AAJ KA RASHIFAL | 18 March 2024 Monday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।। श्री गणेशाय नमः ।।
18 मार्च सोमवार
*पंडित सुरेश
श्रीमाली*
पंचांग -
आज रात्रि 10:22 तक नवमी तिथि फिर दशमी तिथि रहेगी। आज शाम 06:11 तक आर्द्रा नक्षत्र फिर पुनर्वसु नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों
से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, सौभाग्य योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा मिथुन राशि
में रहेंगे। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है।
सुबह 10.15 से 11:15 बजे तक शुभ का चौघडिया एवं दोपहर 04:00 से 06:00 बजे तक लाभ - अमृत का चौघडिया
रहेगा। वहीं सुबह 07:30 से 09:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष
राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेंगे जिससे दोस्त से मदद मिलेगी।
रिक्रुटमेंट बिजनस के लिए समय
प्रतिकूल रहेगा। नई ब्रांच ऑपन करने का मानस बना सकते है। बिजनस में ये दिन आपको
किसी खास मार्केटिंग स्ट्रेटजी को बनाने में बिजी रख सकता है ।
Businessman को Client के साथ होने वाले लेनदेन का
रिकॉर्ड जरूर रखें क्योंकि आगे चलकर इनकी जरूरत पड़ सकती है।
जॉब, ऑफिस या वर्कप्लेस में आपको कोई चौलेंजिंग टास्क दी जा सकती
है, कम्यूनिकेशन स्किल में सुधार
आएगा।
Employed Person को कार्यस्थल का माहौल अच्छा बनाए रखना हैं, इसलिए सभी के साथ विनम्रता साथ बातचीत करें।
फैमिली में आपकी एडवाइस से
किसी बहस का समाधान होगा।
सिंगल को रिजेक्शन का सामना
करना पड़ सकता है।
व्यस्त कार्यक्रम का आपकी सेहत
पर असर पड़ेगा ।
लव अफेयर में पड़कर स्टूडेंट्स
अपनी स्टडी में पीछे रह सकते है।
Sports Person को अपने गुरुओं का सम्मान करना है, उनका आशीर्वाद आपके लिए लाभदायक साबित होगा।
ऑफिशियल कार्य से दुसरे शहर की
यात्रा करना पड़ सकता है।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे फाइनेशियल प्रोबलम हो सकती है।
सप्ताह आरंभ में परिवार के
सदस्य का साथ मिलेगा ।
Businessman को जल्दबाजी में Decision लेने से बचना है। वर्कस्पेस पर आपको बेस्ट एम्प्लॉइज प्राईज
मिल सकता है।
Employed Person को एक बात समझनी होगी कि केवल कर्म ही पूजा है, इसलिए अपनी जिम्मेदारियों को बहुत ईमानदारी के साथ निभाएं।
फैमिली मेंबर आपकी अचिवमेंट से
खुश होगें।
दाम्पत्य जीवन में में
जीवनसाथी से आपको उपहार मिल सकता है।
लव लाइफ के लिए कोई आपको
समझाएगा के आपका पार्टनर आपके लिए बहुत इम्पोर्टेंट है। सेहत नॉरमल रहेगी।
सबको जोड़े रखने की कला आपमें
खूब है, आपके संवाद और सहयोग से पारिवारिक
रिश्ते मजबूत होंगे।
आर्टिस्ट्स और स्पोर्ट्स
पर्सन्स परिस्थिति के अनुकूल होने का इंतजार नहीं करेंगे बल्कि परिस्थितियों को
अपने माकूल बना लेंगे।
फैमिली के साथ ट्रेवल की
प्लानिंग बन सकती है।
मिथुन
राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे
जिससे बढेगा आत्म-विश्वास |
बुधादित्य, सौभाग्य योग के बनने से Business में क्लाइंट रेसियों में इजाफा आपके
बिजनस को नई ऊँचाई पर ले जाएगा ।
Businessman को वर्तमान समय में धैर्य रखने की आवश्यकता है।
वर्कस्पेस पर मल्टि टास्किंग
स्किल आपको अच्छा पेकेज़ेज दिलाएगी। जॉब और सर्विस में आपके लिए दिन नए सिरे से
अपनी प्रायोरिटीज फिक्स करने का है।
पारिवारीक जीवन में चल रही
समस्यां को आप चुटकियों में हल कर देंगे। दाम्पत्य जीवन में हो रही समस्यां अब
खत्म होगी और हेप्पी रिलेशन बनेंगे ।
लव लाइफ में सर्कमस्टांसेज के
लिए पॉजिटिव फीलींग्स रखें, इससे आपको फायदा होगा। डाइट
प्लान आपकी हेल्थ में सुधार लाएगा।
New Generation की पिता व पिता तुल्य के साथ वैचारिक मतभेद हो सकते हैं.
