द आपकी bonding को खराब कर सकता है।
छोटी-छोटी बातें परिवार में
बतंगड़ बन जाएंगी, जिससे घर का वातावरण अशांत और
आप बेचैन भी हो सकते हैं।
मुश्किल समय में दोस्तों की
हिम्मत बनें और हालातों पर जीत हासिल करने की योजना बनाए ।
आप Negative situation में भी अपने smart work से अच्छे परिणाम प्राप्त कर पाएंगे। वायरल फिवर, सरदर्द की समस्या रह सकती है, doctor की सलाह जरूर ले।
Students के लिए problem भरा दिन रहेगा ।
कर्क
राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे साहस में होगी वृद्धि ।
बिजनस में आपको अपने काम करने
के तरीके में changes लाने की जरूरत है। अगर आप
बिजनस में नई मशिनरी खरीदना चाह रहे है. तो उचित समय का इंतजार करें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा ।
वर्कप्लेस पर काम की तारीफ
होगी। आपके द्वारा किए गए अच्छे काम के लिए मिलने वाला ये एनकरेजमेंट आपके काम की
क्वालिटी को बढ़ाएगा और आपको तरक्की दिलवाएगा । सामंजस्यपूर्ण और खुशहाल दिन
व्यतीत करेंगे ।
बात करें Employed Person की तो ग्रहों के खेल को देखते हुए तबादले की संभावनाएं बनती
नजर आ रही है।
किसी जटिल समस्या के समाधान
में पिता का सहयोग उपयोगी साबित होगा।
आपके और आपके लाइफ पार्टनर के
बीच एक नई सुखद सन्धि हो सकती है।
संतान की चाह रखने वाले
दंपत्ति को नन्हे मेहमान के आने के संकेत मिल सकते हैं, जिसे जानने के बाद आपके परिवार की खुशियों में चार चांद लग
जाएंगे।
बुध परिवर्तन से स्टूडेंट्स
आर्टिस्ट और स्पोर्ट्स पर्सन्स को कोई नया लर्निंग सोर्स या सिखाने वाला मिल सकता
है। साथ ही अपने assignments को timely पूरा करने में सफल होंगे। जिससे other students and teacher पर आपका impression बढेगा।
सिंह
राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे धन-निवेश से होगा लाभ ।
व्यवसाय में साझेदारों के बीच
समझ बढ़ेगी। बिजनस पार्टनर्स की आपसी समझ और बॉन्डिंग आपके बिजनस को बहुत ऊंचाई पर
ले जा सकता है।
बात करें Businessman की तो व्यावसायिक कामकाज में दक्षता दिखानी होगी, तो वहीं प्रतिद्वंदियों को धूल चटाने के लिए भी रणनीति
तैयार करनी चाहिए।
ध्रुव योग के बनने
से Unemployed को एमएनसी कंपनी
से कॉल लेटर मिल सकता
Employed Person के लिए भविष्य की कार्ययोजनाओं को प्लान करने के लिए सही समय
है।
ब्लड प्रेशर डायबिटिज से
पीड़ित पेशेंट को अर्लट रहने की जरूरत है। वसायुक्त चीजों का प्रयोग करें।
परिवार के सदस्यों की कंपनी का
आनंद लेंगे। जीवनसाथी से भावनात्मक रिश्ता और गहरा होने की संभावना है। फैमिली में
सब के साथ आपके रिलेशन बेटर रहेंगे।
लाइफ पार्टनर को खुश करने में
सफल रहेंगे।
जिन लोगों ने New Business Start किया है, उन्हें Stock का Order लेने के लिए बाहर भी जाना पड़ सकता है।
स्टूडेंट्स एक्स्ट्रा फिल्ड
में निश्चित रूप से success मिलेगी।
कन्या
राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे
जिससे होगा बौद्धिक विकास ।
Business की नई ब्रांच खोलना चाहते है या अपने Network को बढ़ाना होगा। दिन बिजनस में आपके लिए इनोवेटिव आइडियाज
के साथ आगे बढ़ने का है।
Businessman को आवश्यकता से अधिक उम्मीद बांधने की जरूरत नहीं है
क्योंकि आर्थिक लाभ औसत स्तर का ही होगा और अचानक खजाना मिलने की आशा बिल्कुल भी न
रखें। ऑफिस या वर्कप्लेस पर यदि किसी के लिए मन में कड़वाहट हो तो उसे माफ जरूर
करें। इससे आपकी सेहत बेहतर होगी और आपके कर्म अच्छे होंगे।
Employed Person को दूसरों के काम में दखलअंदाजी करने से बचना है, क्योंकि लोगों को आपकी यह आदत पसंद नहीं आने वाली है।
आपकी Determination power में इजाफा होगा।
फैमिली में छोटे भाई-बहनों की
सेहत रिलेटेड problem हो सकती हैं, इसलिए उनकी सेहत का ख्याल रखें।
