AAJ KA RASHIFAL | 03 September आज का राशिफल | Daily Horoscope 2022 | मेष से मीन | Suresh Shrimali


।।श्रीगणेशाय नमः।।

03 सितम्बर शनिवार, राधाष्टमी

नमस्कार दर्शको!


1. दूसरों के प्रति क्षमा भावना

एक बार गणेश जी को भोजन पर बुलाया गया और उन्होनें ज्यादा खा लिया। वापस आते समय चंद्रमा ने उनके फूले हुये पेट का मज़ाक उड़ाया। इस पर गणेश जी ने उसे अदृश्य होने का श्राप दिया। चंद्रमा को अपनी गलती का एहसास हुआ और उसने क्षमा मांगी। गणेश जी ने तुरंत उसे क्षमा कर दिया और कहा कि तुम रोज थोड़ा थोड़ा छुपते जाओगे और महीने में सिर्फ एक दिन अदृश्य होगे। बलवान वे नहीं होते, जो बदला ले सकते है, बल्कि बलवान वे होते है, जो बलयुक्त रहने पर भी क्षमा कर देते है। इस प्रकार हमें बुद्धि के देव गणेश जी से क्षमा करने की सीख मिलती है।

.....................

2. दूसरों के प्रति मानवता और सम्मान की भावना

यह उनकी सवारी में देखने को मिलती है। वे एक छोटे चूहे पर सवार होते हैं। इससे यह प्रतीत होता है भगवान गणेश छोटे से छोटे जीव को भी आदर देते हैं। "किसी का अपमान करना" आपका स्वभाव बताता है कि आप कैसे है, लेकिन "किसी का सम्मान करना", आपके संस्कार बताते है कि आप कैसे हैं। अभिमानी और स्वाभिवानी में केवल इतना सा ही फर्क है कि स्वाभिमानी व्यक्ति कभी किसी से कुछ मांगता नहीं है और अभिमानी व्यक्ति कभी किसी को कुछ देता नहीं है। यह हमें आत्मसात करने और सबका सम्मान करने की प्रेरणा देता है। ऐसा करके ही हम जीवन में सम्माननीय स्थान पा सकते हैं।

...........................

 

उपाय :-

Positivity से करे घर को Balance करने का उपाय।

कई महिलाओं को देखा गया है कि घर की साफ सफाई तो बहुत अच्छे से करती है लेकिन कुछ जगह ऐसी होती है, जिन्हें यह अनदेखा या Avoid कर देती है। जिस कारण वह Area Negativity का Zone बनने लग जाता है ऐसे में आप एक छोटी सी बात का ध्यान रखे आप 9 या 10 टुकडे लौंग के ले और एक तेज पत्ता इसके साथ 4 कपूर के टुकडे़ ले। इन सभी को एक साथ एक बडे़ से दीये में जला दें और जोत के साथ घर के सभी कोनों में ले जाए। जिससे Positivity का Zone बनेगा और घर का वास्तु दोष भी Balance होने लगेगा।

 

पंचाग :-

      आज दोपहर 12:28 तक सप्तमी तिथि फिर अष्टमी तिथि रहेगी। आज रात्रि 10:56 तक अनुराधा नक्षत्र फिर ज्येष्ठा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, अनफा योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है, तो हंस योग व भद्र योग व मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा वृश्चिक राशि में रहेगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये, आज दो समय है। दोपहर 12:15 से 01:30 बजे तक अभिजीत मुहूर्त एवं दोपहर 02:30 से 03:30 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया रहेगा। वहीं सुबह 09:00 से 10:30 बजे तक राहुकाल रहेगा। दोपहर 12:28 से रात्रि 11:34 तक स्वर्गलोक की भद्रा रहेगी, जो शुभ है। 

 

