AAJ KA RASHIFAL | 20 September आज का राशिफल | Daily Horoscope 2022 | मेष से मीन | Suresh Shrimali

 

।।श्रीगणेशाय नमः।।

20 सितम्बर मंगलवार

नमस्कार दर्शको!


सोना, चांदी, न धन चाहता हूं

हीरे, मोती, अन्न चाहता हूं

मुक्ति तेरे हाथ मिले, बस यही चाहता हूं

जल की कुछ बूंदें अर्पण चाहता हूं

मैं तो तेरे हाथों का ही तर्पण चाहता हूं

भक्तिभाव से मैं समर्पण चाहता हूं

विष्णुपद में जो स्थान मुझे मिले,

पितृपक्ष में परिभ्रमण चाहता हूं।

.....................

पितृ पक्ष अपने संग कई यादें ले आया,

भीगी पलकें और यह दिल भर आया

निगाहें ढूंढे फिर से अपने का साया,

ममता के आंचल बिन दिल घबराया

.........................

 

उपाय :-

कार्यों में अनावश्यक विलम्ब को दूर करने का विशेष उपाय।

कार्यों में अनावश्यक विलंब हो रहा है तो आज का महाउपाय आपके बिगड़े हुए काम को अवश्य पूर्ण करेगा। इसके लिए आप सर्वप्रथम प्रातः काल सूर्य को अर्घ्य दें। अपने पितरों की तस्वीर पर लाल पुष्प की माला अर्पित कर, चंदन का तिलक करके धूप करें। दूध से बना भोग अर्पित करें। गाय को हरे चारे के साथ आटे की एक लोई में तिल और जौं भरकर खिलाएं। संध्या आरती के पश्चात चांदी का एक चौकोर टुकड़ा बहते हुए जल में प्रवाहित करें। अपने कार्यों को पूर्ण होने की पूर्वजों से प्रार्थना करें।

 

पंचाग :-

आज रात्रि 09:26 तक दशमी तिथि फिर एकादशी तिथि रहेगी। आज रात्रि 09:06 तक पुनर्वसु नक्षत्र फिर पुष्य नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, अनफा योग, वरियान योग, बुधादित्य योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है, तो हंस योग भद्र योग मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा दोपहर 02:23 के बाद कर्क राशि में रहेगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये, आज एक समय है। दोपहर 12:15 से 02:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 03:00 से 04:30 बजे तक राहुकाल रहेगा। सुबह 08:13 से रात्रि 09:26 तक स्वर्ग-लोक की भद्रा रहेगी। 

 

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे माँ दुर्गा को याद करे।           

Business में आपके बनते कार्यों में अक्सर कांटे आने का कारण कार्य के प्रति आपका आलस्य और लापरवाही ही होती है। अपनी इन आदतों पर काबू पाना जरूरी है। अपने व्यक्तिगत कार्यों में किसी बाहरी व्यक्ति को शामिल ना करें। Workspace पर आप किसी घटना से निराश और परेशान हो सकते हैं। आपको कड़ी मेहनत करनी होगी। आपके Seniors काम के बारे में कुछ परेशान कर सकते हैं। परिवार के सदस्यों की शिकायतों का सामना करना पड़ेगा। Students के व्यवहार और आचरण से सभी असंतुष्ट रहेंगे।गति के लिए चरण जरूरी है, प्रगति के लिए आचरण जरूरी है।समय आपके पक्ष में नहीं हैं, सावधान रहें। युवा आलस्य का त्याग करें और यह भी ध्यान रखें कि Technology का उपयोग तो करें लेकिन उसमें समय बर्बाद करें। शुगर के रोगी अपनी सेहत का ध्यान रखें, नियमित रूप से Doctor के बताए निर्देशानुसार टहल कर Sugar को Control करें।

 

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे दोस्त करेगे मदद।       

Sports Person अपने Field में चुस्त रहते हुए अपने क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे। Bank संबंधित काम समय पर निपटाने चाहिए। Corporate Meeting में किसी व्यक्ति से मिल रही नकारात्मक टिप्पणी आपको परेशान कर सकती है। अन्य लोगों की बातों से अधिक अपनी भावनाओं पर ध्यान देना जरूरी है। लोगों द्वारा बोली गई बातें या उनके व्यक्तित्व को बदल पाना संभव नहीं है, इसलिए आपको अपनी भावनाओं पर काम करते रहने की आवश्यकता है। अपने Network को विस्तार दें, अच्छे लोगों से संपर्क भविष्य में आपके लिए लाभकारी रहेंगे। Office में तेजी से काम करना होगा साथ ही अपनी पूरी टीम को भी Active रखना होगा। Project पर पूरा ध्यान बनाए रखना जरूरी होगा। इस Project के जरिए भविष्य में बढ़ोतरी प्राप्त हो सकती है। Partner के साथ संबंधों में उतार-चढ़ाव नजर आएगा, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है। आप अपने माता-पिता के कारण लाभ कमाएंगे। सुख-समृद्धि बढ़ेगी। पैर में सूजन से आप परेशान रहेंगे।