Life partner हर मोड़ में आपके साथ रहेगा ।
New Generation Mind Divert करने के लिए प्रेरित करने वाले
जीवन के क्षणों को याद कर खुद को आत्मविश्वास से भरने का प्रयास सार्थक रहेगा।
सोशियल लेवल पर आपके
मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी।
Personal and Professional work के लिए Short Trip पर जाने की प्लानिंग बन सकती है।
तुला
राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे कानूनी दावपेचो को सिखे ।
बिजनस सही Money management न होने से business के fixed assets में कमी आ सकती है। बिजनस में
अपनी प्लानिंग्स को थोड़ा रोकें या उन पर फिर से विचार करें। जो Businessman Business में निवेश करने के विचार में
है उन्हें इस बात का ध्यान रखना होगा कि पैतृक पैसा या पिता के माध्यम से कोई भी
निवेश न करें।
Unemployed Person को Government व Private सेक्टर में आ रही कमी के कारण उदास रहेंगे। पर आप उदास न हो
समय जल्द ही बदलेगा ।
ग्रहणदोष के बनने से Employed Person की Senior के साथ नोकझोंक होने की आशंका
है, लेकिन आपको बातों को तूल देने
से बचना है।
फैमिली में वायरल फिवर व सर
दर्द की शिकायत हो सकती है।
कुछ सुस्त सेहत के चलते अपनी
लव लाइफ की जिम्मेदारियों को अनदेखा न करें। उनकी ओर भी ध्यान दें।
ग्रहों के खेल को देखते हुए
दूसरों की गलतियों के कारण आपके मान-सम्मान को ठेस पहुंचने कि आशंका है।
विद्यार्थियों को आलस्य से
बचते हुए पढ़ाई पर फोकस बनाना होगा, यदि परीक्षा परिणाम बेहतर चाहते है तो मेहनत भी ज्यादा करनी
होगी। स्टूडेंट्स को social media व online gaming से दूरियां बनाएं रखनी होगी। इसका बुरा प्रभाव आपके फ्यूचर
पड़ेगा ।
Skin Related कुछ समस्यां से आप परेशान रहेंगे ।
वृश्चिक
राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे प्रोफिट को बढाने का प्रयास करें।
ध्रुव योग के बनने
से बिजनसमैन के हाथ नई डील लगेगी जिससे बिजनस में दुगना प्रॉफिट प्राप्त करेंगे ।
Businessman को Stock Maintain करते हुए, स्थानीय उपभोक्ताओं की पसंद का पूरा ध्यान रखना होगा।
वर्कस्पेस पर मनचाही सफलता
मिलेगी और दिन बहुत अच्छा जाएगा। वर्कप्लेस या ऑफिस में आप खुद को थोड़ा बदलने का
प्रयास करेंगे।
Employed Person यदि किसी समाचार का इंतजार कर रहे थे, तो वह दिन के अंत प्राप्त होगा साथ ही यह आशाजनक भी होगा ।
आपकी किसी प्रियजन से मुलाकात
हो सकती है।
आपके करीबी लोगों के अलावा
सोशियली भी आपके द्वारा किसी का उद्धार होगा। लव लाइफ स्मूद रहेगी। अनमेरिङ पर्सन
के प्रपॉजल आ सकते है।
घर के कुछ कामों की भाग दौड़
आपको सौंपी जा सकती है, जिसे मन हो या न हो लेकिन हंसी
खुशी स्वीकार करना चाहिए।
हेल्थ को लेकर आप अर्लट रहें
तो आपके और आपकी फैमिली के लिए बेहतर रहेगा । मेनेजमेंट स्टूडेंट्स के लिए समय
अनुकूल रहेगा।
धनु
राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे जॉब में बदलाव आऐगा।
बिजनस में कोई अच्छी खबर मिल
सकती है। धन लाभ होने के भी योग बन रहे हैं, नई योजनाएं बनने के योग हैं साथ ही अचानक कोई बड़ा सौदा भी
हो सकता है।
नौकरी में आत्मविश्वास बढ़ा
हुआ रहेगा, आपकी कुछ परेशानियां खत्म हो
सकती है।
Employed Person के Workplace पर Party का माहौल बन सकता है, हो सकता है कि आप सबको जन्मदिन की पार्टी मिल जाए ।
दाम्पत्य जीवन में सोचे हुए
काम पूरे होने के योग भी बन रहे हैं। जो लोग सिंगल हैं उन्हें अच्छे प्रस्ताव मिल
सकते हैं। परिवार में नई जिम्मेदारियां आपको मिल सकती हैं।
Celebration करने के मौके मिलेंगे, संतान की उपलब्धि से जुड़ी कोई बड़ी सूचना मिल सकती है।
आर्टिस्ट्स और
प्लेयर्स के लिए परिस्थितियां सामान्य रहेंगी।
Students को Group Study करनी है, एक ही Topic पर ज्यादा से ज्यादा Discussion करने से सारे संदेह दूर हो सकेंगे।
