AAJ KA RASHIFAL | 26 September आज का शारदीय नवरात्रा Special राशिफल | Daily Horoscope 2022 | मेष से मीन | Suresh Shrimali

।।श्रीगणेशाय नमः।।

26 सितम्बर सोमवार, नवरात्रा घट स्थापना



नमस्कार दर्शको!


कर्म भूमी की दुनिया में, श्रम सभी को करना है। 

भगवान सिर्फ लकीरें देता है, रंग हमें ही भरना है।

 

सारा जहाँ है जिसकी शरण में

नमन है उस माँ के चरण में। 

हम हैं उस माँ के चरणों की धूल

आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।। शुभ नवरात्रि

 

उपाय :-

रोग मुक्ति के लिए करे यह उपाय।

अगर कोई काफी समय से बिमार चल रहा है या किसी बिमारी के चलते उनको काफी Pain हो रहा है तो माता करेगी आपकी इस मानोकामना को पूरी। ऐसे में आप माता के समक्ष पाठ-पूजा करके नैवेद्य के रुप में देवी को गाय का घी अर्पण करें और मां के चरणों में चढ़ायें गये घृत को नौं ब्राह्मणों में बांटे और ब्राह्मणों से कहें की आप उस रोगी पर अपना हाथ फेरे जिससे इनके आशीर्वाद से उस रोगी को रोगों से मुक्ति मिलेगी।

 

पंचाग :-

      आज पुरे दिन प्रतिपदा तिथि रहेगी। आज पुरे दिन हस्त नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, शुक्ल योग, बुधादित्य योग, लक्ष्मीनारायण योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है, तो हंस योग भद्र योग मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा वहीं सूर्य-चन्द्रमा का अमावस्या दोष रहेगा। चन्द्रमा कन्या राशि में रहेगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये, आज दो समय है। सुबह 10:15 से 11:15 बजे तक शुभ का चौघड़िया एवं दोपहर 04:00 से 06:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया रहेगा। वहीं सुबह 07:30 से 09:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।

 

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे पुरानी बिमारी से मिलेगा छुटकारा।

आपकी प्रभावशाली वाणी दूसरों पर प्रभाव छोड़ने में कामयाब रहेगी, वाणी का यह गुण बना रहना चाहिए। काम में आपकी सोच और कार्यकुशलता आपको आगे रखेगी। Workspace पर आप अपने आसपास के वातावरण को और अधिक सकारात्मक बनाने के लिए आप प्रयत्न करते रहेंगे। दिन आप अपने साथी के प्रति गर्मजोशी और स्नेह महसूस करेंगे। जो लोग विवाह की गाँठ बाँधने के इच्छुक हैं, उन्हें एक अच्छा मैच मिल सकता है और बातचीत शुरू हो सकती है। आपको अनावश्यक गतिविधियों से दूर रहने की सलाह दी जाती है। Students के लिए दिन बहुत कमजोर है। सेहत के मामले में दिन आपके पक्ष में रहेगा। बुधादित्य और लक्ष्मीनारायण योग के बनने से Business में अच्छा लाभ होने की संभावना है। भाग्य का साथ मिलेगा। पैसों की आमद के आसार हैं। Business में दिन आपको बड़ी मात्रा में आर्थिक लाभ दिला सकता है। आपके काम के जरिए लोगों में आपकी प्रतिष्ठा भी बढ़ती हुई नजर आएगी।

नवरात्रा घट स्थापना परः- लाल वस्त्र धारण कर माँ भवानी स्वरूप की आराधना करें। माता को लाल पुष्प और नैवेद्य में गुड़, लाल रंग की मिठाई चढ़ाये। नौ दिनों तक इस मंत्र का लाल चंदन की माला से 108 बार मंत्र जाप करना, शुभ एवं मनोकामनाओ को पूरा करने वाला रहेगा।

"सर्वाबाधा विनिर्मुक्तो धन धान्य सुतान्वितः। मनुष्यों मत्प्रसादेन भविष्यति संशय"

 