ऐसी स्थिति से बचने का प्रयास करें।
जो लोग Defenses Scoter में जाने के लिए तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए समय अच्छा है।
आर्टिस्ट्स और स्पोर्ट्स
पर्सन्स नकारात्मक सोच से बचें और नकारात्मक सोच रखने वाले व्यक्तियों से भी दूर
रहें।
कर्क
राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे कानूनी दावपेंच सिखे ।
Business में आपकी लापरवाही के कारण आपको बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता
है ऑफिस में एम्प्लॉइज को काम में ऑब्सटेकल्स आने के कारण मन में बेचैनी हो सकती
है।
Employed Person को अपने कार्यों को लेकर सतर्क रहना है, क्योंकि Negative Planet का असर आपके
प्रदर्शन को खराब कर सकता है।
सोशियली किसी खास इवेंट में एब्सेंस
आपके परिवार की इमेज धुमिल कर सकता है। जीवनसाथी के साथ बात करते समय अपने शब्दों
पर कंट्रोल करें।
संतान संबंधी प्रोब्लम्स को
फेस कर सकते है।
मेंटल व फिजिकल
हेल्थ में गिरावट आएगी।
बच्चे अभिभावक के दिन को बहुत
मुश्किल बना सकते हैं, जिसके चलते व्यवहार में कुछ
चिड़चिड़ापन भी आ सकता है।
अत्यधिक खरीदारी घरेलू बजट को
प्रभावित कर सकती है, इस ओर ध्यान दें।
New Generation को अनुशासनहीन व्यवहार नहीं करना है, अपने से बड़े सभी लोगों का कहना माने और उनका सम्मान करें।
प्रतियोगी परीक्षार्थी के
परिणाम निराशाजनक रहेंगे।
सिंह
राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे बड़े भाई से शुभ समाचार मिलेगा ।
बिजनस में आज आपको किसी नए
प्रोजेक्ट की कमान सौंपी जा सकती है।
Businessman को बीच बीच में Stock Check करते रहना है, क्योंकि अचानक से किसी की जरूरत पड़ सकती है।
ऑफिस या वर्कप्लेस में आपको
अपने सहयोगियों का पूरा समर्थन मिलेगा। जॉब में एम्प्लॉइज आप अपनी नेतृत्व क्षमता
से लोगों को प्रभावित करेंगे।
हेल्थ को लेकर मेडिटेशन और
योगा से आप अपने जीवन को बेहतर कर पाएंगे।
फैमिली में सभी का साथ मिलेगा।
दाम्पत्य जीवन में आपकी बॉडिंग
शानदार रहेगी।
घर की महिलाओं को गिफ्ट देना
चाहिए क्योंकि उनकी प्रसन्नता और आशीर्वाद आपके लिए महत्वपूर्ण है।
लव लाइफ में आपको कुछ लोगों के
साथ भावनात्मक बातचीत से गुजरना पड़ सकता है। Engineering And Medical Student अच्छा perform करेंगे। स्पोर्ट्स पर्सन्स और
आर्टिस्ट्स को जील जिन्दा रखनी होगी, वक्त बदलेगा ।
कन्या
राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे जॉब में कुछ बदलाव आऐगा ।
बुधादित्य, सौभाग्य योग के बनने से Business में इजाफा होगा साथ ही नए क्लांइट के साथ
नए ऑडर भी आपके हाथ लगेंगे।
Businessman सामान की गुणवत्ता को लेकर विशेष तौर पर पैनी निगाह रखें।
Interview के लिए जा रहे है, तो आपको सफलता जरूर मिलेगी। नौकरी में बदलाव की प्लानिंग बन
सकती है। जॉब या ऑफिस में आज कोई खास डिसीजन लेने के लिया अच्छा दिन है।
अचानक से दूर के
रिश्तेदार से आपको धन लाभ हो सकता है।
दाम्पत्य जीवन में आप अपने
जीवनसाथी की खुशी में अपनी खुशी को पाएंगे।
लव लाइफ में कुछ नए अनुभव हो
सकते हैं।
घर के माहौल का असर बच्चे के
मनस पटल को बहुत प्रभावित करता है, इसलिए जितना हो सके घर का माहौल शांत रखे।
सेहत को लेकर आप अर्लट रहें ।
स्टूडेंट्स नए क्रिएटिव
आईडियाज़ के साथ अपने प्रॉजेक्ट्स को पूरा कर सकते है।
तुला
राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे किसी की मदद करने से भाग्य चमकेगा ।
