AAJ KA RASHIFAL | 13 March 2024 Wednesday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।। श्री गणेशाय नमः ।।
13 मार्च बुधवार
*पंडित
सुरेश श्रीमाली*
पंचांग -
आज पुरे दिन चतुर्थी तिथि रहेगी। आज शाम 06:25 तक अश्विनी नक्षत्र फिर भरणी नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग ऐन्द्र योग, गजकेसरी योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग
का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा मेष राशि में रहेंगे। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए
शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 07:00 से 09:00 बजे तक लाभ - अमृत का
चौघडिया एवं शाम 5.15 से 6.15 बजे तक लाभ का चौघडिया रहेगा। वहीं दोपहर 12:00 से 01:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष
राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन विचलित व अशांत रहेगा।
एन्द्र, गजकेसरी
योग के बनने से बिजनस में आपके हाथ प्रॉफिट लगेगा ।
Businessman
को Deal करते समय सिर्फ लाभ को ही
ध्यान में रखने से बचें, लाभ के साथ साथ हर पहलू
पर भी अच्छे से विचार करें।
बेरोजगारों के पूर्व में किए गए प्रयासों के चलते उनके हाथ जॉब लग सकती है।
Employed
Person अत्यधिक व्यस्त रहने वाले हैं, काम को किस तरह से मैनेज
किया जाए, यह बात भी ध्यान देने
योग्य है।
हर्ट पेशेंट वसायुक्त खान-पान से दुरिया बनाएं रखें।
सोशियल लेवल पर आपके कार्यों की सब जगह पर वाह-वाही होगी ।
ग्रहों की स्थिति New Generation की मेहनत को सही परिणाम
दिलाने में मदद करेगी। पारिवारिक संबंधों को संजोकर रखिए, क्योंकि आगे चलकर कुछ ऐसी स्थिति बनेगी जिसमें आप सभी को एक दूसरे के सहयोग की
आवश्यकता पड़ेगी।
लाइफ पार्टनर को खुश रखने में सफल होंगे।
स्टूडेंट्स को उनके क्षेत्र उनके द्वारा कि गई मेहतन से उन्हें सफलता मिलेगी।
वृषभ
राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे
बढेगे खर्च रहे सावधान ।
बिजनस में कोई खर्चा करना पड़ेगा जिसके बावजूद भी स्थिति पेहले जैसी ही रहेगी
जो आपको टेंशन देगी।
Businessman
को आवश्यकता अनुसार ही Stock Store करना है, नहीं तो माल और धन दोनों बेकार हो सकते हैं।
वर्कप्लेस पर बहुत ज्यादा स्ट्रेस फील हो सकता है।
Employed
Person को Office में नए सहयोगी मिल सकते
हैं, उनके Training
की जिम्मेदारी आपके कंधों पर होगी।
रिश्तेदारों के साथ वार्तालाप करते समय नकारात्मक शब्दों का प्रयोग करने से
बचें, अन्यथा यह संबंधों में
खटास ला सकता है।
कार्य के प्रति आपकी लापरवाही आपके कार्यों को डिले करेगी।
आपको समय का पूरा ध्यान रखना चाहिए। "समय और शब्द दोनों का उपयोग लापरवाही के साथ न करें, क्योंकि ये दोनों दुबारा न तो आते हैं, और न ही मौका देते है ।"
मार्केट से आपको कोई बुरी खबर सुनने को मिल सकती है। जिस पर आपको विश्वास नहीं
होगा।
हेल्थ को लेकर आप अर्लट हो जाएं पेट संबंधित समस्यां से परेशान रहेंगे।
स्टूडेंट्स करियर को लेकर परेशान रहेंगे कि वो क्या करें और क्या न करें। आप
बड़े बुजुर्ग और किसी सलाहकार से सलाह अवश्य लें।
मिथुन
राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे
प्रोफिट को बढाने का प्रयास करें।
बिजनस में बिना किसी रिसर्च के नए-नए experiments करने से बचें। क्योंकि यह experiments आपको फॉयनेशियली विक कर
सकते है।
अनुभव की कमी के चलते कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा