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे होगा आकस्मिक परिवर्तन।

Business में किसी कार्य को टालने की प्रवृत्ति बनते कार्यों में रुकावट डाल सकती है। इसलिए कार्यों को तुरंत करने की कोशिश करें। आय बढ़ने के साथ-साथ खर्चे भी बढ़ेंगे। इसलिए अभी से बजट बना कर चले। Workspace पर आलस और मौज मस्ती में समय व्यर्थ करना नुकसान देगा। “आलस्य से बढ़कर अधिक घातक और अधिक समीपवर्ती शत्रु कोई और नहीं। इससे मनोवांछित काम पूरा करने में भी दिक्कत आएगी। कार्यों की अधिकता रहेगी, जो आपकी चिंता में बढ़ोतरी करेगी। शादीशुदा लोगों को तनाव से मुक्ति मिलेगी और जीवनसाथी से सहयोग भी मिलेगा। केम्द्रुम दोष के बनने से Students को उनके Field में विपरित परिणाम मिलेंगे जिससे वो तनाव में रहेंगे। आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए। 

राधाष्टमी पर :- प्रेम में सफलता के लिए भोजपत्र पर प्रेमी का नाम लिखकर राधा-कृष्ण मंदिर में चढ़ाएं।

 

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे Business में आऐगी तेजी।       

Business में Growth लाने के लिए कामों में नयापन लाने की जरूरत है। कामकाज को लेकर कोई नजदीकी यात्रा करनी पड़ सकती है, जोकि लाभदायक रहेगी। Tax, Loan आदि जैसे मामलों में उलझने बढ़ पहले आप उन्हें Complete कर पाने में सफल नौकरी पेशा लोगों को उनके काम का कोई बड़ा पुरस्कार मिल सकता है। आप किसी निजी काम में ज्यादा व्यस्त रहेंगे। शादीशुदा लोगों को अपनी संतान के साथ वक्त बिताना बहुत अच्छा लगेगा। Students के लिए दिन Enjoy भरा रहेगा। सेहत में सुधार होगा।

राधाष्टमी पर :- सुन्दर Partner प्राप्त करने के लिए राधा-कृष्ण मंदिर में चंदन और कुमकु चढ़ाए।

 

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे हो सकता है मानसिक तनाव।

Advertise का Business करने वालों के लिए दिन मध्यम निकलेगा। Public Relation आपके लिए व्यवसाय संबंधी नए स्त्रोत उत्पन्न कर सकते हैं। Office के अत्यधिक कार्यभार की वजह से Overtime भी करना पड़ सकता है। कोई शुभ समाचार मिलने से पारिवारिक वातावरण खुशनुमा और सकारात्मक बना रहेगा। आप अपने अंदर से खुश होंगे और आपके मन में प्रेम और Romance की भावना रहेगी, जिससे आपका दाम्पत्य जीवन भी खुशनुमा रहेगा। अनफा और वासी योग के बनने से Competitive Students के लिए प्रतिस्पर्धा संबंधी कार्य में विशेष सफलता मिलेगी दिन अच्छा गुजरेगा। घुटनों और जोड़ों के दर्द की पुरानी समस्या बढ़ सकती है। अपना उचित इलाज और व्यायाम पर भी ध्यान दें। “अच्छी सेहत के लिए फल और जिंदगी जीने के लिए साफ मन का होना बेहद जरूरी है।

राधाष्टमी पर :- दाम्पत्य में प्रेम बढ़ाने के लिए राधा पर चढ़े कर्पूर से Bedroom में धूप करें।

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे संतान से सुख मिलेगा।     

वासी योग के बनने से इस समय Business संबंधी नए Offer मिलेंगे। हालांकि कारोबारी गतिविधियों में मेहनत ज्यादा हो सकती है। आपको बेहतरीन परिणाम भी हासिल होंगे। काम के सिलसिले में आपको कुछ समस्या हो सकती है। काम पर ध्यान दें। कुल मिलाकर दिन मिश्रित परिणाम वाला रहेगा। अन्य गतिविधियों के साथ-साथ घर परिवार के प्रति भी अपना दायित्व निभाना जरूरी है। प्रेमी प्रेमिका के बीच भावनात्मक संबंध गहरे होंगे। बुरी आदतों तथा नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों से दूरी बनाकर रखें। Students धैर्य रखते हुए अपने Field में आगे बढ़ते जाएं। “सब्र और सहनशीलता कोई कमजोरी नहीं होती है। ये तो अंदरूनी ताकत है, जो केवल मजबूत लोगों में होती है।" स्वस्थ रहने के लिए संयमित दिनचर्या जरूरी है।