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ। 

Sports Person अधिक परिश्रम होने से शारीरिक दर्द और तकलीफ से परेशान रहेंगे। Business के विस्तार संबंधी जो आपने Planning बनाई है, उन्हें फलीभूत करने का अनुकूल समय है। लेकिन विरोधियों की गतिविधियों को भी नजरअंदाज ना करें। सरकारी सेवारत लोग Public Dealing करते समय ध्यान रखें कि किसी मुसीबत में पड़ सकते हैं। Software Company में काम करते हैं, उन्हें नया Project मिलेगा, इस Project में उन्हें अपना अच्छा प्रदर्शन करना होगा। Workspace पर काम में आपको सराहना मिलेगी। काम के सिलसिले में बेहतरीन नतीजे हासिल होंगे और आपकी सेहत मजबूत रहेगी। आपका पारिवारिक जीवन उत्तम रहेगा लेकिन कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।पतझड़ हुए बिना पेड़ पर नए पते नहीं आते ठीक उसी तरह परेशानी और कठिनाई सहे बिना इंसान के अच्छे दिन नहीं आते।दूरस्थ संचार के माध्यम से आपके वरिष्ठ आपको एक नई जिम्मेदारी सौंप सकते हैं।

नवरात्रा घट स्थापना परः- श्वेत वस्त्र धारण कर माँ सरस्वती की आराधना करें। श्वेत पुष्प और नैवेद्य में पंचमेवा, सुपारी, या मिश्री का भोग चढ़ाये। नवरात्री के नौ दिनों तक सफेद चंदन या स्फटिक की माला से इस मंत्र का 108 बार मंत्र जाप करना, शुभ एवं मनोकामनाओ को पूरा करने वाला रहेगा। 

"जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी। दुर्गा क्षमा शिवाधात्री स्वाहा स्वधा नमोस्तुते"

 

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेगे।

अमावस्या दोष के बनने से व्यापार में आपके लिए दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। आपको किसी प्रकार की धन हानि हो सकती इसलिए धन का निवेश सोच-समझकर करें। कारोबारियों को बड़े लाभ दिखाकर कोई ठग सकता है, लोभ में फंसते हुए अपने काम पर ही ध्यान देना चाहिए। Workspace पर Company के किसी Products की बिक्री में अचानक आई गिरावट आपकी Tension बढ़ाएंगी। बुरी संभावना की कल्पना करके आप अपना तनाव बढ़ा सकते हैं।अतीत पर मत रोओ, वह जा चुका है। भविष्य के बारे में तनाव मत लो, वह अभी तक आया नहीं है। वर्तमान में जियो और इसे खूबसूरत बनाओ।आपको अपनी संतान की गलतियों से दुःख होगा। दिन पारिवारिक आचार-विचार बिगड़े रहेंगे। Sports Person Track पर किसी से उलझे तो उनके लिए बेहतर रहेगा। स्वास्थ्य को लेकर सतर्कता बनाए रखें क्योंकि आपका पेट खराब होने की संभावना है।

नवरात्रा घट स्थापना परः- हरा वस्त्र धारण कर मां भुवनेश्वरी की आराधना करें। पत्ती युक्त पुष्प और नैवेद्य में खीर का भोग लगाएं कपूर से पूजा करें। नवरात्री के नौ दिनों तक तुलसी की माला से इस मंत्र का 108 बार मंत्र जाप करना शुभ एवं मनोकामनाओ को पूरा करने वाला रहेगा। "सर्वबाधा प्रशमनं त्रैलोक्यस्याखिलेश्वरी। एवमेव त्वया कायर्म स्माद्वैरि विनाशनम्"

 

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे दोस्त करेगे मदद।            

Partnership Business में आपके संबंध मजबूती प्राप्त करेंगे। आप में से कुछ व्यावसायिक लाभ कमा सकते हैं। Luxury Item के क्षेत्र में काम करने वाले व्यापारियों को अच्छा मुनाफा मिलेगा। वासी और सुनफा योग के बनने से महत्वपूर्ण काम पूरा होने से उम्मीदें और आशाएं सफल रहेंगी। काम के सिलसिले में आपको कुछ नीरसता का अनुभव करना पड़ेगा। Workspace पर किसी भी बात को लेकर बखेड़ा खड़ा हो सकता इसलिए सावधान रहें। और नहीं आप किसी पर भरोसा करें।भरोसा करें लेकिन सावधानी के साथ क्योंकि कभी-कभी हमारे खुद के दांत भी हमारी खुद की जीभ को काट देते है।सामाजिक अथवा Society संबंधी गतिविधियों में अपना योगदान देने से कोई बेहतरीन अनुभव मिलेगा। प्रतिष्ठा बढ़ेगी। परिवार का माहौल आपको खुशी देगा। Students अपना काम पूरी एकाग्रता के साथ करेंगे। सेहत बेहतर रहेगी।