 

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे पैतृक सम्पति के मामले सुलझेगे।                 

खाद्य सामग्री का कारोबार करने वालों को आर्थिक लाभ की स्थिति बन रही है, अन्य व्यापार सामान्य रहेंगे। कुछ परेशानियां सामने आएगी, परंतु आप अपनी बुद्धिबल तथा चतुराई से समस्या का समाधान भी पा लेंगे। किसी जरूरी सरकारी Meeting में शामिल हो सकते हैं। बुधादित्य योग के बनने से आय और मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, लाभ बढ़ेगा। अपनी प्रतिभा को निखारना होगा, अपनी Personality का पूरा उपयोग करें जिससे Boss खुश रहेंग। अपने सहयोग देंगे, शुभ समाचार प्राप्त होगा। निकट संबंधियों के साथ कुछ समय व्यतीत करना आपसी संबंधों को और अधिक मजबूत रखेगा। अविवाहित को जो Proposal प्राप्त हुआ है, उसके बारे में ठीक से सोच-विचार करना होगा। मन में उत्पन्न हो रहे डर के कारण व्यक्ति को जीवन से दूर रखने की कोशिश करना गलत है। जो युवा सरकारी नौकरी पाने के लिए प्रयासरत हैं उन्हें सफलता पाने के लिए कुछ अधिक मेहनत करनी होगी। स्वास्थ्य के मामले में सावधानी बरतने की जरूरत है।एक निरोगी एवं स्वस्थ्य व्यक्ति ही दुनियां में सबसे ज्यादा अमीर होता है।अन्य मुद्दों को सुलझाने में अपना समय बर्बाद करें।

 

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे होगा बौद्धिक-विकास।  

पिता दादा का सम्मान बना कर रखना होगा. उनके मार्गदर्शन में रहें क्योंकि उनके मार्गदर्शन से आपको लाभ होगा। मंदिर स्थल की साफ-सफाई और सजावट का कार्य करें, मंदिर जाकर वहां कुछ देर रुक कर सेवा करें। जिससे आत्म-विश्वास में इजाफा होगा। वासी योग के बनने से Business में किसी अनुभवी व्यक्ति के मार्गदर्शन से आपका कोई Property अथवा रुका हुआ कार्य हल हो सकता है। आर्थिक पक्ष सामान्य रहेगा। Workspace पर Best Employee की Trophy के हकदार बन सकते है। मान-सम्मान प्रभाव बढ़ेगा। कड़ी मेहनत से कार्य बनेंगे एवं दैनिक कार्य समय पर पूरा कर सकेंगे।कड़ी मेहनत झुरियों को मन आत्मा से बाहर रखता है।” Students आलस्य का त्याग कर अपने Field में जूट जाएं। सेहत के मामले में दिन आपकी परीक्षा ले सकता है, स्वास्थ्य गड़बड़ रहेगा।

 

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे नए संपर्क से होगा लाभ।     

कारोबारी एक बात का ध्यान रखें कि जिस काम की उन्हें जानकारी हो उसमें निवेश नहीं करना चाहिए अन्यथा नुकसान भी हो सकता है। Business में आप द्वारा जल्दबाजी और भावुकता में लिया गया निर्णय गलत हो सकता है। पैसों से जुड़ी कोई समस्या हल हो जाएगी। छोटी-छोटी बातों पर तनाव ना हावी होने दे, इसका असर आपकी नींद पर भी पड़ेगा। Workspace पर काम में सफलता आपके हाथ से निकल जाएगी। किसी भी असमंजस की स्थिति में घर के वरिष्ठ सदस्यों की सलाह अवश्य लें। घरेलू उलझनें बढ़ेंगी, कुटुंब में कलेश होगा, वाद-विवाद से बचें, शत्रु हानि पहुंचाने का प्रयास करेंगे, परोपकार करें, दान देने से बाधाओं से मुक्ति मिलेगी, जल्दबाजी से बचें।जल्दबाजी में बढ़ने वाले अक्सर गिर जाते है।” Students को हर परिस्थिति में अपनी सोच सकारात्मक रखनी होगी। सेहत कुछ ढीली रहेगी धन व्यर्थ में खर्च हो सकता है।

 

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे बडी बहन से मिलेगी खुशखबरी।     