राधाष्टमी पर :- Good Health के लिए श्री राधा कृष्ण के चित्र पर केसर मिश्रित दूध चढ़ा कर सेवन करें।

 

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाओ में आऐगी कमी।          

Businessman Business में अपनी Income को बढ़ाने के नए-नए तरीके आजमाएंगे, कोशिशें करेंगे पर Success नहीं मिलेगी। “कोशिशें आखिरी सांस तक करनी चाहिए, या तो लक्ष्य हासिल होगा या अनुभव। दिन मध्यम फलदायक ही रहेगा। परिवार के लोगों के साथ वक्त बिताना आपको अच्छा नहीं लगेगा। अनावश्यक खर्चों की वजह से घर का बजट बिगड़ भी सकता है। कटौती रखना जरूरी है। Workspace पर कुछ दिक्कतों के लिए आप इधर-उधर भटक सकते हैं। काम के सिलसिले में दिन सीख देने वाला रहेगा।  युवा वर्ग अपने Career को लेकर कुछ तनाव में रहेंगे। पारिवारिक जीवन में अनुभवी तथा बुजुर्गों की सलाह और मार्गदर्शन पर अमल करें। Sports Person को उनके Field में कोई बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ेगा। सेहत के मामले में सर्तक रहें, Blood Pressure की समस्यां आपके परेशानी खड़ी कर सकती है।

राधाष्टमी पर :- Good Luck के लिए तुलसी पत्र पर सफेद चंदन लगाकर श्रीराधाकृष्ण के चित्र पर चढ़ाएं।

 

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे साहस में होगी वृद्धि।            

Business में कुछ दिक्कतें और परेशानियां रहेंगी, लेकिन आप उन समस्याओं का हल चुटकियों में निकाल लेंगे। आप व्यवसायिक तनाव को परिवार की सुख-शांति पर हावी ना होने दें। वासी और अनफा योग के बनने से Office में Company द्वारा आपको कोई महत्वपूर्ण Authority मिल सकती है और उच्चाधिकारियों की मदद से आप कोई Project भी पूरा कर लेंगे। आपके Boss भी आपकी तारीफ करेंगे। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन अच्छा रहेगा। आप अपनी जिम्मेदारियों को समझेंगे। रिश्ते को बढ़िया बनाने का प्रयास करेंगे। नन्हे मेहमान की किलकारी संबंधी शुभ सूचना मिल सकती है। Students की पढ़ाई या Career से संबंधित किसी समस्या का भी समाधान मिलेगा। तथा मेहनत के अनुकूल परिणाम भी सामने आएंगे। स्वास्थ्य संबंधी कोई भी समस्या आने पर तुरंत इलाज ले। थोड़ी सी सावधानी आपको स्वस्थ रखेगी।

राधाष्टमी पर :- विवाद टालने के लिए गौ-घृत में इत्र मिलाकर श्रीराधाकृष्ण के चित्र के समीप अष्टमुखी दीपक करें।

 

यंत्र Segment :-

शनिदेव की कृपा पाने और महादशा, अन्तर्दशा, साढ़ेसाती या ढैय्या के दौरान संकट से मुक्ति के लिए घर के पश्चिम दिशा में विधिपूर्वक अभिमंत्रित शनि यंत्र स्थापित करना चाहिए। इससे जीवन में आने वाली समस्याओं का अंत होगा। साथ ही नित्य सुबह मुख्य द्वार पर एक लोटा जल जरूर डालें। इससे Positive Energy का संचार होता है।

 