बिजनस में आत्मविश्वास के साथ
आगे बढ़ने और अपने लिए सफलता का रास्ता बनाने का दिन लग रहा है।
Businessman को Business में विविधता लाने की जरूरत
होगी, उपभोक्ताओं की पसंद का ख्याल
रखें।
जॉब प्रोफाइल और वर्कप्लेस में
आप अपनी योग्यता के बलबूते पर फ्यूचर में अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकते हैं, न्यू जॉब में आपके पुराने सपने पूरे होगें ।
Employed Person को यदि वरिष्ठों के सानिध्य में रहकर ज्ञान मिल रहा है, तो उस ज्ञान का लाभ लेते हुए अपने को Update करें।
पारीवारिक जीवन में चल रही कोई
समस्या का हल आप इजीलि से कर पाएंगे।
दाम्पत्य जीवन में
जल्द ही आपको अच्छी खबर सुनने को मिलेगी ।
मांइड में स्ट्रेस कम होगा
जिससे आपका कन्संट्रेशन लेवल बढेगा ।
ग्रहों की स्थिति को देखते हुए
मकान बनाने हेतु लोन के लिए अप्लाई करने वालों को शुभ सूचना मिल सकती है।
स्टूडेंट्स के आईक्यू इक्यू
लेवल में इजाफा होने से कॉम्पिटिटिव एग्जाम में सफलता मिल सकती है।
वृश्चिक
राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ननिहाल में किसी से नोक-झोक हो सकती
है।
Business में कोई बड़ी deal government राजनीतिक कनेक्शन या दबाव के चलते आपके हाथ से निकल सकती
है। बिजनस में आपको कुछ खास और नया नहीं सूझेगा। जॉब, सर्विस करने वालों को अपने वर्कप्लेस में आसपास के माहौल से
थोड़ी असुविधा हो सकती है। आप पर काम का कुछ ज्यादा दबाव रह सकता है।
वर्कस्पेस पर कम समय में
ज्यादा कार्य करने के बाद भी आपके कार्य की सराहना नहीं होगी। सोशियल लेवल पर आपके
व्यवहार से छोटा झगड़ा संभव है।
जीवनसाथी आपकी बात को नहीं
मानकर मन मर्जी के कार्य करेंगे।
प्रेम संबंध से जुड़े लोगों को
आपसी सहमति से फैसला लेना चाहिए. अपने विचार Partner पर थोपने से बचना है।
हेल्थ रिलेटेड कुछ समस्यां का
सामना करना पड़ेगा ।
स्टूडेंट्स अपने
पेरेंट्स की उम्मीदों पर खरें नहीं उतर पाएंगे।
किसी पारीवारिक मामले के कारण
किसी यात्रा की प्लानिंग कैंसल हो सकती है।
धनु
राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे साझेदारी के बिजनस से होगा लाभ ।
जॉब, प्रॉफेशन, ऑफिस या वर्कप्लेस में आज का
दिन आपके लिए अचानक कुछ नई परिस्थितियों का निर्माण करने वाला हो सकता है। नई
जिम्मेदारियों के साथ आपको कुछ नए अधिकारों की प्राप्ति भी हो सकती है। अपने
प्रमोशन के लिए सीनियर्स या बॉस से बात कर सकते है।
Employed Person चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों का भी सम्मान करें क्योंकि
आपका यही गुण आपकी कीर्ति में चार चाँद लगाएगा।
बिजनस में दिन में आपको कई तरह
की परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है।
फैमिली के साथ घर में ही आप
अपनी शाम को एंटरटेनिंग बनाने के प्लान पर काम कर सकते हैं।
Parents के साथ दिन का कुछ समय जरूर व्यतीत करें, इस समय वह अकेलापन महसूस कर सकते हैं।
New Generation सजग रहें, गलतियों को दोहराना मुश्किलें
बढ़ाने का काम करेगा । लव लाइफ में साथी के साथ आपके संबंधों में बेहतरीन सुधार आ
सकता है
घर में किसी की हेल्थ में
सुधार आने से आपके चेहरे पर खुशी आएगी ।
IT student के लिए समय शानदार व जानदार है।
मकर राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे शत्रुओ की शत्रुता से छुटकारा मिलेगा ।
Business में Investment के साथ Expansion की प्लानिंग बना रहे है, तो उचित समय का इंतजार करें।