Professional work के लिए की गई travel से आपको फायदा होगा ।
मकर
राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य |
बिजनस में परेशानियों का कड़ी
मेहनत से सामना करते हुए अपने बिजनस स्टेट्स को इनक्रिज करने में सफल होंगे।
Businessman द्वारा Business के लिए पहले से की गई Planning को वर्तमान समय में लागू करने का समय आ गया है।
ध्रुव योग के बनने
से वर्कस्पेस पर आप पुनः टॉप पर बने रहने में सफल होंगे। Employed Person को मेहनत से पीछे नहीं हटना है क्योंकि
कहीं न कहीं आपकी मेहनत बेकार नहीं जाएगी।
फैमिली लाइफ में आपके लिए
चीजें पहले की अपेक्षा आसान हो सकती हैं हालांकि पर्सनल तौर पर आपको कुछ खालीपन का
एहसास हो सकता है।
लाइफ पार्टनर की फिलिंग को
समझे वो आपके बुरे समय में आपका साथ देगा । लव अफेयर में आपका फोकस बहुत अच्छा बना
हुआ है।
रचनात्मक कार्यों में रुचि
रखने वाले New Generation के लिए दिन शुभ रहेगा, आपकी कला को सभी लोगों से प्रशंसा मिलेगी ।
हेल्थ कॉशियस रहकर आप अपने
आत्मविश्वास को चरम पर पाएंगे।
बच्चों पर ज्यादा एक्सपेंडिचर
हो सकता है।
स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट्स और प्लेयर्स के एफर्ट्स
मीनींगफुल रहेंगे।
कुंभ
राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ननिहाल में हो सकती है समस्या ।
बिजनस में भी अपनी बातों या विचारों में अड़ियल न हों नहीं तो आपके अड़ियल स्वभाव
के कारण आप अपना नुकसान कर सकते हैं। लिजेनेस के चलते बिजनस में आपके कार्य अटक
सकते हैं. आपकी टीम से पहले आपको एक्टिव रहने की जरूरत है।
Businessman को एक विशेष सलाह दी जाती है कि कार्यों में गड़बड़ी आने पर
सूझबूझ के साथ समस्याओं का समाधान ढूंढना चाहिए।
वर्कस्पेस पर आपको अपने वर्क timely करने की कोशिश करनी होगी, अन्यथा आप किसी बड़ी problem में फंस सकते है।
Employed Person को Office मे Opposite Gender का सम्मान करना है, यदि उनके साथ विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है तो उसे
धैर्यपुर्वक टालने का प्रयास करें।
सोशियल मीडिया पर दिन का एक
बड़ा हिस्सा बीतेगा जो आँखों की सेहत के लिए नुकसानदायक है।
ग्रहणदोष के बनने से प्रॉफेशनल
लाइफ के साथ-साथ आपको अपनी हेल्थ पर भी ध्यान देना चाहिए। सेहत संबंधी कुछ तकलिफों
का सामना करना पड़ सकता है।
प्रेमी या प्रेमिका से किसी
बात पर झगड़ा हो सकता है।
आर्टिस्ट और स्टूडेंट्स
आत्मविश्वास की कमी न होने दें, बच्चों को कंपटीशन एग्जाम में
सफलता पाने के लिए जी-जान से मेहनत करनी पड़ेगी।
ड्राइविंग करते समय सावधानी
बरते।
मीन
राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे बिजनस पार्टनर से अनबन हो सकती है।
बिजनसमैन के मन में excitement लेकर आएगा और यह excitement आपदा को अवसर में तबदील करेगा।
वर्कस्पेस पर कॉ-वकर्स, सीनियर्स और बॉस से appreciation मिलेगी, फाइनेंशियल प्रॉफिट की
स्थितियां बनाने वाला दिन है।
ध्रुव योग के बनने
से आपकी वर्किंग स्टाइल से दूसरी कम्पनी में भी आपकी छाप रहेगी ।
पारिवारिक सदस्यों के साथ
समर्पण की भावना रखनी है तो वहीं दूसरों के साथ अच्छा तालमेल लाभ दिलाएगा।
स्टूडेंट्स किसी खास प्रोजेक्ट
का हिस्सा बन सकते हैं जो आपकी पर्सनेलिटी डेवलपमेंट के लिए अच्छा रहेगा।
ग्रहों का खेल New Generation के लिए Friends के साथ बाहर घूमने की Planning बन सकती है, बाहर जाने से पहले बड़ों की इजाजत लेना न भूलें।
आपको अपने बिहेव्यवर में smooth होने की जरूरत है जिससे आपको काफी फायदा मिलेगा ।
Job and exam को लेकर ट्रैवल हो सकता है।
यदि काफी समय से
घर का Interior Change
कराने के लिए सोच
रहे है तो अब करा सकते हैं।
-समाप्त-
Comments
Post a Comment