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे धन-निवेश से होगा लाभ।             

Business में किसी नए Projects की Starting करने जा रहे है तो, आप किसी और दिन करें क्योंकि दोपहर 12:28 से लेकर रात्रि 11:34 तक भद्रा है इस दौरान किसी भी प्रकार के कार्य नहीं किए जाते है। Workspace पर काम धीमी गति से आगे बढ़ने की वजह से आपके अंदर की चंचलता बढ़ सकती है, लेकिन प्रयत्नों में सार्थक बना रहेगा। दाम्पत्य जीवन में जीवनसाथी से दिल की बात कहने का मौका मिलेगा। जिन बातों की वजह से आपको नाराजगी महसूस हो रही है, उनकी ओर ध्यान देने की कोशिश करें, ताकि बदलाव कर सके। आप से उम्र में छोटे या युवा से लव प्रपोजल प्राप्त हो सकता है। Sports Person का Track पर किसी Friend से पुराना झगड़ा दोस्ती में Convert हो सकता है। शारीरिक कमजोरी को दूर करने के लिए Doctor की सलाह के अनुसार खानपान में बदलाव लाना आवश्यक होगा।

राधाष्टमी पर :- नुकसान से बचने के लिए काले धागे में पिरोए हुए 12 पुष्पों की माला श्रीराधाकृष्ण के चित्र पर चढ़ाएं।

 

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन रहेगा शांत।

Business में भविष्य से संबंधित बातों पर धीरे-धीरे विचार करना होगा। परिणामों की चिंता न करते हुए आप Business में सतर्कता बनाए रखें। Workspace पर काम का बोझ न होने के बाद भी तनाव महसूस हो सकता है। काम में बदलाव न होने से चिंता हो सकती है। युवाओं को अपने Career में गंभीरता बढ़ाने की आवश्यकता होगी। शादीशुदा लोगों का दाम्पत्य जीवन प्यार से भरा रहेगा। Students को Study में परिवार वालों का साथ मिलेगा जिससे Study में आ रही मुश्किलें दूर होगी। “हमारा परिवार ही हमारी असली ताकत होती है।सेहत के मामले में कुछ समय व्यायाम योग आदि के लिए भी जरूर निकालें। मधुमेह और Blood Pressure संबंधी दिक्कतें बढ़ सकती हैं। लापरवाही ना बरतें।

राधाष्टमी पर :- Professional Success के लिए 2 रूपय का सिक्का हाथ में लेकर “ऊँ राधा कृष्णाय नमःका जाप कर सिक्का तिजोरी में रखें।

 

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे नए सम्पर्क से होगा लाभ।  

Government की तरफ से आपको कोई अच्छा फायदा मिलते मिलते रह सकता है जिससे Business में Loss होगा। खुद पर भरोसा रखें। किसी भी प्रकार की दुविधा की स्थिति में अनुभवी व्यक्ति की सलाह लेना उचित रहेगा। युवा लोग अपने लक्ष्य के प्रति लापरवाही ना बरतें। नौकरी में आप की पकड़ ढीली होगी। आपके लिए दिन कुछ प्रतिकूल रहेगा। आप किसी को बुरी तरह निराश कर सकते हैं। आलस्य और लापरवाही में रहने से आपके खर्चों में बढ़ोतरी होगी। परिवार की जिम्मेदारियां नहीं समझेंगे। “हर व्यक्ति के लिए इस संसार में सबसे महत्वपूर्ण अगर कुछ होता है, तो वो है, उसका परिवार और उस परिवार को प्यार के साथ रखना।Sports Person अपने Field में कुछ नया सोचेंगे लेकिन उसे कर नहीं पाएंगे। आपकी सेहत में कमजोरी आएगी।

राधाष्टमी पर :- Education में Success के लिए श्रीराधाकृष्ण के चित्र पर 5 सफेद पुष्प चढ़ाएं।