नवरात्रा घट स्थापना परः- श्वेत वस्त्र धारण कर मां भैरवी स्वरूप की आराधना करें। श्वेत पुष्प और नैवेद्य में दूध से बनी मिठाई का भोग लगाएं। नवरात्री के नौ दिनों तक सफेद चंदन या स्फटिक की माला से 108 बार मंत्र जाप करना शुभ एवं मनोकामनाओ को पूरा करने वाला रहेगा। "सर्वभूता यदा देवी स्वर्गमुक्तिप्रदायिनी। त्वं स्तुता स्तुतये का वा भवन्तु परमोक्तयेः"

 

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे धन-निवेश से होगा लाभ।            

व्यस्तता चाहे कितनी भी हो परिवार के सदस्यों के साथ भी समय गुजारना चाहिए, इसके लिए समय निकालना होगा। दिन परिवार के साथ किसी समारोह में जाने का भी अवसर भी बन सकता है। व्यक्ति की जब तक ठीक से पहचान नहीं होती, तब तक Relationship से संबंधित Proposal के बारे में सोच-विचार करें। लक्ष्मीनारायण योग के बनने से Market में आपकी की गई कड़ी मेहनत का नतिजा Business में भारी उछाल आएगा। अचानक धन लाभ प्राप्त करेंगे। बाजार के उतार-चढ़ाव से आप चिंतित रह सकते हैं।चिंता करने वाला इंसान पल-पल मरता है और पल-पल जलता हैं।काम के सिलसिले में दिन दोपहर तक कमजोर है। Office में आपकी जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं। सरकारी काम से जुड़े लोगों को काम से संबंधित निर्णय लेने से पहले सहकर्मी और वरिष्ठों के साथ चर्चा करना जरूरी होगा। Students के लिए यह दिन अनुकूल रहेगा। अपनी सेहत का ख्याल रखें।

नवरात्रा घट स्थापना परः- गुलाबी वस्त्र धारण कर मां जया स्वरूप की आराधना करें गुलाबी या हल्के लाल रंग के पुष्प अर्पित कर रोली, चंदन, केसर और कपूर से आरती करें। नैवेद्य में पंचमेवा मिठाई का भोग लगाएं। नवरात्री के नौ दिनों तक गुलाबी हकीक माला से इस मंत्र का 108 बार मंत्र जाप करना शुभ एवं मनोकामनाओ को पूरा करने वाला रहेगा। 

"सृष्टि स्तिथि विनाशानां शक्तिभूते सनातनि। गुणाश्रेय गुणमये नारायणि नमोस्तुते"

 

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे होगा बौद्धिक-विकास।   

Students को Teacher से कुछ नया सिखने को मिलेगा। नए Business संबंधी योजनाओं पर काम करने के लिए प्रातः 10:15 से 11:15 और दोपहर 4:00 से 6:00 बजे के मध्य अनुकूल समय रहेगा। व्यापारी वर्ग काफी सक्रिय रहेंगे, यह सक्रियता ही तो उन्हें कारोबार में सफलता दिलाने का काम करेगी। काम के सिलसिले में आपको कुछ नीरसता का अनुभव करना पड़ेगा। आपका खर्च सामान्य रहेगा। दाम्पत्य जीवन में प्रेम बढ़ेगा और समझदारी विकसित होगी। प्रेम जीवन के लिहाज से थोड़ा सा कमजोर कहा जा सकता है। आपके लिए दिन सामान्य रहेगा लेकिन सेहत कमजोर होने से बीमार पड़ने की नौबत सकती है इसलिये थोड़ा ध्यान रखें।समय, सेहत और सम्बन्ध इन तीनों पर Price का Tag नहीं लगा होता, लेकिन जब हम इन्हें खो देते हैं तब इनकी कीमत का एहसास होता है।