Business में Partnership में किया गया काम आपके लिए उपयुक्त साबित हो सकता है। अपने संपर्कों को Active रखना होगा, नए Offer भी मिल सकते हैं, इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए। Workspace पर किसी भी व्यक्ति की नकारात्मक ऊर्जा का असर आपके मानसिक स्वास्थ्य पर हो इस बात का ध्यान रखें। अन्य लोगों की बातें आपके लिए तकलीफ का कारण हो सकती हैं। भविष्य संबंधित चिंता की वजह से क्रोध उत्पन्न हो सकता है। विवाह से संबंधित निर्णय लेने से पहले Partner के साथ ठीक से चर्चा करें। आपको अपने नियमित काम करने के लिए ऊर्जा मिलती रहेगी। Students Study में अपनी जी जान लगा दें। अपना पूरा ध्यान अपने गोल पर केंद्रित कर दें।ज्ञान का सारा रहस्य एकाग्रता है।नए मित्रों को समझने में समय लगेगा, इसलिए इस मामले में जल्दबाजी करें और संबंधों को धीरे धीरे आगे बढने दें। पेट की जलन तकलीफदायक हो सकती है।

 

श्राद्धपक्ष Special :-

पितृ दोष होने पर व्यक्ति के जीवन में संतान का सुख नहीं मिल पाता है। नौकरी और व्यवसाय में मेहनत करने के बावजूद भी हानि होती रहे। परिवार में अक्सर कलह बने रहना या फिर एकता होना। परिवार में किसी किसी व्यक्ति का सदैव अस्वस्थ बने रहना। परिवार में विवाह योग्य लोगों का विवाह हो पाना। इन सब में पाया गया है पितृ दोष के लक्षण।

 

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे पिता के आदर्शो पर चले। 

व्यवसाय के क्षेत्रों में किसी प्रकार की राजनीति का सामना करना पड़ सकता है। अपने Career को बेहतर बनाने का जुनून आपको सफलता देगा। नौकरीपेशा लोगों को कोई Official Traveling का Order सकता है। बच्चों के खानपान पर ध्यान दें, तभी उनकी सेहत अच्छी होगी. सामाजिक गतिविधियों में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा, जीवन में सामाजिक सक्रियता भी आवश्यक है इसलिए बढ़ चढ़ कर भाग लें। घर में आप शाम को अपने परिवार के सदस्यों के साथ प्यारा समय बिताएंगे।जो दिन परिवार के साथ बिते वो जिन्दगी और जो दिन परिवार के बिना बीते वो उम्र।Students को उन्नति के शुभ अवसर प्राप्त होंगे। सेहत के मामले में मन लगाकर खाना चाहिए और कुछ व्यायाम करना चाहिए।

 

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे ज्ञान में होगी वृद्धि।

कारोबार में कोई अवसर हाथ लगे तो सोचने समझने में समय गंवाएं और उसका लाभ लेने के लिए सक्रिय हों। बुधादित्य योग के बनने से Business में आपके लिए लाभदायक परिस्थितियां बनी हुई है। शुभचिंतक की मदद से आपकी कोई महत्वाकांक्षा भी पूरी होगी। Workspace पर काम से संबंधित परियोजनाओं के लिए एक सामान्य दिन होगा। अपना ध्यान व्यर्थ की गतिविधियों से हटाकर सिर्फ महत्वपूर्ण कार्यों में ही केंद्रित रखें। आपके वैवाहिक और पारिवारिक जीवन में सुख रहेगा। अपने माता-पिता की सेहत का ध्यान रखें।माँ एक ऐसी Bank है जहां आप हर भावना और दुख जमा कर सकते है और, “पिताएक ऐसा Credit Card है जिनके पास Balance होते हुए भी हमारे सपने पूरे करने की कोशिश करते है।” Competitive Students को अपनी परीक्षा से संबंधित उचित परिणाम हासिल होंगे। सेहत के मामले में आपको अपनी दवा को ठीक से लेना चाहिए और सभी निर्देशों का पालन करना चाहिए।

 

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में हो सकती है समस्या।

Office की गोपनीय बातों को अपने तक ही सीमित रखें और किसी बाहरी व्यक्ति से भूल कर भी share करें। आप सुसंगत और तार्किक रूप से सोचने में सक्षम नहीं हो सकेंगे। Workspace पर व्यर्थ की बाधा जाने एवं वाद-विवाद से मन अशांत और आप परेषान रहेंगेजब जल गंदा होतो उसे हिलाते नहीं बल्कि शांत छोड़ देते है, जिससे गंदगी अपने-आप नीचे बैठ जाती है इस प्रकार जीवन में परेशानी आने पर बैचेन होने के बजाय शांत रहकर विचार करें हल जरूर निकलेगा।आपका काम सामान्य गति से आगे नहीं बढ़ेगा। पारिवारिक कलह में फंसने की संभावना है। Students अपने Field में कर रहे महत्वपूर्ण कार्यों को स्थगित करें अन्यथा आप अपने लिए एक जटिल स्थिति बना सकते हैं। वाहन सावधानी से चलाएं, चोट-चपेट से कष्ट हो सकता है। Luxury वस्तुओं में युवा आवश्यकता से अधिक खर्च करें, पैसे की फिजूलखर्ची भी नहीं होनी चाहिए।