Tech related education field में आपको सफलता
मिलेगी।
वर्कस्पेस पर आपके कार्य के
मुल्यांकन से ही आपके सेलेरी और प्रमोशन की संभावना बन रही है ।
पारीवारिक जीवन में संतान के
साथ खुशी के पल जी पाएंगे।
दाम्पत्य जीवन में रोमांच और
रोमांस का तड़का संभव है, जो आपके दिन को खुशनुमा
बनाएंगा।
सेहत में न्यू वाईब्स आपको
फ्रेस एनर्जी देगी।
Negative Thoughts का प्रभाव शरीर की ऊर्जा में कमी ला सकता है, इसलिए New Generation मन को
उत्साहित रखें अच्छे गाने सुने ऐसे हर कार्य करे जो आपको पसंद हो ।
Students के लिए दिन सामान्य है, सभी की तरह की चिंताओं से मुक्त रहेंगे।
इस समय यात्रा को अवॉइड करें।
ज्यादा से ज्यादा अपना कार्य ऑनलाइन करें। जरूरी होने पर ही करें।
कुंभ
राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे स्टूडेंट्स को
पढाई के तरीके में बदलाव से लाभ होगा।
बुधादित्य, सौभाग्य योग के बनने से बिजनस में अपनाई
गई मार्केटिंग टेक्निक और डिजिटल मार्केटिंग आपके बिजनस को ऊंचाईयों पर ले जाएगी।
बिजनस में दिन आपके लिए अपनी
ऑनलाइन पेंडिंग योजनाओं को नए सिरे से शुरू करने का है।
जॉब, ऑफिस या वर्कप्लेस में आप पुरानी चीजों में बदलाव के साथ
फिर से कुछ नया काम शुरू करना चाहेंगे।
Employed Person Boss द्वारा दिए हुए हर काम को
दक्षता से पूरा करें, कोशिश करें कि Boss की उम्मीदों पर खरा उतरे।
यदि आप घर के मुखिया हैं और
संयुक्त परिवार में रहते हैं, तो आपको अपनी बातों के माध्यम
से एकता के बल को घर वालों को समझाना होगा। फैमिली में बड़ो की advice से किया गया कार्य आपको अपार सफलता दिलाएगा।
Life partner आपके काम में हाथ बटाएगा जिससे आपके समय में बचत होगी।
Energy level बेहतर होने से आपकी सेहत अच्छी रहेगी।
स्टूडेंट्स स्पोर्ट्स पर्सन्स
और आर्टिस्ट आपका ही कोई साथी आपके लिए करियर में नए विकल्प के तौर पर कुछ प्रपोजल भेज सकता है। Higher education के लिए top college में seat आपका ड्रिम होगा।
सोशियल एण्ड पर्सनल travel संभव है।
मीन
राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे पारिवारिक रिशतो में दरार आ सकती है।
बिजनस में आपको बातचीत में
अपने शब्दों के चयन पर विशेष ध्यान देना होगा।
Businessman को Government
Agency से किसी प्रकार की Notice आ चुकी है वह तनाव के कारण Business पर Focus नहीं कर पाएंगे ।
जॉब, सर्विस, वर्कप्लेस में बातचीत में
पारदर्शिता की कमी के कारण आपको कुछ लोगों के साथ गलतफहमी हो सकती है।
Employed Person को सफलता पाने के लिए प्रोफेशनल तरीका अपनाना होगा और गैर
जरूरी कामों से ध्यान हटाना होगा।
ऑनलाइन दोस्तों, या सहयोगियों के साथ कुछ विवाद हो सकता है। कुल मिलाकर दिन
आपके लिए बहस और विवाद से घेरे रखने वाला रह सकता है।
परिवार में बाँडिंग की कमी के
चलते रिलेशनशिप स्ट्रॉंग नहीं होंगे।
दाम्पत्य जीवन में आपको अपने
शब्दों पर नियंत्रण रखना होगा वरना आपको समस्याओं का सामना करना पड़ेगा जो आपके
रिश्तों में कड़वाहट लाएगा।
लम्बे समय से चल रही हेल्थ
संबंधित समस्यां आपके के लिए परेशानी का कारण बनेगी। स्टूडेंट्स अपनी स्टडी में जब
तक बदलाव नहीं लाएंगे तब तक वो बेहतर रिजल्ट प्राप्त नहीं करेंगे।
किसी तीसरे व्यक्ति की बातें
वैवाहिक बंधन में झगड़े की जड़ बन सकती है, इसलिए सुनी सुनाई बातों में आने की बजाय अपनों पर भरोसा
करें।
अगर आपको कोई डिज़िज है तो इस
समय यात्रा को अवॉइड करे ।
-समाप्त-
Comments
Post a Comment