नवरात्रा घट स्थापना परः- मां चन्द्रघंटा स्वरूप की आराधना करें। हरा वस्त्र धारण कर पत्ती युक्त पुष्प अर्पित करें और नैवेद्य में खीर का भोग लगाएं। नवरात्री के नौ दिनों तक तुलसी माला से इस मंत्र का 108 बार मंत्र जाप करना शुभ एवं मनोकामनाओ को पूरा करने वाला रहेगा। 

"सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके। शरण्येत्र्र्यम्बके गौरी नारायणि नमोस्तुऽते"

 

नवरात्रि Special :-

हम साल भर में जो भी काम करते-करते थक जाते हैं तो इससे मुक्त होने के लिए इन नौ दिनों को उपवास की तरह मनाते हैं, ताकि शरीर की शुद्धि, मन की शुद्धि और बुद्धि की शुद्धि हो जाए।

 

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे कानूनी मामले सुलझेगे।     

Business में आप अपने प्रतिद्वंद्वियों की गतिविधियों को नजरअंदाज ना करें। इन गतिविधियों का नकारात्मक प्रभाव आपके स्वाभिमान पर भी पड़ सकता है। नई नौकरी की शुरुआत की है, उन्हें लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए, Office के नियमों का पालन करें। अमावस्या दोष के बनने से मानसिक और शारीरिक पीड़ा का अनुभव होने की संभावना है। आप अपने बच्चे को लेकर चिंतित रहेंगे। आपका खर्च अधिक रहेगा। आप संयुक्त परिवार वाला आनंद नहीं उठा सकेंगे। प्रेम जीवन के लिहाज से दिनमान कमजोर है। Students के पूरे दिन आलस्य रहने की संभावना है।आलस्य में जीवन बिताना आत्महत्या के समान है।अपनी सेहत का ख्याल रखें। आप पूरे दिन बिस्तर पर पड़े रहना चाहेंगे।

नवरात्रा घट स्थापना परः- मां लक्ष्मीजी की आराधना करें। श्वेत वस्त्र धारण कर श्वेत पुष्प, गंगाजल और पान का पत्ता अर्पित करें। मां को लाल चुनरी चढ़ाएं। नैवेद्य में सफेद बर्फी या फल का भोग लगाएं। नवरात्री के नौ दिनों तक सफेद चंदन या स्फटिक की माला से इस मंत्र का 108 बार मंत्र जाप करना शुभ एवं मनोकामनाओ को पूरा करने वाला रहेगा। 

"ऐश्वर्य यत्प्रसादेन सौभाग्य-आरोग्य सम्पदः। शत्रु हानि परो मोक्षः स्तुयते सान किं जनै"

 

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे बडी बहन से मिलेगी खुशखबरी।                   

Workspace पर काम में मन लगेगा। अपने काम में कुछ अच्छे लाभ होने की संभावना है। किसी धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति के सानिध्य में आप की विचारधारा में सकारात्मक परिवर्तन आएगा। सपरिवार धार्मिक सत्संग में शामिल होने का मौका मिलेगा, प्रभु का स्मरण कर आनंद लेने का प्रयास कीजिए। सामाजिक और पारिवारिक क्षेत्र में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। क्रोध और आक्रामकता में ना बढ़ने दें। ‘‘क्रोध मूर्खता से शुरु और पश्चाताप पर समाप्त होता है।आपको अपने जीवन साथी के साथ सामंजस्य बनाए रखने की आवश्यकता है। लक्ष्मीनारायण योग के बनने से Market से कोई रुका हुआ या उधार दिया हुआ पैसा वापस मिल सकता है। लंबे समय से चल रही किसी चिंता तनाव से भी राहत मिलेगी। Students अपनी Study पर Concentrate करने में सक्षम होंगे। उनके साथ समय बिताना आपको अच्छा लगेगा। आप अपनी संतान को भी समय देंगे और उनका पूरा ध्यान रखेंगे। सेहत के मामले में दिन मिश्रित परिणाम वाला रहेगा।

नवरात्रा घट स्थापना परः- मां कालरात्रि की आराधना करें। लाल वस्त्र धारण कर मां को लाल पुष्प, चावल और चंदन चढ़ाएं। नैवेद्य में गुड़, लाल रंग की मिठाई का भोग लगाएं कपूर से माता की आरती करे। नवरात्री के नौ दिनों तक लाल चंदन की माला से इस मंत्र का 108 बार मंत्र जाप करना शुभ एवं मनोकामनाओ को पूरा करने वाला रहेगा। 