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे कर्तव्यों को पुरा करे।

Business में पिछले कुछ समय से चले आ रहे उतार-चढ़ाव में ठहराव आएगा। Income स्थिर रहेगी लेकिन खर्चों में बढ़ोतरी होने से कुछ चिंता की लकीरें आपके माथे पर आ सकती हैं। पूंजी निवेश करने संबंधी योजना भी सार्थक रहेगी। काम की Quality को और बेहतर बनाने की जरूरत है। Office की आंतरिक व्यवस्था में कुछ सुधार होंगे, जो कि उचित रहेंगे। नौकरी पेशा लोगों को अपने काम में आनन्द आएगा। अनफा योग के बनने से पारिवारिक माहौल सुकून भरा रहेगा। आप कोशिश करेंगे कि सभी कामों को छोड़कर घर वालों के साथ वक्त बिताया जाए। दाम्पत्य जीवन कुछ उतार-चढ़ाव के बीच गुजरेगा। समय कुछ मिले-जुले प्रभाव वाला रहेगा। Students के लिए का दिन उन्नति दायक साबित होगा। सेहत के लिए दिन सामान्य रहेगा।

राधाष्टमी पर :- Business में सफलता के लिए श्रीराधाकृष्ण के चित्र पर नारियल मिश्री चढ़ाएं।

 

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे पिता के आदर्शो पर चले।         

Business में दिन सामान्य फलदायक रहेगा। Government Contract Related कुछ कार्य कर रहे हैं, तो दिन आपके लिए बेहतर रहेगा। भर रहे हैं, तो आप किसी सरकारी योजना से फायदा मिल सकता है। आपकी नौकरी अच्छे से चलेगी और आपकी चिंताओं को कम करेगी। आपका काम अच्छी सफलता अर्जित करेगा। घर परिवार में खुशियां रहेंगी। अच्छा भोजन करेंगे। दिनमान अच्छा रहेगा। आप जितना महत्व Relationship और Partner को देते हैं, उतना ही खुद को देना सीखें। Sports Person को शारीरिक और मानसिक थकान बार-बार क्यों महसूस हो रही है, इस बात की जांच-पड़ताल अवश्य करें। आप कुछ चिंता मग्न व्यवहार करेंगे, जिसकी वजह से आपकी सेहत बिगड़ सकती है।

राधाष्टमी पर :- पारिवारिक खुशहाली के लिए “ऊँ राधावल्लभाय नम:" मंत्र का जाप करें।

 

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे बढेगा Knowledge.

Business में दिन मिले-जुले परिणामों वाला रहेगा। Corporate Business Meeting में नए लोगों के साथ जुड़े रहने की वजह से उत्साह बढ़ सकता है। अपनी जिम्मेदारी और काम को पूरा करने की कोशिश करें। अपने काम के साथ-साथ श्रेय और पैसों को भी उतना ही महत्व देना होगा, जितना आप अपनी जिम्मेदारियों को देते हैं। काम के सिलसिले में कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा और विरोधियों से सावधान रहें। “मुश्किलें हमेशा बेहतरीन लोगों के हिस्से में आती है, क्योंकि वो लोग ही उसे बेहतरीन तरीके से अंजाम देने की ताकत रखते है।पूर्व प्रेमी के व्यवहार की वजह से मन में नकारात्मकता उत्पन्न हो सकती है, वह दूर होने लगेगी। Students के लिए दिन सामान्य रहेगा लेकिन पिछली बातों की वजह से आपको पछतावा महसूस हो सकता है। बदन दर्द की तकलीफ हो सकती है।

राधाष्टमी पर :- Love Life में Success के लिए सफेद कपड़े में बंधे 5 केले राधाकृष्ण मंदिर में चढ़ाएं।

 

Astrology ज्ञान

तुला, वृश्चिक, मकर, कुंभ, मीन राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा।

वृषभ, मिथुन, कर्क, कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा।

मेष, सिंह, धनु राशि वालों के लिए थोडा सम्भल कर दिन गुजारे, फिर भी आज आप काला उडद, काला तिल, श्री फल और सरसो के तेल का दिपक किसी भी शनि मन्दिर में दान करे व दशरथकृत शनि स्त्रोत का पाठ करने से सभी कष्टो से छुटकारा मिलता है।

 आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र, जोधपुर 

9314728165, 8955896625 

Comments