। पतझड़ हुए बिना पेड़ पर नए पत्ते नहीं आते, ठीक
उसी तरह परेशानी और कठिनाई सहे बिना इंसान के अच्छे दिन नहीं आते।"
वर्कस्पेस पर आप अपना कार्य करने के बाद अन्य की मदद के लिए तैयार रहेंगे।
फैमिली वालों के साथ खुले दिल से अपने मन की बात करें।
लाइफ पार्टनर के साथ एंजॉय करेंगे।
संतान की हेल्थ को लेकर अवेयर रहें।
अगर आपको कोई ट्रैवल प्लान बना रहें हैं, तो उसके पॉसपॉड होने की
संभावना बन रहीं है ।
कर्क
राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे
पिता के आदर्शों पर चले।
एन्द्र, गजकेसरी
योग के बनने से बिजनस में किया गया निवेश आपको बेनिफिट के रूप में प्राप्त होगा ।
Businessman
अपने सौम्यता पूर्वक व्यवहार से दूसरों से काम करवाने में सफल रहेंगे।
बेरोजगार लक के भरोसे नहीं बैठे अपनी जॉब के लिए कोशिश करते रहे जल्द ही आपकी
कोशिशों से आपको जॉब मिलेगी।
Employed
Person को जोश के साथ सभी कार्यों पर पैनी निगाह बनाई रखनी होगी। आपके बुरे बर्ताव का
आपकी financial status पर फर्क पड़ सकता है।
फैमिली की उम्मीदे आपसे बढ़ जाएगी और आप उन उम्मीदों को पूरा करने में जुट
जाएंगे।
पार्टनर के साथ डिनर की प्लानिंग बनेगी।
ऐसे युवा जो काफी समय के बाद अपने Partner से मुलाकात करने जा रहे है, वह उनके लिए Gift जरूर ले जाएं।
बिजनस ट्रैवल आपके लिए सक्सेस लेकर आएगा।
आइटी स्टूडेंट्स को अच्छे करियर options
मिलेंगे।
सिंह
राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे
आध्यात्मिक ज्ञान बढेगा।
आपके बिजनस की ग्रोथ आपके हाथ में होगी क्योंकि आप के द्वारा अपनाई गई रणनीति
में प्रॉफिट काफी ज्यादा बढ़ेगा।
वर्कस्पेस पर आपकी कुछ परेशानियां बढ़ सकती है।
"जब जल गंदा होता हैं, तो उसे
हिलाते नहीं बल्कि शांत छोड़ देते हैं, जिससे
गंदगी अपने आप निचे बैठ जाती है । इस प्रकार जीवन में परेशानी आने पर बेचैन होने
के बजाय शांत रहकर विचार करें हल जरूर निकलेगा ।"
Employed
Person के लिए Officially Work के लिए दिन लाभकारी रहेगा, जिनका Promotion Due है उनको Good
News मिलेगी ।
प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करने वालों को उम्मीद से ज्यादा दाम मिलेंगे।
लाइफ पार्टनर के साथ यादों भरे पल व्यतीत कर पाएंगे।
मौसम परिर्वतन को देखते हुए आप बिमार हो सकते है।
New
Generation डबल मेहनत करने के लिए खुद को तैयार रखें क्योंकि आशंका है कि कार्य में
त्रुटि पाए जाने के चलते आपको किया हुआ कार्य फिर से करना पड़ जाए।
Competitive
Exam, Entrance Exam की तैयार करने वाले स्टूडेंट्स रीविजन टेक्निक को अपनाकर
बेहतर रिजल्ट प्राप्त कर सकते है।
कन्या
राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे
अनसुलझे मामलो में समस्याए आऐगी।
बिजनस में विरोधी आपसे कम रेट पर मार्केट से ऑडर उठा लेंगे, जिससे आपको हानि का सामना करना पड़ेगा। साथ ही अगर आप किसी नए कार्य की
स्टटिंग करना चाहते है तो अभी आपके लिए समय उपयुक्त नहीं है।
Businessman
को काम पर ध्यान देने की विशेष सलाह दी जाती है. लापरवाही के चलते हाथ आया
अवसर भी वापस जा सकता है।
वर्कप्लेस पर वर्क लॉड ज्यादा होने से आप थोड़े स्ट्रेस में रहेंगे।
Employed
Person पर Office की ओर से Responsibility
बढ़ सकती है, जिसको लेकर आप कुछ तनाव
की स्थिति में भी आ सकते हैं।
बच्चों के साथ दोस्ताना व्यवहार रखें, क्योंकि डांट फटकार से