"ऊँ ऐं हृीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे"

 

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे होगी राजनीतिक उन्नति।             

पारिवारिक जीवन में कुछ तालमेल बिगड सकता है।मिट्टी का मटका और परिवार की कीमत सिर्फ बनाने वाले को पता होती है तोड़ने वाले को नहीं।एक दिन तो बिताएं अपने परिवार के साथ दिन Enjoy करें। वर्तमान की परिस्थितियां युवाओं को लक्ष्य से भटकाने का प्रयास कर रही हैं, ऐसे में सचेत हो जाएं और सिर्फ अपने लक्ष्य पर ही Focus करें। Business में जो काम जिस वक्त पर पूरा करना है, उसे उसी समय पर करना जरूरी होगा, वर्ना नई बाधाएं उत्पन्न होने की आशंका बन रही है। जिन बाधाओं को दूर करने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है। काम से संबंधित Target जो आपने रखा है, वह अपनी क्षमता के अनुसार है या नहीं, इस बात को जानने की कोशिश करनी होगी। अपने अनुसार स्थितियों से लड़ने की आदत डालेंगे, जिससे आपको खुशी मिलेगी। आपके लिए दिन अच्छा रहेगा। दिन घर परिवार को समय देंगे। Students के लिए दिन Productive रहेगा। पीठ दर्द और बदन में जकड़न महसूस हो सकती है।

नवरात्रा घट स्थापना परः- देवी के मातंगी स्वरूप की आराधना करें। पीताम्बरी वस्त्र धारण कर पीले पुष्प, हल्दी, केसर और तिल का तेल चढ़ाएं। नैवेद्य में पीली मिठाई केले चढ़ाएं। नवरात्री के नौ दिनों तक हल्दी की माला से इस मंत्र का 108 बार मंत्र जाप करना शुभ एवं मनोकामनाओ को पूरा करने वाला रहेगा। 

"ऊँ हृीं हृीं हृीं महा मातंगी प्रसिद्धि दायिनी, लक्ष्मी दायिनी नमो नमः"

 

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे Social Life रहेगी अच्छी।

कोई कर्मचारी अपना Target पूरा करने के लिए आपसे धोखा घड़ी कर सकता है। बुधादित्य योग के बनने से Business में अच्छा Profit हासिल हो सकता है। व्यापारी अच्छा लाभ कमा सकेंगे जबकि छुटकर व्यापार में अपेक्षाकृत कम लाभ होने की स्थिति है। कार्यक्षेत्र में अपने सहयोगी तथा Staff की सलाह पर भी अवश्य ध्यान दें। उनका अनुभव और योगदान आपके लिए मददगार साबित होगा। परिवार में किसी के साथ मामूली झड़प भी हो सकती है लेकिन प्यार बना रहेगा। दाम्पत्य जीवन में खट्टे मीठे अनुभव हो सकते हैं। दोपहर तक स्थितियां कमजोर रहेंगी लेकिन दोपहर बाद आपके पक्ष में मुड़ने लगेंगी। Students के हाथ अचानक नए अवसर लग सकते है।जब अवसरों का तत्काल लाभ उठाया जाता है तो वे कई गुना बढ़ जाते हैं लेकिन उन्हें नजरअंदाज करने पर वे मर जाते हैं।सेहत के मामले में जोखिम वाले कार्यों से दूर रहे, तथा वाहन भी सावधानी पूर्वक चलाएं।

नवरात्रा घट स्थापना परः- मां शारदा देवी की आराधना करें और आसमानी रंग के वस्त्र धारण कर नीले पुष्प और कुमकुम अर्पित करें। नैवेद्य में उड़द से बनी मिठाई चढ़ाएं। नवरात्री के नौ दिनों तक स्फटिक माला से इस मंत्र का 108 बार मंत्र जाप करना शुभ एवं मनोकामनाओ को पूरा करने वाला रहेगा। 

"ऊँ वाग्दैव्यै विद्म्हे कामराजाय धीमहि। तन्नो देवी प्रचोदयात"

 