 

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे Business Project से होगा लाभ।

Business में आप एक असंभव परियोजना पर अपना पैसा और ऊर्जा खर्च कर सकते हैं, जो भविष्य में फायदा देगी। हालांकि राशि मामूली होगी पर धन की आमद संभव है। नौकरी में इच्छा अनुकूल परिवर्तन हो सकता है। समय मिले-जुले प्रभाव वाला रहेगा। कुछ परेशानियां सामने आएगी, परंतु आप अपनी बुद्धिबल तथा चतुराई से समस्या का समाधान भी पा लेंगे। निकट संबंधियों के साथ कुछ समय व्यतीत करना आपसी संबंधों को और अधिक मजबूत रखेगा। पारिवारिक स्थिति अनुकूल होगी। खान-पान में संयम रखें। Sports Person अपने Field में रहीं जटिल समस्याओं को अपनी सूझबूझ से आसानी से सुलझा लेंगे। रक्तचाप उदर विकार से परेशान हो सकते हैं। दूसरों की मदद के लिए तत्पर रहें और जो भी संभव हो मदद करें, मदद कर अपने पुण्य के Deposit को मजबूत करें।

 

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे होगा मानसिक शारीरिक तनाव।

सुनफा योग के बनने से Business में Partnership में किया गया काम आपके लिए उपयुक्त साबित हो सकता है। यह काम आसानी से पूरा भी होगा और अपेक्षा से अधिक फायदा मिल सकता है। विरोधी और शत्रुओं का पक्ष कमजोर होगा। Workspace पर अपनी नियमित गतिविधियों को करने में आप सभी से आगे रहें। कुछ महत्वपूर्ण कार्य बनेंगे और शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। दैनिक कार्यों में प्रगति होगी। सभी प्रकार की सुख शांति के संकेत हैं। आपकी ऊर्जा और समय एक साथ कई काम करवा देंगे। फिजुल के खर्चों पर नियंत्रण करना होगा।आपका हर एक पैसा आपके लिए बहुत कीमती है, इसलिए इसे सोच समझ के खर्च करें।जीवनसाथी को भावनात्मक सहारा देना होगा, कुछ समय निकाल कर उनके पास बैठिए और उनकी बातों को  ध्यान से सुनकर सुझाव दीजिए। Sports Person Track पर जोश और आत्म-विश्वास से लबरेज रहेंगे। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

 

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ।

दिन की शुरुआत में कारोबारी परेशानियां सकती है। जल्दी ही आप विवेकपूर्ण तरीके से इनका हल निकाल ही लेंगे। विदेश संबंधी व्यवसाय जल्दी ही गति पकड़ेंगे। Office में कठोर मेहनत का परिणाम प्राप्त होगा, जिसको लेकर वह प्रसन्न नजर आएंगे। वासी और सुनफा योग के बनने से Workspace पर एकाग्रता और दक्षता के साथ अपने पेशेवर Project पर काम में अच्छा कर सकेंगे। किसी शुभ कार्य की Starting कर रहे हैं, तो उसे श्राद्ध पक्ष को देखते हुए टालना आपके लिए बेहतर रहेगा। आप और आपके जीवनसाथी किसी भी मामले पर आंख बंद करके नहीं बैठे हैं, यानि आप सजग हैं। आपका पारिवारिक और वैवाहिक जीवन सामान्य रहेगा। Students अपने Field के प्रति गंभीर बनें अन्यथा आप किसी बड़ी समस्या में फंस सकते हैं।समस्यां की अपनी कोई Size नहीं होती। वो तो सिर्फ हमारे हल करने की क्षमता के आधार पर छोटी और बड़ी होती है।सेहत को लेकर Tension Free रहेंगे।

 

Astrology ज्ञान

तुला, वृश्चिक, मकर, कुंभ, मीन राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा।

वृषभ, मिथुन, कर्क, कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा।

मेष, सिंह, धनु राशि वालों के लिए थोडा सम्भल कर दिन गुजारे। फिर भी आज आप हनुमान जी के सामने एक नारियल अपने सिर से सात बार घुमाकर फोड दे ऐसा करने से आपके कार्यो में गति आएगी।

 

आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र, जोधपुर 

9314728165, 8955896625

Comments