उनके स्वाभिमान को ठेस लग सकती है।
Family
Member के बदलते स्वभाव को लेकर चिंता न करें, बल्कि प्रेम - पूर्वक बात कर समस्या को समझने का प्रयास
करें।
सोशियल लेवल पर नेगेटिव थॉट्स आ सकते हैं। 'नकारात्मक सोच को पालना अपने ही आंगन में सांप पालने जैसा
हैं, जो सबसे पहले आपको ही
डसेगा ।"
आपके काम में आपके फ्रेंड्स का आपको सपोर्ट नहीं मिलेगा।
Extra
activity होने से सेहत गड़बड़ा सकती है।
बिजनस ट्रिप से आपको ट्रेवल करना पड़ेगा लेकिन मुनाफा आपके हाथ कम ही लगेगा ।
तुला
राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे
जीवनसाथी से सम्बधों में मजबुती आऐगी।
बिजनस में रुके हुए प्रॉजेक्ट्स कम्पलिट होंगे। साथ ही आपके क्लांइट्स आपको नए
प्रॉजेक्ट्स देंगे जिससे आपके बिजनस की ग्रॉथ में इजाफा होगा।
वर्कस्पेस पर transfer के लिए किए गए प्रयास में
आप सफलता हासिल करेंगे। "जो कोशिश करेगा उसके लिए
कुछ भी असंभव नहीं है।"
व्यस्तता के बावजूद आप अपने घर परिवार की खुशियों के लिए समय निकालेंगे और
परिजनों के साथ सुखद समय व्यतीत करेंगे।
संतान सुख और संतान से सुख प्राप्त होने के प्रबल आसान है।
फैमिली के साथ ट्रैवल की प्लानिंग बना सकते है।
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए समय बहुत अच्छा है।
वृश्चिक
राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे
होगा मानसिक तनाव।
ऑनलाइन बिजनस में बुम आएगी। एक्सट्रा मेन पॉवर की आवश्यकता आपको पड़ सकती है।
एन्द्र, गजकेसरी
योग के बनने से वर्कस्पेस पर आपको सीनियर्स और बॉस से appreciation
मिलेगी ।
Employed
Person के लिए दिन लाभकारी रहने वाला है।
फैमिली में किसी से झगड़ा होने के कारण आप चिंतित रहेंगे। लाइफ पार्टनर के साथ
टाइम स्पेंड करेंगे।
स्मार्ट वर्किंग के चलते आपकी पहचान दूसरी कम्पनी में भी होगी।
आपको अपने गुस्से पर कन्ट्रोल रखना होगा ।
Competitive
exam को लेकर आपको किसी अन्य स्टेट या डिस्टिक की ट्रैवलिंग हो सकती है।
धनु
राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे
संतान से सुख मिलेगा ।
एन्द्र, गजकेसरी
योग के बनने से बिजनस में आपकी Income बढ़ेगी।
Businessman
को वर्तमान समय में बड़े निवेश करने से बचना होगा, इस समय छोटे उद्यमी के Plan पर Focus आपके और आपके Business के लिए उचित होगा ।
वर्कस्पेस पर मनचाही जगह पर ट्रांसफर हो सकता है।
Employed
Person Office में कामकाज को लेकर उतार-चढ़ाव का दौर रहेगा, जिस कारण आपको जरूरत से
ज्यादा समय देना पड़ सकता है।
घरेलू जिम्मेदारियों को लेने से पीछे नहीं हटना चाहिए, वर्तमान समय के लिए यह आवश्यक है।
लाइफ पार्टनर आपकी फिलिंग को समझेगा और आपके बुरे समय में आपका साथ देगा।
सेहत को लेकर अर्लट रहें. जंक फूड से दूरी बनाएं रखें।
New
Generation का यदि किसी काम में मन नहीं लग रहा है तो इष्टदेव का ध्यान करें, इसके साथ ही कुछ रचनात्मक किताबों का अध्ययन भी करें।
छोटे-मोटे expenditure आपकी चिंता का कारण बन
सकते है।
MBA
and Management students अपने फिल्ड से हटकर कुछ
नया करेंगे जिससे वो अपना टेलेंट का लोहा मनवाएंगे।
मकर
राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे
माँ की सेहत खराब हो सकती है।
लेजिनेस के चलते बिजनस में आपके कई प्रॉजेक्ट्स अटक सकते हैं। आपको एक्टिव
रहने की जरूरत है। "आलस्य से बढ़कर अधिक घातक
और अधिक समीपवर्ती शत्रु कोई और नही।"
Businessman