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे अनसुलझे मामले सुलझेगे।

Business में अपने उम्मीद से ज्यादा कर्ज या उधार ना ले। अन्यथा चुकाना मुश्किल होगा। लेन-देन में सावधानी बरते। इस समय अपनी मानसिक स्थिति को सकारात्मक बनाए रखें। किसी नकारात्मक बात की वजह से आपको तनाव हो सकता है। अमावस्या दोष के बनने से बारम्बार मुश्किलें सकती हैं। काम में मन नहीं लगेगा। आपकी अपने Office में किसी से झड़प हो सकती है, इसलिए सावधानी बरतें। Workspace पर आपको नियमित गतिविधियों में अतिरिक्त प्रयास करना होगा। आपकी वाणी बहुत कठोर हो सकती है।कठोर वचन बुरा है क्योंकि तन-मन को जला देता है और मृदुल वचन अमृत वर्षा के समान है।आपके वैवाहिक संबंधों में कुछ परेशानियाँ आएंगी। युवाओं को दूसरों के मामले में बेवजह की टीका टिप्पणी करने से बचना होगा, आपकी टिप्पणी दूसरों को खराब भी लग सकती है। Sports Person को Track पर कोई दोस्त धोखा दे सकता है। आपको सावधानी बरतनी चाहिए। स्वास्थ्य संबंधी समस्या से उदास रहेंगे।

नवरात्रा घट स्थापना परः- मां कालिका की आराधना करें और नीले रंग के वस्त्र धारण कर नीले पुष्प और कुमकुम से पूजा करें। नैवेद्य में हलवा चढ़ाएं। नवरात्री के नौ दिनों तक मूंगे की माला से इस मंत्र का 108 बार मंत्र जाप करना शुभ एवं मनोकामनाओ को पूरा करने वाला रहेगा। 

"या देवी सर्वभूतेषु शक्ति-रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।। या देवी सर्वभूतेषु मातृ-रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।"

 

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे साझेदारी के बिजनस में होगा लाभ।

वासी योग के बनने से सामाजिक दायरा भी विस्तृत होगा। संपत्ति के बंटवारे संबंधी कोई विवाद चल रहा है, तो आज उस के संदर्भ में बातचीत करना उचित रहेगा। Business में यात्रा के दौरान किसी प्रिय मित्र की सलाह से आपको कोई बड़ा फायदा हो सकता है। आप कार्यभार अधिक रहेगा, ऐसे में Team को साथ रख कर काम करेंगे तो आसानी से पूरा होगा। नौकरी बदलने की दिशा में आगे बढ़ेंगे। Technical काम करने वालों को कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। जब आप आय बनाने की बात करते हैं तो आप कुछ ठोस लाभ उठाने के प्रयास भी तो कर सकते हैं। अपनी दिनचर्या की गतिविधियों को पूरा करने के लिए आपको अपने Comfort Zone से बाहर निकलना होगा। Students को अपने प्रयासों के लिए Future में अच्छे परिणाम मिलेंगे।नतीजों की परवाह नहीं मुझे, प्रयासों का अपना अलग मजा है।आपकी स्वास्थ्य समस्याओं में राहत मिलेगी लेकिन आपको सावधानी बरतनी चाहिए।

नवरात्रा घट स्थापना परः- मां गौरी की आराधना करें। पीले वस्त्र धारण करें। पीले पुष्पों से पूजा करें देवी को हल्दी चढ़ाएं। नैवेद्य हेतु पीली मिठाई केले चढ़ाएं। नवरात्री के नौ दिनों तक हल्दी की माला से इस मंत्र का 108 बार मंत्र जाप करना शुभ एवं मनोकामनाओ को पूरा करने वाला रहेगा। 

"श्रीं क्लीं हृीं वरदायै नमः"

 

Astrology ज्ञान

कन्या, वृश्चिक, धनु, मकर, मीन राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा।

मेष, वृषभ, कर्क, सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा।

मिथुन, तुला, कुंभ राशि वालों के लिए थोडा सम्भल कर दिन गुजारे फिर भी आज आप भगवान शिव का अभिषेक शक्कर मिले दूध से करने से दिमाग तेज होता है और ज्ञान की प्राप्ति होती है।

 

आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र, जोधपुर 

9314728165, 8955896625

Comments