क्यों पहने जाते है शनिवार के दिन काले कपडे़ || Suresh Shrimali
क्यों पहने जाते है
शनिवार के दिन काले कपडे़

शनिवार के दिन काला, नीला, भूरा, जामुनी, बैंगनी रंग के कपडे़ शुभ माने जाते है यानी डार्क गहरे रंग के कपडे़ पहनना या फिर उस रंग का रूमाल, सोक्स, पर्स या किसी भी अपने पास रखना शुभ होता हैं, क्योंकि शनिदेव स्वयं काले रंग के हैं। इसलिए उन्हें यह रंग सर्वाधिक प्रिय हैं। इसलिए इन रंगों के कपड़े पहनने से व्यक्ति आत्मविश्वासी और उत्साहित बनता है और हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करता है। साथ ही इससे घर में सुख-समृद्धि-षांति आती हैं और घर में खुशियां बनी रहती है।
Comments
Post a Comment