के Business में रुकावट आने से परेशान
न हो, Business में इस तरह की स्थिति आना
तो सामान्य बात है।
Business
में आर्थिक नुकसान हुआ है तो उसे Cover तो करना ही होगा, ग्रहों की स्थिति देखते
हुए आपको मेहनत करनी है।
वर्कस्पेस पर आपको अपने वर्क टाइमली कम्पलीट करने का प्रेशर रहेगा ।
Employed
Person सही बातों का चुनाव करते हुए जीवन में आगे बढ़ें. बीच-बीच में लोगों की आलोचना
सुनने को मिल सकती है जिसे नजरअंदाज करने में ही आपकी भलाई है। आसपास के लोगों के
बिहेवियर में बदलाव आप के लिए कुछ परेशानियां खड़ी कर सकता है। Professional
life से कुछ टाइम निकालकर स्वयं की हेल्थ पर भी ध्यान दे।
संतान से जुड़ी किसी बात को लेकर मन दुखी हो सकता है, समस्या सुलझाने के लिए मन को शांत रखें उसके बाद समाधान ढूंढने का प्रयास
करें।
स्र्पोट्स पर्सन को सफलता पाने के लिए जी-जान से मेहनत करनी पड़ेगी।
Students
को Social Media का प्रयोग न केवल चैटिंग
और मनोरंजन के लिए बल्कि इनके जरिए कंबाइड करने के लिए भी करना चाहिए ।
वाहन संभल कर चलाएं ड्राइविंग करते समय अर्लट रहें।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे
छोटे भाई की संगत पर नजर रखें। बिजनस में ऑनलाइन एण्ड डिजिटल मार्केटिंग की जरूरत
महसुस होगी।
Businessman
के लिए फिलहाल बड़ा निवेश करना ठीक नहीं, हालांकि छोटे-छोटे निवेश
आपको अच्छा लाभ दे सकते हैं।
Employed
Person को New Technology के माध्यम से करें, जिससे समय और श्रम दोनों की बचत हो सके।
वर्कस्पेस पर अर्लट रहे कोई भी discoing
emotional होकर ना ले। 'जीवन
में एक बार जो सही फैसला कर लो तो फिर पीछे मुड़कर मत देखना, क्योंकि पलट कर देखने वाले इतिहास नही बनातें ।
"
हार्ड वर्क से बड़ी डील आपके हाथ लग सकती है।
जीवनसाथी की भावनाओं को समझें, उनको कोई परेशानी है तो
बात करें आपका छोटा सा सहयोग दिल के भार को कम कर सकता है।
New
Generatino यदि Online रहकर सिर्फ और सिर्फ
मनोरंजन करते है, तो उन्हें इस आदत में
सुधार लाना चाहिए।
सोशियल प्लेटफॉर्म पर आपका कार्य अन्य को impress करेगा ।
कान, पेट में दर्द की समस्या
हो सकती है।
IT स्टूडेंट्स को अपने फिल्ड पर फोकस करने की ज्यादा जरूरत है।
मीन
राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेंगे जिससे
पैतृक सम्पति के मामले सुलझेगे।
र्पाटनरशिप बिजनस में नई डील होगी जिससे बिजनस की ग्रोथ में इजाफा होगा, हो सकता है किसी अन्य बिजनस की नींव रखने के बारे में प्लानिंग बन सकती है।
वर्कस्पेस पर smart work से आपकी वर्किंग का ग्राफ
बढ़ेगा ।
Employed
Person मन में किसी भी प्रकार का कोई संशय मत रखिए ईश्वर पर भरोसा करके अपना कर्म
करते रहिए । "गीता में भगवान श्री
कृष्ण के द्वारा कहा भी गया है कि तुम कर्म करते रहो फल की चिंता ना करो।
"
फैमिली में खुशनुमा माहौल रहेगा, सभी साथ बैठकर आपको पता
चलेगा कि फैमिली के बिना आप कुछ नहीं है। "दुनिया की सबसे मूल्यवान वस्तु अगर कुछ हैं, तो वो हैं केवल परिवार ।
*
New
Generation के Career विकल्पों को देखते हुए
खुद को अपडेट रखें, समय की मांग को देखते हुए
आपका किसी एक विषय में ही नहीं बल्कि कई कला में पारंगत होना जरूरी है।
सेहत को लेकर आप अर्लट रहें तो आपके और आपके परिवार के लिए बेहतर रहेगा।
Single
person के marriage proposal किसी रिश्तेदार के थ्रु आ
सकते है। Sports Person के लिए समय अनुकूल रहेगा।
-समाप्त-
Comments
Post a Comment